Thursday, 7 March 2019

Daily current affair history facts 07 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
07 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा
 इंदौर मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर दूसरे स्थान पर और कर्नाटक का मैसूर तीसरे स्थान पर रहा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी शहर चुना गया
यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में प्रदान किया महात्मा गांधी की प्रतिमा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई

BOLD QIT Project भारत में कहां पर लागू किया गया है 
भारत बांग्लादेश सीमा पर 
इस प्रोजेक्ट के तहत इजरायल की तर्ज पर दिन रात निगरानी करने वाले कैमरे और अन्य डिजिटल उपकरणों की सहायता से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की मदद के लिए सिक्योरिटी सिस्टम के धुबरी लगाया गया है
BSF 
BSF की स्थापना 1 दिसंबर 1965 में की गई थी यह विश्व का सबसे बड़ा सिक्योरिटी फोर्स है जिसमें 168 बटालियन है
IQAir Air Visual 2018 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में किस शहर को/ की वायु को सबसे अधिक प्रदूषित घोषित किया गया है 
गुरुग्राम
ग्रीनपीस द्वारा जारी इस वायु गुणवत्ता सूचकांक में सबसे खराब प्रदूषित वायु के 10 शहरों में सात भारत के हैं
सबसे खराब श्रेणी के हिसाब से गुरुग्राम गाजियाबाद फरीदाबाद भिवाड़ी तथा फैसलाबाद (पाकिस्तान) Lahore होतान

हाल ही में भारत में राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन परियोजना के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं 
विश्व बैंक
NRETP National Rural economic transfer program
इस योजना के तहत 250 मिलियन डॉलर राशि के साथ 13 राज्यों के ग्रामीण आय में वृद्धि करना है


 हाल ही में किसे BARC का निदेशक नियुक्त किया गया है
अजीत कुमार मोहंती को
BARC full form Bhabha Atomic Research Centre 
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है
Trombay energy establishment की स्थापना 1954 में भारत सरकार द्वारा की गई थी और वर्ष 1966 में डॉ होमी जहांगीर भाभा के नाम पर इसका नाम भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र रख दिया गया


हाल ही में भारत के साथ किस देश ने GSP समाप्त करने की अधिसूचना जारी की है 
अमेरिका
GSP full form generalized system of preference
जनरलाइज्ड सिस्टम आफ प्रेफरेंस की स्थापना वर्ष 1976 में व्यापार अधिनियम 1974 के तहत की गई थी और इसके अंतर्गत अमेरिका में लगभग 129 देशों के 4800 उत्पादों को निशुल्क बिक्री के लिए भेजा जा सकता था परंतु इस सिस्टम को खत्म करने से भारत के भी लगभग 2,000 उत्पादों पर शुल्क लगेगा और भारत के निर्यात पर इसका असर पड़ेगा भारत के साथ ही तुर्की के साथ भी अमेरिका ने जीएसटी को समाप्त करने की अधिसूचना जारी की है और जीएसटी का उद्देश्य विकासशील देशों के विकास को बढ़ावा देना होता था



विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान  English general knowledge for competitive exam by Ramu Kavi Kissan

इंडिया का साल्ट सिटी गुजरात को कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे अधिक नमक उत्पादन होता है

Vitamin K विटामिन के रक्त का थक्का बनाने में मदद करता है

भारत के चुनाव आयुक्त कौन राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है


कैल्शियम की आवश्यकता हड्डियों के विकास में सहायक है

निमोनिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है
निमोनिया रोग फेफड़ों को प्रभावित करता है



No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...