07 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
हाल ही में DGP, IGP सम्मेलन कहां पर शुरू हुआ है?
पुणे में
6 दिसंबर से पुलिस महानिदेशक और पुलिस महा निरीक्षक का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 पुणे में शुरू हो रहा है।
6 दिसंबर से पुलिस महानिदेशक और पुलिस महा निरीक्षक का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 पुणे में शुरू हो रहा है।
जिसकी थीम है promoting scientific and forensic based investigation as well as Technology enabled policing
नाटो देशों के शिखर सम्मेलन 2019 की मेजबानी किस देश ने की है?
ब्रिटेन
ब्रिटेन
भारत और किस देश के बीच में इंद्रा 2019 अभ्यास आयोजित किया जाएगा?
रूस
10 से 19 दिसंबर 2019 तक यह त्रिस्तरीय युद्ध अभ्यास होगा यानी कि जिसमें तीनों सेनाएं नौसेना वायु सेना और आर्मी हिस्सा लेंगे
जल सेना वायु सेना थल सेना तीनों सेनाओं के साथ अभ्यास अमेरिका के साथ भी किया जाता है।
हाल ही में भारत की पहली HAM परियोजना का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
हरिद्वार में बॉर्डर मैन नामक वार्षिक पत्रिका का विमोचन किसके द्वारा किया गया है?
नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बीएसएफ के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बॉर्डरमैन नामक वार्षिक पत्रिका की शुरुआत की गई है।
परीक्षा पर चर्चा 2020 का तीसरा संस्करण कहां पर आयोजित किया जाएगा?
नई दिल्ली में
तीसरे राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद मेले का उद्घाटन किसने किया?
पीयूष गोयल ने
हाल ही में top show hundred City destination ranking मैं कौन सा शहर प्रथम स्थान पर रहा है?
भारत का एकमात्र शहर दिल्ली टॉप-10 में जगह बना पाया है।
5 वें स्थान
विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2019 किसने जारी की है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन
हाल ही में वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ गूगल ऐप किसे चुना गया है?
शिल्पा शेट्टी ऐप को
जिसमें शिल्पा शेट्टी ने फिट इंडिया से संबंधित वीडियो अपलोड किए हैं।
यूनिसेफ के डेनी काय मानवतावादी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
प्रियंका चोपड़ा को
प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
UNICEF full form United Nations International children's emergency fund
establishment in 11 December 1946, headquarter न्यूयॉर्क अमेरिका
मध्य प्रदेश के किस जिले में अवंती मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया है?
देवास में
इसका उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया है जिसे 150 करोड़ रुपए की लागत से इस फुड पार्क को बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को की गई थी क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का दूसरा बड़ा राज्य है जनसंख्या के हिसाब से पांचवा साक्षरता दर 69.3% है लिंगानुपात 931 है ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है, मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं, गवर्नर लालजी टंडन, लोकसभा सीट 29, राज्य सभा सीट 11 और विधानसभा सीट 230 हैं। जिलों की कुल संख्या 52 है।
मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल हैं, राजकीय पशु बारहसिंघा है, राजकीय पक्षी बुलबुल है यानि दूधराज, राजकीय वृक्ष बरगद, राजकीय फूल सफेद लिली, राजकीय फसल सोयाबीन और राजकीय खेल मलखंब है।
मध्य प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य है तेरहताली, चारकुला तथा मटकी डांस।
मध्य प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्क बांधवगढ़ नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, पन्ना नेशनल पार्क, सतपुड़ा नेशनल पार्क वन विहार नेशनल पार्क, पेंच नेशनल पार्क, माधव नेशनल पार्क, डायनासोर नेशनल पार्क
मध्य प्रदेश के प्रमुख बांध इंदिरा सागर बांध, बरगी बांध, नर्मदा बांध, ओमकारेश्वर बांध जो नर्मदा नदी पर है तथा गांधी सागर बांध जो चंबल नदी पर है।
पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस कौन बने हैं?
गुलजार अहमद
जो कि दिसंबर में काम संभालेंगे
हाल ही में किस देश ने पहली बार किसी जीवित व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए उनके सम्मान में स्मारक सिक्का जारी किया है?
स्विट्जरलैंड में
इन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी रेजर फेडरर के सम्मान में यह 20 Frank का चांदी का सिक्का जारी किया है।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in