14 जनवरी 2019

Daily current affair history facts 14 जनवरी 2020 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts
14 जनवरी 2020 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

वर्ष 2019 का में कौन सा देश निशानेबाजी में प्रथम स्थान पर रहा है
भारत

 भारत की प्रथम साइबर अपराध रोकथाम शाखा आश्वस्त कहां पर लांच की गई है
 गांधीनगर में

द पल्स कॉन्क्लेव 2020 का पांचवां संस्करण कहां पर आयोजित हुआ
लोनावाला में

कोरोना वायरस का पहला मामला किस देश में दर्ज किया गया है
चीन में

नेपाल की ऐसी कौन सी भाषा है जो विलुप्त होने की कगार पर है?
सेके

किस देश में चालक रहित स्मार्ट बुलेट ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है
चीन में

 Robert Abella किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
 मातामाल्टा के

एटीपी टेनिस टूर्नामेंट कप किस देश ने जीता है
सर्बिया ने

बीसीसीआई के पॉली उमरीगर पुरस्कार से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है
जसप्रीत बुमराह को

वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी सम्मिट कहां पर शुरू हुआ है
अबू धाबी में



बिसवा इज्तेमा का पहला संस्करण किस देश में शुरू हुआ है?
बांग्लादेश में












Daily current affair history facts
14 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

All India Radio सर्व भाषा कवि सम्मेलन कहां पर शुरू हुआ है
लखनऊ
चेन्नई
हैदराबाद
नई दिल्ली




राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज किस अध्‍यादेश को फिर से लागू करने की मंजूरी दे दी है।
1. तीन तलाक अध्‍यादेश
2. कंपनी संशोधन अध्‍यादेश 2019
3. भारतीय चिकित्‍सा परिषद संशोधन अध्‍यादेश 
4. उपरोक्त सभी

राष्ट्रपति ने आज तीनों अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की क्योंकि यह सब स्वत रद्द हो जाने वाले थे इसलिए इनको दोबारा से लागू कर दिया गया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सिक्‍खों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर कितने रू का  स्‍मारक सिक्‍का जारी किया
1. 200₹
2. 250₹
3. 300₹  
4. 350₹

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि करतापुर साहिब गलियारा उस गलती का प्रायश्चित्‍त है जो अगस्‍त 1947 में हुई थी हमने करतारपुर साहिब को पाकिस्तान जाने दिया। PM ने नई दिल्‍ली में सिक्‍खों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर साढ़े तीन सौ रुपये का स्‍मारक सिक्‍का जारी किया 


किस ने हाल ही में चारधाम परियोजना को मंजूरी दी
1. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण 
2. सर्वोच्च  न्यायालय
3. केंद्र सरकार
 4. हिमाचल प्रदेश सरकार 


चारधाम परियोजना राष्ट्रीय सड़क एवं उच्च मार्ग परियोजना का एक हिस्सा है यह चार धाम यात्रा यमुनोत्री से शुरू होकर गंगोत्री और केदारनाथ होती हुई बद्रीनाथ पर समाप्त होती है तथा इस पर एनजीटी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने रोक लगा रखी थी परंतु अभी इसे अनुमति दे दी गई है 

खेलों इंडिया युवा खेलों में किसने आज स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया 1. पश्चिम बंगाल के अभिनव शाह 2.  दिल्‍ली की दि‍वानशी राणा 3. उपरोक्त दोनों ने 


अभिनल ने बेहु‍ली घोष के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्‍स टीम इवेंट में जीत हासिल की औरअभिनव शाह स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, दिल्‍ली की दि‍वानशी राणा ने अंडर-21, 25 मीटर  पिस्‍टल इंवेट में स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया।


खेलों इंडिया युवा खेलों में आज के दिन तक कौन शीर्ष स्थान पर रहा महाराष्ट्र हरियाणा नई दिल्ली राजस्थान 


जिमनास्‍टि‍क्स में महाराष्‍ट्र अंडर-21 श्रेणी में कुल 18 पदक हासिल कर पहले नं० पर है। जिमनास्‍टि‍क्स के आज अंतिम दिन महाराष्‍ट्र के खिलाडियों ने कुल 9 पदक बटोरे। हॉकी अंडर-21 श्रेणी के सेमीफाइनल में ओड़ीशा ने उत्‍तर प्रदेश को 2-1 से हराया तथा हरियाणा में पंजाब को तीन-एक से हराया




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan