05 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?
4 दिसंबर को
FSSAI किस रेलवे स्टेशन को देश का प्रथम राइट स्टेशन का दर्जा प्रदान किया है?
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
FSSAI full form safety and standard Authority of India भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है, चेयरपर्सन रीता तेवतिया, सीईओ पवन कुमार अग्रवाल, स्थापना 2011 में हुई थी।
2020 के राष्ट्रीय खेल कहां पर आयोजित कियाा जाएंगे
नई दिल्ली में
7 दिसंबर से 20 दिसंबर 2019 को भारत और चीन के बीच आठवां हैंड इन हैंड से सन्यास कहां पर आयोजित किया जाएगा?
उमरोई में
अमेरिकन कंपनी अल्फाबेट के नए सीईओ किसे बनाया गया है ?
सुंदर पिचाई को
अल्फाबेट की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी, इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है, सह संस्थापक लैरी पेज तथा सर्गी ब्रिन, चेयरमैन जॉन हैनएसी
power of Siberia नामक गैस पाइप लाइन का उद्घाटन किन दो देशोंंं के द्वारा किया गया।
रूस व चीन
3 व 4 दिसंबर 2019 को नाटो शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां पर किया गया?
लंदन में
NATO full form North Atlantic Treaty organisation जिसकी स्थापना 4 अप्रैल 1949 को हुई मुख्यालय ब्रशलैस में है, सदस्य देशों की संख्या 30 है, महासचिव जेम्स स्टोल्टनबर्ग है
हाल ही में मॉरीशस के राष्ट्रपति कौन चुने गए हैं?
पृथ्वीराज सिंह रूपन
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in