विगत 26-27 जुलाई को सम्पन्न हुए सीईटी ग्रुप सी 2025 परीक्षा हेतु करेक्शन पोर्टल खोल दिया गया है। यह पोर्टल 17/10/2025 से लेकर 24/10/2025 रात 11:59 मिनट तक खुला रहेगा।
ध्यान दें कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा ।
Correction Portal link :
CET Haryana correction portal
Notice Link :
The correction portal for the CET Group C 2025 exam, held on July 26-27, has been opened. This portal will remain open from October 17, 2025, to October 24, 2025, at 11:59 PM.
Please note that no additional time will be granted after the deadline.
*CET परीक्षा नोटिफिकेशन जारी : बेरोजगार युवाओं का इंतजार खत्म, CET का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस आधार पर नहीं मिलेंगे 5 अंक*
*हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर आई है। प्रदेश सरकार ने सीईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.प्रहलाद। 29 दिसंबर यानी कि शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) पॉलिसी में संशोधन को मंजूरी दी गई और फिर इसके बाद इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह 3 साल के लिए मान्य होगा।*
*पॉलिसी में संशोधन से बदलाव*
*सीईटी की पॉलिसी में संशोधन के बाद अब इसके तहत अभ्यर्थियों को सामाजिक व आर्थिक आधार पर मिलने वाले अतिरिक्त पांच अंक नहीं दिए जाएंगे। इसके साथ ही स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इससे पहले केवल चार गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाता था।*
*नई पॉलिसी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस, कारागार विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी सीईटी के तहत की जाएगी। हालांकि कुछ विशेष पद सीईटी से बाहर रखे गए हैं, जिसमें शिक्षक और भूतपूर्व अग्निवीर सहित ग्रुप डी के वे पद शामिल हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं से कम है।*
*हरियाणा से संबंधित 25 प्रतिशत प्रश्न रहेंगे*
*सीईटी ग्रुप-सी के लिए सिलेबस दो पार्ट में होगा। पहले 75 प्रतिशत प्रश्न जनरल नॉलेज, रीजनिंग, एबिलिटी, अंग्रेजी, हिंदी के साथ साथ कंप्यूटर की जानकारी के होंगे। इसके अलावा 25 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण और संस्कृति से संबंधित रहेंगे। इसके साथ ही बताया गया कि ग्रुप-सी के लिए कक्षा 12वीं के स्तर का पेपर रहेगा, वहीं ग्रुप-डी के पेपर का स्तर कक्षा 10वीं तक रहेगा। इसके अलावा नई पॉलिसी के मुताबिक, 50 प्रतिशत और एससी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा*
*सीईटी के लिए ये रहेगी फीस*
*सीईटी के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी ग्रुप-सी और ग्रुप-डी दोनों ही परीक्षाओं के लिए पात्र होगा, लेकिन अगर कोई अभ्यर्थी दोबारा से दोबारा से परीक्षा देना चाहता है तो उसे दोबारा से फीस देनी होगी। इसके साथ ही बताया गया है कि हरियाणा वासियों और हरियाणा से बाहर वाले उन अभ्यर्थियों की सिर्फ आधी फीस लगेगी, जो अपना परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) कार्ड या आधार कार्ड देते हैं। इसके अलावा बाकी के अभ्यर्थियों को पूरी फीस देनी होगी। इसके अलावा महिलाओं, पूर्व सैनिक, दिव्यांग व एससी व बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 25 प्रतिशत ही फीस देनी होगी।*
*हरियाणा में नए साल में भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी।*
*प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की भर्तियों के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने यह जानकारी दी है। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर भी सरकार ने नए नियमों को मंजूरी दे दी है*
*हरियाणा में TGT-FSL के जल्द आएंगे परिणाम*
*हरियाणा में नए साल में जहां नए रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, वहीं पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। सबसे पहले प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी ), चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) तथा फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की भर्तियों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।*
*हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोमवार को मीडिया के समक्ष आयोग के सालभर के कार्यों का लेखा-जोखा साझा किया।*
*एचएसएससी चेयरमैन ने प्रदेश भर से आ रही खबरों के आधार पर रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से युवाओं से सवाल पूछने के लिए कहा था। 24 घंटे में उन्हें चार हजार युवाओं के सवाल मिले।*
*सोमवार को मीडिया के माध्यम से इन सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को आयोग का पूरी तरह से गठन किया गया था। इसके बाद आयोग को काम करने के लिए 57 दिन का समय मिला।*
*इस अवधि में 28 परीक्षाओं का आयोजन किया गया तथा 88 हजार युवाओं का शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) व शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) आयोजित किया गया। पहली बार 24 हजार भर्तियों का परिणाम एक साथ निकाला गया।*
*फायर ब्रिगेड का मामला विचाराधीन*
*फायर ब्रिगेड की भर्तियों को लेकर छिड़े विवाद पर हिम्मत सिंह ने कहा कि यह मामला फायर ब्रिगेड महानिदेशक के पास विचाराधीन है। आयोग के प्रतिनिधि बैठकों में अपना पक्ष रखते हैं। महानिदेशक द्वारा स्वीकृति प्रदान करते ही फायर ब्रिगेड भर्तियों के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।*
*उन्होंने बताया कि उनके 57 दिनों के कार्यकाल में 36 हजार तो पूरे साल में 56 हजार 830 युवाओं को नौकरियां प्रदान की गई हैं। सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर सरकार द्वारा नए नियमों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसकी अधिसूचना आयोग के पास आते ही सीईटी का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।*
*तृतीय और चतुर्थ श्रेणी नौकरियों में बाहरी राज्यों के लगे सिर्फ 203 युवा*
*हरियाणा में विपक्षी दलों द्वारा बाहरी युवाओं को भर्ती करने के आरोपों को खारिज करते हुए आयोग चेयरमैन ने कहा कि ग्रुप सी में 137 तथा ग्रुप डी में बाहरी राज्यों के केवल 66 युवा भर्ती हुए हैं। प्रदेश में ऐसा कोई कानून नहीं है, जिसके तहत बाहरी युवाओं की भर्तियों में आवेदन पर रोक है।*
*सतनाली गांव के लगे सर्वाधिक युवा*
*गांव भर्ती हुए युवा*
सतनाली (महेंद्रगढ़) -44
पाई (कैथल) -29
डीघ (कैथल) -22
चांग (भिवानी) -27
धनाना (भिवानी) -22
दिनौद (भिवानी) -22
भूना (फतेहाबाद) -26
गोरखपुर (फतेहाबाद) -24
दुबलधन (झज्जर) -24
पाबड़ा (हिसार) -24
बरवाला (हिसार) -23
दनौदा कलां (जींद) -22
*हिसार के लगे सर्वाधिक युवा*
*जिला -भर्ती युवा*
हिसार -2636
भिवानी -2181
जींद -2117
महेंद्रगढ़ -2036
सोनीपत -1514
रेवाड़ी -1512
रोहतक -1453
झज्जर -1363
कैथल -1229
चरखी दादरी -990
सिरसा -931
फतेहाबाद -912
पानीपत -899
करनाल -844
पलवल -666
कुरुक्षेत्र -535
गुरुग्राम -498
यमुनानगर -465
अंबाला -353
फरीदाबाद -266
मेवात -232
पंचकूला -128


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan