अनकही कहानियाँ | अनुभव जो सोच बदल दें”
“संघर्ष, सफलता और सीख – एक खुली बातचीत”
जब भी फ्री हो टाइम मिले तो ये ज़रूर देखना या टाइम निकाल के देख लेना
हम भी जोश टॉक की तरह पॉडकास्ट शुरू करेंगे 2025 में ही न्यू काम के लिए न्यू ईयर 2026 का इंतजार नहीं करेंगे
ये फेमस लोगों का इंटरव्यू लेते हैं हम उन लोगों का लेंगे जो फेमस नहीं है, होना चाहते हैं या नहीं होना चाहते बट किसी भी विषय खेती, कॉमेडी, साइंस, स्टडी, समाज सेवा, मानवता, प्रकृति के किसी भी प्राणी के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं
शुरुआत प्रवीण से होगी जिसके कई यूट्यूब चैनल हैं चाहे चल कम रहे हो, चल तो रहे हैं 29 या 30 दिसंबर 2025 को
फिर दूसरा no अनिल का होगा यदि वो चाहेगा
फिर देखते हैं कोई कमेंट करता है तो उसी हिसाब से एक वीक में या एक महीने में एक ही करेंगे अभी तो बस
इसपर बात करेंगे और क्या बेहतर किया जा सकता है
🎙️ सामान्य लेकिन दमदार
1. “ज़मीनी बात से ऊँची सोच तक – सच्ची कहानियाँ, असली लोग”
2. “अनकही कहानियाँ | अनुभव जो सोच बदल दें”
3. “संघर्ष, सफलता और सीख – एक खुली बातचीत”
🌱 समाज / खेती / बदलाव पर आधारित
4. “मिट्टी से माइक्रोफोन तक – बदलाव की आवाज़”
5. “खेती, सोच और भविष्य – ज़मीनी हीरो से बातचीत”
6. “गाँव, ग्रोथ और ग्लोबल सोच”
मोटिवेशनल / इंस्पिरेशनल
7. “साधारण लोग, असाधारण सोच”
8. “जोश, जज़्बा और ज़िंदगी”
9. “हार से हौसले तक – रियल लाइफ इंटरव्यू
खेती,
युवा प्रेरणा,
ऑर्गेनिक/स्वदेशी स्टार्टअप, या
हरियाणा/ग्रामीण फोकस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan