हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है चाहे उनके पेंशन आ रही है या नहीं आती हो तो उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा बसों में यात्रा करने के लिए 50% किराए में छूट दी गई है इसके लिए ऑनलाइन बस पास बनवाने अति आवश्यक है जिसके लिए हरियाणा रोडवेज की वेबसाइट पर लिंक दे दिया गया है और सभी वरिष्ठ नागरिक ऑनलाइन अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर या फिर घर से ही ऑनलाइन बस पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हरियाणा रोडवेज बस पास किराए में छूट के लिए जरूरी है। Haryana Roadways Bus Pass for Senior Citizen
वरिष्ठ नागरिक बस पास के लिए आवश्यक दस्तावेज
हरियाणा वरिष्ठ नागरिक बस पास बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनका विवरण इस प्रकार है
परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) परिवार आईडी
जन्म तिथि का प्रमाण जो वैध है जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य दस्तावेज जो लाभार्थी की जन्म तिथि दर्शाता है
लाभार्थी का एक पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर संपर्क विवरण आदि।
Haryana ke Varisth nagrikon ke bus pass
Senior Citizen id Card for Bus Fare Discount 50%
हरियाणा रोडवेज की बसों में किराए में 50% छूट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर बस पास बनवाएं
https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/login/1
Senior citizen bus pass buss paas
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in