06 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है?
5 दिसंबर को
FAO द्वारा प्रतिवर्ष विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।
2019 theme stop soil erosion, save our future इस वर्ष के विश्व महिला दिवस की थीम है मृदा प्रदूषण रोको ।
2019 theme stop soil erosion, save our future इस वर्ष के विश्व महिला दिवस की थीम है मृदा प्रदूषण रोको ।
FAO full form फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन - खाद्य और कृषि संगठन जिसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 को की गई थी, जिसका मुख्यालय इटली के रोम में है, इसके कुल सदस्य देशों की संख्या 194 है।
भारत के पहले समुद्री संग्रहालय की स्थापना कहां पर की जाएगी?
लोथल गुजरात में
पुर्तगाल की सहायता से गुजरात के लोथल में समुद्री पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना की जाएगी
हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कौन सा खिलाड़ी शीर्ष पर रहा है?
विराट कोहली
ओड़ीसा ने
उड़ीसा की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी, क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 9 राज्य है, जनसंख्या के हिसाब से 11वां है, साक्षरता दर 72.87% है, लिंगानुपात 979 है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, राज्यपाल गणेशी लाल हैंं, लोकसभा सीट 21 और राज्यसभा सीट 10 तथा विधानसभा सीट 147, कुल जिले 30 हैं।
उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश सुरेंद्र सत्येंद्र झावेरी है, ओडिशा का राजकीय पशु सांभर हिरण है, राजकीय पक्षी नीलकंठ और राजकीय वृक्ष बरगद है, राजकीय फूल अशोक है।
ओडिशा के प्रमुख लोक नृत्य हैं और इसीपहरी मयूर और घूमुरा ओडिशा के नेशनल पार्क में भितरकनिका नेशनल पार्क सिमलीपाल नेशनल पार्क बालूखंड कोणार्क वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चिलिका वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नंदनकानन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सेंचुरी
उड़ीसा के प्रमुख बांध है हीराकुंड बांध महानदी पर मंदिरा बांध शंख नदी पर बांध ब्राह्मणी नदी पर
6 से 8 दिसंबर तक स्टार्टअप इंडिया ग्लोबल सम्मिट 2019 का आयोजन कहां पर हो रहा है
गोवा की राजधानी पणजी में
मेघालय में
इकनॉमिक टाइम्स लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली को
और यह पुरस्कार उनकी पत्नी को दिया गया
किस क्रिकेट टीम को एमसीसी के स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
न्यूजीलैंड को
विश्व कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था और हार की स्थिति में भी खेल भावना को बनाए रखने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
PETA पेटा ने पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड किसे प्रदान किया है?
जोकिन राफेल फिनिक्स
जो कि एक जोकर का रोल अदा करते हैं और 3 वर्ष की आयु से शाकाहारी रहे हैं और पेटा से जुड़े हैं।
PETA full form people for the Ethical Treatment of animals
स्थापना 1980 में की गई थी, मुख्यालय वर्जीनिया में है, अध्यक्ष हैं इनग्रिड न्यूकिर्क
भारत ने किस देश को भारत में ही निर्मित एक तटरक्षक जहाज "कामयाब" उपहार स्वरूप प्रदान किया है?
मालदीव को
मालदीव की राजधानी माली, राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह, मुद्रा रुपया है और संसद का नाम है मजलिस।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in