आज हम करेंगे 5 जनवरी 2019
डेली करंट अफेयर समसामायिकी
Daily current affair history
Important facts of day
05 January 2019
5 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1691 – यूरोप में पहली बार काग़ज़ी मुद्रा स्वीडन के बैंक ने जारी की। इससे पहले तक स्वीडन में सिक्का चलता था जो चौकोर और बड़े आकार का होता था।
1914 – अमेरिकी कंपनी फोर्ड ने पहली बार कर्मचारियों का एक दिन का भत्ता पांच डॉलर देने की सीमा निर्धारित करके दुनिया के सामने न्यूनतम वेतन का उदाहरण पेश किया।
1933 – सैन फ्रांसिस्को के गोल्डन गेट ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ।
1941 – क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का भोपाल में जन्म हुआ। उन्होंने अपने करियर में कुल 46 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 40 टेस्ट में उन्होंने टीम की कप्तानी की।
1947 – ब्रिटेन ने अपनी कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण किया।
1970 - चीन के यून्नान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत।
1993 – क़रीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा 'एमवी ब्रेअर' नाम का तेल टैंकर तूफ़ान में फंस जाने से शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
2002 - दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- 'भरोसे के लायक़ नहीं।'
2006 - भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया।
2010 - 'हरित राजस्थान अभियान' के तहत डूंगरपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 अगस्त व 12 अगस्त, 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में सम्मिलित कर लिया गया।
2014 - भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। जीसैट -14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था।
5 जनवरी को जन्मे व्यक्ति
1592 – मुगल बादशाह शहाबुद्दीन मोहम्मद शाहजहां का लाहौर (अब पाकिस्तान) में जन्म हुआ।
1880 - बारीन्द्र कुमार घोष - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे।
1941 – मंसूर अली ख़ान पटौदी - प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे।
1955 – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कलकत्ता (अब कोलकाता) में जन्म हुआ।
5 जनवरी को हुए निधन
1919 – आयरलैंड के प्रसिद्ध नाविक अरनेस्ट हेनरी शेकलेटन का निधन हुआ।
1959 - मिर्ज़ा इस्माइल - सन् 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव थे।
5 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
हत्तापनाशन स्नान (मद्रास)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in