Daily current affair history facts
05 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है
संयुक्त अरब अमीरात
जायद मेडल संयुक्त अरब अमीरात के राजाओं द्वारा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है हैं यह मेडल अब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रदान किया जा चुका है
Reserve Bank of India ने repo rate कम करके कितना कर दिया है
6%
हाल ही में आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास की अध्यक्षता में हुई 6 सदस्य मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेपो रेट को 6% किया जाए रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को ऋण देता है इससे सभी बैंक आम जनता को सस्ती दरों पर ऋण दे सकेंगे
यह इस वर्ष की पहली द वि मासिक मौद्रिक नीति समिति बैठक थी जिसका आयोजन 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2019 को किया गया
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है
संयुक्त अरब अमीरात
जायद मेडल संयुक्त अरब अमीरात के राजाओं द्वारा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है हैं यह मेडल अब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रदान किया जा चुका है
Reserve Bank of India ने repo rate कम करके कितना कर दिया है
6%
हाल ही में आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास की अध्यक्षता में हुई 6 सदस्य मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेपो रेट को 6% किया जाए रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को ऋण देता है इससे सभी बैंक आम जनता को सस्ती दरों पर ऋण दे सकेंगे
यह इस वर्ष की पहली द वि मासिक मौद्रिक नीति समिति बैठक थी जिसका आयोजन 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2019 को किया गया
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
RBI full form Reserve Bank of India
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25 में नंबर के गवर्नर है।
हाल ही में भारत और किस देश के बीच कृषि एवं विकास संस्थान स्थापित करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं
मलावी
NABCONS full form National Bank for agriculture and rural development Consultancy Services
IAIARD Institute of Africa and Indian agriculture rural development
NABCONS NABARD के अंतर्गत काम करने वाली एक कंसलटेंसी संस्था है जिसने अफ्रीकी देश मलावी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं वहां पर विभिन्न अफ्रीकी देशों के प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले सकेंगे यह अफ्रीकी संस्थान होगा जिसमें भारतीय फैकल्टी का खर्च 2 साल तक भारत सरकार वहन करेगी
हाल ही में एनसीआर के 12 जिले और आगरा में किस ईंधन की सप्लाई शुरू हो गई है
BS-VI
भारत सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए Bharat stage emission standard स्थापित किया है जिसमें भारतीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह निर्धारित करता है कि किसी भी वाहन में किस प्रकार के मानक प्रयोग किया जाएगा यह यूरोपीय रेगुलेशन पर आधारित है
भारत में वर्ष 2000 में सबसे पहले यह मानक लागू किए गए थे और वर्ष 2010 अक्टूबर में बीएस 3 मानक पूरे देश में लागू किया गया था अप्रैल 2017 में बीएस-4 मानक लागू किया गया था और 2018 में यह घोषणा की गई थी की BS-V मानक का प्रयोग नहीं किया जाएगा सीधा bs6 का प्रयोग किया जाएगा और यह अप्रैल 2020 से लागू हो जाएगा
इसीलिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में बीएस 6 इंधन की सप्लाई एनसीआर क्षेत्र और आगरा में शुरू कर दी है ताकि प्रदूषण को रोका जा सके
बीएस-4 BS-IV और बीएस 6 BS-VI में क्या अंतर है
इनमें मुख्य अंतर सल्फर उत्सर्जन का है bs4 में सल्फर 50 पार्ट्स पर मिलीयन होता है जब की bs6 में यह 10 पार्ट्स पर मिलीयन होता है इससे डीजल के वाहनों में लगभग 70% और से 25% nitrogen oxide प्रदूषण में कमी आती है