Wednesday 28 August 2019

28 August 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History

28 August 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History

भारत के कौन से स्टेडियम को अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा?
फिरोज शाह कोटला स्टेडियम 

केंद्र सरकार ने सितंबर को किस माह के रूप में मनाने की घोषणा की है 
बच्चों में पोषण अभियान

7वां सामुदायिक रेडियो रेडियो सम्मेलन कहां पर है शुरू हुआ है 
नई दिल्ली में


 हाल ही में भारत के किस मंत्रालय नेे National digital library of India launch की है?

MHRD मंत्रालय
Ministry of human resources development


हाल ही में भारत की पहली महिला डीजीपी का निधन हुआ है उनका नाम क्या है?
 कंचन चौधरी 
जोकि उत्तराखंड राज्य की डीजीपी बनी थी सन 2004 में और यह भारत की दूसरी आईपीएस अधिकारी भी हैं और भारत की प्रथम आईपीएस अधिकारी थी किरण बेदी  जो कि वर्तमान में पुदुचेरी केंद्र शासित प्रदेश की उप राज्यपाल हैं


विमल जालान समिति की सिफारिशों पर केंद्र सरकार ने आरबीआई को कितने रुपए देने हैं 
1.76 लाख करोड रुपए


हाल ही में मोबिल इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एंबेस्डर चुना है 
बजरंग पुनिया को 

कैडबरी डेयरी मिल्क ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है कार्तिक आर्यन को

संयुक्त जल प्रबंधन सूचकांक 2.0 के अनुसार कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?
 गुजरात 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राजधानी गांधीनगर

किसने बेसन में आयोजित विश्व पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है 
मानसी जोशी ने 
मानसी जोशी का यह पहला वर्ल्ड बैडमिंटन खिताब है


कर्नाटक राज्य के उप मुख्यमंत्री किसको बनाया गया है?
 गोविंद काजोल, अश्वत्थ नारायण और लक्ष्मण सऊदी; तीनों को कर्नाटक राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री हैं बीएसपी येदुयुरप्पा, राज्यपाल हैं वजूभाई वाला


150 वर्ष पूरे होने पर किस भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम पर हेरिटेज डाक टिकट जारी किया गया है 
बांद्रा रेलवे स्टेशन


  Indo-pacific chief of Defence  सम्मेलन 2019 कहां पर आयोजित हुआ 

 थाईलैंड में 
भारत के वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा थाईलैंड में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे और लगभग 33 अन्य देश भी इसमें शिरकत करेंगे 
इसकी थीम है collaboration in a free and open indo-pacific
स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद प्रशांत में सहयोग


 किस ई कॉमर्स कंपनी ने रिटायर हुए सैनिकों के लिए सैन्य वयोवृद्ध रोजगार कार्यक्रम लॉन्च किया है?
अमेजॉन


WHO की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विश्व की कितने प्रतिशत कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग भारत में हैं 
66% 
वर्ष 2005 में भारत से कुष्ठ रोग को बिल्कुल ही समाप्त कर दिया गया था और भारत को कुष्ठ रोग से मुक्त देश घोषित कर दिया गया था किंतु धीरे-धीरे फिर से यह रोग बढ़ने लगा है और वर्तमान में 66% कुष्ठ रोगी भारत में है ।
WHO full form World Health Organisation विश्व स्वास्थ्य संगठन जिसकी स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी इसका मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है और इसके महानिदेशक हैं टेडरोज अधानोम



No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...