Wednesday, 3 November 2021

लघुकथा प्रेरक प्रसंग प्रेरणादायक कहानियां Short story Prarak prasang laghu kathaye inspiration Stories

www.csconlinework.co.in

लघुकथा प्रेरक प्रसंग प्रेरणादायक कहानियां Short story Prarak parsang prerak prasang laghu kathaye inspiration Stories

23.08.2022

*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*



*💐💐सपनों का घर💐💐*





झुंझुनूं शहर से कुछ दूर एक किसान अपने गाँव नयासर में रहता था । वैसे तो वह संपन्न था पर फिर भी वो अपने जीवन से खुश नहीं था । एक दिन उसने निश्चय किया कि वो अपनी सारी ज़मीन -जायदाद बेच कर किसी अच्छी जगह बस जाएगा ।


अगले ही दिन उसने एक जान -पहचान के रियल एस्टेट एजेंट को बुलाया और बोला , ” भाई , मुझे तो बस किसी तरह ये जगह छोड़नी है, बस कोई सही प्रॉपर्टी दिल दो तो बात बन जाए !”


“क्यों , क्या दिक्कत हो गयी यहाँ आपको ?”, एजेंट ने पुछा ।


“आओ मेरे साथ “, किसान बोला , ” देखो कितनी समस्याएं हैं यहाँ पर , ये उबड़-खाबड़ रास्ते देखो , और ये छोटी सी झील देखो , इसके चक्कर में पूरा घूम कर रास्ता पार करना पड़ता है। ।। इन छोटे -छोटे पहाड़ों को देखो , जानवरों को चराना कितना मुश्किल होता है … और ये देखो ये बागीचा , आधा समय तो इसकी सफाई और रख-रखाव में ही चला जाता है … क्या करूँगा मैं ऐसी बेकार प्रॉपर्टी का…”


एजेंट ने घूम -घूम कर इलाके का जायजा लिया और कुछ दिन बाद किसी ग्राहक के साथ आने का वादा किया ।


इस घटना के एक – दो दिन बाद किसान सुबह का अखबार पढ़ रहा था कि कहीं किसी अच्छी प्रॉपर्टी का पता चल जाए जहाँ वो सब बेच -बाच कर जा सके ।


तभी उसकी नज़र एक आकर्षक ऐड पर पड़ी , ” लें सपनो का घर , एक शांत सुन्दर जगह , प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, सुन्दर झील और पहाड़ियों के बीच , शहर की भीड़ -भाड़ से उचित दूरी पर बसाएं एक स्वस्थ -सुन्दर आशियाना । संपर्क करें -XXXXXXX”


किसान को ये ब्यौरा बहुत पसंद आया , वो बार-बार उस ऐड को पढ़ने लगा , पर थोड़ा ध्यान देने पर उसे लगा कि ये तो उसी की प्रॉपर्टी का ऐड है , इस बात की पुष्टि करने के लिए उसने दिए हुए नंबर पर फ़ोन लगाया और सचमुच ये उसी की प्रॉपर्टी का ऐड था ।


तब किसान को एहसास हुआ कि वो वाकई में अपनी मनचाही जगह पर रहता है और ये उसकी गलती थी कि उसने अपनी ही चीजों को हमेशा गलत ढंग से देखा । अब किसान वहीँ रहना चाहता था ; उसने तुरंत अपने एजेंट को कॉल किया और इस ऐड को हटाने को कहा ।


*💐💐शिक्षा💐💐*


मित्रों, इस किसान की तरह ही कई बार हमें भी अपने जीवन से बहुत समस्याएं होती हैं , लगता है कि हमारा जीवन ही सबसे बेकार है , हमारी नौकरी में ही सबसे ज्यादा प्रेशर है , हमारी पर्सनालिटी ही सबसे unattractive है…इसलिए हमेशा उसी में खुश रहिए जो ईश्वर ने हमें दिया है ।

*पाए खुशियां अपार,*

*गाय पाले अपने द्वार!!*


*सदैव प्रसन्न रहिये।*

*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏


( फ्यूज बल्ब )


 

 जयपुर शहर में बसे मालवीय नगर में एक आईएएस अफसर रहने के लिये आये। जो अभी हाल ही में सेवानिवृत्त हुये थे ? ये रिटायर्ड आईएएस अफसर हैरान-परेशान से रोज शाम को पास के पार्क में टहलते हुये अन्य लोगों को तिरस्कार भरी नज़रों से देखते थे और किसी से भी बात नहीं करते थे ? एक दिन एक बुज़ुर्ग के पास शाम को गुफ़्तगू के लिए बैठे और फिर लगातार उनके पास बैठने लगे , लेकिन उनकी वार्ता का विषय एक ही होता था - मैं भोपाल में इतना बड़ा आईएएस अफ़सर था कि पूछो मत ? यहां तो मैं मजबूरी में आ गया हूं ? मुझे तो दिल्ली में बसना चाहिए था ? और वो बुजुर्ग प्रतिदिन शांतिपूर्वक उनकी बातें सुना करते थे ? 


आईएएस अफसर की रोज-रोज घमंड भरी बातों से परेशान होकर एक दिन उस बुजुर्ग ने उनसे पूछा कि - *आपने कभी फ्यूज बल्ब देखे हैं ?* बल्ब के फ्यूज हो जाने के बाद क्या कोई देखता है‌ कि‌ बल्ब‌ किस कम्पनी का बना‌ हुआ था ? या कितने वाट का था ? या उससे कितनी रोशनी होती थी ? बुजुर्ग ने कहा कि बल्ब के‌ फ्यूज़ होने के बाद इनमें‌‌ से कोई भी‌ बात बिलकुल भी मायने नहीं रखती है ? लोग ऐसे‌ बल्ब को‌ कबाड़‌ में डाल देते‌ हैं ? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं ? फिर जब उन रिटायर्ड‌ आईएएस अधिकारी महोदय ने सहमति‌ में सिर‌ हिलाया तो‌ बुजुर्ग फिर बोले‌ - *रिटायरमेंट के बाद हम सबकी स्थिति भी फ्यूज बल्ब जैसी हो‌ जाती है‌ ?* 


हम‌ कहां‌ काम करते थे‌ ? कितने‌ बड़े‌ पद पर थे‌ ? हमारा क्या रुतबा‌ था ? यह‌ सब‌ कोई मायने‌ नहीं‌ रखता‌ ? बुजुर्ग ने बताया कि मैं सोसाइटी में पिछले कई वर्षों से रहता हूं और आज तक किसी को यह नहीं बताया कि मैं दो बार सांसद रह चुका हूं ? उन्होंने कहा कि वो जो सामने वर्मा जी बैठे हैं वे रेलवे के महाप्रबंधक थे ? और वे जो सामने से आ रहे हैं मीणा साहब वे सेना में ब्रिगेडियर थे ? और बैरवा जी इसरो में चीफ थे ? लेकिन हममें से किसी भी व्यक्ति ने ये बात किसी को नहीं बताई ? 


क्योंकि मैं जानता हूं कि सारे फ्यूज़ बल्ब फ्यूज होने के बाद एक जैसे ही हो जाते हैं ? चाहे वह जीरो वाट का हो या 50 वाट का या फिर 100 वाट का हो ? *कोई रोशनी नहीं‌ , तो कोई उपयोगिता नहीं ?*


 उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि उगते सूर्य की जल चढ़ाकर सभी पूजा करते हैं , पर डूबते सूरज की कोई पूजा नहीं‌ करता‌ ? *लेकिन कुछ लोग अपने पद को लेकर इतने वहम में होते‌ हैं‌ कि‌ रिटायरमेंट के बाद भी‌ उनसे‌ अपने अच्छे‌ दिन भुलाये नहीं भूलते।* वे अपने घर के आगे‌ नेम प्लेट लगाते‌ हैं - रिटायर्ड आइएएस‌ / रिटायर्ड आईपीएस / रिटायर्ड पीसीएस / रिटायर्ड जज‌ आदि - आदि ? 


बुजुर्ग ने आगे कहा कि माना‌ कि‌ आप बहुत बड़े‌ आफिसर थे‌ ? बहुत काबिल भी थे‌ ? पूरे महकमे में आपकी तूती बोलती‌ थी‌ ? पर अब क्या ? अब यह बात मायने नहीं रखती है ? बल्कि *मायने‌ यह रखता है‌ कि पद पर रहते समय आप इंसान कैसे‌ थे ? आपने आम लोगों को कितनी तवज्जो दी ? समाज को क्या दिया ? मित्र - बन्धुओं के कितने काम आये ? समाज में कितने लोगों की मदद की ?* या फिर सिर्फ घमंड में ही ऐंठे रहे ? 


बुजुर्ग आगे बोले कि अगर पद पर रहते हुये कभी घमंड आये तो बस याद कर लेना कि एक दिन आपको भी फ्यूज होना है ???


*सीख* : यह कहानी उन लोगों के लिये एक आइना है जो पद और सत्ता में रहते हुये कभी अपनी कलम से किसी का हित नहीं करते ? *और रिटायरमेंट होने के बाद ऐसे लोगों को समाज की बड़ी चिंता होने लगती है ?* अभी भी वक्त है हमारी इस कहानी को पढ़िये ? चिंतन करिये तथा समाज की यथासंभव मदद कीजिये ? अपने पद रूपी बल्ब से समाज व देश को रोशन करिये , तभी रिटायरमेंट के बाद समाज आपको अच्छी नजरों से देखेगा और आपका सम्मान करेगा ???



.*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*

*💐💐क्षमा💐💐*

एक सेठ जी ने अपने छोटे भाई को तीन लाख रूपये व्यापार के लिये दिये। उसका व्यापार बहुत अच्छा जम गया, लेकिन उसने रूपये बड़े भाई को वापस नहीं लौटाये।

     

आखिर दोनों में झगड़ा हो गया, झगड़ा भी इस सीमा तक बढ़ गया कि दोनों का एक दूसरे के यहाँ आना जाना बिल्कुल बंद हो गया। घृणा व द्वेष का आंतरिक संबंध अत्यंत गहरा हो गया। सेठ जी, हर समय हर संबंधी के सामने अपने छोटे भाई की निंदा-निरादर व आलोचना करने लगे।

      

सेठ जी अच्छे साधक भी थे, लेकिन इस कारण उनकी साधना लड़खड़ाने लगी। भजन- पूजन के समय भी उन्हें छोटे भाई का चिंतन होने लगा। मानसिक व्यथा का प्रभाव तन पर भी पड़ने लगा। बेचैनी बढ़ गयी। समाधान नहीं मिल रहा था। आखिर वे एक संत के पास गये और अपनी व्यथा सुनायी।

     

संतश्री ने कहाः- 'बेटा ! तू चिंता मत कर। ईश्वर कृपा से सब ठीक हो जायेगा। तुम कुछ फल व मिठाइयां लेकर अपने छोटे भाई के यहाँ जाना और मिलते ही उससे केवल इतना कहना, 'अनुज ! सारी भूल मुझसे हुई है, मुझे "क्षमा" कर दो।'


     सेठ जी ने कहाः- "महाराज ! मैंने ही उनकी मदद की है और "क्षमा" भी मैं ही माँगू!"

     

संतश्री ने उत्तर दियाः- "परिवार में ऐसा कोई भी संघर्ष नहीं हो सकता, जिसमें दोनों पक्षों की गलती न हो। चाहे एक पक्ष की भूल एक प्रतिशत हो दूसरे पक्ष की निन्यानवे प्रतिशत, पर भूल दोनों तरफ से होगी।"

     सेठ जी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था। उसने कहाः- "महाराज ! मुझसे क्या भूल हुई?"


    बेटा ! तुमने मन ही मन अपने छोटे भाई को बुरा समझा– यही है तुम्हारी पहली भूल।

      तुमने उसकी निंदा, आलोचना व तिरस्कार किया– यह है तुम्हारी दूसरी भूल

     क्रोध पूर्ण आँखों से उसके दोषों को देखा– यह है तुम्हारी तीसरी भूल।

   अपने कानों से उसकी निंदा सुनी– यह है तुम्हारी चौथी भूल।

  तुम्हारे हृदय में छोटे भाई के प्रति क्रोध व घृणा है– यह है तुम्हारी आखिरी भूल।

     अपनी इन भूलों से तुमने अपने छोटे भाई को दुःख दिया है। तुम्हारा दिया दुःख ही कई गुना होकर तुम्हारे पास लौटा है। जाओ, अपनी भूलों के लिए "क्षमा" माँगों। नहीं तो तुम न चैन से जी सकोगे, न चैन से मर सकोगे। क्षमा माँगना बहुत बड़ी साधना है। ओर तुम तो एक बहुत अच्छे साधक हो।"

     

सेठ जी की आँखें खुल गयीं। संतश्री को प्रणाम करके वे छोटे भाई के घर पहुँचे। सब लोग भोजन की तैयारी में थे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा उनके भतीजे ने खोला। सामने ताऊ जी को देखकर वह अवाक् सा रह गया और खुशी से झूमकर जोर-जोर से चिल्लाने लगाः "मम्मी ! पापा !! देखो कौन आये हैं ! ताऊ जी आये हैं, ताऊ जी आये हैं।"

     

माता-पिता ने दरवाजे की तरफ देखा। सोचा, 'कहीं हम सपना तो नहीं देख रहे !' छोटा भाई हर्ष से पुलकित हो उठा, 'अहा ! पन्द्रह वर्ष के बाद आज बड़े भैया घर पर आये हैं।' प्रेम से गला रूँध गया, कुछ बोल न सका। सेठ जी ने फल व मिठाइयाँ टेबल पर रखीं और दोनों हाथ जोड़कर छोटे भाई को कहाः- "भाई ! सारी भूल मुझसे हुई है, मुझे क्षमा करो ।"


     “क्षमा" शब्द निकलते ही उनके हृदय का प्रेम अश्रु बनकर बहने लगा। छोटा भाई उनके चरणों में गिर गया और अपनी भूल के लिए रो-रोकर क्षमा याचना करने लगा। बड़े भाई के प्रेमाश्रु छोटे भाई की पीठ पर और छोटी भाई के पश्चाताप व प्रेममिश्रित अश्रु बड़े भाई के चरणों में गिरने लगे।


     क्षमा व प्रेम का अथाह सागर फूट पड़ा। सब शांत, चुप, सबकी आँखों से अविरल अश्रुधारा बहने लगी। छोटा भाई उठ कर गया और रुपये लाकर बड़े भाई के सामने रख दिये। बडे भाई ने कहा "भाई! आज मैं इन कौड़ियों को लेने के लिए नहीं आया हूँ। मैं अपनी भूल मिटाने, अपनी साधना को सजीव बनाने और द्वेष का नाश करके प्रेम की गंगा बहाने आया हूँ।

     

मेरा आना सफल हो गया, मेरा दुःख मिट गया। अब मुझे आनंद का एहसास हो रहा है।"


    छोटे भाई ने कहाः- "भैया ! जब तक आप ये रुपये नहीं लेंगे तब तक मेरे हृदय की तपन नहीं मिटेगी। कृपा करके आप ये रूपये ले लें।


     सेठ जी ने छोटे भाई से रूपये लिये और अपने इच्छानुसार अनुज बधू , भतीजे व भतीजी में बाँट दिये । सब कार में बैठे, घर पहुँचे।


      पन्द्रह वर्ष बाद उस अर्धरात्रि में जब पूरे परिवार का मिलन हुआ तो ऐसा लग रहा था कि मानो साक्षात् प्रेम ही शरीर धारण किये वहाँ पहुँच गया हो।


  *सारा परिवार प्रेम के अथाह सागर में मस्त हो रहा था। "क्षमा" माँगने के बाद उस सेठ जी के दुःख, चिंता, तनाव, भय, निराशा रूपी मानसिक रोग जड़ से ही मिट गये और साधना सजीव हो उठी।*

*सदैव प्रसन्न रहिये।*

*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*


🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏



*🏮 आज का प्रेरक प्रसंग*


एक बार एक नौजवान आदमी एक किसान की बेटी से शादी की इच्छा लेकर उसके पास गया.


किसान ने उसकी ओर देखा और कहा, ” युवक, खेत में जाओ. मैं एक एक करके तीन बैल छोड़ने वाला हूँ. अगर तुम तीनों बैलों में से किसी भी एक बैल की पूँछ पकड़ लो तो मैं अपनी बेटी की शादी ख़ुशी ख़ुशी तुमसे कर दूंगा.”


नौजवान खेत में बैल की पूँछ पकड़ने की तीव्र इच्छा लेकर खड़ा हो गया.


उसके बाद किसान ने अपने घर का दरवाजा खोला और एक बहुत ही बड़ा और खतरनाक बैल उस घर से निकला. 


नौजवान ने ऐसा बैल पहले कभी नहीं देखा था. बैल से डर कर नौजवान ने निर्णय लिया कि वह अगले बैल का इंतज़ार करेगा और वह एक तरफ हो गया जिससे बैल उसके पास से होकर निकल जाए .


घर का दरवाजा फिर खुला. आश्चर्यजनक रूप से इस बार पहले से भी बड़ा और भयंकर बैल निकला.


 नौजवान ने सोचा कि इससे तो पहला वाला बैल ही ठीक था. बेकार में मैंने एक अच्छा अवसर गवां दिया । फिर उसने एक ओर होकर बैल को निकल जाने दिया.


उसके बाद तीसरी औऱ आख़री बार दरवाजा खुला. 


नौजवान के चहरे पर मुस्कान आ गई. इस बार उसमें से एक छोटा और मरियल सा बैल निकला. 


जैसे ही बैल नौजवान के पास नज़दीक आने लगा, नौजवान ने उसकी पूँछ पकड़ने के लिए मुद्रा बना ली ताकि उसकी पूँछ सही समय पर पकड़ ले.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

पर उस बैल की पूँछ थी ही नहीं.........!!


...................


......जिन्दगी अवसरों से भरी हुई है. कुछ सरल हैं तो कुछ कठिन , पर अगर हमनें एक बार अच्छा अवसर गवां दिया तो फिर शायद वह अवसर जीवन में दुबारा नहीं मिलेगा. अतः हमेशा प्रथम अवसर को ही अंतिम अवसर मानकर उसे हासिल करने का प्रयास करना समझदारी है ।

कॉपी

           🥰 प्रेम अथवा व्यापार☺..

*✍🏻 एक बार एक ग्वालन दूध बेच रही थी और सबको दूध नाप नाप कर दे रही थी । उसी समय एक नौजवान दूध लेने आया तो ग्वालन ने बिना नापे ही उस नौजवान का बरतन दूध से भर दिया।*


*◆ वही थोड़ी दूर पर एक साधु हाथ में माला लेकर क्यू मनको को गिन गिन कर माल फेर रहा था। तभी उसकी नजर ग्वालन पर पड़ी और उसने ये सब देखा और पास ही बैठे व्यक्ति से सारी बात बताकर इसका कारण पूछा|*


*◆ उस व्यक्ति ने बताया कि जिस नौजवान को उस ग्वालन ने बिना नाप के दूध दिया है वह उस नौजवान से प्रेम करती है इसलिए उसने उसे बिना नाप के दूध दे दिया|*


*◆ यह बात साधु के दिल को छू गयी और उसने सोचा कि एक दूध बेचने वाली ग्वालन जिससे प्रेम करती है तो उसका हिसाब नही रखती और मैं अपने जिस ईश्वर से प्रेम करता हुँ, उसके लिए सुबह से शाम तक मनके गिनगिन कर माला फेरता हुँ। मुझसे तो अच्छी यह ग्वालन ही है और उसने माला तोड़कर फेंक दी।*


*◆ जीवन भी ऐसा ही है। जहाँ प्रेम होता है वहाँ हिसाब किताब नही होता है, और जहाँ हिसाब किताब होता है वहाँ प्रेम नही होता है, सिर्फ व्यापार होता है।*



*⚜️ आज का प्रेरक प्रसंग ⚜️*


             *!! ज्ञान पिपासु !!*


एक गुरु के दो शिष्य थे। एक पढ़ाई में बहुत तेज और विद्वान था और दूसरा फिसड्डी। पहले शिष्य की हर जगह प्रसंशा और सम्मान होता था। जबकि दूसरे शिष्य की लोग उपेक्षा करते थे। एक दिन रोष में दूसरा शिष्य गुरू जी के जाकर बोला, “गुरूजी! मैं उससे पहले से आपके पास विद्याध्ययन कर रहा हूँ। फिर भी आपने उसे मुझसे अधिक शिक्षा दी।” गुरुजी थोड़ी देर मौन रहने के बाद बोले, “पहले तुम एक कहानी सुनो। एक यात्री कहीं जा रहा था। रास्ते में उसे प्यास लगी। थोड़ी दूर पर उसे एक कुआं मिला। कुएं पर बाल्टी तो थी लेकिन रस्सी नही थी। इसलिए वह आगे बढ़ गया। थोड़ी देर बाद एक दूसरा यात्री उस कुएं के पास आया। कुएं पर रस्सी न देखकर उसने इधर-उधर देखा।


पास में ही बड़ी बड़ी घास उगी थी। उसने घास उखाड़कर रस्सी बनाना प्रारम्भ किया। थोड़ी देर में एक लंबी रस्सी तैयार हो गयी। जिसकी सहायता से उसने कुएं से पानी निकाला और अपनी प्यास बुझा ली।” गुरु जी ने उस शिष्य से पूछा, “अब तुम मुझे यह बताओ कि प्यास किस यात्री को ज्यादा लगी थी?” शिष्य ने तुरंत उत्तर दिया कि दूसरे यात्री को। गुरूजी फिर बोले, “प्यास दूसरे यात्री को ज्यादा लगी थी। यह हम इसलिए कह सकते हैं क्योंकि उसने प्यास बुझाने के लिए परिश्रम किया। उसी प्रकार तुम्हारे सहपाठी में ज्ञान की प्यास है। जिसे बुझाने लिए वह कठिन परिश्रम करता है। जबकि तुम ऐसा नहीं करते।”


शिष्य को अपने प्रश्न का उत्तर मिल चुका था। वह भी कठिन परिश्रम में जुट गया।


*शिक्षा:-*

ज्ञान अर्जन करने की चाह रखने वाले लोग हमेशा कठिन परिश्रम लगे रहते हैं।


*सदैव प्रसन्न रहिये।*

*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

Monday, 1 November 2021

नवंबर 2021 में अप्लाई हो रहे हो ऑनलाइन सरकारी भर्ती फॉर्म व एडमिशन फॉर्म Online govt job form vacancy admission test result November 2021

 www.csconlinework.co.in

नवंबर 2021 में अप्लाई हो रहे हो ऑनलाइन सरकारी भर्ती फॉर्म व एडमिशन फॉर्म Online govt job form vacancy admission test result November 2021

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में हरियाणा में सरकारी व डीसी रेट पर नौकरी के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई शुरू हो चुके हैं

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/11/hkrn-haryana-kaushal-rojgar-nigam.html


फ्री में ई श्रम कार्ड बनवाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं E Shram Card benifits eshram card registration online portal

Last Date 30.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/e-shram-card-eshram-card-registration.html




हरियाणा ओपन 10वीं 12वीं Fresh, आईटीआई पास एक सब्जेक्ट का पेपर ऑनलाइन अप्लाई, रिअपीयर कंपार्टमेंट एडिशनल इंप्रूवमेंट पेपर मार्च 2022 में होंगे अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021

Haryana Open School HOS HBSE Fresh Admission Form Online 10 and 12th

Last Date with Rs. 100 Late Fees 15.11.2021

Haryana Open Board Reappear Compartment CTP Additional 10 and ITI Passout Students one paper equilent 12th HBSE भिवानी बोर्ड

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/10th-12th-class-result-hbse-board.html


जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 एडमिशन टैस्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है 30 नवंबर 2021 तक

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/12/jawahar-navodaya-vidyalaya-admission.html


इग्नू के सभी कॉलेज की एग्जाम फीस कट रही है इग्नू दिसंबर 2021 में होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम फीस ऑनलाइन जमा होनी शुरू IGNOU यूनिवर्सिटी ने फर्स्ट ईयर वाले छात्रों को किया प्रमोट, सेशन दिसंबर 2021 परीक्षा डेट शीट जारी पेपर 20 जनवरी 2022 से शुरू, असाइनमेंट जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/ignou-assignment-admission-result.html


Rajsthan Police Online Form






एफसीआई हरियाणा चौकीदार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 कुल पद 380 चौकीदार

 प्रारंभ दिनांक 20.10.2021

 अंतिम तिथि 19.11.2021

 फीस जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी 250

 एससी व सभी महिला कोई शुल्क नहीं

 01.09.2021 को आयु 18 से 25 वर्ष

योग्यता 8वीं पास

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/05/daily-current-affairs-and-competition_31.html




नेवी दसवीं पास Navy MR 300 Post 

Qualification 10th Pass

Last Date 02.11.2021

https://www.formnotice.com/navy-mr-300-post-recruitment/






हरियाणा 134 ए के तहत सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई 134 A free school admission 134A

Last Date 14.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/134-free-school-admission.html


ITI हरयाणा में 3rd Merit List 02 November ko ऑनलाइन दाखिला फार्म और काउंसलिंग/Admission फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 08.11.2021

ITI Haryana itiharyana SCVT NCVT Dual Mode PPP ITI Admission Form Online Admission Fees Trade Option Change

Last Date 28.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/06/iti-online-admission-start-27-june-2019.html




ITI Passout Apply for apprenticeship 2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/08/apprentice-for-iti-pass-out-trainees.html






हरियाणा मैं ग्रुप डी और सी की भर्ती के लिए तथा हरियाणा में जेबीटी b.ed पास टीचर वैकेंसी के लिए एस्टेट एचटैट एक्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

CET Form Haryana Group D and C One Time Registration OTR equilent to HTET STET for JBT DED BED

Last Date 30.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/01/hssc-cet-group-c-d-postotr-common.html


iti हरयाणा में ऑनलाइन ऑनलाइन दाखिला फार्म और काउंसलिंग डेट

ITI Haryana itiharyana SCVT NCVT Dual Mode PPP ITI Admission Form Online

Last Date 28.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/06/iti-online-admission-start-27-june-2019.html


10+2 Technical Entry Scheme Course TES 46 Recruitment 2021 Online Apply

Last date 08.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/join-indian-army-online-form-apply.html







नवंबर 2021 करंट अफेयर्स ऐतिहासिक तथ्य Daily Current Affairs Gk Historical information November 2021

नवंबर 2021 करंट अफेयर्स ऐतिहासिक तथ्य November 2021 Daily Current Affairs Gk Historical information


Current affairs in English YouTube video link given below

https://youtu.be/SriHwlryRXc


01 नवंबर 2021


01 November 2021 Daily Current Affairs Gk Historical information

01 November 2021 Daily Current Affairs Gk Historical information


2 नवंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स ऐतिहासिक तथ्य






हरियाणा के 12 खिलाड़ियों और 4 प्रशिक्षकों को मिले हैं राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिया गया


टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया, टोक्यो पैरा ओलंपिक में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल और टोक्यो पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर सुमित आंतिल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया



योगेंद्र कथुरिया,सुरेंद्र पालड, सिंहराज अदाना, सुमित कुमार दीपक पुनिया, हरविंदर सिंह, मोनिका मलिक और संदीप को अर्जुन अवार्ड मिलेगा



हरियाणा के ही खेल प्रशिक्षक सरकार तलवाड, असन कुमार को द्रोणाचार्य लाइफटाइम अवॉर्ड



पहलवान सज्जन सिंह को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड


प्रीतम सिवाच को द्रोणाचार्य अवार्ड









23 November 2021

















Sunday, 24 October 2021

नेट हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं NET NTA JRF Online Form

UGC NET CBSE NET NTA JRF Online Form 

UCG NET हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

.NTA UGC NET June 2024 Online Form Start

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET June 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये

अंतिम तिथि : 10-05-2024







Exam Date : 06-22 December 2023

अंतिम तिथि : 28-10-2023

NTA UGC NET December 2023 Examination Online Form


राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने UGC NET December 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये I अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/site/login





UGC NET NTA JRF December 2020 and June 2021 Exam Date 20 November 2021 to 05 December 2021




Thursday, 14 October 2021

इंडियन नेवी में 10वीं पास के लिए 300 पदों पर भर्ती Indian Navy Recruitment MR

इंडियन नेवी में 10वीं पास के लिए 300 पदों पर भर्ती निकली है।

ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म शुरू होंगे 29 अक्टूबर 2021 से और अंतिम तिथि 2 नवंबर 2021

इंडियन नेवी ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई 

आयु सीमा 01.04.2002 व 31.03.2005 के बीच में जन्म लिया हो


To recruit 300 post navy MR class 10th pass qualification

Age between 01.04.2002 and 31.03.2005

 Online process start date 29 2021 . And the last date is 2nd November 2021


  Indian Navy Online Form


For more information click below link

https://www.formnotice.com/navy-mr-300-post-recruitment/ 

Sunday, 10 October 2021

फ्री में ई श्रम कार्ड बनवाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं E Shram Card benifits eshram card registration online portal Last date 31.12.2021

फ्री में ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर अपने डाक्यूमेंट्स भेजें,

wa.me/918901621732

1 आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

2 आधार कार्ड 

3 नॉमिनी का आधार कार्ड, 

4 आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता, 

5 क्या काम करते हैं और कितने पढ़े हैं

wa.me/918901621732


ई श्रम कार्ड बनाने के लिए बना हुआ 
श्रम कार्ड प्रिंट निकालने के लिए और ई श्रम कार्ड  में अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://register.eshram.gov.in/#/user/self




ई-श्रम कार्ड बनवाइए

2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पाइये

अपने घर की कामवाली बाई / नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर/सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को इस दिवाली में 2 लाख रुपये के मुफ्त बीमा का गिफ्ट दीजिये

कौन पात्र है?

वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है 

कौन पात्र नहीं है

जो इनकम टैक्स जमा करता है 

जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है 

कैसे करें आवेदन

पंजीयन आपके आसपास के किसी भी चॉइस सेंटर / लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस में हो सकता है। 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए 

क्या फायदा होगा

- 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा

- श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि

- भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा  

वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।* विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगारों का उदाहरण, जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है निम्नानुसार हैं : -

घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर आदि आदि अर्थात सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है। 


इस मैसेज को पढ़ने वाले व्यक्ति से निवेदन है कि कम से कम इस मैसेज को अपने Contact/Groups में शेयर कर दीजिये, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति / मज़दूर का पंजीयन हो सके





क्यों बनवाए ई श्रम कार्ड? क्या लाभ हैं ई श्रम कार्ड के?

*ई-श्रम में पंजीकरण अवश्य कराये*

www.csconlinework.co.in

**ई-श्रमिक कार्डधारी परिवार को लाभ:-*

1. प्रसूति सहायता योजना में 1400रू. ग्रामीण तथा 1000रू. शहरी क्षेत्र में भरणपोषण सहायता 

2. विवाह सहायता योजना में 25000रू. की सहायता 

3. चिकित्सा/दवाईओ में सहायता 

4. शिक्षा सहायता/प्रोत्साहन योजना 

5. मेधावी छात्र/छात्राओ को नगद पुरस्कार 

आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ 


ई-श्रम में पंजीकरण कराने के लिए आवश्यक बातें : -

श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।


1. ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा | एक मोबाइल नंबर को चार बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये 

2 इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।

3. इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो।



E shram card kon bnva skta h असंगठित श्रमिकों कौन हो सकते है :- 

छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरों पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े के कर्मचारी, बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू श्रमिक, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढ़ई, टेनरी कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी मजदूर सम्पर्क करे 

wa.me/918901621732


E shram card benifits






 E Shram Card eshram card registration online portal


Eshram card benifits profile of e shram Card

हरियाणा 134 ए के तहत सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई 134 A free school admission BPL or EWS

www.csconlinework.co.in

134-A के एडमिशन से संबन्धित जानकारी के लिये दिये गये नंबर पर मिस कॉल करें 011-411-82977

134 a free admission



निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, हरियाणा सरकार

हरियाणा 134-ए मुफ्त स्कूल प्रवेश

हरियाणा 134 ए प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म 2021

134-ए प्रवेश महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि: 29/10/2021

अंतिम तिथि: 24/11/2021


वैबसाइट पर योग्य उम्मीदवार की सूची का प्रदर्शन: 25.11.2021

परीक्षा तिथि: 28.11.2021

134a परिणाम दिनांक: 29.11.2021

स्कूल में प्रवेश : 30 नवंबर से 10 दिसंबर 2021


ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर

शैक्षिक दस्तावेज

एसआरएन नंबर (छात्र पंजीकरण संख्या

यूडीआईएसई कोड

आय प्रमाण पत्र (शिक्षा उद्देश्य) ₹200000 से कम

वर्तमान स्कूल का नाम और स्कूल यूडीआईएससी नं०

छात्र की वर्तमान कक्षा पंजीकरण संख्या

छात्र और अभिभावकों का आधार कार्ड

राशन कार्ड और ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

मोबाइल नं०

ईमेल आईडी


ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 134 के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

 https://134a-hr.in/


134-ए के तहत प्रवेश के लिए योग्यता

परिवार की कुल आमदनी ₹200000 से कम होनी चाहिए इनकम सर्टिफिकेट ₹200000 से कम का

बच्चा अगर सरकारी स्कूल से है तो, पिछली कक्षा में उसके न्यूनतम 55% कुल अंक होने चाहिए एवं पिछले 4 मूल्यांकन टेस्ट्स में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए |

बच्चा अगर प्राइवेट स्कूल से है तो, उससे विभाग द्वारा करवाए जाना वाला मूल्यांकन टेस्ट (Written Test) देना होगा एवं उस में न्यूनतम 55% अंक लाने होंगे


134ए प्रवेश के लिए छात्र पंजीकरण निर्देश

अभिभावक www.134a-hr.in पर जायें या नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें।

https://134a-hr.in/

वेबसाइट खुलने पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुलने पर पूरी जानकारी ध्यान से फ़ॉर्म में भरें।

अपने दिये हुए मोबाइल नम्बर पर आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त होगा, जो आवंटन के समय काम आयेगा।

सभी प्रकार की जानकारी भरें और “आगे बढें (Save and Next)” बटन पर क्लिक करें।

सभी जानकारी भरने के पश्चात “जमा करें (Submit)” बटन पर क्लिक करें।

स्टार * लगे हुए क्षेत्रों में जानकारी भरना अनिवार्य है।


www.csconlinework.co.in


Director Elementary Education, Haryana


Haryana 134-A Free School Admission

Haryana 134 A Admission Online Form 2021


134-A Admission Important Dates


Notification Date : 04.10.2021

Application Start Date : 24/10/2021

Last Date : 14/11/2021


Display of List of Eligible Candidate on Site : 21.11.2021

Exam Date : 21.11.2021

134a Result Date : 26.11.2021

Admission in School : 30 Nov. to 8 Dec. 2021


Important Documents for online application:

Passport Size Photo

Signature

Educational Documents

SRN No. (Student Registration Number

UDISE Code

Income Certificate (Education purpose)

Current School Name & School UDISC No

Current Class Registration No. Of Student

Aadhar Card of Students & Parents

Ration Card & EWS Certificate.

Mobile No.

Email Id.


Click the below link for online apply form 134 a

https://134a-hr.in/

 Qualification for Admission under 134-A


Saturday, 9 October 2021

आर्मी भर्ती के फॉर्म भरना शुरू होगे इंडियन आर्मी अग्निवीर के फॉर्म

आर्मी भर्ती के फॉर्म भरना शुरू 

पोस्ट GD /टेक्निकल /क्लर्क/ ट्रेडमैन 

अंतिम तिथि : 22 मार्च,2024

उम्र

         • 17.5 से 21 साल 

         ° ( जन्म 01/10/2003 से 01/04/2007 के बीच हुआ हो )


शिक्षा

          • ट्रेडमैन - 8वीं पास

          • ट्रेडमैन 2 - 10वीं पास

          • GD - 10वीं पास

          • क्लर्क - 12वीं With मैथ


एग्जाम - 22 अप्रैल ,2024


फीस - 350 सभी के लिए


कद - 162 cm ( टेक्निकल )

   - 170 (बाकी सभी पोस्ट)


रेस - 1600 मीटर,

        • ग्रुप 1 - 5 मिंट 30 सेकंड

        • ग्रुप 2 - 5 मिंट 45 सेकंड


◆ *क्लर्क का टाइपिंग टेस्ट ONLINE एग्जाम के साथ ही होगा*


Note 👉 *अग्निवीर 4 साल की सर्विस के दौरान शादी नहीं कर सकते* इसके लिए उनको अंडरटेकिंग देना होगा , / नियम तोड़ने पर उनको नोकरी से बर्खाश्त कर दिया जाएगा ।

*25% परमानैंट भी सिर्फ उन्हीं को किया जाएगा, जो UNMARRIED होंगे*



Army Agniveer Recruitment 2024 Apply Start From 13 Feb


13 फरवरी से शुरू होगे इंडियन आर्मी अग्निवीर के फॉर्म

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती

 योग्यता BA पास

आयु 19 से 23 साल

 अंतिम तिथि 8 मार्च 2024







भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती Indian army Agni Veer Bharti Join Indian Army Online Form Apply agnivir agniveer



 आवश्यक दस्तावेज

 शैक्षिक योग्यता 10वीं डीएमसी

 आधार कार्ड

 मोबाइल नंबर

 ईमेल आईडी

 पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx

Indian army Agni Veer Bharti

Qualification 10th pass

Last date 15 October 2023

Necessary documents

Educational qualification 10th DMC 

Aadhar card 

mobile number 

email ID 

passport size photo





Online apply for Agni Veer recruitment 2023 apply online for Indian army join Indian army



Starting Date Hisar Rohtak Ambala :- 16/02/2023

Last Date Hisar Rohatak Ambala :- 17/03/2023

Age 

Minimum Age : 17.5 Yrs

Maximum Age : 21 Yrs

Candidate Between :- 01/10/2002 to 1 April 2006

AgniVeer post and qualification


Indian army Agni Veer physical and height weight Agni Veer general duty Agni Veer JD Agni Veer clerk army store keeper army technical army tradesman selection process AgniVeer 10th pass agnivir












Indian army khuli Bharti इंडियन आर्मी खुली भर्ती हरियाणा



Indian army agnivir



भारतीय सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें योग्यता 12वीं पास

 10+2 Technical Entry Scheme Course TES 46 Recruitment 2021

Last Date 15.3.2023

Qualification 12th

Age 17.5 Years to 21 Years

Fir Online apply click on below link

https://joinindianarmy.nic.in/Default.aspx?id=142&lg=eng&


Agni Veer Agni Vir


Wednesday, 6 October 2021

IBPS PO Bank PO form started

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)

IBPS PO bank PO online form starting 2023 

qualification graduation 

last date 21st August 2023







IBPS क्लर्क XIII हेतु 4045 पदों पर भर्ती  ऑनलाइन आवेदन शुरू

Total Post : 4045

Qualification : Bachelor Degree from Any Recognized University

Age Limit : 20-28 Years

अंतिम तिथि : 21-07-2023

Click on the below link for apply online form clerk vacancy in banking sector

https://www.ibps.in/crp-clerical-cadre-xiii/





बैंक के बचत खाते और सैलरी अकाउंट से पैसे के लेनदेन पर अब लगेगा चार्ज

यदि आप का किसी भी बैंक में खाता है और आप एक महीने में 4 से अधिक बार बैंक ब्रांच में कैश यानी कि पैसे का लेनदेन करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा









यदि आपके साथ फ्रॉड हो गया है और आपके बैंक खाते से पैसे कट गए हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क

कभी भी मैं तो बैंक का कर्मचारी अपने ही बैंक आपसे कभी ओटीपी पूछता हूं इसलिए कभी भी अपना ओटीपी एटीएम का पिन या पासवर्ड किसी को ना बताएं

ऐसा हो जाता है कि कोई अनजाने में आपसे OTP पूछ उस लेता है और आपके खाते से पैसे काट लिए जाते हैं या सिर्फ बिना ओटीपी किसी के भी बैंक खाते से पैसा डेबिट हो जाता और आपके फोन पर पैसे कटने का मैसेज आता है तो आपको हेल्प लाइन नंबर दे दिए हैं सिर्फ आपको इन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी है और अब का पैसा आपको मिल जाएगा

यदि आपके साथ फ्रॉड हो गया है और आपके बैंक खाते से पैसे कट गए हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क


Never an employee of the bank, or bank never asks you for OTP, so never tell your OTP ATM PIN or password to anyone.

 It happens that someone unknowingly asks you for OTP and money is deducted from your account or money is debited from any bank account without OTP and you get the message of deducting money on your phone, then help you. Line numbers have been given, only you have to file a complaint on these numbers and now you will get the money.

 If fraud has happened with you and money has been deducted from your bank account then contact on these numbers






SBI BANK online job vacancy

https://sarkarijobcity.in/sbi-cbo-recruitment-2021/

SBI Bank job IBPS Vacancy Clerk PO Assistant Online Apply







Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)







IBPS Clerk Recruitment 2021

Advt No. CRP Clerks XI

Apply Online Form7.10.2021

 Last Date: 27.10.2021

https://ibps.in/

IBPS Prelims Exam DateDec 2021
IBPS Mains Exam DateJan/ Feb 2022


Bank List for Clerk Post 5830

Bank of Baroda

Canara Bank

Indian Overseas Bank

Bank of India

Central Bank of India

Union Bank of India

Bank of Maharashtra

Indian Bank

UCO Bank

Punjab National Bank

Punjab & Sind Bank

Canara Bank

Indian Overseas Bank



Selection process

IBPS Prelims Exam

IBPS Mains Exam

Document Verification

Medical Examination

Sunday, 3 October 2021

अक्टूबर 2021 में अप्लाई हो रहे हो ऑनलाइन सरकारी भर्ती फॉर्म व एडमिशन फॉर्म Online form vacancy admission test result October 2021

www.csconlinework.co.in

अक्टूबर 2021 में अप्लाई हो रहे हो ऑनलाइन सरकारी भर्ती फॉर्म व एडमिशन फॉर्म


फ्री में ई श्रम कार्ड बनवाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं E Shram Card benifits eshram card registration online portal

Last Date 30.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/e-shram-card-eshram-card-registration.html


हरियाणा ओपन 10वीं 12वीं Fresh, आईटीआई पास एक सब्जेक्ट का पेपर ऑनलाइन अप्लाई, रिअपीयर कंपार्टमेंट एडिशनल इंप्रूवमेंट पेपर मार्च 2022 में होंगे अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2021

Haryana Open School HOS HBSE Fresh Admission Form Online 10 and 12th

Last Date without Late Fees 15.10.2021

Haryana Open Board Reappear Compartment CTP Additional 10 and ITI Passout Students one paper equilent 12th HBSE भिवानी बोर्ड

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/10th-12th-class-result-hbse-board.html



एफसीआई हरियाणा चौकीदार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021 कुल पद 380 चौकीदार

 प्रारंभ दिनांक 20.10.2021

 अंतिम तिथि 19.11.2021

 फीस जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी 250

 एससी व सभी महिला कोई शुल्क नहीं

 01.09.2021 को आयु 18 से 25 वर्ष

योग्यता 8वीं पास

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/05/daily-current-affairs-and-competition_31.html


नेवी दसवीं पास Navy MR 300 Post 10th Pass

https://www.formnotice.com/navy-mr-300-post-recruitment/



हरियाणा 134 ए के तहत सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में फ्री दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई 134 A free school admission 134A

Last Date

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/134-free-school-admission.html



ITI Passout Apply for apprenticeship 2021


https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/08/apprentice-for-iti-pass-out-trainees.html



हरियाणा मैं ग्रुप डी और सी की भर्ती के लिए तथा हरियाणा में जेबीटी b.ed पास टीचर वैकेंसी के लिए एस्टेट एचटैट एक्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

CET Form Haryana Group D and C One Time Registration OTR equilent to HTET STET for JBT DED BED

Last Date 31.10.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/01/hssc-cet-group-c-d-postotr-common.html


10+2 Technical Entry Scheme Course TES 46 Recruitment 2021 Online Apply

Last date 08.11.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/join-indian-army-online-form-apply.html



कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय b.ed के फॉर्म 2 साल की है

KUK Bed Admission Form Online Apply

Last Date 30.10.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/kuk-online-admission-form-submit-july.html



IBPS क्लर्क अकाउंटेंट असिस्टेंट पद Vacancy 5830 Clerk Posts Online Apply

Graduation Age 20-28 Years 

Last Date 27.10.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/ibps-vacancy-clerk-po-assistant-online.html


परमाणु खनिज निदेशालय में निकली UDC, Driver, Security Guard, Technician (Lab, Plumber, Binding, Printing & Drilling) & Scientific असिस्टेंट के पदों पर भर्तिया

Last Date 24.10.2021

https://sarkarijobcity.in/amd-recruitment-2021



लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी हिसार में वीएलडीए दाखिला फार्म ऑनलाइन अप्लाई

DVLT VLDA VLDE Admission Form Online LLRU LUVAS Hisar Admission Form

Last Date 21.10.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/10/llru-luvas-admission-form-online-hisar.html



जेबीटी और b.ed पास सी टेट के फार्म ऑनलाइन अप्लाई करें

CBSE CTET Dec 2021 Exam Central Eligibility Test

Last Date 19.10.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/5-2020-ctet-exam-on-dated-5th-july-2020.html



JBT Ded SCRET Haryana Online Apply 

Last Date 16.10.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/10/jbt-ded-form-online-apply-haryana-exam.html


iti हरयाणा में ऑनलाइन ऑनलाइन दाखिला फार्म और काउंसलिंग फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि

ITI Haryana itiharyana SCVT NCVT Dual Mode PPP ITI Admission Form Online

Last Date 04.10.2021

https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/06/iti-online-admission-start-27-june-2019.html


SSC MTS Admit card एसएससी एमटीएस के रोल नंबर आ चुके हैं और पेपर 5 अक्टूबर से शुरू है

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/02/ssc-online-form-apply-admit-card.html

अक्तुबर 2021 करंट अफेयर्स ऐतिहासिक तथ्य October 2021 Daily Current Affairs Gk Historical information

अक्तुबर 2021 करंट अफेयर्स ऐतिहासिक तथ्य October 2021 Daily Current Affairs Gk Historical information


Click below link for Daily Current Affairs

https://youtube.com/playlist?list=PLqjqSE97sUB1wT8K3EsFrUz2biU0VxI-K


https://youtube.com/playlist?list=PLJVRdQJb1dHSeR0-gkk4aAsA3lImK3TO9



15.10.2021


ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान कौन सा है?

101

ग्लोबल हंगर इंडेक्स( भुखमरी) में भारत 6 अंक फिसला, 2020 में 94 नम्बर पर था भारत 2021 मे 101 पर पहुंचा



blue flag israel 2021

ब्लू फ्लैग कई देशों के बीच एयर फोर्स से संबंधित एक एक्सरसाइज होती है जो कि नवंबर 2013 में पहली बार इजराइल में आयोजित की गई थी और उसके बाद वर्ष 2019 में भी भारत ने इसमें भाग लिया था और एक विमान वहां पर भेजा था परंतु वर्ष 2021 में 17 नवंबर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक भारत समेत कुल मिलाकर 8 देश इस में भाग ले रहे हैं जिसमें अमेरिका इंग्लैंड जर्मनी भारत शामिल है। भारत ने अब की बार अपना लड़ाकू विमान मिग 2000 इजरायल में भाग लेने हेतु भेजा है।





24 October 2021 Important Days 

24 अक्टूबर 2021 महत्वपूर्ण दिवस

विश्व पोलियो दिवस 

विश्व विकास सूचना दिवस 

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस

भारतीय तिब्बत पुलिस संगठन स्थापना दिवस

International Day of climate action

International freshwater dolphin day

निशस्त्रीकरण सप्ताह 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021













लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी में वीएलडीए के एडमिशन LLRU LUVAS Admission Form Online Hisar

wa.me/918901621732

लुवास लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी हिसार में वीएलडीए के एडमिशन 

LLRU LUVAS Hisar VLDA VLDE Admission Form Online Apply Lala Lajpat Rai University of Veterinary and Animal Sciences Hisar

.

⚠️ *_VLDA and DVLT Admission Notice_*


`LUVAS :` लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार

पैरा वेटरनरी साइंसेज संस्थान, लुवास, हिसार और संबद्ध निजी कॉलेजों में पशु चिकित्सा और पशुधन विकास डिप्लोमा (वीएलडीडी) और पैरा वेटरनरी साइंसेज संस्थान, लुवास, हिसार में पशु चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 

http://admission.eluvas.in/main.aspx पर 16.09.2024 से 30.09.2024 तक (बिना विलंब《 शुल्क के) और 04.10.2024 तक (600/- रुपये के विलंब शुल्क के साथ) उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया विश्वविद्यालय की वेबसाइट यानी www.luvas.edu.in पर उपलब्ध डिप्लोमा प्रॉस्पेक्टस 2024-25 पढ़ें।




VLDD DVLT Diploma Course Admission

Last Date 21.10.2021

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार



रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...