Wednesday 9 January 2019

Daily current affair history facts 9 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts 9 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Current affairs

हाल ही में लोकसभा ने नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कर दिया है इसके तहत कौन से कानून में संशोधन किया जाएगा?
नागरिकता कानून-1955

विधेयक का उद्देश्‍य नागरिकता कानून-1955 में संशोधन कर पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान से अवैध रूप से आए हिन्‍दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता का पात्र बनाना है। संशोधन विधेयक में इन तीनों देशों के इन छह धर्मावलम्बियों के लिए निवास की अवधि 11 वर्ष से कम करके छह वर्ष करने का प्रावधान है। 
हाल ही में सामान्य श्रेणी के लिए कितने % आरक्षण का प्रावधान शिक्षण संस्‍थान में और सेवाओं में दिया जाएगा?
10 परसेन्‍ट

लोकसभा ने सामान्‍य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नौकरियों में सीधी भर्ती और उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश में दस प्रतिशत आरक्षण देने के लिए 124वें संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा शुरू की।
 

 
सूचना और प्रसारण मंत्री राज्‍यवर्धन राठौड़ ने  कहां पर आकाशवाणी के समाचार बुलेटिन निजी एफएम चैनलों के साथ साझा करने का शुभारंभ किया?
दिल्‍ली में 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नॉर्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग के साथ दोनों देशों ने  किस सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये?
भारत-नॉर्वे समुद्र संवाद


भारत में कृषि निर्यात नीति पर प्रथम राष्‍ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया।
नई दिल्‍ली में

कृषि निर्यात नीति का उद्देश्‍य वर्ष 2022 तक कृषि निर्यात तीस अरब डॉलर से दोगुना करके साठ अरब डॉलर करना है। कार्यशाला का उदघाटन करते हुए वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा किे यह पहली बार हुआ है, जब एक समग्र कृषि निर्यात नीति तैयार की गई है।


आई. सी. सी. की ताजा टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर बरकरार हैं?
कप्तान विराट कोहली 

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे
चेतेश्वर पुजारा तीसरे स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ चौथे
इंग्लैंड के जो रूट पांचवे स्थान पर हैं 

टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार है, जबकि इंग्लैंड दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे, दक्षिण अफ्रीका चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें नं पर हैं


9 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1816 - सर हम्फ्री डैवी ने खदानकर्मियों के लिए पहले 'डैवी लैम्प' का परीक्षण किया।

1915 - महात्मा गाँधी दक्षिण अफ़्रीका से भारत लौटे 

1918 - भालू घाटी के युद्ध: रेड इंडियनों और अमेरिकी सैनिकों के बीच अंतिम युद्ध 'बैटल ऑफ बियर वैली' का आगाज़ हुआ।

1923 - जुआन डि ला सिएर्वा ने पहली 'ऑटोगायरो फ्लाइट' का निर्माण किया।

1951 – अमेरिका के न्यूयॉर्क में आधिकारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय खुला।


1970 - सिंगापुर में संविधान अपनाया गया।

1982 - पहला भारतीय वैज्ञानिक दल अंटार्कटिका पहुंचा।


2009 - लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को सार्वजनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बेबी जान फाउंडेशन पुरस्कार के लिए चुना गया।


2012 - लियोनेल मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलोन डी ओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता।


9 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

1922 - हरगोबिन्द खुराना, भारतीय जैव रसायनज्ञ, शरीर विज्ञान के क्षेत्र में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ।

1927 - सुन्दरलाल बहुगुणा - प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और 'चिपको आन्दोलन' के प्रमुख नेता।


9 जनवरी को हुए निधन

1873 – 19वीं शताब्दी के सबसे साहसी यूरोपीय शासकों में गिने जाने वाले नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय का निधन हुआ।

1945 -सर छोटूराम - भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता थे।

2003 - क़मर जलालाबादी - भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार व कवि।

9 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

सर छोटूराम स्मृति दिवस

श्री हरगोविन्द खुराना जयन्ती (नोबेल पुरस्कार से सम्मानित)

प्रवासी  (अनिवासी ,NRI) भारतीय दिवस

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...