Thursday 19 January 2023

चिरायु योजना के तहत जिसने 1500 रुपए देकर अपने आयुष्मान कार्ड अप्लाई करवाए थे उन सब की लिस्ट आ चुकी है

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई स्कीम चिरायु योजना के तहत जिसने 1500 रुपए देकर अपने आयुष्मान कार्ड अप्लाई करवाए थे उन सब की लिस्ट आ चुकी है, अपना आयुष्मान कार्ड निकलवा ले




New Aayushmaan Card link



New Ayushman Card Apply Start

Last Date 30.09.2023
Card Active 01.11.2023

Fees 1500/- Per Family, Per Year
Haryana Ayushman Card chirau Yojana
1. पीएमजेएवाई चिरायु योजना सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य आपूर्ति का लाभ प्रदान करती है।

2. विस्तृत योजना के तहत, आयुष्मान भारत का लाभ परिवार पहचान पत्र आईडी (पीपीपी आईडी) के अनुसार प्रति वर्ष ₹ 1.80 लाख से ₹ 3.00 लाख तक की सत्यापित वार्षिक पारिवारिक आय वाले लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

3. लाभार्थी परिवार द्वारा प्रति वर्ष प्रति परिवार 1500 रुपये का मामूली योगदान-सह-पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया जाना है।

4. लाभार्थी परिवार को 15.08.2023 से 30.09.2023 तक नामी योगदान-सह-पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।

5. सफल सत्यापन और नामी योगदान के प्रस्तुतीकरण के बाद, कार्ड 01.11.2023 से सक्रिय हो जाएंगे जिससे लाभार्थी को आपूर्ति हॉस्पिटलों में उपचार के लिए सक्षम होने में सहायता मिलेगी।

हरियाणा वासियों के लिए मुख्यमंत्री ने की एक और बड़ी घोषणा 

अब ₹1,80,000 से ₹3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ दिया जाएगा।
हरियाणा आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 2023
 सबमिशन के समय आवश्यक दस्तावेज़

 पारिवारिक आईडी (पीपीपी) संलग्न मोबाइल नंबर के साथ।

 पूरे परिवार का आधार कार्ड

 फोटो 

 परिवार के मुखिया का आय प्रमाण

 निवास प्रमाण
Haryana Ayushman Card Registration 2023
Document Required at the Time of Submission
Family ID (PPP) with Attached Mobile No.
Aadhar Cards of Whole Family
Photo
Income Proof of Head of the Family
Residence Proof

Ayushman Card Income Criteria
1. जिन परिवारों की आय फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार तक या उससे भी कम वेरीफाई है तो उनको कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं देना होगा ।

2. जिन परिवारों की आय फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा और 3 लाख तक वेरीफाई है तो उनको Rs. 1500/- वार्षिक शुल्क देना होगा ।

पहले आओ पहले पाओ जल्दी सेवा का लाभ उठाए

आगामी 15 अगस्त से इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा।

लगभग 8 लाख नए परिवारों को इस योजना से जोडा जाएगा



आयुष्मान कार्ड की दूसरी लिस्ट लग चुकी है, लेकिन नाम उसी का आया है जिसने शिकायत (ग्रीवन्स ) लगाई थी, अब वो अपने पास के CSC सेण्टर पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है, आपका  नाम आया या नहीं इस लिंक से चेक करे



अब ₹3 लाख वार्षिक आय वाले परिवारों के भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड हरियाणा सरकार की तरफ से बजट 2023 में की गई घोषणा

आयुष्मान कार्ड बना है तो उसका सरकार द्वारा जारी किए गए पैनल में जो भी हॉस्पिटल में कई तरह की बीमारियों का इलाज निशुल्क है 

Click below given link for search aayushman hospital list

https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew

₹500000 तक का इलाज फ्री करवाया में जा सकता है

आयुष्मान गोल्ड स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गई से दो पीएमएवाई ऑफिशियल सरकारी वेबसाइट को खोलें और फिर उसमें से कनेक्ट करें केवल CSC के द्वारा ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं और डाउनलोड किए जा सकते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले दूसरे नंबर पर जो वाइन शॉप ऑप्शन दिया गया है उसमें फैमिली आईडी अब पूरे गांव के नाम से सर्च करते हैं उसमें डेट का नाम सर्च करते हैं और उसका आधार कार्ड और उसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वह डाल कर भेजा जाता है या फिर कैसे बना सकते हैं अपने आप उठा लेगा और घर पर आ जाएगा या फिर डाउनलोड किया जा सकता है

CSC Login करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

 https://setu.pmjay.gov.in/setu/index






आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं Ayushman Card benifit List Aayushmaan how to download Ayushman card PMG City pnjaysetu pmjay setu .pmjay aayusham card aayushman 

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...