Sunday 13 January 2019

Daily current affair history facts 13 जनवरी 2020 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts

13 जनवरी 2020 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य


 राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
 12 जनवरी को 
राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया था जिनका जन्म 12 जनवरी 1863 को  पश्चिम बंगाल को कोलकाता में हुआ था।
नेशनल यूथ डे 2020 National Youth Day theme is - channelizing Youth power for National Building


अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
 12 अगस्त को 

23 वा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2020 कहां पर शुरू हुआ?
लखनऊ में
लखनऊ गोमती नदी के किनारे स्थित है और राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत वर्ष 1995 में युवाओं को अपना टैलेंट एवं प्रतिभा दिखाने के लिए की गई थी।
Theme - Fit Youth Fit India




परीक्षा पर चर्चा 2020 कार्यक्रम का आयोजन कहां पर होगा
 दिल्ली में 
 बोर्ड की परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा 2020 कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जाएगा।

हाल ही में यशस्विनी योजना की शुरुआत किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा की गई?
 स्मृति ईरानी 
जो कि भारत की केंद्रीय कपड़ा एवं  महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।
Yashaswini Yojana महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई है जिसमें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बिना ब्याज के महिलाओं को कार्य व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन दिया जाएगा।

 उत्तर प्रदेश के किस चिड़ियाघर का नाम अशफाक उल्ला खान के नाम पर रखा जाएगा?
 गोरखपुर में खुलने वाले नए चिड़ियाघर का नाम जो कि 234 करोड रुपए से एक नया जैविक उद्यान भी बनेगा।


कोलकाता बंदरगाह का नाम बदल कर क्या रखा जाएगा?
 श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है।

 नेशनल बुक ट्रस्ट के नए निदेशक कौन बने हैं?
 युवराज मलिक 
nbt.india राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत जो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है। इसकी स्थापना वर्ष 1957 में की गई थी, मुख्यालय नई दिल्ली में है, अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा, मोटो है - एक: सूते सकलम

एथलीट ऑफ द ईयर 2019 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को नॉमिनेट किया गया है?
 रानी रामपाल 
यह भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान है।

किस राज्य की विधानसभा ने अपना नया लोगो जारी किया है?
 अरुणाचल प्रदेश 

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज द्वारा किस राज्य के कान सारी गुड़ा में 8,000 करोड रुपए की लागत से ग्रीन फील्ड एल्युमीना रिफाइनरी इकाई स्थापित की जाएगी 
ओडिशा में
 हिंडालको की स्थापना 1958 में हुई थी, मुख्यालय नई दिल्ली में है, चेयरमैन M. कुमार बिरला है और निदेशक सतीश पई है


ओमान देश के नए सुल्तान कौन बने हैं?
 हैथम बिन तारिक अल सईद 
 ओमान के पूर्व सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद का निधन हो गया है।

हाल ही में आईसीसी T20 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी में कौन खिलाड़ी शीर्ष पर रहा है?
 बाबर आजम
ये पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी हैं
 भारत के के एल राहुल छठे और विराट कोहली नौवें स्थान पर रहे हैं।

नासा के आर्टेमिस मिशन के लिए चुने गए 13 अंतरिक्ष यात्रियों में से कौन से एकमात्र वैज्ञानिक भारतीय मूल के हैं ?
राजा जॉन वुरपुतुर चारी










Daily current affair history facts
13 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

किस ने हाल ही में चारधाम परियोजना को मंजूरी दी
 राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने
सर्वोच्च  न्यायालय 
केंद्र सरकार
 हिमाचल प्रदेश सरकार 

चारधाम परियोजना भारतीय सड़क एवं उच्च मार्ग परियोजना का एक हिस्सा है यह चार धाम यात्रा यमुनोत्री से शुरू होकर गंगोत्री और केदारनाथ होती हुई बद्रीनाथ पर समाप्त होती है तथा इस पर एनजीटी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रोक लगा रखी थी परंतु अभी इसे अनुमति दे दी गई है


राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने  सामान्य  जाति के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण के  10% को मंजूरी दे दी है जिससे  8 लाख से कम आमदनी एवं कितने एकड़ जमीन से कम वाले  लोगों को फायदा होगा?

3 एकड़
2 एकड़
7 एकड़
5 एकड़
अमेरिकन कांग्रेस की सांसद बनने वाली पहली महिला हिंदू कौन है जिन्होंने हाल ही में अमेरिका के 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है
तुलसी गबार्ड

युवा दिवस कब मनाया जाता है 
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर Swami Vivekananda Ramkrishna paramhans k pupils the
 स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की और उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को और उनकी मृत्यु 4 जुलाई 1902 को हुई 
उन्होंने अमेरिका के सर्व धर्म सम्मेलन में 1893 में भारत के हिंदू की तरफ से भाग लिया था


शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाल ही में कौनसा कार्यक्रम लॉन्च किया है 
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम


हाल ही में किस देश के साथ करंसी स्वैप को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है 
जापान





किस बहुउद्देश्‍यीय परियोजना के लिए केन्‍द्र और उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्‍थान और उत्‍तराखंड के बीच एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। नई दिल्‍ली में आज जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और इन छह राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रि‍यों की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए।
रेणुकाजी बांध 

समझौते के तहत उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में यमुना नदी और इसकी दो सहायक नदियों-टोन्‍स तथा गिरि पर तीन भण्‍डारण परियोजनाओं के निर्माण किया जायेगा। इन परियोजनाओं का अधिकांश खर्च केन्‍द्र सरकार वहन करेगी। 

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी
वित्‍त मंत्री अरूण जेटली


किस ने पत्रकार रामचन्‍द्र छत्रपति की 2002 में हुई हत्‍या के मामले में चार अभियुक्‍तों को दोषी पाया है।
पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत

 सीबीआई के विशेष न्‍यायाधीश जगदीप सिंह ने डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह, किशन लाल, निर्मल और कुलदीप सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120-बी के अंतर्गत दोषी पाया है। दोषियों को सज़ा 17 जनवरी को सुनाई जाएगी।


हाल ही में किस ने सरकारी सेवा से त्‍याग-पत्र दे दिया है। 
केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा

भारतीय पुलिस सेवा के एगमुट यानी अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, केन्‍द्रशासित प्रदेश काडर के 1979 बैच के अधिकारी वर्मा का कल सीबीआई के निदेशक पद से नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड में अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के पद पर तबादला कर दिया गया था। 20 दिन बाद 31 जनवरी को वर्मा का कार्यकल समाप्‍त हो रहा था।


जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल कौन हैं?
सत्‍यपाल मलिक 


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो कब तक बाह्य अंतरिक्ष में मानव मिशन- गगनयान शुरू करने की योजना है?
दिसम्‍बर 2021 तक



खेलो इंडिया - युवा खेलों के तीसरे दिन आज भारोत्‍तोलन में अंड‍र-17 वर्ग में 55 किलोग्राम की श्रेणी में स्‍वर्ण पदक हासिल किया?
उत्‍तर प्रदेश की सृष्टि ने 


तेलंगाना के धनुष श्रीकांत ने पुरुषों के अंडर-21 वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल दौर में धनुष ने दो बार के जूनियर विश्वकप विजेता अर्जुन बबुता को हराया!

उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किसानों के हित में यूरिया खाद के मूल्‍यों में कितनी कटौती कर दी है?
लगभग 11 प्रतिशत 

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहां के दौरे पर हैं?
अफगानिस्‍तान

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...