Sunday 6 January 2019

6.1.19 daily current affair

6 जनवरी 2019 रविवार

6 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1664 - छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत पर हमला किया।

1929 - मदर टेरेसा भारत में उपेक्षित और ग़रीब लोगों की सेवा करने के लिये कलकत्ता (अब कोलकाता) लौटी।

1947 - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी ने भारत का विभाजन स्वीकार किया।


2002 - भारत ने सीमा में घुस आया पाकिस्तान का जासूसी विमान मार गिराया ।

2002 - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बातचीत के बाद दिल्ली घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

2002 -  बांग्लादेश की मुद्रा से शेख़ मुजीब का चित्र हटाया गया ।

2002 -  संयुक्त राज्य अमेरीका में एक और विमान भवन से टकराया।

2003 - रूस ने संयुक्त राष्ट्र से बिना अनुमति लिये इराक के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई पर अमेरिका को चेतावनी दी।

2007 - उत्तर प्रदेश का हिन्दी संस्थान की ओर से साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों के अंतर्गत वर्ष 2007 के भारत भारती सम्मान केदारनाथ सिंह को प्रदान करने की घोषणा हुई।

2008 - राज्यसभा सदस्य और बंगलुरू के उद्यमी तथा पूंजी और निवेश कंपनी जूपिटर कैपिटल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव चन्द्रशेखर को फिक्की का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।


6 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

1883 - ख़लील जिब्रान - विश्व के श्रेष्ठ चिंतक महाकवि के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले महान् दार्शनिक।

1932 - कमलेश्वर - हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार।

1959 - कपिल देव, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान।

1965 - जयराम ठाकुर - राजनीतिज्ञ एवं हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्यमंत्री।

1966 - ए आर रहमान, ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार।

6 जनवरी को हुए निधन

1316 - अलाउद्दीन खिलजी - खिलजी वंश के शासक सुल्तान।


1852 - लुई ब्रेल - नेत्रहीनों के लिये ब्रेल लिपि का निर्माण करने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति।

1885 - भारतेन्दु हरिश्चंद्र, आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रवर्तक, जिन्होंने हरिश्चंद्र मैगजीन, कविवचन सुधा जैसी पत्रिका निकाली तथा अंधेरनगरी और भारत दुर्दशा आदि अनेक नाटक लिखा।


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...