Wednesday, 6 March 2019

Daily current affair history facts 06 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
06 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

हाल ही में भारत के किस मेले को गिनीज में विश्व रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है
 प्रयाग के कुंभ मेले को 
इसे 3 स्तरों पर विश्व रिकार्ड में शामिल किया गया है 
पहला सबसे बड़ा ट्रैफिक और मानव मैनेजमेंट सिस्टम 
दूसरा paint my city योजना के तहत सार्वजनिक स्थलों की पेंटिंग का सबसे बड़ा अभ्यास
तीसरा इतना बड़ा स्वच्छता और कचरा प्रबंधन मकैनिज्म
कुंभ मेले का आयोजन प्रत्येक 12 वर्ष बाद प्रयाग हरिद्वार उज्जैन और नासिक में किया जाता है, अर्ध कुंभ मेले का आयोजन प्रत्येक 6 वर्ष बाद और सामान्य कुंभ मेले का आयोजन प्रत्येक 3 वर्ष बाद किया जाता है

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ak-47 राइफल्स के निर्माण के लिए निर्माण इकाई की आधारशिला कहां पर रखी 
अमेठी उत्तर प्रदेश में 
रूस के सहयोग से Latest ak-47 यानि क्लाशिकोव असाल्ट राइफलस का निर्माण भारत के अमेठी निर्माण फेसिलिटी में किया जाएगा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पीएम नरेंद्र मोदी ने कम समय में इस इकाई को शुरू करने के लिए आभार जताया है
 ak-47 राइफल्स रूस के मिखाईल क्लाशिकोव द्वारा निर्मित उत्तम श्रेणी की राइफल्स हैं  जिन्हें 1949 में रूस की सेना में अधिकारिक रूप से शामिल किया था आज के समय में भी कम लागत और बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण है

हाल ही में लाल किले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किस संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है 
आजादी के दीवाने 
इसका उद्घाटन हमारे संस्कृति एवं पर्यावरण राज्य मंत्री महेश शर्मा ने किया है और आजादी से लेकर अब तक शहीदों को समर्पित है यह संग्रहालय
Archaeological Survey of India ने इसे बनाया है

हाल ही में इसरो द्वारा नौवीं क्लास के स्कूली बच्चों को ज्ञान के प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए किस कार्यक्रम को लॉन्च किया है 
युवा विज्ञान कार्यक्रम 
इसमें प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश से नौवीं क्लास में पढ़ने वाले तीन तीन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा और फिर उनको छुट्टियों में ट्रेनिंग दी जाएगी
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष से के. सिवान. ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन


हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू किस देश की यात्रा पर गए हैं 
पराग्वे 
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू व्यक्ति वाइज 13वें नंबर के उपराष्ट्रपति हैं और कार्यकाल वाइज 15वें नंबर के उपराष्ट्रपति हैं

हाल ही में तमिलनाडु में किस बैंक को सर्वश्रेष्ठ में बैंक का पुरस्कार प्रदान किया है 
इंडियन बैंक 
इस बैंक को महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है और इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है



ग्रीनपिस के द्वारा 
विश्व मे कौन से देश की राजधानी प्रदूषित नही हैं 
1. भारत 
2. अफगानिस्तान 
3. बांग्लादेश 

4. पाकिस्तान

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

Online form apply vecancy government jobs result admission form

 Online form apply vecancy government jobs result admission form . लाडो लक्ष्मी योजना के फॉर्म अभी भरने शुरू नहीं हुए हैं  जिसके भी फैमिली आ...