Thursday 10 January 2019

Daily current affair history facts 10 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts
10 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

10 जनवरी के महत्त्वपूर्ण दिवस
ताकशंद समझौता दिवस
विश्व हिन्दी दिवस

हाल ही में विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया गया 
और इसकी शुरुआत/घोषणा 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर से की गई थी परंतु भारत में विश्व हिंदी दिवस 2006 में पहली बार आयोजित किया गया और 


राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है

साल 2019 में संसद का बजट अधिवेशन कब तक चलेगा। 
31 जनवरी से 13 फरवरी तक

संसद में एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जायेगा।



किस उच्च न्यायालय ने हड़ताल के लिए 7 दिन पहले नोटिस जारी करना आवश्यक किया है
केरल उच्च न्यायालय


हाल ही मेंं किस वैश्वविक संस्था के अध्य
क्ष पद से जिम योंग किम ने इस्तीफा देने की घोषणा की है?
विश्व बैंक


 यह लगभग 6 वर्ष तक विश्व बैंक के अध्यक्ष रहे और अभी इनका कार्यकाल 3 वर्ष बाकी था परंतु उन्होंने इस महीने के अंत तक इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है
वर्तमान CEO क्रिस्टलिना जॉर्जिएवा पद संभालेंगे
 विश्व बैंक की स्थापना 1945 में हुई थी और इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है


सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को प्रभावित करने और प्रभाव छोड़ने वाली असाधारण महिलाओं को सम्‍मानित करने के लिए किस अभियान की शुरूआत की है? 

वेब-वंडर वुमन 

 इसका उद्देश्य दुनिया भर से उन भारतीय महिलाओं की पहचान करना है जिन्होंने सामाजिक बदलाव की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने के लिए सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल किया है।


महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने घोषणा की है


विश्‍व आर्थिक फोरम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक भारत का, उपभोक्‍ता बाजार कौन से स्थान पर रहने का अनुमान है?


तीसरे स्‍थान पर

पहली अमरीका और दूसरा चीन

भारत का उपभोक्‍ता बाजार मौजूदा 15 खरब अमरीकी डालर से बढ़कर60 खरब अमरीकी डालर रहने का अनुमान है।




10 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1623 – इटली के वेनीज़ नगर में गाज़ेट नामक विश्व का पहला समाचार पत्र प्रकाशित हुआ।

1824 – ब्रिटेन के रसायनशास्त्री जोज़फ ऐस्पीडियन ने सीमेंट बनाई।

1839- भारतीय चाय इंग्लैंड पहुँची।

1863 - लंदन में विश्व की पहली भूमिगत रेल की सेवा शुरू।

1946 - लंदन में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली बैठक में 51 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

1954 - ब्रिटेन का कॉमेट जेट भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार सभी 35 लोग मारे गए। कॉमेट दुनिया का पहला जेट विमान था जिसे ब्रिटेन ने बनाया था।

2008 - कार निर्माण की अग्रणी आटोमोबाइल कंपनी 'टाटा मोटर्स' ने एक लाख रुपये वाली कार 'नैनो' पेश किया।


10 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

1886 - जॉन मथाई, भारत के शिक्षाविद, अर्थशास्त्री एवं न्यायविद्।

1933 - गुरदयाल सिंह, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पंजाबी साहित्यकार।


10 जनवरी को हुए निधन

1692 - जाब चार्नोक - कलकत्ता के संस्थापक।

1994 - गिरिजाकुमार माथुर - प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार।


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...