Monday, 27 May 2019

27 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

27 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी TAFE ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है?
अक्षय कुमार को
भारत की पहली सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी महिंद्रा है ।


ISRO ने तरल हाईड्रोजन भंडारण टैंक कहां पर स्थापित किया है?
आंध्र प्रदेश में
हाल ही में इसरो ने अगले 10 वर्षों के लिए अपने कितने मिशनों की घोषणा की है
7
 इसरो ने अगले दस 30 वर्षों का रोडमैप तैयार किया है जिसमें chandrayaan-2 भी शामिल है
हाल ही में इसरो द्वारा सूर्य के अध्ययन के लिए किस मिशन की घोषणा की गई है 
आदित्य L1 
जोकि 2020 में शुरू किया जाएगा
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 15 August 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष के. सिवान हैं जिनको  रॉकेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

ISRO motto is space technology in service of humankind


ICC की ऑल राऊंडर रैंकिंग में कौन प्रथम स्थान पर रहा?
शाकिब अल हसन
 हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिशियल गाना लॉन्च किया गया है इसका नाम क्या है
Stand By
हाल ही में ICC में प्रथम भारतीय महिला रेफरी कौन बनी हैं 
जीएस लक्ष्मी
भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
50 वर्षीय लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी के रूप में पदार्पण किया. लक्ष्मी तीन महिला वनडे मैच और तीन महिला टी 20 आई मैचों में रेफरी रही.
अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में पहली महिला कैथी क्रॉस थीं, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
ICC क्रिकेट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा 
भारत
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है
ICC World Cup 2023 कहां पर आयोजित किया जाएगा 
भारत में


2 comments:

  1. This channel is provide best information from time to time

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपनी टिप्पणी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जी यदि आप चाहते हैं इसमें और भी कुछ सुधार हो या कुछ और जानकारी जोड़ी जाए तो फिर आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं एक बार शुक्रिया

      Delete

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...