फैमली आई डी में वोटर कार्ड वेरिफिकेशन खुद कैसे करवाएं
पेंशन के लिए जरूरी वोटर कार्ड वेरिफिकेशन खुद कैसे करवाएं
सबसे पहले आपको फैमली आई डी में उस मेंबर की आयु का पता करना है कि आधार कार्ड के अनुसार कितनी आयु है और वो आयु फैमली आई डी में सत्यापित है भी या नहीं | आयु का सत्यापन का पता करना मैंने आपको पिछली पोस्ट में ही सीखा दिया था
फैमली आई डी की सत्यापित आयु (वर्ष) वोटर कार्ड की आयु (वर्ष) से लगभग लगभग मैच होना बेहद जरूरी है, एक साल आगे या पीछे होने से भी आप कोशिश तो करके देख ही सकते हो
इसके लिए सबसे पहले आप https://hrygeneralverify.hppa.in/grievance वोटर कार्ड वेरिफिकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आएंगे
वेरिफिकेशन टाइप में वोटर कार्ड वेरिफिकेशन को सेलेक्ट करेंगे और फैमली आई डी डालेंगे उसके बाद उस मेंबर को सेलेक्ट करेंगे जिसका हमें वोटर कार्ड वेरिफिकेशन करवाना है, OTP डालकर लॉगिन करेंगे यहां पर मेंबर की आयु सत्यापित है या नहीं दिखाई देता है व सत्यापित होने पर आप वोटर वेरिफिकेशन के लिए आगे बढ़ते है, एक बार https://electoralsearch.eci.gov.in/ वोटर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वोटर नंबर डालकर उस मेंबर का वोटर कार्ड चालू है या नहीं व कितनी आयु है जरूर चैक कर लें फैमली आई डी की जन्म तिथि से वोटर कार्ड की आयु का मैच होना जरूरी है नाम भी मैच होना जरूरी है
सभी चीजें सही होने पर आप https://hrygeneralverify.hppa.in/grievance वाले पोर्टल पर वोटर कार्ड नंबर डालेंगे व वेरिफाई पर क्लिक करेंगे, इसके बाद 200KB में ओरिजनल वोटर कार्ड की फ्रंट बैक दोनों की एक ही साइड पर साफ सी PDF बनाकर अपलोड कर देंगे
ऐसा करने पर पोर्टल अपने आप लॉगआउट हो जाता है
आपने जो रिक्वेस्ट डाली वो सब्मिट हुई है या नहीं हुई इसका पता करने के लिए आप दुबारा लॉगिन करें और यहां NO MEMBER PENDING शो होने पर समझो आपकी रिक्वेस्ट डल गई है
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in