Tuesday, 14 May 2019

14 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

14 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है
12 मई को
Nightingale Training School की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगिल के जन्मदिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है और उसको मनाने की शुरुआत 1972 में की गई थी
Theme of International Day nurse a voice to lead - health for all

हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है
 केरल

 हाल ही में आयोजित आईपीएल 2019 में कौन सी टीम प्रथम स्थान पर रही
मुंबई इंडियंस
उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

हाल ही में किस कुख्यात आतंकवादी संगठन ने भारत में पहली बार अपना प्रांत होने का दावा किया है
इस्लामिक स्टेट
वर्ष 2017 से इस्लामिक स्टेट ने भारत में आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेनी शुरू की थी और अब उसमें कश्मीर में अपना प्रांत "विलायाह ऑफ हिंद" होने का दावा किया है।

हाल ही में किस भारतीय आईपीएस अधिकारी को मैकन इंस्टिट्यूट अवार्ड प्रदान किया गया
छाया शर्मा को
यह निर्भया कांड की जांच करने वाली समिति की अध्यक्ष थी। मलाला यूसुफजई को भी मैकेन इंस्टिट्यूट अवार्ड मिल चुका है

हाल ही में जारी संडे टाइम रिच लिस्ट 2019 सूची में कौन टॉप पर रहा
हिंदूजा बंधु
 मुंबई में जन्मे हिंदुजा बंधु श्री और गोपी हिंदुजा बंधुओं को तीसरी बार संडे टाइम्स द्वारा रिच लिस्ट 2019 में पहले स्थान पर रखा गया है
दूसरे स्थान पर भारत के मूल के ही डेविड तथा साइमन रयूबेन रहे
हिंदुजा समूह की स्थापना 1914 में मुंबई में की गई थी। वर्ष 2014 और 2017 में भी हिंदुजा बंधु इल रिच लिस्ट में पहले स्थान पर रहे थे। संडे टाइम्स रिच लिस्ट हर वर्ष लंदन के 1000 अमीरों की सूची जारी करता है और यह अखबार संडे टाइम्स में छपती है।

हाल ही में डब्ल्यूटीओ WTO के विकासशील देशों के मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है
भारत में
इस बैठक का आयोजन नई दिल्ली में 13 व 14 मई 2019 को किया जा रहा है जिसमें डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक और रॉबर्टो अजेवेदो भी हिस्सा ले रहे हैं
WTO full form World Trade Organisation
 इसकी स्थापना 1 January 1995 को की गई थी।


हाल ही में one day cricket हिंदी में में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी कौन बनी है
सना मीर
यह पाकिस्तान की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...