आईटीआई में एडमिशन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है, फॉर्म भरकर और जिस भी iti में सीट खाली है वहां पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं
हरियाणा में आईटीआई में एडमिशन 2025 की अंतिम तिथि 27 जून, 2025 थी। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया अब भी चल रही है, जिसमें ओपन काउंसलिंग (Open Counselling) के लिए आवेदन 11 अगस्त से 22 अगस्त, 2025 तक किए जा सकते हैं।
प्रक्रिया
आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और इसके मुख्य चरण नीचे दिए गए हैं:
* पंजीकरण (Registration): सबसे पहले आपको हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि भरनी होती है।
* आवेदन पत्र भरना (Filling out the Application Form): पंजीकरण के बाद, आपको अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके आवेदन पत्र भरना होगा। इसमें आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, पारिवारिक विवरण, और अन्य आवश्यक जानकारी देनी होगी।
* ट्रेड और संस्थान का चयन: इस चरण में आप अपनी पसंद के अनुसार ट्रेड (जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर) और आईटीआई संस्थानों का चयन कर सकते हैं। आप कई विकल्प चुन सकते हैं।
* दस्तावेज़ अपलोड करना: आपको अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र (8वीं/10वीं/12वीं की मार्कशीट), हरियाणा निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर जैसे दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करनी होगी।
* शुल्क का भुगतान: आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
* मेरिट सूची और काउंसलिंग: आपके अंकों के आधार पर मेरिट सूची जारी की जाएगी। यदि आपका नाम मेरिट सूची में आता है, तो आपको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान आपको अपने मूल दस्तावेज़ों का सत्यापन (physical verification) करवाना होगा और सीट आवंटन के बाद शुल्क जमा करना होगा।
यह वीडियो हरियाणा में आईटीआई दाखिले के बारे में विस्तार से जानकारी देता है।
Haryana ITI admission 2025 details
*ITI* की पहली लिस्ट जारी लिंक से देखे अपना नाम
https://admissions.itiharyana.gov.in/UG/DHE/frmResultUGAdmissions.aspx
*Haryana ITI Admission Form Start*
हरियाणा ITI दाखिले नोटिस जारी 6 जून से 20 जून तक भरे जाएंगे ऑनलाईन आवेदन शुरू
*📢 ITI Haryana Admission 2025 शुरू!*
🎓 10वीं पास सभी छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं
🗓️ Last Date: 20 जून 2025
🏫 सरकारी और प्राइवेट ITI में दाखिले
🧰 Trades: Electrician, Fitter, COPA, Mechanic आदि
*💸 फीस:*
* • General – ₹200
* • SC/ST – ₹150
* • महिलाएं – ₹100
*📌 जरूरी डॉक्युमेंट्स :-*
✅ आधार कार्ड
✅ 10वीं की मार्कशीट
✅ पासपोर्ट साइज फोटो or Sign
✅ जाति प्रमाण पत्र
✅ मोबाइल नंबर व ईमेल
अटल सेवा केंद्र csc 8901621732
ITI हरियाणा ने सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट ITI सत्र 2025 - 26 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किये
*Document Required For Haryana ITI Admission 2025-26
1. परिवार पहचान पत्र (पीपीपी)
2. शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज़
3. आधार कार्ड
4. Parsonal Mobile No. & Email ID
5. Haryana Residence Certificate
6. आरक्षण / जाति प्रमाण पत्र (SC / SC Deprived/ BCA / BCB / PH / EWS (जनरल केटेगरी ) / पिताविहीन या अनाथ का प्रमाण पत्र / विधवा / विधवा की संतान / Ex सर्विसमैन (ESM) / Ex सर्विसमैनआश्रित (ESM) )।
7. Income Certificate
8. Bank Passbook
*हरियाणा Govt. & Private ITI में दाखिलों के लिए पोर्टल शुरू 06-09-2025 को होने वाले हें ।*
*ITI Admission*
*Starting Date : 06/06/2025*
*Last Date : 20/06/2025 05:00 PM*
*Courses :* All ITI One Year & Two Year Diploma Courses
*Trades:* Dr aughtsman, Electrician, Fitter, Machinist, Machinist (Grinder), Mechanic (Motor Vehicle), Mechanic (Refrigeration & Air-conditioning), Turner, Wireman and Many More Trades.
*Imp Note* :- *जिनको आगे ITI में एडमिशन लेना है वह सभी अपने डॉक्यूमेंट पहले ही तैयार रखें*
*👉👉👉NEW DOCUMENTS बनवाएं👈👈👈👈*
*जो भी कैंडिडेट ITI में लेना चाहते हैं तो वह सभी कैंडिडेट अपने न्यू डॉक्यूमेंट तैयार करवा ले*
*सभी कैंडिडेट अपना OBC / BC-A, BC-B / SC, DSC, OSC*
*वह सभी कैंडिडेट अपना New हरियाणा रेजिडेंट डोमिसाइल(Haryana Resident )*
*इनकम सर्टिफिकेट(Income Certi.) बनवाले*
*👉👉👉Note:- जो स्टूडेंट अब 10वीं में 12वीं पास कर चुके हैं वे सभी स्टूडेंट भी यह सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर ले आगे जो स्कॉलरशिप के फॉर्म स्टार्ट होने वाले हैं उसमें भी यह सभी डॉक्यूमेंट न्यू चाहिए*
*⚡अंतिम तिथि : 21-06-2024*