Monday 3 May 2021

ओलंपियाड का परीक्षा शेड्यूल जारी कक्षा 3 से 12 तक स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिये एक विशेष प्रतियोगिता स्कूल की पढाई की तैयारी व परीक्षाओं में अच्छे नंबर


नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमें व्हाट्सएप एसएमएस कर सकते हैं

ओलंपियाड का परीक्षा शेड्यूल जारी हो गया है और इसकी परीक्षा 1 जुलाई 2021 से 17 जुलाई 2020 के बीच होगीी । परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी और परीक्षा के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले विंडो ओपन हो जाएगी और ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।


कक्षा 3 से 12 तक स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के लिये एक विशेष प्रतियोगिता है जिसके जरिये वे अपनी स्कूल की पढाई की तैयारी व अपनी आने वाली परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के लिये Olympiad में Mock Test और Main Exam देकर अपनी सीखने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं और अपनी परफॉरमेंस analysis करके अपने कमजोर topics को और मजबूत कर सकते हैं जिससे उन्हें अपनी मुख्य परीक्षा रिजल्ट को सुधारने में भी बहुत मदद मिलेगी

CSC से Olympiad रजिस्ट्रेशन के फायदे:-

1. Olympiad प्रति वर्ष कुछ स्कूल द्वारा करवाया जाता है जिसकी फीस 200 से 500 रू प्रति स्टूडेंट ली जाती है,

2. लेकिन CSC के माध्यम से Olympiad में रजिस्ट्रेशन के लिये प्रति स्टूडेंट केवल 150 रू फीस है जो CSC डिजिटल सेवा पोर्टल से कटेगी

3. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट के फोन पर ID और पासवर्ड 24 घंटे में आयेगा, यह हिंदी और English दोनों में अवेलेबल है,

4. इस आईडी पासवर्ड से स्टूडेंट घर बैठे अपने फोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं

5. यह 2 समूहों में विभाजित है:- 

*- कक्षा 3 से 10 (Maths, English, Science)*
*- कक्षा 11 से 12 (Maths, English, Physics, Biology, Chemistry)*

6. प्रत्येक स्टूडेंट को Olympiad login पर डिटेल में Solution और question answer दिये गये हैं

7. जिससे स्टूडेंट को बहुत जल्दी अपनी गलतियों का पता लग जाता है

8. प्रत्येक स्टूडेंट को CSC Olympiad mock टेस्ट के बाद उसकी परफॉरमेंस को समझाने के लिये Percentage, Accuracy, Aptitute के ग्राफ व मीटर द्वारा स्कोर बोर्ड को समझाया जाता है

9. इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को इस परीक्षा में भाग लेने वाले क्षेत्रों के हिसाब से उनके द्वारा पाये गये अंकों के हिसाब से *District, State, National Level रैंक* दी जाती है

- ऑनलाइन एग्जाम घर बैठे अपने कंप्यूटर या CSC केंद्र पर जाकर दिया जा सकता है

- एग्जाम का टाइम सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे के बीच होगा, एक घंटे का एग्जाम होगा

10. विद्यार्थियों को निम्न से सम्मानित किया जायेगा:-

- राष्ट्रीय स्तर पर पहले नंबर पर जो 3 student आयेंगे उसे *51,000* का प्रोत्साहन मिलेगा और एक *नेशनल लेवल* का *सर्टिफिकेट* मिलेगा,

- दुसरे नंबर पर जो 5 student आयेंगे उन्हें *21,000* का प्रोत्साहन मिलेगा और एक नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा.

- तीसरे नंबर पर जो 10 student आयेंगे उन्हें *11,000* का प्रोत्साहन दिया जायेगा और साथ में नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा.

- इसके अलावा जो Student अच्छे मार्क्स लायेंगे उसे भी सर्टिफिकेट दिया जायेगा.

8901621732

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...