22 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है
21 जून को
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का विषय / थीम क्या है
योगा फॉर क्लाइमेट एक्शन yoga for climate action
हाल ही में योग के प्रचार और विकास के लिए पुरस्कारों की घोषणा किस देश में की गई
भारत में
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए अवार्ड प्रदान करने की घोषणा वर्ष 2016 में चंडीगढ़ में की गई थी और वर्ष 2019 में निम्नलिखित लोगों व संगठनों का चयन प्रधानमंत्री योग अवार्ड के लिए किया गया है
प्रधानमंत्री योग पुरस्कार में विजेताओं को एक ट्राफी प्रमाण पत्र तथा ₹2500000 प्रदान किए जाएंगे
2. आंतोंनियता रोजी इटली की व्यक्तिगत श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार - ये इटली के लेरिची से योग अध्यापक हैं और योगा क्षेत्र में 42 वर्षों से अधिक का अनुभव है
3. बिहार स्कूल ऑफ योगा मुंगेर संगठन श्रेणी में राष्ट्रीय योग पुुरुस्कार - इस स्कूल की स्थापना 1964 में स्वामी सत्यानंद सरस्वती द्वारा की गई थी
4. जापान योग निकेतन संगठन श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय योग पुरुस्कार - इसकी स्थापना 1980 में की गई थी और योग प्रसार में इनका महत्वपूर्ण स्थान है
विश्व संगीत दिवस कब मनाया जाता है
21 जून को
वर्ष 2019 के विश्व संगीत दिवस की थीम क्या है
music at intersection
जम्मू-कश्मीर में
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जम्मू में कैंसर संस्थान की मंजूरी दी गई है भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन हैं।
भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए किस परियोजना को लॉन्च किया गया है
भारतमाला परियोजना
और हाल ही में भारत के राष्ट्रपति के अनुसार भारतमाला परियोजना के तहत वर्ष 2022 तक 35000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है
हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर आने वाले हैं
अमेरिका के
अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पॉम्पियो 25 से 27 जून 2019 तक भारत की यात्रा पर रहेंगे
एअरबस
जो कि वायुयान और उनके पुर्जे बनाती है
विश्व तीरंदाजी संघ ने भारतीय तीरंदाजी संघ में हुई अनियमितताओं को ठीक करने के लिए किस व्यक्ति को स्वतंत्र प्रभार दिया है
अभिनव बिंद्रा को
जो कि भारतीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ी हैं
हाल ही में साउथ कोरिया और बांग्लादेश में भारत के किस चैनल का मुफ्त में प्रसारण किया जाएगा
डीडी इंडिया का
और साथ में डीडी इंडिया भी अपने देश में Dish पर फ्री में साउथ कोरिया और बांग्लादेश के चैनलों का प्रसारण करेगा
हाल ही में आयोजित 58वें ostrava गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में किस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है
अनु रानी ने
यह जैवलिन थ्रो यानी कि भाला फेंक की खिलाड़ी हैं और उन्होंने कांस्य पदक जीता है अनु रानी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं
हाल ही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के विलय को किसने मंजूरी प्रदान की है
CCI ने
full form of CCI is competition Commission of India
established in in 2003 इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता सचिव प्रमोद कुमार सिंह
हाल ही में कृष्णेन्दु मजूमदार को किस एजेंसी का अध्यक्ष बनाया गया है
BAFTA
Butter full form British Academy for film and Television art
वर्ष 2019 का BAFTA बेस्ट फिल्म अवॉर्ड रोमा को दिया गया है
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in