Wednesday 27 November 2019

27 November 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History facts

27 November 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts

संविधान दिवस कब मनाया जाता है?
 26 नवंबर को 
26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान अंगीकृत और स्वीकार किया गया था तो इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा 26 नवंबर 2015 को गजट अधिसूचना के द्वारा भारत में प्रथम संविधान दिवस आयोजित किया गया था।

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
 26 नवंबर को
 National milk day श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन के जन्मदिन पर मनाया जाता है और अब की बार उनका 98 जन्मदिन मनाया गया। भारत में पहली बार राष्ट्रीय दूध दिवस वर्ष 2014 में मनाया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
 1 जून को



हाल ही मैं जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्य में विदेशी पर्यटकों ने सबसे अधिक भ्रमण किया है?
 तमिलनाडु में 
और इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक पर्यटक बांग्लादेश, अमेरिका और ब्रिटेन से आए हैं।


 वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोयले के भंडार के मामले में भारत का स्थान कौन सा है?

 पांचवा 
और भारत का यह कोयला भंडार उत्खनन पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
हाल ही में भारत सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड को प्रतिदिन 2 MMSCB million metric standard cubic metre कोल बेड मीथेन के उत्पादन का निर्देश दिया है


हाल ही में मलेशिया से कौन सा गैंडा विलुप्त हो गया है? 

सुमात्रन
मलेशिया में गैंडा प्रजाति के एकमात्र सुमात्रण गैंडा जिसका नाम था इमानन उसकी मृत्यु हो गई है और अब मलेशिया में एक भी गेंडा नहीं बचा है।


हाल ही में एयरसेवा नमक मोबाइल एप किसके द्वारा लांच किया गया है?
 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा
 उड़ानों को ट्रैक करने और लोगों को सुविधाजनक हवाई यात्रा के लिए और उड़ानों की स्थिति और शिकायत आदि के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरसेवा नामक मोबाइल एप शुरू किया है ।

ICAO अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्थान का मुख्यालय कहां पर है?
 मोंट्रियल कनाडा में इसकी स्थापना 1944 में की गई थी

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...