Friday 8 March 2024

हरियाणा रोडवेज फ्री बस पास बनने शुरू Haryana Roadways Bus Pass

हरियाणा अंत्योदय फ्री परिवहन योजना

हरियाणा अंत्योदय परिवहन स्कीम

जिन साथियों की इनकम 1 लाख से कम है वो अपना अंत्योदय कार्ड बनवा सकता है। कार्ड की मदद से आप हरियाणा रोडवेज में 1000 KM की यात्रा फ्री में कर सकते हो।

जरुरी दस्तावेज :-

फैमली आईडी

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

OTP

Form भरवाने के लिए संपर्क करे

wa.me/918901621732

.हरियाणा अंतोदय परिवार परिवहन योजना

इस स्कीम में आप 1000 KM/ वर्ष का सफर कर सकते है।


इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी *फैमिली ID* मे इनकम 1 लाख से कम होनी चाइए।


इसके लिए सबसे पहला साइट पर अपना फॉर्म भरवाना है फिर बस स्टैंड पर विजिट करना है , 15 दिन के बाद वहा पर आपको  पास निकालके दिया जायेगा।


डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, फैमिली id और फैमिली id में रजिस्टर नंबर पर OTP जावेगे।

फीस ~ मात्र 50₹

(सभी का पास अलग अलग बनेगा)

लास्ट डेट ~ बाद मे बताएगे

Form भरवाने के लिए संपर्क करे





हरियाणा रोडवेज फ्री बस पास बनने शुरू Haryana Roadways Bus Pass

https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/ppp/apply/happy




HAPPY CARD FULL PROCESS

HAPPY BUS PASS


*मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हरियाणा सरकार ने एक लाख रु तक की सत्यापित आय वाले गरीब परिवारों के सदस्यों के लिए 1000 किलोमीटर तक की हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का एक ई पास आवेदन का प्रोसेस चालू किया है |*


*इसके लिए फैमली आई डी में सत्यापित आय एक लाख रु तक होनी अनिवार्य है*


*1. फैमली आई डी में HoF का मोबाइल नंबर चालू होना अनिवार्य है*


*2. सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना अनिवार्य है*


इसके आवेदन के लिए आपको हरियाणा रोडवेज की मुख्य वेबसाइट पर जाना है


https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/home


यहां पर ठीक ऊपर ही आपको *Apply Happy Card* दिखा जायेगा उसपर क्लिक करना है


या फिर आप चाहो तो डायरेक्ट https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/ppp/apply/happy इस लिंक पर जाकर भी प्रोसेस कम्प्लीट कर सकते हो



यहां आपसे फैमली आई डी का नंबर माँगा जा रहा है


HoF के मोबाइल पर OTP जाएगा , लॉगिन करने के बाद परिवार के सभी सदस्यों के नाम सामने आ जायेंगे


अब आपको जिस जिले के हेड ऑफिस में बस पास की हार्ड कॉपी लेनी है उस जिले को चूज करना है


अब आपको करीबन एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है पास लेने के लिए यानी आप अपनी सहूलियत से पास लेने की तिथि चुन सकते हो


अब जिन सदस्यों का पास बनाना है उनके नाम के आगे टिक करना है कोई भी नंबर डालकर OTP प्रदान करें उसके बाद आधार नंबर डालकर आधार वाला OTP प्रदान करें


इसी प्रोसेस को सभी सदस्यों के साथ करना है

आपका आवेदन बिना किसी कियोस्क आई डी के सफलतापूर्वक दर्ज हो गया है


जल्द ही इन कार्ड को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर पाएंगे जैसा की साइट पर डाउनलोड का बटन मौजूद है



इसी तरह सभी काम सीखने के लिए आप भारत के दुकानदारों के सबसे बड़े ग्रुप को ज्वाइन करिये व दूसरे जरूरतमंदों को लिंक भेजकर जनकल्याण में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करते रहे

https://whatsapp.com/channel/0029VaArfehIt5rqP6l2Gt3c



No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...