24 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है?
23 दिसंबर को
भारत के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर यह राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है।
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए गए हैं?
नई दिल्ली में
हाल ही में किसे बहादुरी के लिए भारत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
आदित्य के.,
केरल राज्य के कोझिकोड के आदित्य को यह बहादुर पुरस्कार कालीकट विश्वविद्यालय पेंशन फॉर्म के सदस्यों को पहाड़ी रास्ते पर ले जा रही एक बस में लगी आग से 20 लोगों की जान बचाने के लिए किया गया है
इसके अलावा को मुहम्मद मोहसीन व फतह भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया है
केरल राज्य के कोझिकोड के आदित्य को यह बहादुर पुरस्कार कालीकट विश्वविद्यालय पेंशन फॉर्म के सदस्यों को पहाड़ी रास्ते पर ले जा रही एक बस में लगी आग से 20 लोगों की जान बचाने के लिए किया गया है
इसके अलावा को मुहम्मद मोहसीन व फतह भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया है
हैदराबाद में रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया का मोबाइल एप किसने लॉन्च किया है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने
किस भारतीय पुरातत्व और इतिहासकार को बांग्लादेश में पुरस्कार प्रदान किया गया है?
आर नागास्वामी को
एकल बांग्लादेश जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का विजेता कौन रहा?
मैसनम मीराबा लुवांग
पहली बार भारत में आयोजित साउथ इंडियन बॉक्सिंग लीग 2019 का विजेता कौन रहा?
गुजरात जॉइंट्स
हाल ही में किसने मिस तीन इंटरनेशनल का खिताब जीता है
आयुषी ढोलकिया ने
राष्ट्रीय कार्यक्रम Echo नेटवर्क का शुभारंभ कहां पर हुआ
नई दिल्ली में
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं
गुलजार अहमद
किस देश के गैला पागोस द्वीप समूह पर आपातकाल की घोषणा की गई है?
इक्वाडोर
लातिनी अमेरिकी देश गलापागोस द्वीप समूह को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है और इसे पर्यावरण की दृष्टि से धरती पर सबसे अधिक कमजोर स्थल माना जाता है। और 600 गैलन डीजल ले जा रही एक पोत के डूब जाने से रिसाव हो गया जिससे इंधन रिसने से यहां पर आपातकाल की घोषणा की गई है।
लातिनी अमेरिकी देश गलापागोस द्वीप समूह को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है और इसे पर्यावरण की दृष्टि से धरती पर सबसे अधिक कमजोर स्थल माना जाता है। और 600 गैलन डीजल ले जा रही एक पोत के डूब जाने से रिसाव हो गया जिससे इंधन रिसने से यहां पर आपातकाल की घोषणा की गई है।
आईटीएफ वर्ष 2019 का वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब किसने जीता है?
राफेल नडाल व एश्ले बार्टी ने
ITF
हाल ही में आयोजित अंडर-17 महिला फुटबॉल टूर्नामेंट किस देश ने जीता है?
स्वीडन ने
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in