23 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
हाल ही में देश का पहला डिजिटल पार्क कहां पर बनाया जा रहा है
केरल के राजभवन में
इसका नाम कनककुल्लू गार्डन रखा गया है और यहां के प्रत्येक पेड़ पौधों पर क्यू आर कोड लगाया जाएगा जिससे उनके प्रजाति आयु और बोटेनिकल नाम का पता चल सकेगा
हाल ही में एक पत्रिका द्वारा किए गए सर्वे में किसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता चुना गया है
नरेंद्र मोदी को
British Herald magazine के अनुसार दूसरे स्थान पर ब्लादिमिर पुतिन तीसरे स्थान पर डोनाल्ड ट्रंप और चौथे स्थान पर सी जिनपिंग है
CGF ने हाल ही में किन खेलों को 2022 के कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर किया है
निशानेबाजी और तीरंदाजी को
कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में किन खेलों को शामिल किया गया है
महिला क्रिकेट, बीच वालीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को
CGL full form Commonwealth Games Federation
इसकी स्थापना 1932 में की गई थी मुख्यालय लंदन में है और इसके कुल 71 सदस्य देश हैं अध्यक्ष हैं लुईस मार्टिन
हाल ही में महाराष्ट्र और कर्नाटक के किस चीज को जीआई टैग किया गया है
कोल्हापुरी चप्पल को
यह चप्पल अब सिर्फ महाराष्ट्र और कर्नाटक के चार चार जिलों से ही जीआई टैग प्राप्त कर सकी हैं
और सर्वप्रथम भारत के किस पदार्थ को 2004-05 में जीआई टैग दिया गया था
दार्जिलिंग की चाय को
और यह जीआई टैग 10 साल के लिए दिया जाता है
भारत में पहला GI स्टोर कहां पर खोला जा रहा है
गोवा में
हाल ही में हाथियों के गठिया रोग के इलाज के लिए जल चिकित्सालय कहां पर खोला जा रहा है
यूपी के मथुरा में
सबसे पहला हाथी अस्पताल कहां खोला गया था
मथुरा में
हाल ही में कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है
गोदावरी नदी पर
और यह विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है जिस पर ₹80000 करोड़ की लागत आई है और इसका उद्घाटन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी चंद्रशेखर राव ने किया
हाल ही में पुरुषों की एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली है
पंकज आडवाणी ने
विश्व की सबसे बड़ी फिल्म लाइब्रेरी भारत के किस शहर में बनाई जा रही है
राजस्थान की राजधानी जयपुर में
यहां पर अगले 10 सालों में लगभग 100000 फिल्मों के संग्रह करने की योजना है ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने भूतकाल की संस्कृति और फिल्म के बारे में जानकारी ले सकें
यहां पर अगले 10 सालों में लगभग 100000 फिल्मों के संग्रह करने की योजना है ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने भूतकाल की संस्कृति और फिल्म के बारे में जानकारी ले सकें
हाल ही में IOC ने अंतर्राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए किस देश पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है
भारत पर
फरवरी 2019 में पुलवामा हमले की वजह से भारत ने पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया था जिसके परिणाम स्वरूप आईओसी ने भारत पर अंतर्राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए प्रतिबंध लगा दिया था परंतु यह प्रतिबंध हटा दिया गया है
IOC
हाल ही में एटीएफएम सेंट्रल कमांड सेंटर का उद्घाटन कहां पर किया गया है
नई दिल्ली में
इसका उद्घाटन नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया और इस तकनीक से एयरपोर्ट पर कितने जहाज हैं कितने उड़ान भरने वाले हैं कितनी कैपेसिटी है सारी की सारी लेटेस्ट अपडेट मिलती रहेगीATFM full form Air Traffic flow management
हाल ही में भारतीय नौसेना ने ओमान की खाड़ी में भारतीय जहाजों को सुरक्षित निकालने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है
ऑपरेशन संकल्प
ईरान और अमेरिका के मध्य संघर्ष के चलते भारत ने अपने दो i.n.s. जहाज भारतीय जहाजों की सुरक्षा में तैनात कर दिए हैं
हाल ही में विश्व का पहला अंतरराष्ट्रीय थिएटर महोत्सव कहां पर आयोजित किया गया
बांग्लादेश में
हाल ही में रूस ने अपने देश में किस पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया है
एयरलाइंस पर
हाल ही में भारत के पड़ोसी देश नेपाल में किस बिल पर विवाद हुआ था
गुथी बिल
हाल ही में किस देश में वहां की पहली लौह अयस्क खदान की खोज की गई है
बांग्लादेश में
बांग्लादेश के दिनाजपुर में लगभग 6 से 10 किलोमीटर में फैली लौह अयस्क खदान की खोज की गई है और यह इस देश की पहली खदान हो गई
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in