Saturday, 30 November 2024

भारतीय वक्फ बोर्ड जमीन मामला Wakf board Zameen

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के नियम बताए


"मुस्लिम वक्फ बोर्ड Vs जिंदल ग्रुप and others केस"

बीते शुक्रवार को जिस दिन देश भर में मुस्लिमों द्वारा अलविदा नमाज पढ़ी जा रही थी... देश की सुप्रीम कोर्ट एक ऐसे अहम मामले में फैसला सुना रहा था..

जो कि, आगामी समय में देश की दशा और दिशा बदल सकता है.

वो केस था... "मु स्लिम वक्फ बोर्ड बनाम जिंदल ग्रुप केस"

ये केस कुछ इस तरह का था कि... राजस्थान सरकार ने 2010 में जिंदल ग्रुप ऑफ कम्पनीज को एक जमीन माइनिंग के लिए अलॉट की.

उस जमीन के एक भाग पर एक छोटा सा चबूतरा और उससे लगा एक दीवार बना हुआ था.

इसी ग्राउंड पर वक्फ बोर्ड ने इस जमीन पर दावा किया परंतु सुप्रीम कोर्ट ने उसके इस दावे की हवा निकाल कर एक माईल स्टोन जजमेंट दे दिया.

लेकिन, इस घटना को ठीक से समझने के लिए पहले हमें नियम कानून को ठीक से जानने की आवश्यकता है.

असल में नियम यह है कि जब कोई जमीन / प्रोपर्टी किसी से खरीदी या बेची जाती है तो उस जमीन का सर्वे होता है जो कि कोई सरकारी अमीन या तहसीलदार करते हैं..

उसके बाद उस जमीन के बारे में आपत्ति मांगी जाती है.

अगर कहीं से कोई आपत्ति नहीं आई तो फिर उस जमीन का नए मालिक के नाम पर दाखिल खारिज कर दिया जाता है.

इस... वक्फ के मामले में भी कुछ ऐसा ही है.

वक्फ Act 1965 और 1995 के अनुसार... अगर वक्फ बोर्ड किसी जमीन पर अपना दावा करता है तो वक्फ के सर्वेयर उस जमीन पर जाकर उसका सर्वे करते हैं और अगर उन्हें ऐसा लगा ( if they feel) कि ये वक्फ बोर्ड की जमीन है तो वे उसे अपने रिकॉर्ड में चढ़ा लेते हैं.

लेकिन, अगर किसी को वक्फ बोर्ड के इस कृत्य पर आपत्ति हो तो वो "वक्फ ट्रिब्यूनल" में उसकी शिकायत कर सकता है.

और, वक्फ ट्रिब्यूनल का फैसला उसके लिए बाध्यकारी होगा.. क्योंकि, इसे कोर्ट में चैलेंज नहीं किया जा सकता है.

(ये नियम खान्ग्रेस सरकार का बनाया हुआ है)

खैर... तो राजस्थान के जमीन के मामले में भी ऐसा ही हुआ.

Wakf board Zameen
उस जमीन पर मौजूद चबूतरे और दीवार की वजह से वक्फ बोर्ड के सर्वेयर 1965 में उस जमीन पर गए और उस जमीन को वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित कर उसे वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में चढ़ा लिया.

कालांतर में... 1995 में नया Act आने के बाद वक्फ बोर्ड के सर्वेयर ने फिर उसे वक्फ की संपत्ति घोषित करते हुए उसे अपने रिकॉर्ड में चढ़ा लिया.

इसीलिए... जब 2010 में राजस्थान सरकार ने इस जमीन को माइनिंग हेतु जिंदल ग्रुप को दिया तो वहां के लोकल अंजुमन कमिटी ने इस पर आपत्ति की और इसे वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए वक्फ बोर्ड को चिट्ठी लिख दी.

इसके बाद वक्फ बोर्ड इसे अपनी संपत्ति बताते हुए सरकार के निर्णय पर आपत्ति जताई और वहाँ बाउंड्री करना शुरू कर दिया.

इस पर मामला राजस्थान हाईकोर्ट चला गया जहाँ फिर वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई कि 1965 और 1995 की वक्फ एक्ट के तहत ये संपत्ति हमारी है और ये हमारे रिकॉर्ड में भी चढ़ा हुआ है.

इसीलिए, सरकार इसे किसी को नहीं दे सकती है और न ही कोर्ट इस केस को सुन सकती है क्योंकि अगर कोई डिस्प्यूट है भी...

तो, उसे हमारा वक्फ ट्रिब्यूनल सुनेगा न कि कोर्ट.

इस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने आर्टिकल 226 का हवाला देते हुए वक्फ बोर्ड को क्लियर किया कि...

वो किसी भी ट्रिब्यूनल या लोअर कोर्ट से ऊपर है और आर्टिकल 226 के तहत वो इस केस को सुन सकता है.

और, हाईकोर्ट ने इस मामले में एक स्पेशलाइज्ड कमेटी बिठा दी.

2012 में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी एवं उसके बाद कोर्ट ने आदेश दे दिया कि ये वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं है और इसे माइनिंग के लिए दिया जा सकता है.

इस फैसले से वक्फ बोर्ड नाखुश होकर सुप्रीम कोर्ट चला गया.

लेकिन, सुप्रीम कोर्ट में मामला फंस गया.

क्योंकि... सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि आपने क्या सर्वे किया है अथवा आपके रिकॉर्ड में क्या चढ़ा है... वो सब जाने दो.

हम तो कानून जानते हैं...

और, कानून के अनुसार (वक्फ एक्ट 1995 की धारा 3 R के अनुसार) कोई भी प्रोपर्टी वक्फ की प्रॉपर्टी तभी हो सकती है अगर वो निम्न शर्तों को पूरा करता है ...

👉वो जिसकी प्रोपर्टी है अगर वो इसे वक्फ के तौर पर अर्थात इस्लामिक पूजा प्रार्थना के लिए सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल करता हो/ करता था.

👉वो संपत्ति वक्फ के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए दान की गई हो.

👉राज्य सरकार द्वारा उस जमीन को किसी रिलिजियस काम के लिए ग्रांट की हो.

👉अथवा, उस जमीन के मजहबी उपयोग के लिए जमीन के मालिक ने डीड बना कर दी हो.

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि वक्फ एक्ट 1995 के अनुसार उपरोक्त शर्तों को पूरा करने वाली प्रोपर्टी ही वक्फ की प्रॉपर्टी मानी जायेगी.

इसके अलावा कोई भी संपत्ति वक्फ की संपत्ति नहीं है.

इसके अनुसार... जिस प्रॉपर्टी पर आप दावा कर रहे हो...

उस प्रॉपर्टी को न तो आपको किसी ने दान में दी है, न ही उसकी कोई डीड है और न ही वो आपने खरीदी है.

इसीलिए, वो संपत्ति आपकी नहीं है और उसे माइनिंग के लिए दिया जाना बिल्कुल कानून सम्मत है.

👉अब सवाल है कि ये तो महज एक फैसला है और इसमें माइल स्टोन जैसा क्या है ?

तो, इसके लिए हम थोड़़ा इतिहास में जाते हैं कि असल में हुआ क्या है।

जब 1945 के आसपास लगभग ये तय हो चुका था कि भारत अब आजाद हो जाएगा और भारत का विभाजन भी लगभग तय ही था...

तो, भारत के वैसे मुसलमान जो.. पिग्गिस्तान जाने का मन बना चुके थे.. (जिसमें से बहुत सारे नबाब और छोटे छोटे रियासतों के राजा, जमींदार वगैरह थे) ने आनन फानन में अपनी जमीनों पर वक्फ बना दिया और भारत छोड़कर पिग्गिस्तान चले गए.

जिसके बाद देश में मुसरिम तुष्टिकरण में आकंठ डूबी सरकार के आ जाने के बाद वो संपत्ति/जमीन वक्फ बोर्ड के पास चली गई.

ऐसी लगभग 6-8 लाख स्क्वायर किलोमीटर जमीन होने का अंदेशा है.

इसके अलावा... कालांतर में रेलवे एवं नगर निगम की खाली जमीन, सार्वजनिक मैदानों, किसी निजी व्यक्ति के खाली प्लाटों आदि पर यहाँ के मूतलमानों अथवा शरारती तत्वों ने मिट्टी के कुछेक ढेर जमा कर दिए और ये दावा कर दिया कि.... यहाँ हमारी मस्जिद/ ईदगाह/ कब्रिस्तान है...

इसीलिए, ये वक्फ की संपत्ति है.

और, चूंकि 2014 से पहले लगभग हर जगह इनकी तुष्टिकरण वाली सरकारें थी तो उन्होंने इनके दावे को आंख बंद कर मान लिया और उन संपत्तियों को वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में जाने दिया.

लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट ने ये स्पष्ट आदेश पारित कर दिया है कि...

👉1947 से पहले ट्रांसफर किये गए किसी भी संपत्ति पर वक्फ बोर्ड का अधिकार नहीं होगा क्योंकि उसके कागज मान्य नहीं होंगे.

👉इसके अलावा... 1947 के बाद भी जिन संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड अपना अधिकार जताता है.... उनके कागज उसे दिखाने होंगे कि वे संपत्तियां उसके पास आईं कहाँ से ?

और, वक्फ बोर्ड के पास संपत्ति आने के लिए वही शर्त हैं जो ऊपर उल्लेखित किया गया है.

👉अगर... वक्फ बोर्ड अपने किसी संपत्ति का प्रॉपर कागज नहीं दिखा पाता है तो सुप्रीम कोर्ट के शुक्रवार के फैसले के आलोक में वो जमीन/संपत्ति अपने मूल मालिक को वापस दे दी जाएगी.

👉और, अगर जमीन/ संपत्ति का मूल मालिक बंटवारे के बाद देश छोड़कर जा चुका है अथवा 1962, 1965 & 1971 के युद्ध में पिग्गिस्तान का साथ देने के आरोप के कारण भाग गया है.

तो, उस स्थिति में वो संपत्ति "शत्रु संपत्ति अधिनियम 2017" के तहत सरकार की हो जाएगी.

अब इसमें हमें और आपको सिर्फ करना ये है कि...

अगर आपके आसपास कोई ऐसी संपत्ति/जमीन है जो कि आपके अनुसार वक्फ बोर्ड का नहीं होना चाहिए तो आप इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हवाला देते हुए संबंधित सरकार अथवा कोर्ट को सूचित कर सकते हैं.

और, सरकार / कोर्ट उस जमीन को वक्फ बोर्ड के अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए बाध्य होगी क्योंकि ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश है.

और हाँ... अगर आपकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है तो भी आप इस पोस्ट को अधिकाधिक लोगों/ग्रुप्स तक प्रचारित कर दें..

ताकि, अगर किसी के जानकारी में ऐसा विषय आए तो वो इस संबंध में उचित कदम उठा सके.

ध्यान रहे कि... 1947 में बंटवारे के समय पूर्वी एवं पश्चिमी पाकिस्तान (आज का बांग्लादेश) को मिलाकर उन्हें लगभग 10 लाख 32 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन दी गई थी और एक अनुमान के मुताबिक कम से कम इतनी ही जमीन/संपत्ति आज भारत में वक्फ बोर्ड के कब्जे /रिकॉर्ड में है.


Wakph bord wakf board Zameen wakf jamin

वेक अप बोर्ड जमीन केस वेक अप वक्फ  बोर्ड मामला

Sunday, 17 November 2024

Haryana matri Shakti uddhamita karykram

Haryana matri Shakti uddhamita karykram
.मातृ शक्ति उद्यमिता योजना के तहत 3 लाख रुपये का ऋण करवाया जाता है मुहैया: एडीसी हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए मातृ शक्ति उद्यमिता योजना शुरू की है, जिसके तहत बैंकों के माध्यम से तीन लाख रुपये तक का ऋण दिलवाने की व्यवस्था की गई है।


Tuesday, 12 November 2024

नवंबर 2024 में अप्लाई हो रही है ऑनलाइन फॉर्म Online form apply vecancy government jobs result admission form

Online form apply vecancy government jobs result admission form

हरियाणा मातृ शक्ति उद्यमिताकर्यक्रम

https://ramukavikissan.blogspot.com/2024/11/haryana-matri-shakti-uddhamita-karykram.html


हरियाणा कौशल रोजगार निगम में चुनाव प्रकार की भर्ती अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 

https://ramukavikissan.blogspot.com/2023/11/hkrn-new-registration-form.html



लाडो लक्ष्मी योजना के फॉर्म अभी भरने शुरू नहीं हुए हैं

 जिसके भी फैमिली आईडी में बैंक खाता सही नहीं है उनके पास एसएमएस आ रहे हैं कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए अपने अपने बैंक अकाउंट को एक्टिव रखिए और उसे ब्लॉक मत होने दीजिए, लेनदेन करते रहे 

जिस भी टाइम से लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होगी अपने आप पैसे आने शुरू हो जाएंगे 

फार्म भरने जैसी अभी कोई स्कीम नहीं है 

और किसी भी अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप 8901621732 नंबर पर एसएमएस करें और हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले

https://whatsapp.com/channel/0029VaArfehIt5rqP6l2Gt3c

नए वोटर कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। 

जो भी युवक/युवती 18 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं वे सभी अपना वोटर कार्ड बनवा ले। साइट सही से चल रही है बाद मे busy या बंद हो जायेगी, समय रहते अपना वोटर कार्ड बनवा ले। अगर यह मैसेज आपके किसी काम का नहीं है तो इसे आगे जरुर शेयर कर दे ताकि किसी और के काम आ सके ।


हमारे यहाँ वोटर कार्ड का सारा काम किया जाता है:-


1› न्यू वोटर कार्ड

2› वोटर कार्ड मे मोबाइल नंबर

3› वोटर कार्ड मेँ नाम सुधार

4› वोटर कार्ड मेँ उम्र सुधार

5› वोटर कार्ड मेँ एड्रेस चेंज

6› वोटर कार्ड मेँ असेम्बली चेंज

7› वोटर कार्ड मेँ ईमेल ऐड

8› वोटर कार्ड मेँ फोटो चेंज

9› वोटर कार्ड मेँ नाम डिलीट


नए वोटर कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट


1› आधार कार्ड 

2› 10th सर्टिफिकेट/जन्म प्रमाण पत्र/पैन कार्ड

3› एक फोटो

4› मोबाइल नंबर 

5› माता/पिता/पति का वोटर कार्ड ।।

👇🏻👇🏻👇🏻

8901621732

Message kre

हरियाणा विधानसभा सत्र का पहला दिन, गवर्नर बोले- CET पास को नौकरी नहीं मिली तो 2 साल तक 9 हजार रुपए महीना देगी सरकार*


ये नियम अगले CET से लागू होगा , इसका इस वाले CET से कोई लेना देना नहीं है 


1. अगर आपने अगला CET क्वालीफाई कर दिया है और उसके 1 वर्ष तक आपकी जॉब नहीं लगती है तो आप अगले 2 साल तक हर महीने 9 हजार पाने के लाभार्थी माने जाएंगे


2. ये 9000 हर महीने सरकार आपको खामखां नहीं देगी , आप सभी से सरकार के डिपार्टमेंट में काम लिया जा सकता है जैसे सक्षम युवा स्कीम के तहत कुछ युवा सरकारी विभागों में काम कर रहे है 


3. आप सभी को इन 9000 की तरफ कम और अपने CET के एग्जाम पर ज्यादा फोकस करना चाहिए क्योंकि ये 9000की खैरात आपके किसी काम की नही क्योंकि ये मिले या ना मिले इसका कोई भरोसा नहीं


4. जो कन्फर्म है वो ये है कि अगले 1 साल के अंदर हरियाणा सरकार 2लाख पदों को भरने जा रही है तो आप सभी पूरी कोशिश करें कि आप सभी इसी प्रयास में एक अच्छी नौकरी पकड़ कर अपने भविष्य को उज्वल करें



Wednesday, 6 November 2024

इंदिरा गांधी विश्व शांति पुरस्कार Daily current affairs GK statics history Haryana GK

Daily current affairs GK statics history Haryana GK


*‘इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2023’ - डेनियल बैरनबोइम और अली अबू अव्वाद* 

✅ 2023 के लिए शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार को अर्जेंटीना के विश्व प्रसिद्ध पियानोवादक डेनियल बैरनबोइम और फिलिस्तीनी शांति कार्यकर्ता अली अबू अव्वाद को प्रदान किया गया। 

✅ डैनियल बैरनबोइम को लोगों को एक साथ लाने के लिए संगीत का इस्तेमाल करने के लिए सम्मानित किया गया। 

✅ अली अबू अव्वाद को उनके संगठन, रूट्स के ज़रिए शांति कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जो फ़िलिस्तीनियों और इज़राइलियों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करता है। 

✅ शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सम्मान में इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 1986 से हर साल प्रदान किया जाता है ।

✅ इसमें प्रशस्ति पत्र के साथ 25 लाख रुपये का मौद्रिक पुरस्कार शामिल है।

❇️ *हाल ही में बदले गए प्रमुख नाम* ❇️

▪️अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से बदलकर क्या रख दिया गया है श्री विजयपुरम 

▪️जून 2024 में आधिकारिक तौर पर किसे आंध्र प्रदेश की पूर्ण राजधानी घोषित किया गया है - अमरावती

▪️भारत का सबसे लंबा केबल - स्टे ब्रिज 'सिग्नेचर ब्रिज' का नया नाम क्या हो गया है - सुदर्शन सेतु

▪️सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - निरंजन क्रिकेट स्टेडियम

▪️हिमाचल प्रदेश के 'रोहतांग सुरंग' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - अटल सुरंग

▪️मध्य प्रदेश के ' हबीबगंज रेलवे स्टेशन 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है - रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

▪️नागपुर के ' इतवारी रेलवे स्टेशन' का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा जायेगा - सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन 

▪️मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है - नाना जगन्नाथ शंकरशेठ स्टेशन

▪️पेटीएम ई - कॉमर्स का नाम बदलकर क्या रखा गया है - Pie Platform's

▪️आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है - दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट 

▪️कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है - श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट

▪️दिल्ली के ' औरंगजेब रोड ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - कलाम रोड 

▪️महाराष्ट्र के 'उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर क्या रखा गया है - धाराशिव

▪️केंद्र सरकार ने बबाई ( मध्य प्रदेश ) का नाम बदलकर क्या रखा गया है - माखन नगर

▪️उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का नाम बदलकर क्या रखा गया है - अयोध्या

▪️व्हीलर द्वीप ( ओडिशा ) का नाम बदलकर क्या रखा गया है - APJ अब्दुल कलाम द्वीप 

▪️कांडला बंदरगाह ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है दीन दयाल बंदरगाह

_`कंप्यूटर जीके से संबंधित 10 क्वेश्चन और उनके आंसर:`_

*1. कंप्यूटर का जनक कौन है?*

उत्तर: चार्ल्स बैबेज

*2. सबसे पहला कंप्यूटर वायरस कौनसा था?*

उत्तर: क्रीपर

*3. कंप्यूटर की मेमोरी यूनिट में क्या स्टोर होता है?*

उत्तर: डेटा

*4. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है?*

उत्तर: इंटरनेशनल नेटवर्क

*5. वाई-फाई का पूरा नाम क्या है?*

उत्तर: वायरलेस फिडेलिटी

*6. कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?*

उत्तर: सॉफ्टवेयर

*7. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सबसे पॉपुलर प्रोग्राम क्या है?*

उत्तर: वर्ड

*8. कंप्यूटर की सीपीयू कौनसा पार्ट होता है?*

उत्तर: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

*9. कंप्यूटर की रैम कौनसी होती है?*

उत्तर: रैंडम एक्सेस मेमोरी

*10. वर्ल्ड वाइड वेब का जनक कौन है?*

उत्तर: टिम बर्नर्स-ली

हरियाणा में लगने वाले मेल मेले

हर महीने लगने वाला मेला

👍 फल्गू का मेला - (कैथल

👍 सच्चा सौदा मेला - जींद

👍 छडीयों का मेला - अमूपुर (करनाल)

👍बाबा राजपुरी का मेला - कैथल

👍पांडू का मेला (पपहाना, करनाल

👍 मंडोला का मेला महेंद्रगढ़ जिले में लगता है - 1 सितंबर

👉 सेहलंग में मेला लगता है - बाबा खिमाग देवता का (महेंद्रगढ़

👉 बुद्धों माता का मेला - मुबारकपुर (गुरुग्राम

👉 भक्त पूर्णमल मेला - कासन (गुरुग्राम

👉 सती का मेला - भिवानी

👉 बाबा मूंगिपा मेला - रिवासा (भिवानी

👉 बुआ कुंवारी का मेला - हिसार

👉 गोपाल मोचन मेला - अंबाला

👉 किसान मेला - करनाल

👉 कपाल मोचन मेला - यमुनानगर




करेंट अफेयर्स : 12 नवंबर 2024

Multiple Choice Q & A


*1. Who has received the title of India's most generous philanthropist for the third time in the recent Philanthropy List, 2024?*

A. Mukesh Ambani 

B. *Shiv Nadar*

C.Anand Mahindra 

D. Noel Tata


*1. हाल ही में परोपकारी सूची, 2024 में किसको तीसरी बार भारत के सबसे उदार परोपकारी व्यक्ति का खिताब मिला है?*

A. मुकेश अंबानी 

B. *शिव नाडर*

C. आनंद महिंद्रा 

D. नोएल टाटा


*2. What position will India get in the world in wind energy capacity in the year 2024?*

A.First 

B.second 

C. Third 

D. *Fourth*


*2. वर्ष 2024 में भारत को पवन ऊर्जा क्षमता में विश्व में कौन-सा स्थान प्राप्त है?*

A. पहला 

B. दूसरा 

C. तीसरा 

D. *चौथा*


*3. How many institutes in India have Q.S. Ranked among the top 100 institutions globally in the World University Rankings, 2025?*

A. Five 

B. Six

C. *Seven*

D. Eight


*3. भारत के कितने संस्‍थानों ने क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2025 में वैश्विक स्तर के शीर्ष 100 संस्‍थानों में स्थान हासिल किया है?*

A. पांच 

B. छ:

C. *सात*

D. आठ


*4. Where will the eighth edition of the Women's Asian Champions Trophy be played in the newly constructed hockey stadium?*

A. *Rajgir*

B. Lucknow 

C. Dispur

D. Patna 


*4. महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां संस्करण कहां नव-निर्मित हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा?*

A. *राजगीर*

B. लखनऊ 

C. दिसपुर

D. पटना


*5. Who has recently released his book ‘Speaking with Nature the Origin of Indian Environmentalism’?*

A. Bipin Chandra 

B. *Ramchandra Guha*

C. Arundhati Roy 

D. None of these 


*5. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘स्पीकिंग विद नेचर द ओरिजिन ऑफ़ इंडियन एनवायरमेंटलिज्म’ का विमोचन किया है?*

A. बिपिन चंद्र 

B. *रामचंद्र गुहा*

C. अरुंधति रॉय 

D. इनमें से कोई नहीं


*6. Which country has recently been named the 'Country of Focus' in the 55th International Film Festival?*

A. *Australia*

B. America 

C. India 

D. Germany 


*6. हाल ही में किस देश को 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'फोकस का देश' नामित किया गया है?*

A.*ऑस्ट्रेलिया*

B.अमेरिका 

C. भारत 

D. जर्मनी


*7. On the occasion of whose birth anniversary is 'National Education Day' celebrated?*

A. C. V. Raman

B. A.P.J. abdul kalam

C. *Maulana Abul Kalam Azad*

D. Pandit Jawaharlal Nehru


*7. निम्नलिखित में से किसके जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस' मनाया जाता है?*

A. सी. वी. रमन

B. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

C. *मौलाना अबुल कलाम आज़ाद*

D. पंडित जवाहरलाल नेहरू


*8. Rohini Nayyar Award is given to honor people who have made significant contributions in which field in India?*

A. Environmental Development

B. *Rural Development*

C. Urban development

D. Cultural development


*8. रोहिणी नैय्यर पुरस्कार, भारत में किस क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है?*

A. पर्यावरण विकास

B. *ग्रामीण विकास*

C. शहरी विकास

D. सांस्कृतिक विकास


*9. Which state has recently launched the free LPG cylinder distribution scheme 'DIPAM-2'?*

A.bMaharashtra 

B. Karnataka 

C. Kerala

D. *Andhra Pradesh*


*9. हाल ही में किस राज्य ने मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर वितरण योजना 'दीपम-2' का शुभारंभ किया है?*

A. महाराष्ट्र 

B. कर्नाटक 

C. केरल

D. *आंध्र प्रदेश*


*10. South Africa will provide 90 days visa exemption for tourists from India and which country from January 2025?*

A. France 

B. Britain 

C. America

D. *China*


*10. दक्षिण अफ्रीका जनवरी 2025 से भारत और किस देश पर्यटकों के लिए 90 दिन की वीज़ा छूट प्रदान करेगा?*

A. फ्रांस 

B. ब्रिटेन 

C. अमेरिका

D. *चीन*


*11. Recently Justice Sanjiv Khanna has taken oath as ____ Chief Justice of India.*

A. 49th

B. 50th

C.*51st*

D. 52nd


*11. हाल ही में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भारत के ____ मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।*

A. 49वें

B. 50वें

C.*51वें*

D. 52वें


*12. Recently on which date was 'World Vaccination Day' celebrated?*

A. 10 November

B. *11 November*

C. 12 November

D. 13 November


*12. हाल ही में किस तारीख को 'विश्व टीकाकरण दिवस' मनाया गया है?*

A.10 नवंबर

B.*11 नवंबर*

C.12 नवंबर

D. 13 नवंबर


*13. How many crore rupees scheme has been launched by the Union Minister of Chemicals and Fertilizers to strengthen India's medical device industry?*

A. 200 crore rupees

B. 300 crore rupees

C. *500 crore rupees*

D. 800 crore rupees


*13. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने भारत के चिकित्सा उपकरण उद्योग को मजबूत करने के लिए कितने करोड़ रुपये की योजना शुरू की है?*

A. 200 करोड़ रुपये

B. 300 करोड़ रुपये

C.*500 करोड़ रुपये*

D. 800 करोड़ रुपये


*14. Recently three-year-old Anish Sarkar from _________ has become the world's youngest chess player to be ranked by FIDE.*

A. New Delhi 

B. *Kolkata*

C. Bengaluru 

D. Hyderabad 


*14. हाल ही में _________ के तीन वर्षीय अनीश सरकार FIDE द्वारा रैंक पाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं।*

A. नई दिल्ली 

B. *कोलकाता*

C. बेंगलुरू 

D. हैदराबाद


*15. Recently, famous folk singer Sharda Sinha passed away. Which state did she belong to?*

A. *Bihar*

B. Uttar Pradesh 

C. Uttarakhand 

D. Madhya Pradesh 


*15. हाल ही में प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया। वह किस राज्य से संबधित थीं?*

A. *बिहार*

B. उत्तर प्रदेश 

C. उत्तराखंड 

D. मध्य प्रदेश


*आज का सुविचार*

विश्वास एक ऐसे मित्र की भांति होता है, जिसके समर्थन से आप सारे संसार को जीत सकते हैं। इसलिए जीवन में हमेशा विश्वास को बनाये रखें।


। ✍️ *_भारत में वर्तमान में कौन क्या है:-_*

 

🎯राष्ट्रपति - द्रौपदी मुर्मू (15वाँ)

🎯उपराष्ट्रपति - जगदीप धनखड़ (14वाँ)

🎯प्रधानमंत्री - श्री नरेन्द्र मोदी (15वाँ)

🎯सभापति, राज्यसभा - जगदीप धनखड़

🎯उपसभापति, राज्यसभा - हरिवंश नारायण सिंह

🎯महासचिव, राज्यसभा - प्रमोद चंद्र मोदी

🎯नेता सत्तापक्ष, राज्यसभा - जेपी नड्डा

🎯नेता विपक्ष, राज्यसभा - मल्लिकार्जुन खड़गे

🎯अध्यक्ष, 18वीं लोकसभा - ओम बिड़ला

🎯महासचिव, लोकसभा - उत्पल कुमार सिंह

🎯नेता विपक्ष, लोकसभा - राहुल गांधी

🎯मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय - संजीव खन्ना (51वाँ)

🎯मुख्य चुनाव आयुक्त - राजीव कुमार (25वाँ)

🎯महान्यायावादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया) - आर. वेंकटरमणि (16वाँ)

🎯नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) - गिरीश चंद्र मुर्मू (14वाँ)

🎯महालेखा महानियंत्रक (CGA) - एस. एस. दुबे (28वाँ)

🎯सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया - तुषार मेहता

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण- न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव

🎯चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) - ले. ज. अनिल चौहान

🎯थल सेनाध्यक्ष - उपेन्द्र द्विवेदी (30वाँ)

🎯वायु सेनाध्यक्ष - अमरप्रीत सिंह (28वाँ)

🎯नौ सेनाध्यक्ष - दिनेश कुमार त्रिपाठी (26वाँ)

🎯राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार - अजीत डोवाल

🎯उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार - टीवी रविचंद्रन

🎯मुख्य आर्थिक सलाहकार, भारत सरकार - अनंत नागेश्वरन

🎯प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार- अजय कुमार सूद

🎯निदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) - तपन कुमार डेका

🎯प्रमुख, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) - रवि सिंहा

🎯प्रमुख, केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) - प्रवीण सूद

🎯महानिदेशक, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA)- सदानंद वसंत दाते

🎯निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) - 

राहुल नवीन

🎯महानिदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) - अनुराग गर्ग

🎯केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) - प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (19वाँ)

🎯मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) - हीरालाल सामरिया (12वां)

🎯नीति आयोग , अध्यक्ष - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

🎯नीति आयोग , उपाध्यक्ष - सुमन कुमार बेरी

🎯सीईओ, नीति आयोग- बीवीआर सुब्रमण्यम

🎯अध्यक्ष, लोकपाल - अजय मानिकराव खानविलकर

🎯अध्यक्ष, 16वें वित्त आयोग- एनके सिंह

🎯अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग - प्रीति सूदन

🎯अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग (SSC)- एस. गोपालकृष्णन

🎯अध्यक्ष, 22वें विधि आयोग - ऋतुराज अवस्थी

🎯अध्यक्ष, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग - रवणीत कौर

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग - विजया रहाटकर

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग - 

हंसराज गंगाराम अहीर

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग - हर्ष चौहान

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग - किशोर मकवाना

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग - अरूण कुमार मिश्रा (8वें)

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग - प्रियांक कानूनगो

🎯अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग- सरदार इकबाल सिंह लालपुरा

🎯अध्यक्ष, 7वें वेतन आयोग - अशोक कुमार माथु‌र


❇️ *महात्मा गाँधी से जुड़ी घटनाएँ* ❇️


◾️1894: दक्षिण अफ्रीका में "नेटाल इंडियन कांग्रेस" की स्थापना की।

◾️1899: बोअर युद्ध के दौरान "इंडियन एम्बुलेंस कॉर्प" की स्थापना की।

◾️1903: "इंडियन ओपिनियन" का प्रकाशन किया।

◾️1904: दक्षिण अफ्रीका में "फीनिक्स सेटलमेंट" की स्थापना की।

◾️1909: 'किल्डोनन कैसल' जहाज पर 'हिन्द स्वराज' लिखा।

◾️1910: टॉल्स्टॉय फार्म की स्थापना की; दूध त्यागने की शपथ ली; फलाहारी आहार में प्रयोग शुरू की।

◾️1912: गोपालकृष्ण गोखले ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और गाँधी जी को भारत वापस आने के लिए राजी किया।

◾️1915: भारत लौटे; शांतिनिकेतन का दौरा किया; कुंभ मेला (हरिद्वार) का दौरा किया; कोचरब (गुजरात) में 'सत्याग्रह आश्रम' की स्थापना की; 'कैसर-ए-हिन्द' पदक से सम्मानित किया गया।

◾️1916: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में व्याख्यान दिया; जवाहरलाल नेहरू से पहली बार कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में मिले।

◾️1917: भारत में अपना पहला सत्याग्रह "चंपारण सत्याग्रह" शुरू किया; साबरमती आश्रम की स्थापना की।

◾️1918: अहमदाबाद मिल हड़ताल में भाग लिया।

◾️1919: "रॉलट एक्ट" के विरुद्ध सत्याग्रह; "कैसर-ए-हिन्द" मेडल लौटाया; "नवजीवन" का प्रथम अंक प्रकाशित; "यंग इंडिया" का प्रथम अंक प्रकाशित।

◾️1920: असहयोग आंदोलन शुरू किया।

◾️1924: बेलगाम कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की।

◾️1925: पटना में 'अखिल भारतीय चरखा संघ' की स्थापना; यंग इंडिया में 'द स्टोरी ऑफ़ माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ' का प्रकाशन।

◾️1930: साबरमती आश्रम से दांडी मार्च शुरू किया; नमक कानून तोड़ा।

◾️1931: गाँधी-इरविन समझौता; लंदन में दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया; रोम (इटली) में मुसोलिनी से मुलाकात हुई।

◾️1932: डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के साथ पूना समझौता।

◾️1934: कांग्रेस से संन्यास लेने की घोषणा की; कांग्रेस से इस्तीफा दिया।

◾️1936: वर्धा (महाराष्ट्र) में सेवाग्राम आश्रम की स्थापना।

◾️1940: विनोबा भावे को प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही के रूप में चुना।

◾️1942: भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया।

◾️1947: कलकत्ता में सांप्रदायिक हिंसा के विरुद्ध अनिश्चितकालीन उपवास।


💢नोट: महात्मा गाँधी लियो टॉल्स्टॉय की 'किंगडम ऑफ गॉड इज़ विदइन यू' पुस्तक से बहुत प्रभावित थे।





रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

अप्रैल 2025 में भरे जा रहे ऑनलाइन फॉर्म Online form result admission form

अप्रैल 2025 में भरे जा रहे ऑनलाइन फॉर्म Online form result admission form  ताजा जानकारी और जल्दी इनफॉरमेशन के लिए आप हमारा व्हाट्सएप चैनल या...