07 नवंबर 2023

हरियाणा ऑफर लैटर लिंक कौशल रोजगार निगम (HKRN) नए निगम रेट 2025

*📢 हरियाणा कौशल रोजगार ऑफर लेटर अपडेट* 

➤ *जिन उम्मीदवारों को कौशल रोजगार (HKRNL) में चयन मिला है* उन्हें *ऑफर लेटर* जारी कर दिया गया है।  

➤ कई भाई-बहन पूछते रहते हैं कि *मेरा नंबर बंद था*, *अब चालू करवाया है*, या *नाम आने के बाद भी मैसेज मिस हो गया*।  

➤ ऐसे सभी उम्मीदवार *महीने में 2–3 बार* इस लिंक पर क्लिक करके अपनी *Family ID डालकर आराम से ऑफर लेटर देख सकते हैं*:  

👉 ऑफर लैटर लिंक हकरन HKRN offer letter link 

 https://hkrnl.itiharyana.gov.in/Candidate_Offerdetails  


💡 *प्रो टिप:* इस लिंक को अपने पास सेव रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर आसानी से बार-बार चेक कर सकें।  



📢 हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा 📢


✅ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक (18.09.2025) में HKRN के तहत विभिन्न विभागों में 103 प्रकार की भर्तियों पर कार्रवाई को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

👉 जॉइनिंग लेटर जारी करने की मंज़ूरी:

1️⃣ 3240 क्लर्क पदों के लिए

2️⃣ 835 TGT पदों के लिए

3️⃣ 112 PGT पदों के लिए

4️⃣ 1820 PRT पदों के लिए

5️⃣ 370 हैवी ड्राइवर पदों के लिए

🗓️ मंज़ूरी दिनांक: 18 सितम्बर 2025

✍🏻 अब जल्द ही सभी चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे।








हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला 

मानव संसाधन विभाग, हरियाणा (Human Resources Department) ने HKRNL (Nigam Wage Rates) में संशोधन का आदेश जारी कर दिया है।

यह संशोधित दरें 01 जुलाई 2025 से लागू होंगी।


🔹 संशोधित वेतन दरें (HKRNL) :


✅ Category-I जिलों में


0-5 वर्ष अनुभव: ₹20,900


> 5-10 वर्ष अनुभव: ₹23,000


> 10 वर्ष से अधिक अनुभव: ₹25,100


✅ Category-II जिलों में


0-5 वर्ष अनुभव: ₹18,450


> 5-10 वर्ष अनुभव: ₹20,300


> 10 वर्ष से अधिक अनुभव: ₹22,150


✅ Category-III जिलों में


0-5 वर्ष अनुभव: ₹17,050


> 5-10 वर्ष अनुभव: ₹18,800


> 10 वर्ष से अधिक अनुभव: ₹20,550


📌 इसके अलावा, Level-II और Level-III पदों पर भी संशोधित वेतन दरें लागू होंगी, जिसमें क्रमशः ₹24,600 से ₹29,550 और ₹25,300 से ₹30,350 तक वेतन दरें तय की गई हैं।


⚖️ वित्त विभाग ने 5% राउंडिंग ऑफ कर नई दरों को मंज़ूरी प्रदान की है।


---


🙏 यह निर्णय कर्मचारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और कार्य दक्षता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



हरियाणा HKRN में निकली ड्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट लाइनमैन, डिस्पेंसर, स्टाफ नर्स, जुनियर इंजीनियर, पंचकर्मा थेरेपिस्ट, प्राइवेट सेक्रेटरी, अकाउंट्स असिस्टेंट, जुनियर प्रोग्रामर, सुपरिटेंडेंट, प्लानिंग असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब सुपरवाइजर, असिस्टेंट वेलफेयर ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट टाउन प्लानर, सुपरवाइजर, फील्ड टेक्नीशियन, सर्कल हेड ड्राफ्ट्समैन, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सुगरकैन यार्ड सुपरवाइजर आदि विभिन्न 33 प्रकार के पदों पर भर्ती

अंतिम तिथि : 07/03/2024 







हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत 408 अभ्यर्थियों को नौकरी के ऑफर लेटर भेजे।







HKRN Selection Process 2024 भर्ती प्रक्रिया

अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में सिलेक्शन अधिकतम 100 अंकों के आधार पर होगा। जिसमे अंकों का बंटवारा इस प्रकार है।

Criteria Marks

पारिवारिक आय के आधार पर 40

उम्मीदवार की उम्र 10

अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन 05

अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05

सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर 10

CET पास उम्मीदवार के लिए अंक 10

ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10

देश सरकार में कार्य अनुभव होने पर 10

इस प्रकार कुल 100 अंकों के आधार पर भर्ती होगी। पहले कौशल रोजगार निगम नीति के अनुसार 150अंकों के आधार पर चयन होता था जिसे अब घटकर 100 अंक कर दिया गया है। सामाजिक आर्थिक आधार पर 10 अंक इस प्रकार मिलेंगे: अनाथ होने पर 10 अंक मिलेंगे मगर यह 25 साल तक के उम्मीदवार को मिलेंगे। विधवा होने पर पांच अंक मिलेंगे व फादरलेस के पांच अंक मिलेंगे।

 HKRN भर्ती प्रक्रिया और सिलेक्शन क्राइटेरिया

 Selection Process 2024

Criteria

Marks

पारिवारिक आय के आधार पर

40

उम्मीदवार की उम्र

10

अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन

05

अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता

05

सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर

10

CET पास उम्मीदवार के लिए अंक

10

ईज आफ डेप्लॉयमेंट

10

देश सरकार में कार्य अनुभव होने पर

10



कौशल रोजगार भर्ती

 Haryana Kaushal Rojgar Yojna Haryana Dc Rate Jobs 

Form apply last date 27 Jan 2023

  Beldar (10th पास)

  चौकीदार  10th Pass

 Mess Helper 10th pass

 Clerk 12th Paas

Pharmacist (10+2 +Diploma pharmacy)


Junior Technician (10th with Iti Electrician certificate)


 Junior Technician Fitter (10th with Iti FITTER)

 Computer Operator 10+2 Knowledge of computer

 And Many more




HKRN नए रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर 2023 से शुरू हो गए हैं, अपनी फैमिली आईडी डालते हुए और ओटीपी के साथ कोई भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है और अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज अनुभव प्रमाण पत्र इसमें अपलोड कर दें 

HKRN New Registration Form link below 

https://hkrnl.itiharyana.gov.in/getMember_pub

सभी व्यक्ति, जो हरियाणा के किसी भी सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थान आदि मे पहले कभी अनुबंध आधार पर कार्यरत थे या नहीं सब HKRN पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।


Adhik jankari ke liye hamare CSC Online Work WhatsApp group se Jude niche diye Gaye link per click Karen
अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaArfehIt5rqP6l2Gt3c

कौशल रोजगार निगम की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज-

आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है

फैमिली आईडी

 शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र 

एनएसक्यूएफ सर्टिफिकेट यदि कोई है तो

आयु का प्रमाण

ईमेल आईडी

मोबाइल नंबर

अनुभव प्रमाण पत्र यदि है तो



न्यूनतम आयु :- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 

अधिकतम आयु :- उम्मीदवार की अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत बिना Experience व एक्सपीरियंस के आवेदन शुरू हो चुके है | 

 Post- Peon, Beldar, Mali, MTS, Lab Attendent, Lab Astt. LAB TECH, ANM, GNM, TEACHER, LECTURER,DHOBI, नाइ, तबला वादक,म्यूजिशियन, OT, XRAY ऑपरेटर,कंट्रोल रूम ऑपरेटर, टेलीफोन ऑपरेटर, MASON, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, आफिस ASSI, अटेंडेंट, क्लर्क, STENOTYPIST, Daftri, Chowkidar, Attendent,Jamadar,Store Astt, Store Munshi, Store Keeper ओर भी etc.

 योग्यता :- योग्यता जॉब अनुसार 

5th /8th /10th /12th /graduate/post graduate/diploma/कंप्यूटर/ nielit ccc/bcc/ commerce/स्टेनोग्राफर/copa/फायरमैन/anm/gnm/लेक्चरर/व अन्य सभी पोस्ट्स के लिए नये सिरे से फॉर्म भरने शुरू हो चुके है। 

 आयु :- 18-42 वर्ष

डॉक्यूमेंट :- सभी जो आपके पास है जैसे NSQF, ITI, वोकेशनल,से हाई डिग्री तक

 जॉब ऑफ इंटरेस्ट - 5 फील्ड योग्यता अनुसार

आयु में छूट :- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / पीएच उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम विनियम के अनुसार छूट भी लागू है।


  वरीयता प्रकार - आयु सीमा

      पहली वरीयता 30-36 वर्ष

       दूसरी वरीयता 36-42 वर्ष

     तीसरी वरीयता 24-30 वर्ष

      चौथी वरीयता 18-24 वर्ष


हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वित्तीय स्थिति, शैक्षिक योग्यता और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। ऐसी प्रत्येक श्रेणी के लिए आवंटित अंक नीचे दिए गए हैं।


परिवार की वार्षिक आय अंक

            80000/से कम - 40

          200000/से कम - 30

          300000/से कम - 20

          400000/से कम - 10

विशेष योग्यता/पाठ्यक्रम - 20

सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) -10

विधवा/अनाथ -5

गृह जिला अंक -5


 नोट - कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है जो पहले हरियाणा सरकार के किसी विभाग में कार्यरत था या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता फ्रेश वाले भी फॉर्म भर सकते हैं।


Saksham Portal सक्षम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे क्लिक करें 

https://saksham.hsdm.org.in/candidate/register

Haryana kosal nigm new form 2023

Kaushal rojgar nigam ltd

Haryana kaushal nigam limited 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan