Monday 24 June 2019

आईटीआई में दाखिले की 7th काउंसलिंग का शेड्यूल जारी मेरिट कार्ड डाउनलोड होगी 19 अक्टूबर 2022 से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 19 से लेकर 29 अक्टूबर तक हो सकेंगे

आईटीआई में दाखिले की 7th काउंसलिंग का शेड्यूल जारी मेरिट कार्ड डाउनलोड होगी 19 अक्टूबर 2022 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 19 से लेकर 29 अक्टूबर तक हो सकेंगे

19 अक्टूबर 2022 से आईटीआई के नए फार्म भरे जा सकेंगे और प्रतिदिन दोपहर के 12:00 बजे तक मेरिट कार्ड रैंक कार्ड आईटीआई में जाकर जमा करवाने हैं और उसके बाद एडमिशन होंगे तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो गई और ऑनलाइन फीस कटेगी

ITI का फार्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात .
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं

छात्राओं को संस्थान से उनके गांव तक आने-जाने की फ्री बस पास सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है और छात्रों को भी पास में विशेष रियायत है











सभी आईटीआई में दाखिले के लिए पांचवी मेरिट लिस्ट 3 अक्टूबर 2022 को लगेगी 1 और 2 अक्टूबर 2022 को छात्र अपनी ट्रेड चेंज कर सकते हैं
आईटीआई में दाखिले की 5th मेरिट लिस्ट जारी होगी 3 अक्टूबर 2022 को, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 4 से 6 अक्टूबर 2022 तक तक और नए दाखिला फार्म भरे जा सकेंगे


आईटीआई में नए दाखिले के लिए एक बार फिर से पोर्टल ओपन हो जाएगा 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2022 तक फॉर्म भरे जाएंगे और जिन के दाखिले छठी ओपन काउंसलिंग में होंगे







किस आईटीआई में कितने ट्रेन खाली है और कितने भर गई है इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें vacant seat in ITI empty seat matrix

ITI मेरिट लिस्ट में मैं आपका नाम आया है या नहीं देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम डालें और सर्च करें



आईटीआई के एडमिशन मेरिट बेस पर होंगे और तीसरी मेरिट लिस्ट 02 नवंबर 2021 को लगेगी, 30 अक्टूबर तक जिनके एडमिशन नहीं हुए हैं वह ट्रेड के ऑप्शन बदल सकते हैं और जिनके एडमिशन हो चुके हैं परंतु उन्होंने लिस्ट में नाम तो आ चुका है डाक्यूमेंट्स वेरीफाई नहीं करवाए हैं लड़कियों को ₹250 और लड़कों की ₹500 फीस पेमेंट करने के बाद ही तीसरी मेरिट लिस्ट में उनका नाम आएगा वह अपने ट्रेड के ऑप्शन चेंज कर सकते हैं इसकी पेमेंट करके।

तीसरी मेरिट लिस्ट 2 नवंबर 2021 को जारी होगी और यदि उसमें नाम आ जाता है तो फोन पर एसएमएस आएगा और
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना है।

उसके बाद जिस भी संस्थान में दाखिला होता है, वहां पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवानी है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ऑनलाइन फीस की पेमेंट का लिंक आएगा उसके बाद फीस की पेमेंट करनी है, तभी आईटीआई में एडमिशन कंफर्म होगा।
इसके लिए फोन पर एसएमएस भी आएगा और आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर भी सीट एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड या चेक कर सकते हैं।
जिस भी संस्थान में एडमिशन हुआ है वह अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर जाने हैं जैसे कि 
1 फोटो 
2 आधार कार्ड 
3 फैमिली आईडी 
4 शैक्षणिक योग्यता 
5 चरित्र प्रमाण पत्र
6 डोमिसाइल 
7 जाति प्रमाण पत्र
8 फादरलेस सर्टिफिकेट यदि है तो

पहली मेरिट लिस्ट 13 अक्टूबर 2021 
डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन संस्थान में जाकर 13 से 15 अक्टूबर 2021 
फीस जमा करवाने की तिथि 13 से 16 अक्टूबर 2021

दूसरे राउंड के लिए खाली सीटों की सूची 18 अक्टूबर 2021 
दूसरे राउंड के लिए ट्रेड चेंज का ऑप्शन 18 से 20 अक्टूबर 2021
दूसरे राउंड के लिए मेरिट लिस्ट सूची जारी 22 अक्टूबर 2021
दूसरे राउंड के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन 22 से 24 अक्टूबर 2021 
फीस जमा करवाने की तिथि 22 से 26 अक्टूबर 2021
Iti admission schedule program merit list phase 1
ITI admission schedule

किस आईटीआई में कौन-कौन सी ट्रेड हैं, कुल कितनी यूनिट और ट्रेड हैं, आईटीआई की कौन सी ट्रेड के लिए क्या क्वालिफिकेशन है । इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप डिटेल्स देख सकते हैं


ITI मेरिट लिस्ट में मैं आपका नाम आया है या नहीं देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम डालें और सर्च करें


कुछ प्रशासकीय कारणों से सभी आईटीआई में जो दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे नहीं जा रहे थे वह 16 सितंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं
Click on below link for fill iti admission application form apply online



सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला व काउंसलिंग ऑनलाइन की जाएगी  दाखिले के लिए आवेदन पत्र  विभाग की वेबसाइट www.itiharyanaadmissions.nic.in पर ऑनलाइन भरे जाएंगेे
किस ITI में कौन-कौन सी ट्रेड हैं कितनी सीट हैं यह सब इस वेबसाइट पर चैक कर सकते हैं।


ऑनलाइन दाखिला फार्म भरने की अवधि  16 सितंबर से 07 अक्टूबर 2021 तक है।

और ट्रेनिंग 15 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएंगी कक्षाएं

पहली मेरिट सूची और सीट अलॉटमेंट जारी करने की तिथि 10 अक्टूबर 2021




Total ITI in Haryana
ITI Haryana itiharyana


 


iti Admission Form online apply

आईटीआई में प्रशिक्षण कार्य 21 नवंबर 2021 से शुरू होगा ITI trainees class will be started from 21 November 2021 session 2021-22 class






 प्रथम दाखिले हेतु संस्थानों में मूल प्रमाण पत्रों की जांच के लिए रिपोर्ट की तिथि 

सत्र 2020-21 के लिए दाखिले में कुल 4 ऑनलाइन काउंसलिंग चरणों में होगी और आप इसे विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं और सबकी सुविधा के लिए चार हेल्पलाइन सेवा मोबाइल नंबर 7888490270, 7888490271, 7888490272, 7888490273, 7888490274 पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.haryana.gov.in पर विजिट करते रहेें


ITI Admission Form Last Date






ITI का फार्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात .
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं

छात्राओं को संस्थान से उनके गांव तक आने-जाने की फ्री बस पास सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है और छात्रों को भी पास में विशेष रियायत है

ITI Admission Form Session 2021-22 के लिए यहां पर क्लिक करें












23.06.2021
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा सभी राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए सूचना जारी कर दी गई है कि जो भी छात्र छात्राएं प्रशिक्षण के लिए आईटीआई में दाखिला लेने जाते हैं उनके पास खुद का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, फैमिली आईडी और सभी दस्तावेज तैयार होने चाहिए ताकि किसी भी वक्त दाखिला प्रक्रिया शुरू हो तो सुविधा पूर्वक ऑनलाइन आईटीआई के लिए दाखिले अप्लाई किए जा सके।

Information has been issued by the Department of Skill Development and Industrial Training, Haryana for admission in all government and private industrial training institutes that students who go to take admission in ITI for training in session 2021-22, they have their own mobile number, Aadhar card, email ID, Family ID and all documents should be ready so that at any point of time the admission process starts, it can be conveniently applied for online ITI admissions.








Updated 12.02.2020
हरियाणा में आईटीआई में दाखिले का अंतिम अवसर
 कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा हाल ही में सभी आईटीआई में खाली बची सीटों पर एक बार फिर से दाखिला तारीख घोषित की है 13 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2020 तक ऑन स्पॉट एडमिशन होंगे 
ITI Haryana Admission


इच्छुक छात्र आईटीआई में पहुंचकर अपने पसंदीदा ट्रेड में दाखिला ले सकते हैं और किस Trade में कितनी सीटें खाली है, यह आईटीआई हरियाणा की वेबसाइट पर देख सकते हैं।



हरियाणा के सभी आईटीआई में 8 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक ऑन स्पॉट एडमिशन होंगे यानी कि जिन ट्रेड में खाली सीट बची हुई है उनमें दाखिले के लिए
सुबह 11:00 बजे तक दस्तावेज व मेरिट कार्ड जमा करवाए जा सकते हैं और दोपहर 1:00 बजे के बाद ओरिजिनल दस्तावेज चेक करके एक साथ के साथ एडमिशन कर दिए जाएंगे फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से जमा करवा सकते हैं।


बहुत से प्रशिक्षणार्थियों ने अपने ओरिजिनल दस्तावेज डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन नहीं करवाए हैं उनके नाम काट दिए जाएंगे और उनकी जगह पर नई दाखिले लिए जाएंगे।







हरियाणाा की लगभग सभी आईटीआई में सभी Trade की पोस्ट खाली बची हुई है और बहुत से बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपना डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन नहीं करवाया है अब उनके नाम काट दिए जाएंगे क्योंकि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा ने अखबारों में नोटिस दिया है कि 11 जनवरी 2020 तक अपने डाक्यूमेंट्स वरीफाई करवा लें अन्यथा उनका नाम काट दिया जाएगा और उनकी जगह पर खाली हुई सीटों में दाखिले होंगे तो इस बात की पूरी संभावना है कि दाखिले की नई तिथि जारी होगी तो जो विद्यार्थी बच गए हैं और आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं


 वह फिर से अपने पसंद के ट्रेड में अप्लाई कर सकते हैं और किस ट्रेड में किस आईटीआई में कितनी पोस्ट खाली बची है इसका लिंक वेबसाइट पर दिया गया है आप चेक कर सकते हैं



आईटीआईआईटीआई में दाखिले के लिए अभी अंतिम अवसर बाकी है और जिसने भी अभी तक फॉर्म अप्लाई नहीं किया या फिर जिसका किसी भी ट्रेड में नंबर नहीं पड़ा है वह अपने एडमिशन फॉर्म और सभी दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं और खाली बची सीटों के बारे में वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं तथा अपने पसंद के ट्रेड में यदि सीट बची है तो उसी दिन एडमिशन ले सकते हैं ऑन द स्पॉट ऐडमिशन यह एडमिशन 10 11 और 12 दिसंबर 2020 को होंगे और परसेंटेज के हिसाब से होंगे












Last updated 31.10.2020

पांचवी काउंसलिंग में आईटीआई में दाखिले हेतु नए फार्म भरे जाएंगे
आईटीआई में खाली सीटों पर दाखिले के लिए जो आवेदक छूट गए थे नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं 6 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2020 तक 
जिन्होंने पहले वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर रखा है उन्हें दोबारा फार्म भरने की जरूरत नहीं है सिर्फ अपनी ट्रेड और आईटीआई बदलनी है

ITI online new admission form will be started
From 06 November to 16.11.2020


सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए दाखिला व 4th काउंसलिंग ऑनलाइन की जाएगी दाखिले के लिए आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.itiharyana.gov.in पर ऑनलाइन भरे गए थे

ऑनलाइन नए दाखिला फार्म भरने की अवधि 06 November 2020 से 16 November 2020 तक

और ट्रेनिंग अभी ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो जाएंगी 
कक्षाएं दिसंबर में ही लगने की संभावना है

चौथी मेरिट सूची और सीट अलॉटमेंट जारी करने की तिथि
 10 November 2020

 चौथी काउंसलिंग में दाखिले हेतु संस्थानों में मूल प्रमाण पत्रों की जांच के लिए रिपोर्ट की तिथि 11 to 14 November 2020

पांचवी काउंसलिंग में नई फॉर्म भरे जाने के बाद 17 नवंबर 2020 को खाली सीटों की सूची वेबसाइट पर दर्शाई जाएगी और उसके बाद 18 तथा 19 नवंबर को अपनी ट्रेड और आईटीआई की तरफ रेंस का चुनाव कर सकते हैं बदल सकते हैं और 
20 नवंबर 2020 को पांचवी मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी जिसमें नए और पुराने सभी आवेदनों को शामिल किया जाएगा और इसमें कोई भी आरक्षण नहीं होगा

सत्र 2020-21 के लिए दाखिले में कुल 5 ऑनलाइन काउंसलिंग चरणों में होगी और आप इसे विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं और सबकी सुविधा के लिए चार हेल्पलाइन सेवा मोबाइल नंबर 7888490270, 7888490271, 7888490272, 7888490273, 7888490274 पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.haryana.gov.in पर विजिट करते रहेें
In the fifth counseling, new forms will be filled for admission in ITI

 Applicants who were left vacant in ITI, can apply afresh from 6 November 2020 to 16 November 2020

 Those who have applied online on the website first, they do not need to fill the form again, only to change their trade and ITI.


 ITI online new admission form will be started

 From 06 November to 16.11.2020



 Admission and 4th counseling will be done online for the session 2020-21 in all state industrial training institutes and private industrial training institutes.The application forms for admission were filled online on the department's website www.itiharyana.gov.in


 Period of filling online new admission form from 06 November 2020 to 16 November 2020


 And training will start now through online

 Classes are expected to be held in december only


 Date of issue of fourth merit list and seat allotment

 10 November 2020



 Report date 11 to 14 November 2020 for checking original certificates in institutions for admission in fourth counseling


 After filling the new form in the fifth counseling, the list of vacant seats will be shown on the website on November 17, 2020 and after that on November 18 and 19, you can change your trade and ITI towards elections and can change

 On November 20, 2020, the fifth merit list will be put in which all new and old applications will be included and there will be no reservation in it.


ITI का फार्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात .
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं

छात्राओं को संस्थान से उनके गांव तक आने-जाने की फ्री बस पास सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है और छात्रों को भी पास में विशेष रियायत है



 या फिर आप हमारे ब्लॉग मैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर लिखकर कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं आपकी हर संभव सहायता की जाएगी



www.csconlinework.co.in


 For information about how many trains are vacant in which ITI and how many are filled, click on the link given below vacant seat in ITI empty seat matrix

 https://itiharyanaadmissions.nic.in/UG/DHE/frmViewCollegeSeatMatrix.aspx


 Enter your registration number, name and search to see if your name has appeared in ITI Merit List

 https://itiharyanaadmissions.nic.in/UG/DHE/frmResultUGAdmissions.aspx






























सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए दाखिला व काउंसलिंग ऑनलाइन की जाएगी  दाखिले के लिए आवेदन पत्र  विभाग की वेबसाइट  www.itiharyana.gov.in  पर ऑनलाइन भरे जाएंगे

ऑनलाइन दाखिला फार्म भरने की अवधि  04 October 2020 तक

और ट्रेनिंग 24 Oct 2020 से शुरू हो जाएंगी कक्षाएं

पहली मेरिट सूची और सीट अलॉटमेंट जारी करने की तिथि
 05 October 2020


 प्रथम दाखिले हेतु संस्थानों में मूल प्रमाण पत्रों की जांच के लिए रिपोर्ट की तिथि 06 to 10 October 2020

सत्र 2020-21 के लिए दाखिले में कुल 4 ऑनलाइन काउंसलिंग चरणों में होगी और आप इसे विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं और सबकी सुविधा के लिए चार हेल्पलाइन सेवा मोबाइल नंबर 7888490270, 7888490271, 7888490272, 7888490273, 7888490274 पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.haryana.gov.in पर विजिट करते रहेें


ITI का फार्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात
1. आधार कार्ड 
2. फोटो 4-5
3. 10th DMC  
4. +2 DMC 
6. हरियाणा डोमिसाइल
7. बैंक खाता की कॉपी  
8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 
9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण
10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो
11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का
पहले तीन और 11 नंबर दस्तावेज दाखिले के समय कॉपी और मूल रूप में अति आवश्यक है बाकी जो भी लागू हो सिर्फ वही दस्तावेज लेकर आने हैं

छात्राओं को संस्थान से उनके गांव तक आने-जाने की फ्री बस पास सुविधा  हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है और छात्रों को भी पास में विशेष रियायत है



 या फिर आप हमारे ब्लॉग मैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर लिखकर कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं आपकी हर संभव सहायता की जाएगी



ITI online admission started
Last Date 04 October 2020

 All government industrial training institutes and private industrial training institutes will be admitted and counseling online for the session 2020-21. Application forms for admission will be filled online on the department's website www.itiharyana.gov.in

 Period of filling online admission form till 04 October 2020


 More training classes will begin on 24 Oct 2020

 Date of issue of first merit list and seat allotment

 05 October 2020



 Report date 05 to 09 October 2020 for checking original certificates in institutions for first admission

 There will be a total of 4 online counseling stages for admission for the session 2020-21 and you can see it on the department website and for the convenience of all, there are four helpline services on mobile number 7888490270, 7888490271, 7888490272, 7888490273, 7888490274 at 9:00 am  You can contact till 5:00 pm for more information. Visit the website of the department www.haryana.gov.in


 The documents required for applying the ITI form online and the original documents that are brought along with the time of admission
 1. Aadhaar Card
 2. Photo 4-5
 3. 10th DMC
 4. +2 DMC
 6. Haryana Domicile
 7. Bank Account Copy
 8. SC BC or EWS certificate
 9. If the father / husband is not alive, then their death proof
 10. Any other document you get weightage
 11. Character certificate of his last or previous school or institute
 The first three and 11 numbers are required at the time of filing the documents in copy and original form, whatever is applicable, only those documents have to be brought.

 Free bus pass facility is being provided by the Haryana Government to the students from the Institute to their village and the students also have special concession in the pass.

Iti admission schedule 2020-21


Sunday 23 June 2019

23 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History facts

23 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts

हाल ही में देश का पहला डिजिटल पार्क कहां पर बनाया जा रहा है
 केरल के राजभवन में
 इसका नाम कनककुल्लू गार्डन रखा गया है और यहां के प्रत्येक पेड़ पौधों पर क्यू आर कोड लगाया जाएगा जिससे उनके प्रजाति आयु और बोटेनिकल नाम का पता चल सकेगा

हाल ही में एक पत्रिका द्वारा किए गए सर्वे में किसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता चुना गया है
 नरेंद्र मोदी को
British Herald magazine के अनुसार दूसरे स्थान पर ब्लादिमिर पुतिन तीसरे स्थान पर डोनाल्ड ट्रंप और चौथे स्थान पर सी जिनपिंग है 


CGF ने हाल ही में किन खेलों को 2022 के कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर किया है 
निशानेबाजी और तीरंदाजी को 
कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में किन खेलों को शामिल किया गया है 
महिला क्रिकेट, बीच वालीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को 
CGL full form Commonwealth Games Federation
 इसकी स्थापना 1932 में की गई थी मुख्यालय लंदन में है और इसके कुल 71 सदस्य देश हैं अध्यक्ष हैं लुईस मार्टि 


हाल ही में महाराष्ट्र और कर्नाटक के किस चीज को जीआई टैग किया गया है 
कोल्हापुरी चप्पल को
 यह चप्पल अब सिर्फ महाराष्ट्र और कर्नाटक के चार चार जिलों से ही जीआई टैग प्राप्त कर सकी हैं 
और सर्वप्रथम भारत के किस पदार्थ को 2004-05 में जीआई टैग दिया गया था
 दार्जिलिंग की चाय को
 और यह जीआई टैग 10 साल के लिए दिया जाता है 
भारत में पहला GI स्टोर कहां पर खोला जा रहा है 
गोवा में


 हाल ही में हाथियों के गठिया रोग के इलाज के लिए जल चिकित्सालय कहां पर खोला जा रहा है
 यूपी के मथुरा में 
सबसे पहला हाथी अस्पताल कहां खोला गया था
 मथुरा में


 हाल ही में कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है 
गोदावरी नदी पर
और यह विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है जिस पर ₹80000 करोड़ की लागत आई है और इसका उद्घाटन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी चंद्रशेखर राव ने किया 


हाल ही में पुरुषों की एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली है 
पंकज आडवाणी ने


 विश्व की सबसे बड़ी फिल्म लाइब्रेरी भारत के किस शहर में बनाई जा रही है 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 
यहां पर अगले 10 सालों में लगभग 100000 फिल्मों के संग्रह करने की योजना है ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने भूतकाल की संस्कृति और फिल्म के बारे में जानकारी ले सकें


हाल ही में IOC ने अंतर्राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए किस देश पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया है 
भारत पर
 फरवरी 2019 में पुलवामा हमले की वजह से भारत ने पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों को वीजा देने से मना कर दिया था जिसके परिणाम स्वरूप आईओसी ने भारत पर अंतर्राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए प्रतिबंध लगा दिया था परंतु यह प्रतिबंध हटा दिया गया है
 IOC


 हाल ही में एटीएफएम सेंट्रल कमांड सेंटर का उद्घाटन कहां पर किया गया है 
नई दिल्ली में 
इसका उद्घाटन नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया और इस तकनीक से एयरपोर्ट पर कितने जहाज हैं कितने उड़ान भरने वाले हैं कितनी कैपेसिटी है सारी की सारी लेटेस्ट अपडेट मिलती रहेगी
ATFM full form Air Traffic flow management 


हाल ही में भारतीय नौसेना ने ओमान की खाड़ी में भारतीय जहाजों को सुरक्षित निकालने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है 
ऑपरेशन संकल्प 
ईरान और अमेरिका के मध्य संघर्ष के चलते भारत ने अपने दो i.n.s. जहाज भारतीय जहाजों की सुरक्षा में तैनात कर दिए हैं

 हाल ही में विश्व का पहला अंतरराष्ट्रीय थिएटर महोत्सव कहां पर आयोजित किया गया 
बांग्लादेश में 


हाल ही में रूस ने अपने देश में किस पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया है
 एयरलाइंस पर


 हाल ही में भारत के पड़ोसी देश नेपाल में किस बिल पर विवाद हुआ था 
गुथी बिल 


हाल ही में किस देश में वहां की पहली लौह अयस्क खदान की खोज की गई है
 बांग्लादेश में
 बांग्लादेश के दिनाजपुर में लगभग 6 से 10 किलोमीटर में फैली लौह अयस्क खदान की खोज की गई है और यह इस देश की पहली खदान हो गई

Saturday 22 June 2019

22 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily Current Affairs History facts

22 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है
 21 जून को

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 का विषय / थीम क्या है
योगा फॉर क्लाइमेट एक्शन yoga for climate action

हाल ही में योग के प्रचार और विकास के लिए पुरस्कारों की घोषणा किस देश में की गई
भारत में 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के प्रचार-प्रसार और विकास के लिए अवार्ड प्रदान करने की घोषणा  वर्ष 2016 में चंडीगढ़ में की गई थी और वर्ष 2019  में निम्नलिखित लोगों व संगठनों का चयन प्रधानमंत्री योग अवार्ड के लिए किया गया है
प्रधानमंत्री योग पुरस्कार में विजेताओं को एक ट्राफी प्रमाण पत्र तथा ₹2500000 प्रदान किए जाएंगे

1. स्वामी राजर्षि मुनी गुजरात व्यक्तिगत श्रेणी में राष्ट्रीय योग पुरस्काकाकार - यह गुजरात के लिमबडी से योगी हैं और लकुलिस योग विश्वविद्यालय के चेयरमैन है 

2. आंतोंनियता रोजी इटली की व्यक्तिगत श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय योग पुरस्कार - ये इटली के लेरिची से योग अध्यापक हैं और योगा क्षेत्र में 42 वर्षों से अधिक का अनुभव है 

3. बिहार स्कूल ऑफ योगा मुंगेर संगठन श्रेणी में राष्ट्रीय योग पुुरुस्कार - इस स्कूल की स्थापना 1964 में स्वामी सत्यानंद सरस्वती द्वारा की गई थी

4. जापान योग निकेतन संगठन श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय योग पुरुस्कार - इसकी स्थापना 1980 में की गई थी और योग प्रसार में इनका महत्वपूर्ण स्थान है



विश्व संगीत दिवस कब मनाया जाता है 
21 जून को
वर्ष 2019 के विश्व संगीत दिवस की थीम क्या है
 music at intersection


हाल ही में भारत के किस राज्य में कैंसर संस्थान खोलने की मंजूरी मिली है
जम्मू-कश्मीर में
 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जम्मू में कैंसर संस्थान की मंजूरी दी गई है भारतीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन हैं।


 भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए किस परियोजना को लॉन्च किया गया है 
भारतमाला परियोजना 
और हाल ही में भारत के राष्ट्रपति के अनुसार भारतमाला परियोजना के तहत वर्ष 2022 तक 35000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है


 हाल ही में किस देश के विदेश मंत्री भारत यात्रा पर आने वाले हैं 
अमेरिका के
 अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पॉम्पियो 25 से 27 जून 2019 तक भारत की यात्रा पर रहेंगे 


हाल ही में टेक महिंद्रा कंपनी के साथ कैबिन और कार्गो के डिजाइन बनाने के लिए किस कंपनी ने समझौता किया 
एअरबस 
जो कि वायुयान और उनके पुर्जे बनाती है 


विश्व तीरंदाजी संघ ने भारतीय तीरंदाजी संघ में हुई  अनियमितताओं को ठीक करने के लिए किस व्यक्ति को स्वतंत्र प्रभार दिया है 
अभिनव बिंद्रा को 
जो कि भारतीय शूटिंग प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ी हैं 


हाल ही में साउथ कोरिया और बांग्लादेश में भारत के किस चैनल का मुफ्त में प्रसारण किया जाएगा 
डीडी इंडिया का 
और साथ में डीडी इंडिया भी अपने देश में Dish पर फ्री में साउथ कोरिया और बांग्लादेश के चैनलों का प्रसारण करेगा


 हाल ही में आयोजित 58वें ostrava गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीट में किस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है
 अनु रानी ने 
यह जैवलिन थ्रो यानी कि भाला फेंक की खिलाड़ी हैं और उन्होंने कांस्य पदक जीता है अनु रानी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं


 हाल ही में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक के विलय को किसने मंजूरी प्रदान की है
 CCI ने 
full form of CCI is competition Commission of India 
established in in 2003  इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता सचिव प्रमोद कुमार सिंह


हाल ही में कृष्णेन्दु मजूमदार को किस एजेंसी का अध्यक्ष बनाया गया है
 BAFTA
Butter full form British Academy for film and Television art
 वर्ष 2019 का BAFTA बेस्ट फिल्म अवॉर्ड रोमा को दिया गया है


Friday 21 June 2019

Haryana Clerk Exam Post Syllabus क्लर्क भर्ती के लिए सलेब्स

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की क्लर्क भर्ती के लिए सलेब्स और बता दयूं

क्लर्कों के सलेक्शन के संबंध में कुल 100 अंक शामिल होंगे जिसमै

1. लिखित परीक्षा - 90 अंक की होणी है

2. सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के 10 नम्बर मिळणे हैं

इब बात है लिखित परीक्षा के 90 अंकों की

इन 90 नम्बरों को दो भागां मैं बाट्या गया है

पहला भाग मैं - 90 का 75% यानी लगभग 67-68 नम्बर

दूसरा भाग मैं - 90 का 25% यानी कि 22-23 नम्बर

इब बात करां हां पहले भाग की (67-68 नम्बर वाले कि)

इस भाग मै सामान्य जागरूकता, तर्क शक्ति,सामान्य गणित,सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर,सामान्य अंग्रेजी,सामान्य हिंदी और संबंधित या प्रासंगिक विषय, जो भी लागू हो, के प्रश्न आणे हैं।

 रयी बात दूसरे भाग की(22-23 नम्बर वाले कि)

तो इस भाग मैं भारतीय इतिहास, करंट अफेयर्स, लिट्रेचर,भारतीय सामान्य भूगोल, भारतीय सामान्य नागरिक शास्त्र, हरियाणा का पर्यावरण, संस्कृति आदि के प्रश्न आवेंगे।

घणा मुश्किल नही है पेपर लेकिन फाइट भोत घणी है,मैरिट/कट ऑफ बढिया जाणि है, पेपर मुश्किल तो नही बस घुमा फिराके पुछ्या जागा, पिछली ग्रुप डी भर्ती आळे भाइयां नै तो बेरा ए है।खींच के ले ल्यो तैयारी नै, सारा काम जल्दबाजी मैं होणा है....

क्लर्क भर्ती : विज्ञापन में क्वालिफिकेशन में वर्तमान में जो दिया गया है उसके हिसाब से सभी 10+2 पास एलिजिबल हैं परंतु शायद यह 10+2 प्रथम श्रेणी या 10+2/ स्नातक होना चाहिए।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कोई क्लेरिफिकेशन भी इस बारे में जारी कर सकती है।

Important day and some other important facts of June 2019

https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/06/21-june-2019-daily-current-affair.html

विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है 
20 जून को 
यह विश्व में कहीं पर भी किसी भी कारण से रह रहे शरणार्थियों के प्रति उनकी स्थिति के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है 


World Sickle Cell Day कब मनाया जाता है 
 19 जून को



हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी दिवस कब मनाया गया है 
18 जून को 

गोवा क्रांति दिवस कब मनाया जाता है
 18 जून को 
क्योंकि राम मनोहर लोहिया ने 18 जून 1946 को गोवा की मुक्ति के लिए इसी दिन आंदोलन की शुरुआत की थी


World Sickle Cell Day कब मनाया जाता है 

 19 जून को


21 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

21 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है 
20 जून को 
यह विश्व में कहीं पर भी किसी भी कारण से रह रहे शरणार्थियों के प्रति उनकी स्थिति के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है 4 दिसंबर 2000 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे आयोजित किए जाने का प्रस्ताव रखा था और वर्ष 2001 में पहला अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी दिवस मनाया गया था


 हाल ही में हिमाचल प्रदेश में वहां पर जाने वाले ट्रैक्टर्स के लिए कौन सी चीज अनिवार्य कर दी है
 जीपीएस डिवाइस

हाल ही में एनसीईआरटी ने स्कूली बच्चों के लिए योग से संबंधित किस कार्यक्रम का आयोजन किया
 राष्ट्रीय योग ओलंपियाड

हाल ही में किस राज्य सरकार ने धुंए से रहित रसोई के लिए "चूल्हा" नामक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है
 महाराष्ट्र सरकार ने 
महाराष्ट्र सरकार ने उन महिलाओं के लिए चूल्हा नामक प्रोजेक्ट शुरू किया जिन्हें उज्ज्वला योजना के तहत कवर नहीं किया गया है और इसे सबसे पहले नक्सल प्रभावित इलाकों और जिलों में लागू किया जाएगा जहां पर किसानों की आत्महत्या दर सबसे अधिक है


हाल ही में तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किन्हे नियुक्त किया गया है 
न्यायमूर्ति आर एस चौहान को 


मध्य प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा से फसलों के नष्ट होने पर  किसानों के लिए कितने रुपए न्यूनतम मुआवजा क्या किया है
 ₹5000 


हाल ही में एडीबी ने किस देश की अर्थव्यवस्था को सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था घोषित किया है
 बांग्लादेश 

हाल ही में किस भारतीय को फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है
 शेख मोहम्मद मुनीर अंसारी को 
इन्हें फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान स्टार ऑफ यरुशलम से सम्मानित किया गया है


हाल ही में किस भारतीय बैंक ने ₹50000 से अधिक के जमा पर चार्ज लगाने की घोषणा की है 
केनरा बैंक ने 
अब नए नियमों के अनुसार 1 महीने में सिर्फ तीन बार ही ₹50000 जमा करवाए जा सकते हैं यदि चौथे बार लेनदेन किया जाता है तो उस पर भी शुल्क लगेगा 


हाल ही में बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय चैनलों के मुक्त प्रसारण की घोषणा किस चैनल के द्वारा की गई है
 डीडी इंडिया




हाल ही में विश्व के किस शहर में इच्छा मृत्यु को वैध घोषित किया गया है 
विक्टोरिया
 ऑस्ट्रेलिया का एक शहर है 

हाल ही में विश्व बैंक ने कर सुधारों के लिए पाकिस्तान को कितने रुपए का ऋण प्रदान किया है
 6400 करोड़ रुपए 


हाल ही में किस देश ने अगले 3 महीनों तक के लिए पर्यटकों का मंदिरों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है 
भूटान ने 


हाल ही में किस देश की महिला टीम ने टी20 में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है 
माली 
इस देश की  महिला टीम ने मात्र 6 रन ही बनाए हैं पूरे मैच में 


 हाल ही में किसे आईसीएओ ICAO में भारत के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है 
शेफाली जुनेजा को
ICAO full form International Civil Aviation organisation
 इसकी स्थापना वर्ष 1947 में की गई थी इसका मुख्यालय मोंट्रियल कनाडा में है और महासचिव फॉंग लीऊ है


 भारत ने नाइजर देश को अफ्रीकन यूनियन के शिखर सम्मेलन के लिए कितने रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है 
15 मिलीयन डॉलर की 
नाइजर देश के निअम शहर में 7 और 8 जुलाई 2019 को अफ्रीकन यूनियन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा नाइजर पहली बार अफ्रीकन यूनियन शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है 
अफ्रीकन यूनियन एक महाद्वीपीय संघ है जिसमें अफ्रिका के 55 देश शामिल हैै। इसका उद्देश्य अफ्रीकी देशों के बीच एकता और विकास को बढ़ावा देना है। अफ्रीकी संघ की स्थापना 26 मई 2001 को  इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा में की गई थी और इसे 9 जुलाई 2002 को दक्षिण अफ्रीका में लांच किया गया था। इसकी आधिकारिक भाषाएं हैं अरबी फ्रांसीसी अंग्रेजी पुर्तगाली सोमाली स्पेनिश स्वाहिली तथा अफ्रीकी भाषाएं

Thursday 20 June 2019

20 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

20 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


World Sickle Cell Day कब मनाया जाता है 
 19 जून को


हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने MSME एमएसएमई के लिए कौन-सा कार्यक्रम लॉन्च किया है 

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
 इस कार्यक्रम के तहत नए उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया जाएगा और इनमें से 40% उद्योग ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे तथा सभी उद्योगों में 30% रोजगार महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे 


राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं को कितने रुपए मासिक भत्ता देने की घोषणा की है 

3500
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत सभी ग्रैजुएट बेरोजगार युवाओं को ₹3000 तथा कुछ विशेष योग्यता प्राप्त युवाओं को ₹3500 सिर्फ 2 साल तक या नौकरी मिलने तक देने की घोषणा की है


मेक्सिको में स्थित गुरुदेव टैगोर भारतीय संस्कृति केंद्र का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है
 सुश्री दास को


हाल ही में उत्तर प्रदेश में अमिताभ बच्चन ने आंखों की बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कौनसा कार्यक्रम लॉन्च किया है?
See Now


 हाल ही में वनडे मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है 
इयोन मार्गेन
यह इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी हैं और इन्होंने एक पारी में 17 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया है इससे पहले क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड था जिन्होंने एक मैच में 16 छक्के लगाए थे
हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिशियल गाना लॉन्च किया गया है इसका नाम क्या है
Stand By
हाल ही में ICC में प्रथम भारतीय महिला रेफरी कौन बनी हैं 
जी एस लक्ष्मी
भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
50 वर्षीय लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी के रूप में पदार्पण किया. लक्ष्मी तीन महिला वनडे मैच और तीन महिला टी 20 आई मैचों में रेफरी रही.
अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में पहली महिला कैथी क्रॉस थीं, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
ICC क्रिकेट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा 
भारत
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है
ICC World Cup 2023 कहां पर आयोजित किया जाएगा 
भारत में


हाल ही में Cricket World Cup एक मैच में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज कौन बने हैं 
राशिद खान 
जो कि अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी है  इन्होंने विश्व कप एकदिवसीय मैच में 9 ओवर में 110 रन दिए हैं

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी विश्व जनसंख्या संभावना रिपोर्ट 2019 में कौन सा देश जनसंख्या के हिसाब से  2027 में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होगा 
भारत

Wednesday 19 June 2019

19 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

19 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


हाल ही में सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी दिवस कब मनाया गया है 
18 जून को 

गोवा क्रांति दिवस कब मनाया जाता है
 18 जून को 
क्योंकि राम मनोहर लोहिया ने 18 जून 1946 को गोवा की मुक्ति के लिए इसी दिन आंदोलन की शुरुआत की थी


भारत के किस विश्वविद्यालय ने योग में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है  
इग्नू ने
IGNOU full-form Indira Gandhi National Open University
 इसकी स्थापना वर्ष 1985 में भारत सरकार  द्वारा की गई थी इसके चांसलर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद है और वाइस चांसलर नागेश्वर राव है इसका मुख्यालय मैदान गढ़ी दिल्ली में है इसके कुल 67 क्षेत्रीय केंद्र है 
इग्नू का मोटो है the People's University


वर्ष 2019 में वर्ल्ड फूड इंडिया कहां पर आयोजित किया जाएगा 
नई दिल्ली में 
और इसका आयोजन दिल्ली में दूसरी बार किया जा रहा है


 हाल ही में भारत के पर्यावरण मंत्रालय ने 2020 से किन वाहनों की बिक्री को अनुमति प्रदान की है 
केवल bs6 
बीएस की फुल फॉर्म है भारत स्टेज


 हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड किसे घोषित किया गया हैै
 अमेजन को 
दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट और तीसरे नंबर पर सोनी इंडिया है जो कि कर्मचारियों की नियुक्ति के मामले में सबसे बेहतर माने गए हैं 


हाल ही में किसने 119वां यूएसए ओपन खिताब जीता है 
गैरी वुडलैंड ने 


Fitch रेटिंग के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए भारत की विकास दर को कितना रहने का अनुमान बताया गया है 
6.6% 


 हाल ही में आई एक रिपोर्ट ग्रीन बिल्डिंग लिस्ट में भारत का कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा 
महाराष्ट्र 
इमारतों में पेड़ पौधे लगाने और हरियाली के आधार पर यह सूची जारी की गई है


हाल ही में किसे लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया है 
ओम बिरला को 
कोटा राजस्थान से लोकसभा सांसद है
इससे पहले डॉ वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था यानी कि अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष 


हाल ही में भारत ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया है 
म्यंमार के साथ 


2019 में 14वें संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा या ये किस देश में आयोजित होंगेे?

 भारत में 
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले अध्यक्ष कौन चुने गए?
तिजानी मुहम्मद बंदे
यह नाइजीरिया के हैं
UNO full form United Nations Organisation 
संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनायााा जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।

United Nations day 24 October


हाल ही में पाकिस्तान ने किसे आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया है 
फैज हमीद को 




What's app Group Link इस लिंक पर क्लिक कर आप डेली करंट अफेयर्स व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं

आप इस लिंक को शेयर करके अपने दोस्तों को इस GK & डेली करंट अफेयर्स Daily Current Affaires व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड कर सकते हैं और यदि आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमें अपने उपरोक्त ब्लॉग पर कमेंट कर बता सकते हैं यह हमें बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित करते हैं धन्यवाद

हाल ही में एक दिवसीय मैचों में 11000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज विराट कोहली बन गए हैं
https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/06/19-june-2019-daily-current-affair.html
 लोकसभा स्पीकर कौन बने हैं

 हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास किया है

 119वां यूएस ओपन खिताब किसने जीता 


भारत का कौन सा राज्य ग्रीन बिल्डिंग लिस्ट में पहले स्थान पर रहा

Tuesday 18 June 2019

18 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

18 June 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

भारत 

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...