28 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts
प्रियंका मोहिते
माउंट मकालू विश्व का पांचवा सबसे ऊंचा पर्वत है
हाल ही में सिक्किम के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं
प्रेम सिंह तमांग
इससे पहले सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग थे जोकि किसी भी राज्य के सबसे लंबे समय तक अपने पद पर बने रहने वाले मुख्यमंत्री हैं
सिक्किम की राजधानी गंगटोक, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, राज्यपाल गंगा प्रसाद
किस राज्य ने भारतीय हॉकी टीम को प्रायोजित करने की घोषणा की है
उड़ीसा में
उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर, हाल ही में नियुक्त मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जो दोबारा से उड़ीसा के मुख्यमंत्री बने हैं, राज्यपाल गणेशी लाल
व्हाट्सएप ने कब से अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर विज्ञापन दिखाने की घोषणा की है
2020 से
इसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया में इसकी स्थापना 2009 में जॉन कांग ने की थी और 2014 में फेसबुक ने Whatsapp खरीद लिया था
हाल ही में सागर कसाना ने माउंट एवरेस्ट को फतह किया है वह कहां के रहने वाले हैं
यूपी गाजियाबाद
कामी रीता जो कि नेपाल के रहने वाले हैं सबसे ज्यादा बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले व्यक्ति हैं और
सराय खोमिला पहली अश्वेत महिला है जो की दक्षिण अफ्रीका से हैं माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश के सम्राट के साथ मुलाकात की है
जापानी सम्राट नारूहितो से
और डोनाल्ड ट्रंप उनसे मिलने वाले पहले विदेशी नेता बने हैं इन्होंने नवनियुक्त सम्राट नारूहितो से मुलाकात की
हाल ही में आयोजित मोनाको ग्रैंड प्रीमियर के विजेता कौन रहे हैं
लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन मर्सिडीज़ कंपनी के ड्राइवर हैं
वर्ष 2019 में आयोजित मोनाको ग्रैंड प्रीमियर लीग सिटी ग्रैंड प्रीमियर लीग प्रतियोगिता है
2019 में अब तक 7 ग्रैंड प्रीमियर लीग आयोजित की जा चुकी हैं
1. ऑस्ट्रेलिया इसके विजेता रहे वॉल्टेरी वोल्टास जोकी मर्सिडीज के Driver हैं
2. बहरीन ग्रैंड प्रीमियर लीग लुईस हैमिल्टन
3. Chinese grand premier league वॉल्टेरी वोल्टास
4. अज़रबैजान ग्रैंड प्रीमियर लीग लुईस हैमिल्टन
5. Spanish grand premier league लुईस हैमिल्टन
6. मोनाको ग्रैंड प्रीमियर लुईस हैमिल्टन
आयोजित सभी को मर्सिडीज के ड्राइवरों ने जीता है
हाल ही में आईएसएसएफ में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल किसने जीता है
अपूर्वी चंदेला ने
प्रधान मंत्री पीटर नोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वह किस देश के प्रधानमंत्री थे
पपुआ न्यू गिनी
हाल ही में 2019 के शुरती मन कब को चीन ने जीत लिया है तो उसने किस देश को हराया
जापान को
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in