Saturday, 18 March 2023

चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई के फॉर्म भरने शुरू Chirag Scheme Private School free admission

चिराग योजना के तहत आवेदन करने की तिथि 31 मार्च 2024

चिराग योजना के तहत केवल हरियाणा राज्य के वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालयों से प्राप्त या उत्तीर्ण की हो। इस योजना के तहत संबंधित निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में *आवेदन करने की तिथि 15 मार्च से 31 मार्च 2024 तक* निर्धारित की गई है। वे छात्र भी अपने वर्तमान खंड जिसमें वह पहले से पढ़ रहे हैं इस निर्धारित अवधि तक आवेदन कर सकते हैं। 




दर्शायी गई सीटों से अधिक जिन विद्यालयों में आवेदन प्राप्त होते हैं ऐसी स्थिति में दाखिले हेतु *लॉटरी के माध्यम से 1 अप्रैल से 5 अप्रैल 2024* की अवधि तक लकी ड्रॉ निकल जाएंगे तथा संबंधित अभिभावकों को लॉटरी ड्रॉ निकालने के समय तिथि के बारे में सूचित करेंगे और उनकी उपस्थिति में ड्रॉ निकाला जाएगा। मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दाखिले की प्रक्रिया को संपन्न कर छात्रों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर दर्शाए गए।








हरियाणा चिराग स्कीम (134A का बदला नाम) के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई के लिए आवेदन शुरू

https://youtube.com/shorts/cqIiOmsVkCk?feature=share

अंतिम तिथि : 31/03/2023

Important Dates last date for apply

Starting Date : 15/03/2023

Last Date : 31/03/2023 02:00 PM

Lottery Draw Date : 01-05 April 2023

Admission Process : 01-10 April 2023

Waiting List Admission : 10-15 April 2023

Important Document for Chirag Yojana form apply फार्म ऑफलाइन भरा जाएगा फार्म निकालकर और यह सभी दस्तावेज साथ लगा कर आपने ब्लॉक ऑफिस में जमा करवाने हैं

हरियाणा निवास प्रमाण पत्र

परिवार का इनकम सर्टिफिकेट

फैमिली आईडी

छात्र का आधार कार्ड id card

आईडी प्रूफ, छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो

For download form Cheerag Yojna school class wise students seat Class school Wise Number of Available Seats in eligible recognised private schools under CHEERAG Scheme

https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3cf2226ddd41b1a2d0ae51dab54d32c36/uploads/2022/06/2022062734.pdf

Haryana Cheerag Yojana Kya hai what is the Haryana Chirag scheme for free admission in private school

 इस योजना के अंतर्गत जो भी परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, वह अपने बच्चों का दाखिला हरियाणा की किसी भी प्राइवेट स्कूल में करवा सकते हैं l

 Haryana Cheerag Scheme 2023 के लिए जिस भी छात्र का चयन किया जाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी l पढ़ाई का खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी l

 हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत कक्षा तीसरी से 12वीं कक्षा तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

 पहले हरियाणा सरकार के द्वारा फॉर्म नंबर 134 ए के आधार पर बच्चों को स्कूल में फ्री दाखिला दिया जाता था. लेकिन हाल ही में इस योजना की शुरुआत की गई है.

Eligibility for Chirag scheme

 हरियाणा चिराग योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के पास हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है l

 इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹ 01 लाख 80 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए l

ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की है, सिर्फ उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा l

 Haryana Cheerag Scheme 2023 के तहत छात्र को मुफ्त में शिक्षा के लिए वही स्कूल अलॉट किया जाएगा, जिस खंड में छात्र रहते हैं l

 इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है l

Selection Process for students in Chirag Yojana

हरियाणा चिराग योजना 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से होगा l

 Haryana Cheerag Scheme 2023 Benefits लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑफलाइन आवेदन करना होगा l ऑफलाइन आवेदन के पश्चात दिनांक 05 अप्रैल 2023 को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा l

 इस लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा l

 01 अप्रैल 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक निजी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को दाखिला दिया जाएगा l

 हरियाणा चिराग योजना 2023 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि कुछ छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं, तो हरियाणा सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी।

 10 अप्रैल 2023 से 15 अप्रैल 2023 तक दूसरे चरण में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

How to apply chiraj scheme free admission in private school 134A 134 a 134-A

हरियाणा चिराग योजना 2023 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले छात्र को हरियाणा स्कूल एजुकेशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।

ऑफिशल वेबसाइट पर जैसे ही जाएंगे तो होम पेज पर आपको हरियाणा Haryana Cheerag Scheme 2023 Application Form दिखाई देगा l

 इसी लिंक पर आप को क्लिक कर देना है और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना।

 Haryana Cheerag Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा।

 आवेदन फॉर्म के साथ जो भी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाए, उन्हें अटैच करके अपने खंड के स्कूल में जमा करवा देना होगा।

जैसे ही सरकार के द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके पश्चात लकी ड्रा माध्यम से चयनित छात्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।

हरियाणा चीराग स्कीम




CSC ऑनलाइन वर्क कंप्यूटर इंटरनेट CSC Online Work Computer Internet 


गुम हुआ वोटर आधार पैन कार्ड निकलवाएं नया पैन कार्ड वोटर कार्ड बनवाएं


फैमिली आईडी PPP


मजदूरी कापी स्कीम रसोई साइकिल टूल स्कॉलरशिप फॉर्म


पासपोर्ट


पुलिस कैरक्टर वेरीफिकेशन रिपोर्ट Police Report 


जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र birth death certificate


आय प्रमाण पत्र income certificate


एससी बीसी ओबीसी सर्टिफिकेट SC BC OBC


पीएफ निकलवाएं EPF


प्लास्टिक आईडी कार्ड


और अधिक जानकारी हेतु हमारे व्ट्सऐप्प ग्रुप को ज्वाइन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/J42Pfx8WBeq27BquCEpmRX

10th 12th HBSE HOS NIOS


UG PG CRSU MDU KUK GJU HAU IGNOU


College ITI Polytechnic University Form


रामू कवि किसान नचार खेड़ा जींद 8901042594


अक्षय नचार खेड़ा जींद 7027359741


Shop Registration Firm MSME Reg. Udyam Udyog Aadhar


Online e-tender ITR


भिवानी बोर्ड की गुम हुई मार्कशीट निकलवाएं


चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री पढ़ाई के फॉर्म भरने शुरू Chirag Scheme Private School free admission

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...