29 December 2018 Current Affairs
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत कहां हुई
भुवनेश्वर में
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के 26 वें संस्करण का उद्घाटन किया
यह राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित होगी
इस बार के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की थीम है स्वच्छ हरित व स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीक व नवोन्मेष
उड़ीसा में दूसरी बार इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस इवेंट में भारत समेत 5 खाड़ी देश व आसियान के देश हिस्सा ले रहे हैं
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई और यह हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें 10 से 17 वर्ष आयु के बच्चे भाग लेते हैं और इसका आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान व तकनीक संसार परिषद (NSTC) द्वारा किया जाता है जो कि तकनीक के क्षेत्र में शोध व विज्ञान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है
मिसेज इंडिया 2018 का खिताब किसने जीता
दिव्या पाटीदार जोशी
मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाली दिव्या पाटीदार जोशी ने मिसेज इंडिया माय माई आईडेंटिटी सौंदर्य प्रतियोगिता 2018 खिताब जीत लिया है उसने 24 प्रतिभागियों को मात दी है और दिव्या पाटीदार जोशी मिसेज यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगे
इस इवेंट के शुरुआती चरण में 3000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था और दिव्या पाटीदार जोशी ने मिसेज इंडिया 2018 के साथ साथ इस स्पर्धा में ब्यूटी विद ब्रेन वर्क्स जीती है और वे एक एनजीओ ग्रोइनग इंडिया फाउंडेशन में काम करती हैं
हाल ही में सुलागिती नरसम्मा का निधन हो गया वह कौन थी
सामाजिक कार्यकर्ता
97साल की कर्नाटक की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पद्म श्री से सम्मानित सुलागिती नरसम्मा ने कर्नाटक के पावागढ़ तालुका के कृष्णपुरा गांव में लगभग 1500 से भी अधिक प्रसव कराने में मदद की और उन्होंने यह कार्य लगभग 70 वर्ष तक किया और जब 20 वर्ष की थी तभी से उन्होंने यह कार्य आरंभ कर दिया था हालांकि वह अनपढ़ थी परंतु उन्होंने अपनी दादी से यह कला सीखी
उनका जन्म 1920 में कर्नाटक के तुमकुर में हुआ था
वर्ष 2014 में टुमकुर विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की
20 मार्च 2018 को राम नाथ कोविंद ने उन्हें पदम श्री पुरस्कार प्रदान किया
इसके अलावा 2013 में नेशनल सिटीजन अवार्ड
2013 में ही कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं
किस संगठन को केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रतिबंधित किया है
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स
केंद्र सरकार ने अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत हत्या, बम विस्फोट, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया है और यह ऐसा 40 संगठन है जिसे अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया गया था
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स साल 1986 में अस्तित्व में आया था जो कि पंजाब को भारत से अलग कर खालीस्थान नामक एक देश बनाने के लिए आंतकवादी तरीके अपना रहा था
28 December 2018 Current Affairs
हाल ही में भारत की कौन सी ट्रेन आधिकारिक रूप से सबसे तेज ट्रेन बनी है
ट्रेन 18
भारत की प्रथम इंजन रहित रेल ट्रेन 18 भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली रेल बन गई है
इसकी घोषणा रेल मंत्री पियूष गोयल ने की
2 दिसंबर को किए गए ट्रायल में इसने180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दूरी तय की
जल्द ही इसे जनवरी 2019 तक व्यवसायिक रूप से चला दिया जाएगा और इस तरह की 5 ट्रेनें और आएंगी
यह ट्रेन 18 सन 1988 में शुरू हुई लगभग 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेंगी जो कि 20 रूटों पर चलती हैं
इसके लगभग 80% कल पूरे भारत में ही निर्मित किए गए हैं और इसका निर्माण चेन्नई की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है इसकी लागत लगभग 100 करोड रुपए आई है
इस ट्रेन में ऑटोमेटिक डोर तथा यात्रियोम की सुविधा के लिए जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं
जल्द ही तीन-चार दिन और इसका परीक्षण पूरा करके फिर इसे भारत के Research Design and standard organisation (RDSO) को सौंप दिया जाएगा
इस वर्ष का तानसेन पुरस्कार किसको मिला
- मंजू मेहता
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्षष का Tansen Puraskar तानसेन पुरस्कार मशहूर सितार वादक मंजू मेहता को प्रदान किया गया
यह पुरस्कार तानसेन संगीत उत्सव के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने 74 वर्षीय सितार वादक मंजू मेहता को संगीत में उनके योगदान के लिए प्रदान किया
हाल ही में किस उर्दू साहित्यकार का निधन हो गया है
- हमीदी कश्मीरी
27 दिसंबर 2018 को उर्दू के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद हमीदी कश्मीरी का निधन हो गया है
वह कश्मीर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी रहे हैं
हमीदी कश्मीरी का जन्म सन 1950 में कश्मीर में हुआ उन्होंने 50 के लगभग पुस्तक लिखी है
वर्ष 2005 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2010 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया
उन्हें गालिब पुरस्कार भी मिल चुका है उनकी प्रमुख रचनाएं इस प्रकार है -
रियासती जम्मू और कश्मीरी उर्दू अदब, इतिशफी तंकीद इबराक, महासीर तंकीद, जदीद कशीर शायरी और शेख उल आलम और शायरी
हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम की दूसरी डेल्टा सूची में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा
- विरुद्ध नगर तमिलनाडु
तथा दूसरे स्थान पर उड़ीसा का नुवापारा जिला तथा तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश का सिद्धार्थनगर रहा
आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय कब से आधिकारिक रूप से कार्य शुरू कर देगा
- 1 जनवरी 2019 से
हाल ही में भारत सरकार ने भारत के 25वें उच्च न्यायालय के रूप में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय को मंजूरी दी है और यह 1 जनवरी 2019 से आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में अपना कार्य शुरू कर देगा
इससे पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का एक ही उच्च न्यायालय हैदराबाद में था और अब इस हैदराबाद उच्च न्यायालय को तेलंगाना उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाएगा
फिलहाल तो आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय को अस्थाई भवन में चलाया जाएगा परंतु निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस उच्च न्यायालय को अमरावती जस्टिस सिटी में स्थाई भवन में
स्थानांतरित कर दिया जाएगाकुनो वन्य जीव अभ्यारण जिसे हाल ही में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है कहां स्थित है
- मध्य प्रदेश
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने कुनो को राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया है और राष्ट्रीय उद्यान घोषित होने के बाद गुजरात के गिर के जंगलों से ऐशियाई शेरों को यहां स्थानांतरित किया जा सकता है
इससे पहले कुनो एक वन्यजीव अभ्यारण के रूप में जाना जाता था जिसे पालपुर-कुनो वन्य जीव अभ्यारण भी कहा जाता था
यहां पर भारतीय तेंदुआ, नीलगाय, जंगली भेड़िए, बंदर आदि प्रजातियां पाई जाती है
हाल ही में इसरो द्वारा छोड़ा गया कौन सा उपग्रह अपने कक्षा में स्थापित लक्ष्य के बिल्कुल निकट पहुंच गया है
- GSAT-7A
इसरो द्वारा श्रीहरिकोटा से 19 दिसंबर 2018 को छोड़ा गया GSAT-7A अपने लक्ष्य के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया है इस उपग्रह का भार 2250 किलोग्राम है
यह उपग्रह भारतीय वायु सेना के लिए छोड़ा गया है जिससे वायु सेना को संचार प्रणाली और तकनीक को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. वायु सेना के एयर बेस को इस उपग्रह से जोड़ा जाएगा जिससे ड्रोन ऑपरेशन में भी मदद मिलेगी
26 दिसंबर 2018
106 वी भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन जालंधर पंजाब में Lovely Professional University में किया जाएगा
यह 3 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे
भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ प्रतिवर्ष इसका आयोजन करता है जिसकी स्थापना 1914 में की गई थी
इस अवसर पर विदेशों में से भी बहुत बड़े वैज्ञानिक जय में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक भी शामिल होते हैं भारत में आकर हमारे यहां के वैज्ञानिकों से विचार-विमर्श करते हैं और हमारे संस्थाएं जैसे इसरो डीआरडीओ भारतीय तकनीकी अनुसंधान परिषद, भारतीय विज्ञान व तकनीक विभाग हिस्सा लेते हैं
निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन सा बना है - उत्तराखंड
उत्तराखंड भारत का सबसे पहला राज्य बना है जो अपने निवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगा
श्री अटल बिहारी वाजपई जी के जन्म दिवस पर अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य के सभी निवासियों को ₹500000 तक का फ्री बीमा स्वास्थ्य कर दिया जाएगा जिसके तहत लगभग 1350 बीमारियों का इलाज फ्री होगा इसके लिए लगभग 99 सरकारी तथा 66 निजी संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा
इसकी शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की
उत्तराखंड के राज्यपाल हैं बेबी रानी मौर्या और
उत्तराखंड में की राजधानी है देहरादून
उत्तराखंड में भारत का सबसे पुराना पहला जिम कॉर्बेट नामक राष्ट्रीय उद्यान है
फूलों की घाटी उत्तराखंड में है
हरियाणा सरकार द्वारा बाल देखभाल संस्थानों का नाम बदलकर क्या रखा गया है - जगन्नाथ आश्रम
हरियाणा सरकार द्वारा सभी बाल देखभाल संस्थानों का नाम बदलकर जगन्नाथ आश्रम कर दिया गया है और यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी बाल देखभाल संस्थानों की सहमति से की।
June 2018 में FIFA World Cup रूस में आयोजित किया गया था जिसमें फ्रांस प्रथम स्थान पर रहा और क्रोएशिया की टीम दूसरे स्थान पर
महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका प्रथम स्थान पर है
फ्रांस दूसरे स्थान पर और जर्मनी तीसरे स्थान पर
25 दिसंबर 2018
भारत के टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों की सूची भारत सरकार द्वारा जारी कर दी गई है
यह है पुलिस के अपराध नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग और जनता में पुलिस की छवि आदि बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है और
इस सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है राजस्थान के कालू पुलिस स्टेशन ने और उसके बाद हैं
दूसरे स्थान पर कैंपबेल पुलिस स्टेशन अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
तीसरे स्थान पर फरक्का पश्चिम बंगाल
4. नेतापक्कम पुदुचेरी
5. गुदरी कर्नाटक
6. चौपाल हिमाचल प्रदेश
7. लखेरी राजस्थान
8. पेरियाकुलम तमिलनाडु
9. मुनस्यारी उत्तराखंड
10. चर्चोरेम गोवा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के स्मारक सदैव अटल का उद्घाटन किया गया
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जी मौजूद थे
इसका प्रबंध लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में एक ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा और
यह सदैव अटल स्मारक 1.5 एकड़ में फैला है और इस पर 10.51 करोड रुपए खर्च हुए हैं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और
इन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज जो अब लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है से स्नातक की डिग्री ली और डीएवी कानपुर से राजनीतिक शास्त्र में MA पास की
सन 1939 में यह आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में इन्हें 23 दिन की जेल हुई थी
1970 में जनता पार्टी की सरकार में जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने तो श्री अटल बिहारी वाजपेई को विदेश मंत्री बनाया गया और
यह ऐसे पहले मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में सर्वप्रथम हिंदी में भाषण दिया
1980 में बीजेपी पार्टी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
अटल जी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और
प्रधानमंत्री रहे 1996 में 13 दिन सबसे कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने
1998-99 में 11 महीने के लिए और 1999 से 2004 में प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूर्ण किया
यह लगभग 4 दशक तक संसद सदस्य बने रहे जिसमें लगभग 10 बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे
इन के नाम पर राजस्थान के साबरमती घाट का नाम बदल कर अटल घाट कर दिया गया है और छत्तीसगढ़ के नया रायपुर का नाम अटल नगर रख दिया गया है और
हाल ही में इन के नाम पर ₹100 का सिक्का जारी हुआ जिसके पिछली तरफ इन का फोटो छपा है और उनकी जन्म तिथि 1924 और देहांत तिथि 2018
वर्ष दिसंबर 2014 मैं इन को भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई और मार्च 2015 में इन्हें इनके घर पर राष्ट्रपति द्वारा भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया
24 दिसंबर 2018
हाल ही में मणिपुर राज्य की विधानसभा ने विरोधी भीड़ हिंसा विधेयक पारित किया है
मणिपुर पूर्वोत्तर का एक राज्य है
राजधानी इम्फाल
इस के मुख्यमंत्री हैं बिरेन सिंह सिंह
राज्यपाल हैं नजमा हेपतुल्ला
मणिपुर की स्थापना 21 जनवरी 1972 को की गई थी
इस राज्य की कुल विधानसभा सीट है 60
लोकसभा सीट है 02
राज्य सभा सीट है 01
लोकतक झील मणिपुर में है
22 दिसंबर 2018
हाल ही में युवा नाट्य समारोह के छठे संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में 22 दिसंबर 2018 किया गया है
नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
राज्यपाल अनिल बैजल
नई दिल्ली भारत की राजधानी है
इसमें विधानसभा सीट है 70
लोकसभा सीट 7 राज्यसभा सीट 3 और
भारत का सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में स्थित है
नई दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद हैं
भारत के सबसे भारी सेटेलाइट जीसैट 11 को यूरोपियन स्पेस एजेंसी के प्रक्षेपण क्षेत्र फ्रेंच गुयाना से लांच किया गया और यह भारतीय संचार के ब्रॉडबैंड सेवा को बढ़ावा देगा जिससे भारत में इंटरनेट की स्पीड 16GB प्रति सैकिंड के लगभग हो जाएगी
फ्रेंच गुयाना दक्षिण अमेरिका के पूर्वोत्तर का एक देश है जिस पर फ्रांस का अधिकार था
जीसैट ११ उपग्रह 5854 किलोग्राम वजन का है जिस पर 4 मीटर लंबे सोलर पैनल लगे हैं और 40 ट्रांसपोंडर लगे हैं
इस पर लगभग 500 करोड रुपए खर्च हुए हैं
14 दिसंबर 2018 करंट अफेयरस
13 दिसंबर 2018
हाल ही में मैरी कॉम को मीथोइमीला शीर्षक से सम्मानित किया गया है
यह मणिपुर की रहने वाली हैं और बीएसएनल के ब्रांड एंबेस्डर है तथा
पूर्वोत्तर पर्यटन की भी ब्रांड एंबेस्डर है
6 बार विश्व मेक्केबाजी चैंपियन रही
6 बार गोल्ड मेडल 1 रजत पदक मिल चुका है यह विश्व रिकॉर्ड है
2009 में राजीव गांधी पुरस्कार
व 2018 में वीरांगना पुरस्कार मिल चुका है
Manipur way Mary Kom se Judi kuch jankari
5 दिसम्बर 2018 current affairs
बेंगलुरू के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में धमाका, एक वैज्ञानिक की मौत, 3 घायल
आम्रपाली ग्रुप को झटका, SC ने होटल, कंपनी, ऑफिस व मॉल्स को अटैच करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा - ये आला दर्जे का झूठा ग्रुप, इसके सारे होटल-मॉल-फैक्ट्री नीलाम करो
अगस्ता डील के बिचौलिया मिशेल को भारत लाई CBI, भंडारी समेत कई आरोपियों का भी है इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यूपीए के हेलिकॉप्टर कांड के राजदार को हम दुबई से पकड़ लाए, अब वह राज खोलेगा
भारत के आगरा शहर में अंतरराष्ट्रीय भालू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें भालू की प्रजाति का बचाने और विभिन्न भालूू नस्लों के प्रदर्शन पर जोर दिया गयाा
हरियाणा में जनवरी 2019 से सरकार एचआईवी पॉजिटिव यानी कि एड्स से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को अट्ठारह सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन और ₹500 खुराक भत्ता देगी और यह फार्म ये फार्म a.r.t. वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर भरना होगा
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी का नोडल सेंटर बनाया गया
भारत में लगभग 163 मिलियन टन दूध का उत्पादन होता है कि जो कि विश्व में प्रथम स्थान पर है और
अमेरिका 153 मिलीयन दूध का उत्पादन कर दूसरे स्थान पर है
77.41 मिलियन टन गाय का
80.28 का भैंस का
5.62 मिलीयन दूध बकरी का योगदान है
भारत में दूध उत्पादकता 352 ग्राम प्रति व्यक्ति हैं जबकि
हरियाणा में 930 ग्राम प्रति व्यक्ति है
दुनिया के कुल दूध उत्पादन में भारत का योगदान 19% है
भारत में कुल दूध में सबसे अधिक योगदान
उत्तर प्रदेश 17%
राजस्थान 12%
मध्य प्रदेश 9%
गुजरात 8%
आंध्र प्रदेश 6%
Desh Ka sabse vajani satellite launch GSet-11
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत कहां हुई
भुवनेश्वर में
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के 26 वें संस्करण का उद्घाटन किया
यह राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित होगी
इस बार के राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की थीम है स्वच्छ हरित व स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीक व नवोन्मेष
उड़ीसा में दूसरी बार इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस इवेंट में भारत समेत 5 खाड़ी देश व आसियान के देश हिस्सा ले रहे हैं
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई और यह हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें 10 से 17 वर्ष आयु के बच्चे भाग लेते हैं और इसका आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान व तकनीक संसार परिषद (NSTC) द्वारा किया जाता है जो कि तकनीक के क्षेत्र में शोध व विज्ञान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है
मिसेज इंडिया 2018 का खिताब किसने जीता
दिव्या पाटीदार जोशी
मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाली दिव्या पाटीदार जोशी ने मिसेज इंडिया माय माई आईडेंटिटी सौंदर्य प्रतियोगिता 2018 खिताब जीत लिया है उसने 24 प्रतिभागियों को मात दी है और दिव्या पाटीदार जोशी मिसेज यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगे
इस इवेंट के शुरुआती चरण में 3000 प्रतिभागियों ने भाग लिया था और दिव्या पाटीदार जोशी ने मिसेज इंडिया 2018 के साथ साथ इस स्पर्धा में ब्यूटी विद ब्रेन वर्क्स जीती है और वे एक एनजीओ ग्रोइनग इंडिया फाउंडेशन में काम करती हैं
हाल ही में सुलागिती नरसम्मा का निधन हो गया वह कौन थी
सामाजिक कार्यकर्ता
97साल की कर्नाटक की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पद्म श्री से सम्मानित सुलागिती नरसम्मा ने कर्नाटक के पावागढ़ तालुका के कृष्णपुरा गांव में लगभग 1500 से भी अधिक प्रसव कराने में मदद की और उन्होंने यह कार्य लगभग 70 वर्ष तक किया और जब 20 वर्ष की थी तभी से उन्होंने यह कार्य आरंभ कर दिया था हालांकि वह अनपढ़ थी परंतु उन्होंने अपनी दादी से यह कला सीखी
उनका जन्म 1920 में कर्नाटक के तुमकुर में हुआ था
वर्ष 2014 में टुमकुर विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की
20 मार्च 2018 को राम नाथ कोविंद ने उन्हें पदम श्री पुरस्कार प्रदान किया
इसके अलावा 2013 में नेशनल सिटीजन अवार्ड
2013 में ही कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं
किस संगठन को केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रतिबंधित किया है
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स
केंद्र सरकार ने अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत हत्या, बम विस्फोट, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण इस संगठन को प्रतिबंधित कर दिया है और यह ऐसा 40 संगठन है जिसे अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया गया था
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स साल 1986 में अस्तित्व में आया था जो कि पंजाब को भारत से अलग कर खालीस्थान नामक एक देश बनाने के लिए आंतकवादी तरीके अपना रहा था
28 December 2018 Current Affairs
हाल ही में भारत की कौन सी ट्रेन आधिकारिक रूप से सबसे तेज ट्रेन बनी है
ट्रेन 18
भारत की प्रथम इंजन रहित रेल ट्रेन 18 भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली रेल बन गई है
इसकी घोषणा रेल मंत्री पियूष गोयल ने की
2 दिसंबर को किए गए ट्रायल में इसने180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दूरी तय की
जल्द ही इसे जनवरी 2019 तक व्यवसायिक रूप से चला दिया जाएगा और इस तरह की 5 ट्रेनें और आएंगी
यह ट्रेन 18 सन 1988 में शुरू हुई लगभग 30 साल पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेंगी जो कि 20 रूटों पर चलती हैं
इसके लगभग 80% कल पूरे भारत में ही निर्मित किए गए हैं और इसका निर्माण चेन्नई की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है इसकी लागत लगभग 100 करोड रुपए आई है
इस ट्रेन में ऑटोमेटिक डोर तथा यात्रियोम की सुविधा के लिए जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं
जल्द ही तीन-चार दिन और इसका परीक्षण पूरा करके फिर इसे भारत के Research Design and standard organisation (RDSO) को सौंप दिया जाएगा
इस वर्ष का तानसेन पुरस्कार किसको मिला
- मंजू मेहता
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्षष का Tansen Puraskar तानसेन पुरस्कार मशहूर सितार वादक मंजू मेहता को प्रदान किया गया
यह पुरस्कार तानसेन संगीत उत्सव के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने 74 वर्षीय सितार वादक मंजू मेहता को संगीत में उनके योगदान के लिए प्रदान किया
हाल ही में किस उर्दू साहित्यकार का निधन हो गया है
- हमीदी कश्मीरी
27 दिसंबर 2018 को उर्दू के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षाविद हमीदी कश्मीरी का निधन हो गया है
वह कश्मीर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर भी रहे हैं
हमीदी कश्मीरी का जन्म सन 1950 में कश्मीर में हुआ उन्होंने 50 के लगभग पुस्तक लिखी है
वर्ष 2005 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2010 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया
उन्हें गालिब पुरस्कार भी मिल चुका है उनकी प्रमुख रचनाएं इस प्रकार है -
रियासती जम्मू और कश्मीरी उर्दू अदब, इतिशफी तंकीद इबराक, महासीर तंकीद, जदीद कशीर शायरी और शेख उल आलम और शायरी
हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम की दूसरी डेल्टा सूची में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा
- विरुद्ध नगर तमिलनाडु
तथा दूसरे स्थान पर उड़ीसा का नुवापारा जिला तथा तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश का सिद्धार्थनगर रहा
आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय कब से आधिकारिक रूप से कार्य शुरू कर देगा
- 1 जनवरी 2019 से
हाल ही में भारत सरकार ने भारत के 25वें उच्च न्यायालय के रूप में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय को मंजूरी दी है और यह 1 जनवरी 2019 से आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में अपना कार्य शुरू कर देगा
इससे पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का एक ही उच्च न्यायालय हैदराबाद में था और अब इस हैदराबाद उच्च न्यायालय को तेलंगाना उच्च न्यायालय के नाम से जाना जाएगा
फिलहाल तो आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय को अस्थाई भवन में चलाया जाएगा परंतु निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस उच्च न्यायालय को अमरावती जस्टिस सिटी में स्थाई भवन में
स्थानांतरित कर दिया जाएगाकुनो वन्य जीव अभ्यारण जिसे हाल ही में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है कहां स्थित है
- मध्य प्रदेश
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने कुनो को राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया है और राष्ट्रीय उद्यान घोषित होने के बाद गुजरात के गिर के जंगलों से ऐशियाई शेरों को यहां स्थानांतरित किया जा सकता है
इससे पहले कुनो एक वन्यजीव अभ्यारण के रूप में जाना जाता था जिसे पालपुर-कुनो वन्य जीव अभ्यारण भी कहा जाता था
यहां पर भारतीय तेंदुआ, नीलगाय, जंगली भेड़िए, बंदर आदि प्रजातियां पाई जाती है
हाल ही में इसरो द्वारा छोड़ा गया कौन सा उपग्रह अपने कक्षा में स्थापित लक्ष्य के बिल्कुल निकट पहुंच गया है
- GSAT-7A
इसरो द्वारा श्रीहरिकोटा से 19 दिसंबर 2018 को छोड़ा गया GSAT-7A अपने लक्ष्य के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया है इस उपग्रह का भार 2250 किलोग्राम है
यह उपग्रह भारतीय वायु सेना के लिए छोड़ा गया है जिससे वायु सेना को संचार प्रणाली और तकनीक को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. वायु सेना के एयर बेस को इस उपग्रह से जोड़ा जाएगा जिससे ड्रोन ऑपरेशन में भी मदद मिलेगी
26 दिसंबर 2018
106 वी भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन जालंधर पंजाब में Lovely Professional University में किया जाएगा
यह 3 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे
भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ प्रतिवर्ष इसका आयोजन करता है जिसकी स्थापना 1914 में की गई थी
इस अवसर पर विदेशों में से भी बहुत बड़े वैज्ञानिक जय में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक भी शामिल होते हैं भारत में आकर हमारे यहां के वैज्ञानिकों से विचार-विमर्श करते हैं और हमारे संस्थाएं जैसे इसरो डीआरडीओ भारतीय तकनीकी अनुसंधान परिषद, भारतीय विज्ञान व तकनीक विभाग हिस्सा लेते हैं
निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन सा बना है - उत्तराखंड
उत्तराखंड भारत का सबसे पहला राज्य बना है जो अपने निवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगा
श्री अटल बिहारी वाजपई जी के जन्म दिवस पर अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य के सभी निवासियों को ₹500000 तक का फ्री बीमा स्वास्थ्य कर दिया जाएगा जिसके तहत लगभग 1350 बीमारियों का इलाज फ्री होगा इसके लिए लगभग 99 सरकारी तथा 66 निजी संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा
इसकी शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की
उत्तराखंड के राज्यपाल हैं बेबी रानी मौर्या और
उत्तराखंड में की राजधानी है देहरादून
उत्तराखंड में भारत का सबसे पुराना पहला जिम कॉर्बेट नामक राष्ट्रीय उद्यान है
फूलों की घाटी उत्तराखंड में है
हरियाणा सरकार द्वारा बाल देखभाल संस्थानों का नाम बदलकर क्या रखा गया है - जगन्नाथ आश्रम
हरियाणा सरकार द्वारा सभी बाल देखभाल संस्थानों का नाम बदलकर जगन्नाथ आश्रम कर दिया गया है और यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी बाल देखभाल संस्थानों की सहमति से की।
June 2018 में FIFA World Cup रूस में आयोजित किया गया था जिसमें फ्रांस प्रथम स्थान पर रहा और क्रोएशिया की टीम दूसरे स्थान पर
महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका प्रथम स्थान पर है
फ्रांस दूसरे स्थान पर और जर्मनी तीसरे स्थान पर
हाल ही में जारी की गई फीफा रैंकिंग में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है
101
हाल ही में जारी FIFA World Cup Ranking में बेल्जियम शीर्ष पर रहा और
दूसरे स्थान पर रहा फ्रांस तीसरे स्थान पर ब्राज़ील
FIFA full form Federation the International Football Association
फीफा विश्व की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है इसकी स्थापना 1904 में की गई थी इसका मुख्यालय ज्यूरिख स्विट्जरलैंड में है
फुटबॉल के नियम फीफा नहीं बनाता बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड द्वारा बनाए जाते हैं
फुटबॉल के नियम फीफा नहीं बनाता बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड द्वारा बनाए जाते हैं
25 दिसंबर 2018
भारत के टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों की सूची भारत सरकार द्वारा जारी कर दी गई है
यह है पुलिस के अपराध नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग और जनता में पुलिस की छवि आदि बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है और
इस सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है राजस्थान के कालू पुलिस स्टेशन ने और उसके बाद हैं
दूसरे स्थान पर कैंपबेल पुलिस स्टेशन अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
तीसरे स्थान पर फरक्का पश्चिम बंगाल
4. नेतापक्कम पुदुचेरी
5. गुदरी कर्नाटक
6. चौपाल हिमाचल प्रदेश
7. लखेरी राजस्थान
8. पेरियाकुलम तमिलनाडु
9. मुनस्यारी उत्तराखंड
10. चर्चोरेम गोवा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के स्मारक सदैव अटल का उद्घाटन किया गया
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जी मौजूद थे
इसका प्रबंध लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में एक ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा और
यह सदैव अटल स्मारक 1.5 एकड़ में फैला है और इस पर 10.51 करोड रुपए खर्च हुए हैं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और
इन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज जो अब लक्ष्मीबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है से स्नातक की डिग्री ली और डीएवी कानपुर से राजनीतिक शास्त्र में MA पास की
सन 1939 में यह आर एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में इन्हें 23 दिन की जेल हुई थी
1970 में जनता पार्टी की सरकार में जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने तो श्री अटल बिहारी वाजपेई को विदेश मंत्री बनाया गया और
यह ऐसे पहले मंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में सर्वप्रथम हिंदी में भाषण दिया
1980 में बीजेपी पार्टी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
अटल जी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं और
प्रधानमंत्री रहे 1996 में 13 दिन सबसे कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने
1998-99 में 11 महीने के लिए और 1999 से 2004 में प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूर्ण किया
यह लगभग 4 दशक तक संसद सदस्य बने रहे जिसमें लगभग 10 बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे
इन के नाम पर राजस्थान के साबरमती घाट का नाम बदल कर अटल घाट कर दिया गया है और छत्तीसगढ़ के नया रायपुर का नाम अटल नगर रख दिया गया है और
हाल ही में इन के नाम पर ₹100 का सिक्का जारी हुआ जिसके पिछली तरफ इन का फोटो छपा है और उनकी जन्म तिथि 1924 और देहांत तिथि 2018
वर्ष दिसंबर 2014 मैं इन को भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई और मार्च 2015 में इन्हें इनके घर पर राष्ट्रपति द्वारा भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया
24 दिसंबर 2018
हाल ही में मणिपुर राज्य की विधानसभा ने विरोधी भीड़ हिंसा विधेयक पारित किया है
मणिपुर पूर्वोत्तर का एक राज्य है
राजधानी इम्फाल
इस के मुख्यमंत्री हैं बिरेन सिंह सिंह
राज्यपाल हैं नजमा हेपतुल्ला
मणिपुर की स्थापना 21 जनवरी 1972 को की गई थी
इस राज्य की कुल विधानसभा सीट है 60
लोकसभा सीट है 02
राज्य सभा सीट है 01
लोकतक झील मणिपुर में है
22 दिसंबर 2018
हाल ही में युवा नाट्य समारोह के छठे संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली में 22 दिसंबर 2018 किया गया है
नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
राज्यपाल अनिल बैजल
नई दिल्ली भारत की राजधानी है
इसमें विधानसभा सीट है 70
लोकसभा सीट 7 राज्यसभा सीट 3 और
भारत का सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में स्थित है
नई दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद हैं
भारत के सबसे भारी सेटेलाइट जीसैट 11 को यूरोपियन स्पेस एजेंसी के प्रक्षेपण क्षेत्र फ्रेंच गुयाना से लांच किया गया और यह भारतीय संचार के ब्रॉडबैंड सेवा को बढ़ावा देगा जिससे भारत में इंटरनेट की स्पीड 16GB प्रति सैकिंड के लगभग हो जाएगी
फ्रेंच गुयाना दक्षिण अमेरिका के पूर्वोत्तर का एक देश है जिस पर फ्रांस का अधिकार था
जीसैट ११ उपग्रह 5854 किलोग्राम वजन का है जिस पर 4 मीटर लंबे सोलर पैनल लगे हैं और 40 ट्रांसपोंडर लगे हैं
इस पर लगभग 500 करोड रुपए खर्च हुए हैं
14 दिसंबर 2018 करंट अफेयरस
13 दिसंबर 2018
हाल ही में मैरी कॉम को मीथोइमीला शीर्षक से सम्मानित किया गया है
यह मणिपुर की रहने वाली हैं और बीएसएनल के ब्रांड एंबेस्डर है तथा
पूर्वोत्तर पर्यटन की भी ब्रांड एंबेस्डर है
6 बार विश्व मेक्केबाजी चैंपियन रही
6 बार गोल्ड मेडल 1 रजत पदक मिल चुका है यह विश्व रिकॉर्ड है
2009 में राजीव गांधी पुरस्कार
व 2018 में वीरांगना पुरस्कार मिल चुका है
Manipur way Mary Kom se Judi kuch jankari
5 दिसम्बर 2018 current affairs
बेंगलुरू के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस में धमाका, एक वैज्ञानिक की मौत, 3 घायल
आम्रपाली ग्रुप को झटका, SC ने होटल, कंपनी, ऑफिस व मॉल्स को अटैच करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा - ये आला दर्जे का झूठा ग्रुप, इसके सारे होटल-मॉल-फैक्ट्री नीलाम करो
अगस्ता डील के बिचौलिया मिशेल को भारत लाई CBI, भंडारी समेत कई आरोपियों का भी है इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यूपीए के हेलिकॉप्टर कांड के राजदार को हम दुबई से पकड़ लाए, अब वह राज खोलेगा
भारत के आगरा शहर में अंतरराष्ट्रीय भालू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें भालू की प्रजाति का बचाने और विभिन्न भालूू नस्लों के प्रदर्शन पर जोर दिया गयाा
हरियाणा में जनवरी 2019 से सरकार एचआईवी पॉजिटिव यानी कि एड्स से पीड़ित किसी भी व्यक्ति को अट्ठारह सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन और ₹500 खुराक भत्ता देगी और यह फार्म ये फार्म a.r.t. वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर भरना होगा
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी का नोडल सेंटर बनाया गया
भारत में लगभग 163 मिलियन टन दूध का उत्पादन होता है कि जो कि विश्व में प्रथम स्थान पर है और
अमेरिका 153 मिलीयन दूध का उत्पादन कर दूसरे स्थान पर है
77.41 मिलियन टन गाय का
80.28 का भैंस का
5.62 मिलीयन दूध बकरी का योगदान है
भारत में दूध उत्पादकता 352 ग्राम प्रति व्यक्ति हैं जबकि
हरियाणा में 930 ग्राम प्रति व्यक्ति है
दुनिया के कुल दूध उत्पादन में भारत का योगदान 19% है
भारत में कुल दूध में सबसे अधिक योगदान
उत्तर प्रदेश 17%
राजस्थान 12%
मध्य प्रदेश 9%
गुजरात 8%
आंध्र प्रदेश 6%
Desh Ka sabse vajani satellite launch GSet-11