13 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
हाल ही में जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
कर्नाटक उच्च न्यायालय
हाल ही में विश्व की सबसे पहली महिला क्रिकेट पत्रिका कहां पर लांच की गई है
जयपुर राजस्थान में
और इसका नाम है CRICKZONE. रन मशीन के नाम से जानी जाने वाली स्मृति मंथाना का फोटो इसके मुख्य कवर पृष्ठ पर छपा है। स्मृति मंधाना को एकदिवसीय क्रिकेट में बैटिंग रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी घोषित किया गया है और इनको leading cricketer of the year award भी प्रदान किया गया है। महाराष्ट्र के शिव छत्रपति पुरस्कार से भी इनको सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में आई WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक असमय मृत्यु का कारण क्या बताया गया है?
सड़क दुर्घटना
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है
7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी और उसके 2 साल बाद यानी 7 अप्रैल 1952 को प्रथम विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया और तभी से इसकी शुरुआत हुई
WHO का मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
तिजनानी मोहम्मद बंदे को यह नाइजीरिया के हैं
UNO full form United Nations Organisation संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनाया जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।
United Nations day 24 October
हाल ही में UNDP ने किस देश को रेत खनन के लिए सर्वाधिक खनन करने वाला हॉटस्पॉट देश घोषित किया है
भारत को
वर्ष 2017 में चीन में सर्वाधिक रेत खनन हुआ था
UNDP full form United Nation development programme
हाल ही में 20वीं सदी में किस देश में पहली बार भूरा भालू पाया गया है
पुर्तगाल में
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2020 कहां पर आयोजित किया जाएगा
लिस्बन में
हाल ही में सुरक्षित मतदान के लिए किस कंपनी ने इलेक्शन कार्ड नाम का एक फ्री ओपन सोर्स प्रोग्राम लॉन्च किया है
माइक्रोसॉफ्ट ने
सिंगापुर देश भारत में तीसरा सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेशक बना है
हाल ही में जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला दूसरा देश आयरलैंड बना है और पहला देश इंग्लैंड था
https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/05/13-2019-daily-current-affair-history.html
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in