Sunday, 15 January 2023

मकान मरम्मत के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ गई है भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना Dr BR Ambedkar aawas navinikaran Yojana Makan murammat scheme

मकान मरम्मत वाले फार्म के आखरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ाई गई

अभी जिसका बी बीपीएल राशन कार्ड बन गया है गया  मकान मरम्मत के पैसे के लिए फॉर्म भर सकते हैं

भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना Dr BR Ambedkar aawas navinikaran Yojana Makan murammat scheme

Doctor Ambedkar Makan marmat Yojana





डॉ० बी आर अंबेडकर अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए आवास योजना के तहत मकान मुरम्मत के फार्म शुरू हो चुके है जिसमें ₹80000 रिपेयर के लिए मिलते हैं

मकान मरमत के पैसे के लिए फार्म भीमराव अंबेडकर आवास मरम्मत योजना house renovation scheme Dr B r Ambedkar pdf download pdf form
इस योजना में सभी अनुसूचित जनजाति यानी कि ऐसी कैटेगरी के परिवार और बीपीएल परिवार अप्लाई कर सकते हैं मकान कम से कम 10 वर्ष पहले बना होना चाहिए और इससे पहले किसी अन्य मुरम्मत की स्कीम का लाभ न मिला हो
फार्म भरवाने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स भेजने हैं
1 आधार कार्ड व फैमिली आईडी
2 BPL राशन कार्ड
3 SC जाति प्रमाण पत्र
4 हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र डोमिसेल
5 आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
6 मकान रजिस्ट्री की फोटो कॉपी
7 मकान के बाहर खड़े होकर खिचवाई गई 4*6 Size फोटो
8. दो पासपोर्ट फोटो
9. भरा हुआ फार्म जिसमें सरपंच, ग्राम पंचायत और ग्राम सचिव या पंचायत सेक्टरी के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं और मिस्त्री के द्वारा मकान मरम्मत के निर्माण कार्य का अनुमान राशि
उपरोक्त डाक्यूमेंट्स पूरे कर अंतिम तिथि का इंतज़ार न करे साइट कभी भी बंद हो सकती है
महत्वपूर्ण दस्तावेज
प्रार्थी का परिवार पहचान पत्र
प्रार्थी का बी0पी0एल0 नं0
प्रार्थी का राशन कार्ड
प्रार्थी का अनुसूचित जाति (SC & BC प्रमाण पत्र)
प्रार्थी का आधार कार्ड
प्रार्थी का बैंक अंकाउट नं0
प्रार्थी का मोर्बाइ ल नं0
प्रार्थी की फोटो मकान की मरम्मत वाली जगह के साथ
बिजली का बिल, पानी का बिल, चूल्हा टैक्स, जमीन की रजिस्ट्री या कार्ड में से कोई भी दो
मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्चे का प्रमाण।
आवेदन प्रिक्रिया
सबसे पहले आवेदन पत्र को अच्छी तरह से भरें,
आवेदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें,
आवेदन पत्र को सरपंच या एमसी द्वारा अटेस्टिड करवाएं,
सीएससी सेंटर या सरल हरियाणा पर जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन करें,
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रसीद को आवेदन पत्र के साथ अटैच करें,
और अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कार्यालय में जमा करें।
उद्देशय
अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग (SC & BC) के आवास नवीनीकरण (मकान मरम्मत हेतु) अनुदान राशि 50,000-80,000 रुपए की सहायता देना | 
Documents Are Required..


Dr BR Ambedkar has started the form of house repair under the Housing Scheme for Scheduled Castes and Tribes in which ₹ 80000 is available for repair.

 In this scheme, all scheduled tribes, ie families of such category and BPL families can apply. The house should be constructed at least 10 years in advance and no other repair scheme has been availed before.

 The following documents have to be sent to fill the form

 1 Aadhaar Card and Family ID

 2 BPL Ration Card

 3 SC Caste Certificate

 4 Haryana Residential Certificate Domicel

 5 Aadhaar Card Linked Bank Account

 Photo copy of 6 house registry

 7 one 4 x 6 Size photo taken standing outside the house

 8. Two passport photos

 Do not wait for the last date after completing the above documents, the site can be closed at any time

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...