शपथ समारोह
3 दिसम्बर 2022 ( शनिवार)
समय --11 a.m.
सरपंच व पंच को गांव में ही पंचायत सचिव द्वारा शपथ
ब्लाक समिति मेम्बर को ब्लाक में S.D.M. साहब द्वारा
जिला पार्षद को जिले में D.C. साहब द्वारा
सभी पंचायती पदों को 3 दिसम्बर को ही दिलाएगी जाएगी शपथ
पूरे हरियाणा के किसी भी गांव के सरपंच का नाम और उसके शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरे हरियाणा के सरपंचों के नाम इसमें दिए गए हैं ऑल डिस्ट्रिक्ट नेम सरपंच नेम लिस्ट all Haryana district Sarpanch list Sarpanch name off all villages Haryana Haryana ke sabhi Sarpanch 6th general election panchayati Raj institution Haryana 2022
http://priharyana.nic.in/Result.aspx?pc=0&action1=sp&action2=a&phase=2
हरियाणा पंचायती राज छठे आम चुनाव सभी गांव के सरपंच की लिस्ट में नाम व शैक्षणिक योग्यता सरपंच इलेक्शन 2022 रिजल्ट
पूरे हरियाणा के जिला परिषद रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें all Haryana jila Parishad 2022 result
Zilaprasid winner Jind Hisar jilaprisad November 2022 block samiti uklana result 2022 election
जिला परिषद जींद के नतीजे ब्लॉक समिति उकलाना के नतीजे
रामू कवि किसान नचार खेड़ा जींद
जींद जिला परिषद
वार्ड 1 से गुरमेल
वार्ड 2 से वीरेंद्र सिंगवाल
वार्ड 3 से सुनीता रानी
वार्ड 4 से सुमन
वार्ड 5 से सुरेंद्र
वार्ड 6 से इंदू बाला
वार्ड 7 से अनुराग खटकड़
वार्ड 8 से जयपाल
वार्ड 9 से आशा
वार्ड 10 से परदीप
वार्ड 11 कमलेश
वार्ड 12 से नरेश दालमवाला
वार्ड 13 से कविता
वार्ड 14 से श्रीपाल
वार्ड 15 से मनीषा रानी
वार्ड 16 से सुदेश कुमारी
वार्ड 17 विजय गोयल
वार्ड 18 से सुषमा
वार्ड 19 से सतीश
वार्ड 20 से सुशीला
वार्ड 21 से नीरज
वार्ड 22 से ज्योति
वार्ड 23 से वजीर
वार्ड 24 से पूजा
वार्ड 25 से विकास
जिला परिषद जींद में कौन कितने वोटों से जीता |
उकलाना पंचायत समिति में कौन कितने वोटों से जीता |
चुनावी खर्च election expenses for sarpanch panch jila prishad
पंचों का चुनावी खर्च 50000
सरपंच का 200000
मेंबर पंचायत समिति 360000
मेंबर जिला परिषद ₹600000 रखा गया है चुनावी खर्च
वहीं चुनाव के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट
पंच के लिए जर्नल के 250 , जबकि महिलाओं , एससी , और बैकवर्ड क्लास के लिए 125
इसी तरीके से सरपंच के लिए जर्नल के लिए ₹500
महिला , एससी और बैकवर्ड क्लास के लिए 250
मेंबर पंचायत समिति के लिए जर्नल 750
महिला और एससी , बैकवर्ड क्लास के लिए ₹375
मेंबर जिला परिषद के लिए 1000 रुपये
जबकि मेंबर जिला परिषद महिला , एससी और बैकवर्ड क्लास के लिए ₹500 होगा
Sarpanch documents for sarpanch election block samiti jila parisad
सरपंच के लिए आवश्यक दस्तावेज और कितने तक खर्च कर सकते हैं पूरी जानकारी
*पंचायत विभाग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना*
👉 राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा चुनाव आयोग को किया निर्देशित !
👉 30 सितंबर तक प्रदेश में पंचायतों के चुनाव, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव करवाएं जाएं*
👉जिला कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की ग्राम पंचायत समालखा को छोड़कर सभी पंचायतों के चुनाव करवाने के राज्यपाल ने दिए निर्देश*
#पंचायत_चुनाव लड़ने वाले , इन बातों क़ी पहले ही करें तैयारी 👇👇👇
👉आगामी हरियाणा पंचायत चुनावों में उम्मीदवार को क्या क्या जरूरी है
👉सबसे पहले उम्मीदवार की वोट होनी चाहिए।
👉उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
👉 प्रारूप - 4(ख) शपथ पत्र नोटरी से अटेस्टेड होना चाहिए
👉पुरूष उम्मीदवार 10 वीं पास औऱ महिला उम्मीदवार 8 वीं पास होना चाहिए।
👉उम्मीदवार के पास तीन बैंकों से नो ड्यूज प्रमाण पत्र होना चाहिए।
👉मॉर्गेज बैंक,कॉपरेटिव बैंक, प्रथम सहकारिता बैंक।
👉उम्मीदवार के पास बिजली विभाग से नो ड्यूज प्रमाण होना चाहिए।
👉उम्मीदवार के पास रिहाईशी प्रमाण पत्र होना चाहिए (हरियाणा रेसिडेंस)
👉उम्मीदवार के पास चालू बैंक खाता होना चाहिए।
👉उम्मीदवार के पास फैमिली आईडी होनी चाहिये।
👉उम्मीदवार का किसी पंचायत ज़मीन व सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा ना हो।
👉उम्मीदवार के पास शौचालय होना चाहिए।
👉उम्मीदवार पर कोई पुलिस मुकदमा नहीं होना चाहिए।
👉उम्मीदवार के पास जाती प्रमाण होना चाहिए (सिर्फ रिजर्व सीटों के लिए)
👉उम्मीदवार की दो जगह वोट नहीं होनी चाहिए।
👉सरपंच पद के लिए उम्मीदवार की उसी ग्राम पंचायत में वोट होनी जिससे चुनाव लड़ रहा है।
👉ब्लॉक समिति पद के लिए उम्मीदवार की अपने ब्लॉक में वोट होनी चाहिए फिर चाहे अपने ब्लॉक के किसी भी वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।
👉जिला परिषद पद के लिए अपने जिला में कहीं भी वोट हो तो उम्मीदवार उसी जिले में किसी भी वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।
👉पंच पद के लिए अपनी पंचायत में किसी भी वार्ड के लिए नामांकन पत्र
पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान।।
जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर होंगे चुनाव।।
सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होंगे चुनाव।।
आठ अक्टूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी।।
पंचायत इलेक्शन की तिथियां घोषित सरपंच इलेक्शन में महिला व ऐसी कैटेगरी रिजर्वेशन हरियाणा पंचायत इलेक्शन सरपंच इलेक्शन ब्लॉक समिति इलेक्शन जिला परिषद इलेक्शन Haryana Panchayat election panchayati Raj election
14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन।।
20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की होगी छँटनी।।
21 अक्टूबर को वापस लिए जा सकते हैं नॉमिनेशन।
आचारसंहिता लागू
पंचकूला ब्रेकिंग अपडेट
राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने दी जानकारी
भिवानी ,फतेहाबाद ,झज्जर , जींद ,कैथल ,नुहं ,पंचकूला ,पानीपत औऱ यमुनानगर में होंगे पहले चरण का चुनाव
पहले चरण में 10 जिलो में
सोनीपत व रोहतक में दूसरे चरण में मतदान होगा।
हरियाणा में पंचायत चुनाव नवंबर 2022 में होने की संभावना
किस गांव में पुरुष सरपंच होंगे किस गांव में महिला सरपंच होंगे और किस गांव में ऐसी रिजर्व कैटेगरी से सरपंच बनाएंगे
जिला जींद के कुल 300 गांव की ग्राम पंचायत में से 147 महिला सरपंच होंगी 61 गांव में ऐसी कैटेगरी के सरपंच बनेंगे
Haryana punchayat panchayat election
Panch lakh inaam 5 lakhs reward award to punchayat panchayati Raj chunav elasion panchatहरियाणा में बहुत जल्द सरपंच और पंचों के इलेक्शन होने जा रहे हैं इसके साथ-साथ ब्लॉक समिति और जिला परिषद के लिए भी इलेक्शन होंगे
चुनाव आयोग के अनुसार अब की बार पंच सरपंचों के इलेक्शन 1 दिन में तथा ब्लॉक समिति के तथा जिला परिषद के इलेक्शन 1 दिन में होंगे
क्योंकि 1 दिन में सभी चुनाव होने से अधिक मशीनों और चुनाव चिन्हों के चलते मतदान केंद्र भी अधिक बनाने पड़ते हैं इसलिए अब की बार 2 दिनों में यह पंचायती चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे चुनाव आयोग के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक चुनाव संपन्न कर लिए जाएंगे और उनके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे
संभावना है कि 16 सितंबर को पंच और सरपंचों के तथा 18 सितंबर को ब्लॉक समिति व जिला परिषद के चुनाव करवाए जा सकते हैं।
हरियाणा सरकार के लिए पंचायत चुनाव के लिए की गई घोषणाहरियाणा सरकार पंचायती राज चुनाव अधिसूचना |
Haryana Panchayat HSSC CET Exam Previous Year Question Paper Answer Key for exam
https://gk4ustudy.blogspot.com/2022/04/haryana-mein-panchayati-raj-se.html
Haryana Panchayat election panchayati Raj election
Haryana sarpanch election block samiti election jila Parishad election