Thursday 28 November 2019

28 November 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History facts

28 November 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts


Indian Railway Institute of Finance Management की स्थापना कहां पर की गई है?
हैदराबाद में


किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा प्रहरी नामक ड्रोन तैयार  किया गया है?
IIT कानपुर 
IIT Kanpur के शोधकर्ताओं ने प्रहरी नामक ड्रोन तैयार किया है जो कि 4 से 5 किलोग्राम वजन उठा सकता है और इस ड्रोन में एडवांस ऑटो पायलट सिस्टम थी है।


हाल ही में किस राज्य में पहले गिद्ध संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी 
उत्तराखंड में




किस राज्य की सरकार ने खिलाड़ियों को नौकरियों में 5% आरक्षण देने की घोषणा की है?
 मध्य प्रदेश


वर्ष 2019 का एकलव्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
जिहली दलाबेहरा


हाल ही में भारत ने कौन सा उपग्रह लांच किया है?
 कार्टोसैट-3
 कार्टोसैट-3 Cartoset श्रृंखला का नौवां उपग्रह है और इस series का पहला उपग्रह वर्ष 2005 में प्रक्षेपित किया गया था और कार्टोसैट-3 का भार 1625 किलोग्राम है जो कि इस वर्ग के पिछले सभी उपग्रहों के भार से 2 गुना है।
 कार्टोसैट-3 उपग्रह को PSLV रॉकेट की सहायता से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...