*फीफा से मंजूर भारत का दूसरा फुटबॉल ग्राउंड विद्याधर नगर स्टेडियम(जयपुर) हुआ तैयार।*
▪️13 करोड़ रुपए में तैयार हुए इस ग्राउंड की घास फीफा मानकों से अप्रूव्ड है, जो बेल्जियम से मंगवाई गई है।
▪️फीफा से मान्यता प्राप्त भारत का पहला टर्फ फुटबॉल ग्राउंड हैदराबाद के श्रीनिधि में है।
16 सितंबर 2024
सुबह की शुरुआत current affairs के साथ
⭐ भारत में हर वर्ष 15 सितंबर को *इंजीनियर्स डे* मनाया जाता है।
हाल ही में *दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’* ने मल्टीपल जर्नी QR टिकट लॉन्च किया है।
💻 आज ही के दिन *15 सितंबर 1959* को DD नेशनल चैनल की स्थापना हुई थी।
✅ *स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024* देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस वर्ष का विषय है- *स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता।*
🤟हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में *7वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2024* का उद्घाटन किया है।
🥲 बेलारूस के मशहूर बॉडीबिल्डर *इलिया गोलेम येफिमचिक* का 36 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
📕 हाल ही में *DRDO* ने भारतीय सेना के लिए बनाए गए हल्के युद्धक टैंक *ज़ोरावर* का सफल फील्ड परीक्षण किया है।
✍️ महाराष्ट्र सरकार के द्वारा नासिक में *जनजातीय विश्वविद्यालय* स्थापित किया जाएगा।
✏ सिंगापुर की *नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी* में भारतीय मूल की व्याख्याता ‘प्रशांति राम’ ने अंग्रेजी भाषा में लिखी अपनी लघुकथा ‘नाइन यार्ड साड़ीज’ के लिए *सिंगापुर साहित्य पुरस्कार* जीता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in