14 फ़रवरी 2019

Daily current affair history facts 15 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts
15 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

 हाल ही में कौन एयर इंडिया का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किये गये है 
अश्विनी लोहानी 
वह पहले भी अगस्त 2015 से अगस्त 2017 तक एयर इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं और अगस्त 2017 से दिसंबर 2018 तक रेलवे में इस पद पर रहे
 उन्हें एयर इंडिया को डूबेदुबई कर्ज से उबारने का काम सौंपा गया हैै

 एयर इंडिया की स्थापना 15 अक्टूबर 1932 को टाटा एयरलाइंस के रूप में की गई थी 
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सन 1953 में इंडिया को भारत सरकार ने एयर कॉरपोरेशन अधिनियम पारित करके इसमें सर्वजनिक हिस्सेदारी खरीद ली गई और बाद में इसका नाम बदलकर एयर इंडिया इंटरनेशनल लिमिटेड रख दिया गया


प्रवासी भारतीय विवाह पंजीकरण अधिनियम 2019 राज्यसभा में किसने प्रस्तुत किया
 विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 
अभी 30 दिनों के अंदर अंदर प्रवासी भारतीय को अपने विवाह का पंजीकरण भारत में करवाना पड़ेगा नहीं तो उसके पासपोर्ट दस्तावेज व संपत्ति संपत्ति जप्त की जा सकती है 
इसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों से विवाह करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना

हाल ही में तोपची सैन्य अभ्यास का आयोजन किसके द्वारा किया गया 
भारतीय थल सेना

 हाल ही में ई-आयुष पोर्टल किसने लॉन्च किया है 
आयुष मंत्रालय ने 
आयुष फुल फॉर्म क्या है
Y आयुर्वेद योग व नेचुरोपैथी
U यूनानी
S सिद्ध
H होमियोपैथी


हाल ही में कैबिनेट में बिहार में किस मेट्रो परियोजना को मंजूरी प्रदान की है 
पटना मेट्रो परियोजना
Metro train Surat mein दानापुर से मीठापुर पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक चलेगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan