Saturday, 23 May 2020

ITI एडमिशन के लिए अंतिम मौका नए फार्म भरे और साथ में खाली सीटों पर दाखिला लें

Haryana ITI Admission 2023 Re Open Form
कोई मेरिट लिस्ट नहीं लगेगी फॉर्म भरने के बाद सीधा एडमिशन
*Haryana ITI Admission Online Admission - Open Counselling - Fresh Date Out 07.09.2023 to 23.09.2023*

ITI हरियाणा ने सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट ITI सत्र 2022 - 23 में दाखिले के लिए दुबारा से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि जारी कर दी है अत: जो विद्यार्थी ITI में दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए यह अंतिम मौका है 

*Date of Open Counselling (Fresh Registration): 07.09.2023 to 23.09.2023*








Re Open Form Notice (8 Aug) Click Here
All Haryana खाली शीट की जानकारी
आईटीआई में दाखिले के लिए अंतिम मौका 9 अगस्त 2023 से नए फार्म भरे जाएंगे और साथ के साथ ऑन द स्पॉट एडमिशन भी होंगे अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और साथ में फोटो कॉपी लेकर किसी भी आईटीआई में जाएं और वहां पर सीट खाली है तो एडमिशन ले सकते हैं
दाखिले की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023



Join our WhatsApp group for more information about admission result government job vacancy





ITI की पहली लिस्ट लग चुकी है कृपया अपना नाम चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक
https://admissions.itiharyana.gov.in/UG/DHE/frmResultUGAdmissions.aspx


और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।
उसके बाद जिस भी संस्थान में दाखिला होता है, वहां पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवानी है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट का लिंक आएगा उसके बाद फीस की पेमेंट करनी है, तभी आईटीआई में एडमिशन कंफर्म होगा।
इसके लिए फोन पर एसएमएस भी आएगा और आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर भी सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।
जिस भी संस्थान में एडमिशन हुआ है वह अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर जाने हैं जैसे कि 
1 फोटो 
2 आधार कार्ड 
3 फैमिली आईडी 
4 शैक्षणिक योग्यता 
5 चरित्र प्रमाण पत्र
6 डोमिसाइल 
7 जाति प्रमाण पत्र
8 फादरलेस सर्टिफिकेट यदि है तो

पहली मेरिट लिस्ट 2023
डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन संस्थान में जाकर  2023
फीस जमा करवाने की तिथि 2023



ITI Admission Form 2023-24 and 2023-25 हरियाणा ITI दाखिले शुरू 
फार्म भरने 08 जून 2023  से शुरू
फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 
हरियाणा 
सरकारी व गैर सरकारी iti में दाखले के लिए ऑनलाइन फॉर्म 8.06.23 से 21.06.23 तक भरे जायेंगे।
दाखला लेने के इच्छुक छात्र जल्दी से जल्दी itiharyana की साइट पर अपना फॉर्म बिना किसी देरी से भरे।
ITI में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अपनी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र, बैंक कॉपी, आधार कार्ड, फैमिली ID, चरित्र प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट तैयार कर लें ।_*


ITI का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात .
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
घर बैठे ही ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करवाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं
आनलाईन पंजीयन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
























आईटीआई के एडमिशन मेरिट बेस पर होंगे और तीसरी मेरिट जारी और जिनके एडमिशन हो चुके हैं परंतु उन्होंने लिस्ट में नाम तो आ चुका है डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाएं नहीं तो लड़कियों को ₹250 और लड़कों की ₹500 फीस पेमेंट करने के बाद ही तीसरी मेरिट लिस्ट में उनका नाम आएगा वह अपने ट्रेड के ऑप्शन चेंज कर सकते हैं इसकी पेमेंट करके।
दूसरी मेरिट लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं यह चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम डालें
तीसरी मेरिट लिस्ट 13 सितंबर 2022 को जारी होगी और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।

उसके बाद जिस भी संस्थान में दाखिला होता है, वहां पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवानी है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट का लिंक आएगा उसके बाद फीस की पेमेंट करनी है, तभी आईटीआई में एडमिशन कंफर्म होगा।
इसके लिए फोन पर एसएमएस भी आएगा और आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर भी सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।
जिस भी संस्थान में एडमिशन हुआ है वह अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर जाने हैं जैसे कि 
1 फोटो 
2 आधार कार्ड 
3 फैमिली आईडी 
4 शैक्षणिक योग्यता 
5 चरित्र प्रमाण पत्र
6 डोमिसाइल 
7 जाति प्रमाण पत्र
8 फादरलेस सर्टिफिकेट यदि है तो

पहली मेरिट लिस्ट 24 अगस्त 2022 
डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन संस्थान में जाकर 24 से 26 अगस्त 2022
फीस जमा करवाने की तिथि 24 से अगस्त 27 अगस्त 2022

दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची 29 अगस्त 2022
दूसरे राउंड के लिए ट्रेड चेंज का ऑप्शन 29 से 31 अगस्त 2022
दूसरे राउंड के लिए मेरिट लिस्ट सूची जारी 02 सितंबर 2022
दूसरे राउंड के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 02 से 03 सितंबर 2022 
फीस जमा करवाने की तिथि 02 से 05 सितंबर 2022
Iti admission schedule program merit list phase 1














ITI Admission Form 2022-23
हरियाणा ITI दाखिले शुरू 
फार्म भरने 30 जुलाई 2022 से शुरू
फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2022
ITI में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी अपनी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायसी प्रमाण पत्र, बैंक कॉपी, आधार कार्ड, फैमिली ID, चरित्र प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट तैयार कर लें ।_*

ITI का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात .
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
wa.me/918901621732
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं


छात्राओं को संस्थान से उनके गांव तक आने-जाने की फ्री बस पास सुविधा 120 km free bus pass हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है और छात्रों को भी पास में विशेष रियायत है
F


Session 2022-23 Session 2022-24 iti Haryana admission iti admission Haryana







ITI Candidates can submit their 6th quarter fee from their login (applicable for 2020-21 academic session only) old ITI Admission Portal








आईटीआई में Session 2019-21 और 2020-21 में दाखिला प्राप्त छात्र-छात्राएं अपने तिमाही फीस ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जोकि आईटीआई हरियाणा के एडमिशन का पुराना पोर्टल है

जो भी विद्यार्थी आईटीआई में दाखिला लेने का इच्छुक है, जिसने अभी तक आईटीआई का फॉर्म नहीं भरा है व आईटीआई मैं जिसका अभी तक दाखिला नहीं हुआ है वह सीधा आईटीआई में जाकर दाखिला ले सकते हैं,। 
13 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2021 तक आईटीआई के नए फार्म भरे जा सकते हैं और सीधा ITI में अपना भरा हुआ फॉर्म और वेबसाइट से अपना रैंक कार्ड, सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स ले जाकर जिस बि Trade में खाली सीट बची है उसमें एडमिशन ले सकते हैं। 
अपना रैंक कार्ड आईटीआई में सुबह 11:00 बजे से पहले जमा करवाना होगा और उसी दिन एडमिशन हो जाएगा।
फिश की ऑनलाइन पेमेंट होगी वह डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के बाद लिंक पर जाकर कर सकते है















किस आईटीआई में किस ट्रेड में कितनी सीट खाली है और कितने भर गई है इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें vacant seat in ITI empty seat matrix

ITI मेरिट लिस्ट में मैं आपका नाम आया है या नहीं देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम डालें और सर्च करें search for admission list







आईटीआई की ट्रेड चेंज 22 और 23 नवंबर 2021 तक होंगे 24 नवंबर 2021 को 5th लिस्ट लगेगी ITI NCVT scvt New Admission Form आईटीआई नई एडमिशन फॉर्म 3 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 के बीच भरे जाएंगे


जिसने भी अभी तक आईटीआई का फार्म अप्लाई नहीं किया है, जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है, वह नए फार्म भी अभी भरे जा रहे हैं 3 नवंबर 2021 से 21 नवंबर 2021 के बीच
ITI Haryana New Admission Form Online Apply Last Date 21.11.2021


आईटीआई की 24 नवंबर 2021 को 5th लिस्ट लग चुकी है, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 25 व 26 नवंबर तक होंगे और ऑनलाइन फीस भी 26 नवंबर तक जमा होगी

5th मेरिट लिस्ट 24 नवंबर 2021 को जारी और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।
आईटीआई में Documents Verification के लिए जाना है डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट करनी है तभी एडमिशन कंफर्म होगा।


आईटीआई के एडमिशन मेरिट बेस पर होंगे और 5th मेरिट लिस्ट 24 नवंबर 2021 को लगेगी, 22-23 नवंबर तक जिनके एडमिशन नहीं हुए हैं वह ट्रेड के ऑप्शन बदल सकते हैं और जिनके एडमिशन हो चुके हैं परंतु उन्होंने लिस्ट में नाम तो आ चुका है डाक्यूमेंट्स वेरीफाई नहीं करवाए हैं लड़कियों को ₹250 और लड़कों की ₹500 फीस पेमेंट करने के बाद ही तीसरी मेरिट लिस्ट में उनका नाम आएगा वह अपने ट्रेड के ऑप्शन चेंज कर सकते हैं इसकी पेमेंट करके।

5th मेरिट लिस्ट 24 नवंबर 2021 को जारी होगी और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।
आईटीआई में Documents Verification के लिए जाना है डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट करनी है तभी एडमिशन कंफर्म होगा।










DGT Govt of India के निर्देशानुसार अब आईटीआई के एनसीवीटी सीबीटी ऑनलाइन परीक्षाएं 3 सितंबर 2021 से शुरू है
यह परीक्षाएं सत्र 2019-20, 2018-19, 2017-2018 और उससे पिछली कक्षाओं के पूरक परीक्षाएं सप्लीमेंट्री कंपार्टमेंट और रिअपीयर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए होगी

पिछले साल के सत्र 2020-21 के लिए परीक्षाएं नवंबर 2021 में होंगी




As per the instructions of DGT Govt of India, now NCVT CBT online examinations of ITI are starting from 3rd September 2021.

 These examinations will be for the trainees of Supplementary Compartment and Reappear for the session 2019-20, 2018-19, 2017-2018 and earlier classes.


 Exams for last year's session 2020-21 will be held in November 2021









May 2021
आईटीआई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अभी विद्यार्थियों की 100% हाजिरी जरूरी नहीं है छात्र-छात्राएं सिर्फ अपने डाउट क्लियर करने के लिए आईटीआई में आ सकते हैं

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिकल परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा और लेबोरेटरी में प्रैक्टिकल के लिए विद्यार्थी जा सकते हैं

दुकानें और शॉपिंग मॉल सुबह से शाम तक खुले रहेंगे सिनेमा हॉल होटल और रेस्टोरेंट भी 50% टेस्टी के साथ खुल सकते हैं










जल्द ही शुरू होगा आईटीआई में प्रशिक्षण कार्य शुरू
 आईटीआई में नई दाखिले शुरू करने एवं परीक्षाओं बारे तिथि घोषित

DG&T भारत सरकार द्वारा हाल ही में सभी आईटीआई प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर इस वर्ष की परीक्षा लेने व प्रशिक्षण कार्य शुरू करने बारे और आगामी सत्र के दाखिलों बारे राय मांगी गई थी। सभी राज्यों की सभी आईटीआई द्वारा अपनी अपनी शिकायतें और सुझाव से डीजी एंड टी भारत सरकार को अवगत करवा दिया गया था, तदोपरांत DGT सरकार ने निर्णय लिया कि

1. वर्तमान में चल रहे सैशन 2019-20 के लिए प्रशिक्षण कक्षाएं 8 जून 2020 से शुरू होी।

2. वर्तमान सत्र की परीक्षाएं 25 जुलाई 2020 से शुरू हो जाएंगी।

3. AITT Exam परीक्षाएं 25 जुलाई 2020 से शुरू होकर 14 अगस्त 2020 तक चलेंगे।

4.  नए सत्र 2020-21 के लिए जुलाई-अगस्त में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

5. नये सत्र की 1 सितंबर 2020 से नई प्रशिक्षण कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

6.  सत्र 2020 21 की वार्षिक परीक्षा 10 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएंगी।

7. शुरू होने वाले इस साल के नए सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया नवंबर 2020 में समाप्त हो जाएगी और प्रशिक्षणार्थियों का डाटा अपलोडिंग फोटो अपलोडिंग और वेरिफिकेशन 17 अक्टूबर 2020 तक कर लिए जाएंगे.


 इस वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं 25 जुलाई 2020 से शुरू 14 अगस्त 2020 तक समाप्त हो जाएंगी।


Training work will start in ITI soon

 Date announced for starting new admissions and examinations in ITI


 The Government of India had recently sent a letter to all the ITI principals seeking an opinion on taking this year's examination and starting training work and for the upcoming session.  DG&T was made aware of all its complaints and suggestions by all ITIs of all the states to the Government of India, subsequently the DGT government decided that


 1. Training classes for the currently ongoing session 2019-20 started from 8 June 2020.


 2. The current session examinations will start from 25 July 2020.


 3. AITT Exam Exams will start from 25 July 2020 and run till 14 August 2020.


 4. The admission process for the new session 2020-21 will be started in July-August.


 5. New training classes will start from September 1, 2020 of the new semester.


 6. The annual examination for the session 2020 21 will start from 10 July 2021.


 7. The admission process for this year's new session 2020-21 will begin in November 2020 and the data uploading and uploading of the trainees will be done by October 17, 2020.



 This year's annual examinations will end on 14 July 2020 starting from 25 July 2020.

आईटीआई में नई दाखिले शुरू करने एवं परीक्षाओं बारे तिथि घोषित


  DG&T भारत सरकार द्वारा हाल ही में सभी आईटीआई प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर इस वर्ष की परीक्षा लेने व प्रशिक्षण कार्य शुरू करने बारे और आगामी सत्र के दाखिलों बारे राय मांगी गई थी। सभी राज्यों की सभी आईटीआई द्वारा अपनी अपनी शिकायतें और सुझाव से डीजी एंड टी भारत सरकार को अवगत करवा दिया गया था, तदोपरांत DGT सरकार ने निर्णय लिया कि नए सत्र 2020-21 के लिए जुलाई-अगस्त में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और 1 सितंबर 2020 से नई प्रशिक्षण कक्षाएं शुरू हो जाएंगे.


  इस वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं जुलाई 2020 में समाप्त हो जाएंगी।

Date announced for starting new admissions and examinations in ITI


 The Government of India had recently sent a letter to all the ITI principals seeking an opinion on taking this year's examination and starting training work and for the upcoming session.  DG&T was made aware of its complaints and suggestions by all ITIs of all states to the Government of India, subsequently the DGT government decided that the admissions process would be started in July-August for the new session 2020-21 and 1  New training classes will start from September 2020.


 This year's annual examinations will end in July 2020.

Thursday, 21 May 2020

Daily Current Affairs and Competition Exam gk 1 April to 30 April 2020 Date Wise

Daily Current Affairs and Competition Exam gk 1 April to 30 April 2020 Date Wise

Daily Current Affairs and Competition Exam gk 1 March to 31 March 2020 Date Wise

Daily Current Affairs and Competition Exam gk SSC HSSC UPSC MPSC DSSSB Army Navy Air force CHSL CGL High Court Clerk Exam IBPS CLERK BANK PO
 1 March to 31 March 2020 Date Wise

ITI NCVT 2ND YEAR RESULT OUT 2022 ITI NCVT CBT Online Exam Results Marksheet आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों की NCVT ऑनलाइन परीक्षा CBT का परिणाम घोषित देखें

25 February 2022

ITI NCVT 2ND YEAR RESULT OUT ITI 2022 Results



ITI Candidates can submit their 6th quarter fee from their login (applicable for 2020-21 academic session only) old ITI Admission Portal


आईटीआई में Session 2019-21 और 2020-21 में दाखिला प्राप्त छात्र-छात्राएं अपने तिमाही फीस ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जोकि आईटीआई हरियाणा के एडमिशन का पुराना पोर्टल है








30.05.2021



हरियाणा और भारत के दूसरे राज्यों में एनसीवीटी परीक्षा 28 जनवरी 2021 से शुरू हुई और फरवरी 2021 मार्च 2021 अप्रैल 2021 मैं आयोजित और CBT Online संपूर्ण हुई, उस सीबीटी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है 
एनसीवीटी ऑनलाइन कंप्यूटर विद एचडी परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

To Download ITI NCVT Exam DMC Marksheet Click below link


The NCVT exam started in Haryana and other states of India from 28 January 2021 and held in February 2021 March 2021 April 2021 and CBT Online was completed, the result of that CBT exam has been declared.

Click on the above link  to check ITI NCVT Online Computer Based Test Result 2021 skill development and industrial training Department Haryana industrial training institute SDIT. 









08.08.2020
अब ऑनलाइन नहीं होगी आईटीआई परीक्षार्थियों के वार्षिक परीक्षा

जैसा कि आप सब जानते हैं कि डीजीटी भारत सरकार और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा एससीवीटी एनसीवीटी सभी परीक्षाओं का संचालन ऑनलाइन करवाने बारे पिछले कई वर्षों से प्रक्रिया चल रही है। परंतु यह प्रक्रिया अबकी बार भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। पिछले वर्ष भी इसी तरह ऑनलाइन परीक्षा के लिए लेटर जारी कर दिए गए थे और तैयारियां भी शुरू करवा दी गई थी परंतु परीक्षाओं के बिल्कुल नजदीक आते ही डेट शीट के वक्त सब कुछ कैंसिल कर दिया गया और परीक्षाएं ऑफलाइन ही हुई।

अब की बार भी सन 2019-20 शुरू होते ही यह घोषणा कर दी गई थी की वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी परंतु किसी कारणवश डीजीपी भारत सरकार ने किसी कंपनी को ऑनलाइन परीक्षा के लिए देने हेतु ऑनलाइन टेंडर कॉल किया था, वह टेंडर प्रक्रिया ही रद्द कर दी गई है।
DGT Govt of India ने अपने पत्र क्रमांक MSDE-18011/13/2018-TTC (pt-1) दिनांक 21.05.2020  के तहत ऑनलाइन परीक्षा करवाए जाने बारे टेंडर निरस्त कर दिया है

अत: यह साफ हो गया है कि अब आईटीआई में चल रहे सैशन 2019-20 के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं ऑफलाइन यानि की पेपर मोड में ही होंगी इसी हिसाब से प्रशिक्षणार्थियों की तैयारी करवाई जाए।



Now the annual examination of ITI candidates will not be online


 As you all know that the process has been going on for the last several years to conduct all the examinations of SCVT NCVT by DGT Government of India and Department of Skill Development and Industrial Training, Haryana.  But this process has not been achieved even this time.  Letters for online exams were issued in the same way last year and preparations were also started, but as soon as the exams came very close, everything was canceled at the time of the date sheet and the examinations were offline.


 Now even after the start of 2019-20, it was announced that the annual examinations will be online but due to some reason the DGP Government of India made an online tender call to give a company for the online examination, that tender process was canceled.  Has been done.


 Therefore, it has become clear that now the examinations of the students of the session 2019-20 students running in ITI will be offline i.e. in paper mode, accordingly, the preparation of the trainees should be done accordingly.

Thursday, 14 May 2020

हरियाणा रोडवेज बस टाइम टेबल हरियाणा राज्य परिवहन

Last updated 12.12.2024


हरियाणा राज्य परिवहन चंडीगढ़

हिसार *>* चंडीगढ़ 17 *>* हिसार 

*वाया :-* बरवाला, उकलाना मंडी, नरवाना, कलायत, कैथल, पेहोवा, अम्बाला बाई पास, चंडीगढ़ 17

समय
हिसार से चंडीगढ़ सुबह 06:00 बजे, 07:50 बजे

वापसी समय
चंडीगढ़ 17 से हिसार दोपहर 01:04 बजे और शाम 04:15 बजे

*_किराया - 550/-_*



*हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी (उपकेन्द्र तोशाम)*

तोशाम - भिवानी - गुरुग्राम

*वाया :-* कलानौर, बेरी, झज्जर

*`समय ~`*
तोशाम से सुबह 07:10 बजे
भिवानी से सुबह 08:25 बजे
बेरी से सुबह 09:30 बजे
झज्जर से सुबह 10:00 बजे 

*`वापसी समय ~`*
गुरुग्राम से तोशाम दोपहर 12:20 बजे
झज्जर से दोपहर 02:40 बजे
भिवानी से शाम 04:30 बजे

*Follow for more Updates*




अपडेटेड 3 जुलाई 2024 

*`हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद`*
हरियाणा रोडवेज बस टाइम टेबल हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद

फतेहाबाद :- हाँसी - दिल्ली 
वाया :- हिसार, बहादुरगढ़

*समय ~*
फतेहाबाद से सुबह 04:00 बजे 
हिसार से सुबह 05:00 बजे
हाँसी से सुबह 05:35 बजे 

*वापसी समय ~*
दिल्ली से सिरसा सुबह 10:25 बजे
बहादुरगढ़ से सुबह 11:35 बजे
हाँसी से दोपहर 01:20 बजे 
हिसार से दोपहर 02:00 बजे



अपडेटेड 15 मई 2024
गुरुग्राम और रोहतक से दूसरे राज्य में जाने वाली बस की जानकारी Haryana Roadways Bus Time Table हरियाणा रोडवेज बस 15 मई 2024 से चलेगी हरियाणा रोडवेज की बसें
गुरुग्राम और रोहतक से दूसरे राज्य में जाने वाली बस की जानकारी नीचे दी गई है। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। जिस से यात्री को बहुत सहायता मिलेगी।


1● गुरुग्राम से श्रीबालाजी (वाया,अलवर) 
गुरुग्राम से सुबह 5:50 बजे 

2● गुरुग्राम से अजमेर (वाया,जयपुर)
इफको_चौक से सुबह 9:00 बजे 

3● गुरुग्राम से मुरादाबाद (वाया,दिल्ली, गढ़गंगा)
गुरुग्राम से सुबह 7:00 बजे 

4● गुरुग्राम से हल्द्वानी (गढ़गंगा,मुरादाबाद)
गुरुग्राम से सुबह 8:00 बजे 

5● गुरुग्राम से खाटूश्यामजी (वाया,रेवाड़ी,नारनौल)
गुरुग्राम से सुबह 9:10 बजे
इफको_चौक से सुबह 9:40, 10:00 और 11:15 बजे 

6● गुरुग्राम से आगरा (वाया,पलवल,मथुरा)
गुरुग्राम से सुबह 4:30,5:30,6:30,7:10,7:30,10:20 दोपहर 1:30 और शाम 4:10 बजे

7● गुरुग्राम से मथुरा (वाया,पलवल)
गुरुग्राम से सुबह 8:20 और 9:20 बजे 

8● गुरुग्राम से चण्डीगढ़ (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से पहली बस 4:00 बजे
आखरी बस रात 11:20 बजे 

9● गुरुग्राम से पंचकूला (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 4:20 बजे

10● गुरुग्राम से अलवर (वाया,भिवाड़ी)
गुरुग्राम से सुबह 6:00 बजे 
इफको_चौक से सुबह 6:30 और 8:30 बजे 

11● गुरुग्राम से हरिद्वार (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 7:00 बजे

12● गुरुग्राम से देहरादून (वाया,दिल्ली)
गुरुग्राम से सुबह 7:30 बजे 

13● गुरुग्राम से अलीगढ़ (वाया,पलवल)
गुरुग्राम से सुबह 7:00, 7:15, 8:00 और 9:00 बजे 

14● गुरुग्राम से जम्मू,कटरा (वाया,जालन्धर)
गुरुग्राम से दोपहर 12:00 बजे 

15● गुरुग्राम से बैजनाथ (वाया,चण्डीगढ़43)
गुरुग्राम से शाम 4:10 बजे 

16● गुरुग्राम से पंचरूखी (वाया,चण्डीगढ़43)
गुरुग्राम से दोपहर 3:30 बजे 

17● गुरुग्राम से शिमला (वाया,चण्डीगढ़43) 
गुरुग्राम से रात 7:00 बजे

 18● गुरुग्राम से जयपुर (वाया,कोटपुतली)
गुरुग्राम से सुबह 5:00, 5:30, 6:00, 6:30, 9:00, 11:30 और रात 7:00 बजे
इफको चौक से 24 घण्टे उपलब्ध 

19● गुरुग्राम से भरतपुर (वाया,नूंह)
गुरुग्राम से सुबह 11:40 बजे

रोहतक से दूसरे राज्य में जाने वाली बस की जानकारी नीचे दी गई है। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। जिस से यात्री को बहुत सहायता मिलेगी।

1- रोहतक से हरिद्वार (वाया गोहाना,पानीपत,रुड़की )
रोहतक से सुबह 4.20 , 4.50 , 9.00, 10.30 दोपहर 12.10 और 1.20 बजे 

2- रोहतक से चंडीगढ़ (वाया,गोहाना,पानीपत,करनाल )
रोहतक से पहली बस सुबह 04.00 और आखरी बस रात 10.30 बजे

3- रोहतक से नैनीताल (वाया,दिल्ली,गढ़गंगा,मुरादाबाद,रुद्रपुर )
रोहतक से सुबह 08.00 बजे

4- रोहतक से पटियाला (वाया,जीन्द,नरवाना,संगरूर )
https://whatsapp.com/channel/0029Va5qb459RZAPX6RoGe2e








15 मई 2020 से चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें
क्या रहेगा टाइम टेबल और कहां से कितने बजे चलेंगी देखिए और पढ़िए पूरी खबर


 लोगों की मजबूरी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि हरियाणा रोडवेज की बसें लगभग सभी जिलों से नियमित आधार पर चलाई जाएंगी। इन बसों के चलने से जहां सबसे अधिक सुविधा मजदूरों और किसानों को होंगी जिनको कि बड़े शहरों में रोज आना और जाना होता था।

 अपने दफ्तर में जाने वाले कर्मचारियों को विशेष सुविधा मिलेगी क्योंकि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही लगभग सभी कार्यालयों में स्टाफ को नियमित आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

यह रहेगा हरियाणा रोडवेज की बसों का समय सारणी प्रत्येक जिला मुख्यालय से 24 बसें चलेंगी सुविधा अनुसार इनके संख्या बढ़ाई जाएगी सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा और बस के खिड़की में चढ़ते हुए सैनिटाइजर रखा जाएगा व हाथ धोकर ही बस में चढ़ें ताकि करोना वायरस की रोकथाम में मदद मिले और साथ ही मास्क पहनना सबके लिए जरूरी होगा।

Lockdown 3.0 में 15 May 2020 से चलने वाली हरियाणा रोडवेज बसों की लिस्ट और समय सारिणी। ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

टिकट के लिए:- https://ors.hartrans.gov.in/

1)अम्बाला कैंट - करनाल - अम्बाला कैंट
अम्बाला से :- 8 बजे और 11बजे , 12बजे और 3बजे
करनाल से :- 8:30 , 12बजे , 1:30 और 3बजे दोपहर

2)अम्बाला कैंट - कैथल - अम्बाला कैंट
अम्बाला से :- 8 बजे, 11बजे 12बजे और 3बजेस
कैथल से :- 8:30, 12बजे 1:30 और 3बजे दोपहर

3)अम्बाला कैंट - पंचकूला - अम्बाला कैंट
अम्बाला से :- 8 बजे और 11बजे सुबह
पंचकूला से :- 12बजे और 3बजे दोपहर

4) भिवानी - पंचकूला
भिवानी से 9बजे सुबह
पंचकूला से 9बजे सुबह (अगले दिन)

5) हिसार - पंचकूला
हिसार से 9बजे सुबह
पंचकूला से 9बजे सुबह (अगले दिन)

6) नारनोल - पंचकूला
नारनोल से 8:30बजे सुबह
पंचकूला से 8:30 बजे सुबह अगले दिन

7) नारनोल - रेवाड़ी
नारनोल से 8:30 , 12बजे ,1:30बजे और 3बजे
रेवाड़ी से 8 बजे , 11बजे , 12बजे और 3बजे

8) पंचकूला - शाहबाद - करनाल
पंचकूला से 10बजे
करनाल से 2:30बजे

9) सिरसा - पंचकूला
सिरसा से 8बजे सुबह
पंचकूला से 8 बजे सुबह (अगले दिन)

10) रोहतक - पंचकूला
रोहतक से 11बजे सुबह
पंचकूला से 11बजे सुबह (अगले दिन)
 हरियाणा रोडवेज से चलने वाली बसों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होंगे ऑनलाइन भी टिकट बुक करवाई जा सकते हैं या फिर ऑफ बस में भी कलेक्टर से टिकट ली जा सकती है सुविधा अनुसार यात्रियों को सामाजिक दूरी के साथ बैठाया जाएगा।



Haryana Roadways buses will run from May 15, 2020


 In view of the compulsion of the people, the Haryana Government has decided that Haryana Roadways buses will be run from almost all the districts on regular basis.  Due to the running of these buses, the workers and peasants would have the most facility, who had to come and go daily in big cities.


 Employees going to their offices will get special facility as soon as per the instructions of the Haryana Government, the staff will be allowed to visit social distancing on a regular basis in almost all offices.


 This will be the time schedule of Haryana Roadways buses, 24 buses will run from each district headquarters, their number will be increased according to convenience, special care will be taken of Social Distancing necesary, sanatizer will be placed in the bus window so that there is no hindrance in prevention of Karona virus.  And it will be necessary for everyone to wear masks.

 Buses plying from Haryana Roadways will be booked both online and offline, tickets can also be booked online or tickets can be taken from the collector in an off bus as well, passengers will be seated with social distance as per convenience.

Daily Current Affairs 1 February to 29 February 2020 Date Wise

Daily Current Affairs 1 February to 29 February 2020 Date Wise

Wednesday, 13 May 2020

10 फरवरी 2022 तक लागू रहेगा लॉकडाउन लॉकडाउन के नए दिशानिर्देश जारी परंतु पूरे हरियाणा में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा

ऑनलाइन फॉर्म भर्ती वैकेंसी की जानकारी और रिजल्ट रोल नंबर व कंप्यूटर से संबंधित किसी भी कार्य के लिए, आप हमारी इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि को बढ़ा दिया है 10 जनवरी 2022 तक अभी लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे
 और दुकाने शाम 7:00 बजे तक होली जा सकेंगे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पूरे समय खुली रखी जा सकेंगे 
परंतु ऑफिस स्कूल कॉलेज आदि 50% स्टाफ हाजरी के साथ खुलेंगे 
स्टूडेंट्स के स्कूल कॉलेज जाने बारे विचार-विमर्श चल रहा है




18.01.2022

हरियाणा सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि को 28 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है और हरियाणा पुलिस बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अलावा और लगभग सभी विभागों के सिर्फ 50% कर्मचारी ही कार्य करेंगे या फिर घर से ही कार्य करेंगे वर्क फ्रॉम होम

अब कोविड-19 वैक्सीनेशन के इंजेक्शन को जबरदस्ती नहीं लगाया जा सकेगा सुप्रीम कोर्ट में आदेश दिया है कि कोविड-19 सर्टिफिकेट किसी भी सेवा के लिए आवश्यक नहीं है और ऐसा केंद्र सरकार ने हलफनामा लिखकर सुप्रीम कोर्ट में दायर किया है। सरकार द्वारा कहा गया है कि वह जबरदस्ती कोविड-19 नहीं लगाएंगे




02.01.2022
कोविड के प्रकोप के चलते हरियाणा राज्य में 3 से 12 जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लायब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।।

- हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव ने जारी किए महामारी अलर्ट - सुरक्षित हरियाणा आदेश।।

- दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।।

- एन जी ओ तथा शहरी स्थानीय निकायों को पब्लिक में मास्क वितरण की सलाह दी गई है

- प्रदेश में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का दृढ़ता से पालन किया जाएगा।।

- कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क  नहीं पहनने  और सोशल डिस्टन्सिंग आदि का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा और संस्थान यदि इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपया जुर्माना होगा। 

- रात्रि 11 बजे से सुबह पाँच बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।।

- प्रतिदिन पॉज़िटिव केसों के आधार पर, ग्रुप ए ज़िलों नामत- गुरुग्राम फ़रीदाबाद अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में कुछ और प्रतिबंध भी लगाए गए हैं जिनमें सभी सिनेमाहॉल, थियेटर,मल्टीप्लैक्स बंद रखने, सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स , स्टेडियम, स्विमिंग पूल बंद रखे जाएंगे केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इस नियम में छूट होगी, किसी बाहरी व्यक्ति अथवा दर्शक को स्टेडीयम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

- इन पाँच ज़िलों में सभी एंटरटेनमेंट पार्क और बिज़नेस टू बिज़नेस एग्जिबीशन पर भी प्रतिबंध रहेगा।।

- यही नहीं, इन पाँच ज़िलों में इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों के कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ़ के साथ काम करने की सलाह दी गई है।।

- गुरुग्राम सहित इन पाँच ज़िलों में मॉल और मार्केट शाम पाँच बजे तक ही खुले रखे जा सकते हैं।। 

-  इन ज़िलों में बार और रेस्टोरेंट 50% सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित होंगी।

# ये आदेश 2  जनवरी से 12 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।
महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन के नए दिशानिर्देश जारी
Mahamari alert surakshit Haryana lockdown new guidelines 2022















हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र



हाल ही में कुछ स्कूलों और कॉलेजों ने विद्यार्थियों को बुलाना शुरू कर दिया था परंतु अब हरियाणा सरकार द्वारा उनको खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है वह ऑनलाइन पढ़ना चाहे तो ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं या फिर अपनी मर्जी और माता-पिता की सहमति से स्कूल में आकर भी पढ़ सकते हैं और विद्यार्थियों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है समाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा।

अभी हाल ही में शिक्षा विभाग हरियाणा में दिशा नर्देश जारी कर सभी स्कूलों को 16 जुलाई 2021 से खोलने के निर्देश दे दिए हैं परंतु अभी सिर्फ 9वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को बुलाया जाएगा.
21 July 2021 से पांचवी से आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।
अभी पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को बुलाने वाले कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।
लोक डाउन लगातार जारी रहने से स्कूलों कॉलेजों के पढ़ाई सबसे अधिक बाधित हुई है
लॉकडाउन








कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने उसे रोकने के उपायों के तहत कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत इसे एक महामारी घोषित किया गया है और यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा के सभी कॉलेज, स्कूल, कोचिंग सेंटर, आईटीआई, लाइब्रेरी, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सब सरकारी और प्राइवेट सभी बंद रहेंगे ।
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र और महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा के अंतर्गत आने वाले सभी सेंटर 31 मई 2021 तक बंद रहेंगे कोई भी व्यक्ति यदि इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे सैंक्शन 51608 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें सेक्शन 188 आईपीसी की धारा के तहत कानूनी कार्यवाही होगी।

जब भी पब्लिक प्लेस पर हों हमेशा मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी बनाए रखें यह हम सब के लिए आवश्यक है।







हरियाणा के स्कूलों की लंबी छुट्टी 31 मई 2021 तक रहेंगे बंद
All Schools will remain closed till 31 may 2021



School closed 🔐 












Lockdown लगने के बाद से स्कूल और कॉलेज तथा अन्य संस्थानों को खोलने बारे बहुत दिनों से इंतजार हो रहा है। प्राइवेट स्कूल कॉलेज और संस्थाओं के लोग सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि स्कूल और कॉलेज खोले जाएं तभी वह फीस वसूल पाएंगे परंतु न तो सरकार इस मामले में कोई जिम्मेवारी चाहती हैं और न ही कोरोना से संबंध इस बीमारी से यदि कोई परेशानी होती है तो उसके जिम्मेवारी लेना चाहती है। परंतु उस पर प्राइवेट स्कूल और संस्थानों का दबाव भी है कि उसे इस में ढील देनी चाहिए इसीलिए उसने स्कूलों पर ही छोड़ दिया है कि वह बच्चों को बुला सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र


हाल ही में कुछ स्कूलों और कॉलेजों ने विद्यार्थियों को बुलाना शुरू कर दिया था परंतु दोबारा से सर्दी आने और करुणा का कहर बढ़ने से इस पर तुरंत रोक लगा दी गई थी

अभी हाल ही में शिक्षा विभाग हरियाणा में दिशा नर्देश जारी कर सभी स्कूलों को14 दिसंबर 2020 से खोलने के निर्देश दे दिए हैं परंतु अभी सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को बुलाया जाएगा
21 दिसंबर 2020 से नवमी और ग्यारहवीं की कक्षाएं शुरू हो सकती हैं
लोक डाउन लगातार जारी रहने से स्कूलों कॉलेजों के पढ़ाई सबसे अधिक बाधित हुई है
लॉकडाउन


Schools and colleges and other institutions have been waiting for many days to open since the lockdown. The people of private school colleges and institutions are constantly pressurizing the government that schools and colleges are opened only then they will be able to recover the fees, but neither the government wants any responsibility in this matter nor is there any problem with this disease related to Corona. So she wants to take responsibility for it. But he is also under pressure from private schools and institutions that he should be relaxed in this, that is why he has left it to the schools that he can call the children.

 Letter issued by Haryana School Education Directorate


 Recently some schools and colleges started calling students, but this was immediately stopped due to the winter again and the havoc of compassion.


 Recently, the education department has issued directions in Haryana, directing all schools to open from 14 December 2020, but only students of class 10th and 12th will be called.

 Classes for IX and XI may begin from 21 December 2020

 Public colleges have been the most disrupted because of the continuous down-gradation of schools.

 Lockdown

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...