09 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस कब मनाया जाता है?
7 दिसंबर को
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाने की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1994 में की गई थी
भारत की किस भाषा को 6 दिसंबर 2019 को राज्यसभा में पहली बार बोला गया?
संथाली
YSR कानून नेस्तम योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
आंध्र प्रदेश में
YSR Law Yojana shubharambh आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने किया
इस योजना के तहत लाख की स्नातक उपाधि प्राप्त कर चुके छात्रों को रोजगार के अवसर मिलने तक हर महीने ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी और इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाईएसआर लो नेशतन वेबसाइट का शुभारंभ कियाE-Commerce index में भारत के किस स्थान पर रहा है?
73वें
हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
गिरीश चंद्र चतुर्वेदी
द वर्ल्ड वॉल्ट ऑफ विष्णु नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
अश्विन सांघी
सीबीएसई स्कूलों में कक्षा आठवीं, नौवीं और दसवीं में कौन सा नया विषय शामिल करने की योजना है?
AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
किस कंपनी ने विश्व के सबसे बड़े IPO आईपीओ की घोषणा की है?
सअदी अरामको
हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को FIH प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है
मनप्रीत सिंह को
मनप्रीत सिंह को
प्रधानमंत्री वन धन योजना के तहत भारत के कितने राज्यों में 799 वन धन विकास केंद्र खोले गए हैं?
24 राज्यों में
प्रधानमंत्री वन धन योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को की गई थी और इसके तहत 30,000 स्वयं सहायता समूह की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है अब तक लगभग 1200000 जनजातीय समुदाय द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाया गया है इन केंद्रों के द्वारा।