हरियाणा ओपन स्कूल भिवानी बोर्ड 10 वीं कक्षा हिंदी सिलेबस परीक्षा नोट्स गेस पेपर प्रश्न-उत्तर सिलेबस पाठ्यक्रम
Haryana opening Hindi metric syllabus notes Haryana open 10th class paper notes
शब्द किसे कहते हैं
सार्थक वर्णों के समूह को शब्द कहा जाता है। शब्द भाषा की सफलता और सार्थक इकाई माने जाते हैं।
उदाहरण मोहन सोहन गीता सीता
पद की परिभाषा दीजिए
जब कोई भी शब्द व्याकरण के नियमों में बंद कर वाक्य में प्रयोग हो तो उसे पद कहा जाता है।
जैसे विक्रम दसवीं कक्षा में पढ़ता है। इस वाक्य में राम दसवीं कक्षा में पढ़ता है शब्द पद है।
शब्द कितने प्रकार के होते हैं ?
दो प्रकार के होते हैं, विकारी और अविकारी अव्यव
विकारी शब्द किसे कहते हैं
जिन शब्दों को वाक्य में प्रयोग करते समय लिंग वचन कारक या काल आदि के कारण कोई परिवर्तन होता है, तो वह विकारी शब्द कहलाते हैं।
जैसे मोहन गीता सीता दौड़ना खाना आदि संज्ञा सर्वनाम विशेषण और क्रिया विकारी शब्द है।
अविकारी शब्द किसे कहा जाता है?
ऐसे शब्द जिनको वाक्य में प्रयोग करते समय लिंग वचन कार्यकाल आदि के कारण कोई परिवर्तन ने हो उनको अविकारी शब्द कहा जाता है जैसे धीरे-धीरे या तथा परंतु ओह अरे बहुत क्रियाविशेषण संबंध बोधक समुच्चयबोधक विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द है
पर्यायवाची शब्द किसे कहा जाता है?
ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हो पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं। जहां पर एक ही शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हो, पर्यायवाची शब्दों को समानार्थक अथवा प्रतिशब्द भी कहा जाता है । जो भी भाषा जितनी भी समृद्ध होगी उसमें उतनी ही पर्यायवाची शब्दों की अधिकता होगी और हिंदी में पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तत्सम देशज और विदेशी शब्द काफी मात्रा में है। एक ही अर्थ वाले शब्द को बार बार प्रयोग करने से भाषा के प्रवाह व सौंदर्य पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए पर्यायवाची शब्दों का ज्ञान बहुत जरूरी है।
अश्व - घोड़ा घोटक तुरंग हय वाजी सेंधव
आकाश - अंतरिक्ष व्योम गगन नभ अंबर अनंत शून्य आसमान
अधिक पर्यायवाची शब्द पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
लगभग 500 पर्यायवाची शब्द और अधिक से अधिक समानार्थी शब्दों के साथ paryaywachi prayvachi shabd
https://www.studypointandcareer.com/2021/05/500-paryaywachi-shabd-samanarthi-shbd.html
300 पर्यायवाची शब्द paryayvachi shabd samanarthi
https://leverageedu.com/blog/hi/paryayvachi-shabd/
समास किसे कहते हैं
परस्पर संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बनने वाले 115 शब्द को समाज कहते हैं जैसे हाथों हाथ देश भक्ति चौराहा नदी नाले नीलकमल राजपुरुष
समास के कितने भेद है?
अव्ययीभाव तत्पुरुष धरमधारी द्विगु द्वंद्व बहुव्रीहि
उदाहरण सहित समास की परिभाषा व प्रकार के लिए नीचे दिए गए लिंक पर करें
https://www.aplustopper.com/samas-in-hindi/
Samas upsarg pratyay yaugik shabd samast pad samasik shabd samas ki paribhasha
Haryana Open school syllabus 10th 12th class notes Guess paper
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in