Friday, 17 June 2022

अग्निपथ आर्मी भर्ती अग्निवीर के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू Army Bharti Agnipath agniveer 4 Year Army Recruitment Online Form Apply

भारत सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में 46000 पदों पर भर्ती

न्यूनतम योग्यता, कुल पद, सैलरी, फंड, आयु सीमा, सेवा अवधि, चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी

आर्मी अग्निवीर जीडी वर्कर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 1 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 है

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://sarkarinetwork.com/hisar-aro-agniveer-vacancy-2022



Army Bharti Agnipath 4 Year Army Recruitment Agni Veer agnivir agniveer


कुछ ऐसी रहेगी भर्ती प्रक्रिया .....


17.5 से लेकर 21 साल तक के 10वीं और 12वीं पास युवा 'अग्निपथ योजना' के तहत सेना में भर्ती के लिए अप्लाई कर पाएंगे. सेना में भर्ती के पैमानों से कोई समझौत नहीं होगा. जैसे सेना में भर्ती होती है. वैसी ही होगी. फिजिकल, मेडिकल टेस्ट सबकुछ होगा. इसमें आपको खरा उतरना होगा. तभी आप अग्निवीर बन सकते हैं.

'अग्निपथ योजना' के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की नौकरी ट्रेनिंग पीरियड (अधिकतम 6 महीने तक ट्रेनिंग) के साथ 4 साल की ही होगी. हालांकि, बाद में किसी भी सेना में जरुरत के आधार पर 25% अग्निवीरों को उनकी मेरिट के आधार पर परमानेंट सर्विस दी जा सकती है. लेकिन वैसे आपको चार साल के बाद रिटायर कर दिया जाएगा.

'अग्निपथ योजना' के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के पहले साल का सालाना सैलरी पैकेज 4.76 लाख रुपये होगा लेकिन चार साल में यह बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगा.

पेंशन नहीं मिलेगी. मगर 'सेवा निधि' का फायदा जरूर मिलेगा. यानि फंड का.अग्निवीरों की मासिक सैलरी का 30% काटा जाएगा. यह 30% रकम सरकार जमा करेगी. चार साल की सर्विस के बाद 'सेवा निधि' में जमा यह रकम ब्‍याज सहित दे दी जाएगी. मतलब, 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद करीब 11.7 लाख रुपये एकमुश्त ब्याज समेत आपको दिया जाएगा. ये पैसा इनकम टैक्स के दायरे से मुक्त होगा.

सभी अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्‍योरेंस कवर होगा. ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्‍त अनुग्रह राशि मिलेगी. इसके अलावा, परिवार को सेवा निधि सहित चार सालों तक सेवा न किए गए हिस्‍से का भी भुगतान किया जाएगा. मतलब शहीद की बची हुई सेवाकाल की पूरी सैलरी परिवार को मिलेगी.

सेवा के दौरान अगर अग्निवीर दिव्यांग हो जाते हैं तो दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.इसके अलावा सेवा निधि के अलावा बची हुई सेवाकाल की पूरी सैलरी दी जाएगी.





*अग्निपथ योजना क्या है*

1:- उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष

2:- योग्यता सीनियर सेकेंडरी

3:- पहले की तरह फिजिकल टेस्ट

4:- सेवा अवधि 4 वर्ष

5:- प्रशिक्षण अवधि 6 माह

6:- प्रथम वर्ष वेतन 30 हजार रुपये महीना जिसमें 9 हजार की कटौती होगी, मतलब 21 हजार प्रति माह मिलेंगे, 

द्वितीय वर्ष 33000 रुपये । जिसमे 10000 रुपये प्रति माह कटौती होगी, 23 हजार प्रति माह मिलेंगे, 


तृतीय वर्ष 36000 हजार रुपये , जिसमे 11000 कटौती होकर 25000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे, 


चौथे वर्ष 40000 हजार रुपये प्रति माह , जिसमे 12000 रुपये महीना कटेंगे, 28000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे,


7:- 4 साल सेवा अवधि समाप्त होने पर पर सेवा निधि पैकेज बतोर 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेंगे ।

8:- 4 साल की सेवा अवधि उपरांत योग्यता मापदंडों के हिसाब से 25 % जवानों को स्थायी रूप से सेना में नियुक्ति दे दी जाएगी, बाकी 75 % जवानों को अग्निवीर कौशल प्रमाण

पत्र दिया जाएगा, जिसके बेस पर अर्द्ध सैनिक बलों, राज्य सरकार की नोकरियों में प्राथमिकता मिलेगी, साथ ही खुद का व्यवसाय करने के लिए मिनिमम ब्याज दरों पर नॉन सिक्योर लोन दिलाया जाएगा,


9:-तीनों सेनाओं में प्रतिवर्ष 50000 हजार जवानो की भर्ती की जाएगी,!!


10:- युवाओं को किसी के बहकावे में आकर भृमित होने की आवश्यकता नहीं है । ....बहुत ही अच्छी योजना है । 


कुछ सेफ्टी डिपार्टमेंट को छोड़ दे तो, 22 , 23 वर्ष से तो बेरोजगार युवा रोजगार के लिए अप्लाई करना शुरू करते है, जबकि अग्निपथ योजना में तो 18, 19 में लगा बच्चा 22, 23 की आयु में तो सेवामुक्त हो जाएगा, मतलब बाद में वो अपने खर्चे पर अच्छी जॉब की तैयारी कर सकता है । बच्चे अक्सर 18, 20 ,22 की उम्र में ही गलत संगत में पड़कर भटक जाते है, जबकि इस उम्र में तो वो देश सेवा कर रहा होगा, फिजिकल फिट रहेगा, आर्थिक परेशानी नही होगी, उस पर भी लीडरशिप जेसै गुणो से भरपूर एक ex army tag soldier


यह तो एक प्रयोग है इजरायल में ऐसे प्रयोग बहुत पहले से हो रहा है 


और इससे ना कोई बेरोजगारी होगी और ना कुछ होगा इसलिए मित्रों भारत सरकार बहुत ही कारगर योजना लेकर आई है, ज्यादा से ज्यादा युवा फायदा उठाए,"!!!


JAI HIND JAI BHARAT 💐🤗✍️


पहला साल- 21,000×12= 2,52,000

दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200

तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960

चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000


कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार। 


मियां बाबू, जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है। 


आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन ज़रूर कीजिए। समझिए मोदी जी सरकारी पैसों से 4 साल आपको आर्मी की ट्रेनिंग देंगे, साथ मे इतने सारे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारवीं या गरेड्यूशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और हमारा भी। 


उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा, या नहीं तो इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग के साथ गल्फ़ तो है ही, आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर तय है। तो आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि ये समझिए कि, आप के लिए बल्क में, आर्मी तक नहीं पहुँचने का जो आरक्षण था अब वो ख़त्म हो चुका है।


अपना मुस्तक़बिल सुरक्षित कीजिए और सोचिए 24 के उम्र में 0 से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपिया कम नहीं है।।


हिन्दू अभी भी इस योजना में कमियां ढूंढ रहा है......जो उसके सशास्त्रिकरण की पहली सीढ़ी है 


पर "उनको" ये अच्छे से समझ आगया है ये गजवा-ए-हिन्द की राह में मोदी ने फिर एक रोड़ा अटका दिया है...


देश में 50% लोग ऐसे हैं जो पूरी उम्र में इतना पैसा नहीं कमाते जो 4 साल में अग्नीपथ से आयेंगे l


साथ ही भविष्य उन लोगो को ही प्राथमिकता मिलेगी जो अग्निवीर होंगे इसकी भी सुरुआति यूपी से हो गई है.....




No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...