Wednesday, 10 April 2019

Daily current affair history facts 10 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
10 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

 हाल ही में भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन ISO प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
सौर ऊर्जा द्वारा बिजली उत्पादन तथा स्वच्छ और हरित वातावरण के कारण एनजीटी ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को बेस्ट रेलवे स्टेशन घोषित किया था और अभी आईएसओ द्वारा इसे ISO 14001 Certificate प्रदान किया गया है
ISO full form International Organisation of standardization

World homiopathy day विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है
 10 अप्रैल को

हाल ही में सीआरपीएफ द्वारा शौर्य दिवस कब मनाया गया है
9 अप्रैल को
9 अप्रैल 1965 को सीआरपीएफ के एक दल ने पाकिस्तानी सेना को कच्छ के रण क्षेत्र में हराया था और उसी के उपलक्ष में हाल ही में 54 वां शौर्य दिवस सीआरपीएफ द्वारा मनाया गया है
सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में हुई थी और 246 बटालियनों के साथ सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा अर्ध सैनिक बल है
CRPF full form Central Reserve Police Force

हाल ही में किसने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सबसे पहले मतदान कर दिया है
ITBP आईटीबीपी ने
 भारत के अर्ध सैनिक बल आइटीबीपी ने सबसे पहले लोहितपुर से पोस्ट बैलेट द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान कर दिया है
भारत में कार्यरत अर्ध सैनिक बलों तथा विदेशों में कार्य कर रहे भारत के कर्मचारियों द्वारा सर्विस वोटर सुविधा के माध्यम से पोस्ट बैलेट से मतदान किया

हाल ही में "बोल्ट कुरुक्षेत्र 2019" युद्ध अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है 
सिंगापुर 
यह झांसी के बबीना कैंटोनमेंट में तीन दिवसीय युद्धाभ्यास है जो दोनों देशों के आर्मी एवं नौसेना सैनिकों द्वारा आंतकवाद समुद्री सुरक्षा पर युद्ध अभ्यास होगा


हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग में कौन सा संस्थान शीर्ष पर रहा 
आईआईटी मद्रास

AIMA द्वारा lifetime contribution award 2019 किसे प्रदान किया गया है
विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को
AIMA full form All India Management Association 
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा इन पुरस्कारों को लेने की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी


हाल ही में वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रवासियों द्वारा विदेशों से अपने देश में पैसा भेजने के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर 
 भारत
दूसरे नं पर चीन और तीसरे पर मैक्सिको है
हाल ही में विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में डेविड मल्पस को मनोनीत किया गया है
World Bank विश्व बैंक की स्थापना 1944-1945 में की गई थी और इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है इसके कुल 189 देश सदस्य हैं और इस का आदर्श वाक्य है
"निर्धनता मुक्त विश्व के लिए कार्य करना"
यह मुख्यतः विकासशील व गरीब देशों को ऋण देकर उनके जीवन स्तर को उठाकर निर्धनता दूर करने में मदद करता है


हाल ही में किस देश की सेना को अमेरिका ने विदेशी आंतकवादी संगठन घोषित कर दिया है
 ईरान


Tuesday, 9 April 2019

Daily current affair history facts 09 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
09 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह कब से कब तक मनाया जा रहा है नेशनल हैंडलूम डे National Handloom day 2019
07 April से 14 April 2019

ESPN India multi Sports Award में sports person of the Year (Man) किसे चुना गया है 
नीरज चोपड़ा को athletics 

ESPN India multi Sports Award में sports person of the Year (Woman) किसे चुना गया है 
पी.वी. सिंधु बैडमिंटन

एप्सन इंडिया मल्टी स्पोर्ट्स अवॉर्ड स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर
एप्सन इंडिया मल्टी स्पोर्ट्स अवॉर्ड Team of the year 2019 कौन सी है?


 अप्रैल 2019 में चीन में मनाए जा रहे 70 में नौसेना फेस्टिवल में भारत के कौन से दो जहाज हिस्सा लेंगे 
आईएनएस कोलकाता और आई एन एस शक्ति
INS full form  Indian Naval ship

हाल ही में एमिकस क्यूरी या न्याय मित्र की बाढ़ से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, यह किस राज्य से संबंधित है 
केरल 
केरल में केरल उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए न्याय मित्र जैकब पी. अलैक्स ने केरल की बाढ़ पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की है जिसमें जलाशय और बांधों का आपदा के वक्त उचित प्रबंधन न किया जाना जानमाल के नुकसान का मुख्य कारण बताया गया है और प्रशासन के लिए जिम्मेदार है
79  बांधों में से किसी का भी जल भंडारण के लिए प्रयोग नहीं किया गया और ना ही EAP पर अमल किया गया
EAP full form Emergency Action Plan

हाल ही में भारत में किस देश से शांति सेना में शामिल सीआरपीएफ के दल को वापस बुला लिया है
लीबिया
 वर्ष 2011 से मोहम्मद गद्दाफी की हत्या के बाद लीबिया में हालात बिगड़ गए थे और भारतीय सीआरपीएफ के 15 सैनिक संयुक्त राष्ट्र की तरफ से शांति सेना में शामिल थे परंतु लीबिया के पूर्वी हिस्से को वहां के Libyan National Army चला रहे हैं और पश्चिमी हिस्से को वर्ष 2015 से संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार government of national Accord Libya चला रही है
लिबिया
लिबिया उत्तरी अफ्रीका में स्थित एक देश है जिसकी राजधानी त्रिपोली है  लीबिया की मुद्रा लीबियाई दीनार है
Libya 10 February 1947 को इटली से आजाद हुआ था इसकी 96.6% जनसंख्या मुस्लिम है

Monday, 8 April 2019

Daily current affair history facts 08 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
08 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है
 7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी और उसके 2 साल बाद यानी 7 अप्रैल 1952 को प्रथम विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया और तभी से इसकी शुरुआत हुई
WHO का मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है

 हाल ही में मालदीव में हुए चुनाव में किस पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ है
MDP Maldives democratic party
 यह वर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह ही की पार्टी है इसलिए अगले समय के लिए भी राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे
 मालदीव की राजधानी माले है

 हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है
न्यायमूर्ति प्रदीप नांद्राजोग 
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने उन्हें इस पद की शपथ दिलाई है
 Bombay High Court महाराष्ट्र के साथ साथ दमन और दीव दादरा तथा नगर हवेली और गोवा राज्य के मामले भी देखता है
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है
 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 
एलिफेंटा की गुफा धारपुरी महाराष्ट्र में है
Ajanta or Ellora caves Maharashtra mein hai
भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह भी मुंबई में है 
तारापुर न्यूक्लियर पावर प्लांट महाराष्ट्र में है जो कि भारत का सबसे पुराना परमाणु चलित पावर प्लांट है

हाल ही में कैमरून गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
राकेश मल्होत्रा को

Sunday, 7 April 2019

Daily current affair history facts 07 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
07 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

किस देश द्वारा दुनिया का पहला वायरलैस इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है
नार्वे द्वारा

 हाल ही में किसे CII का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
 विक्रम किर्लोस्कर
CII  के अध्यक्ष के रूप में राकेश भारती मित्तल के स्थान पर विक्रम किर्लोस्कर को नियुक्त किया गया है
CII full form confederation of Indian industry भारतीय उद्योग महासंघ के बारे में
CII की स्थापना 1895 में की गई थी इसके लगभग 9000 सदस्य हैं जिसमें सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों से लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सदस्य शामिल है यह एक गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन है जिसके कुल 65 कार्यालय और 9 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है इसके 11 कार्यालय विदेशों में भी स्थित है जिनमें ईरान, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, चीन, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी,  अमेरिका शामिल है

जर्मनी में आयोजित एक सम्मेलन में किस भारतीय कंपनी को ग्लोबल स्लैग अवार्ड से सम्मानित किया गया है
 टाटा स्टील

 हाल ही में विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किसे मनोनीत किया गया है 
डेविड मल्पस
वह 9 अप्रैल 2019 से कार्यभार संभालेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी इसलिए नए अध्यक्ष डेविड मल्पस को मनोनीत कर दिया गया और जिम योंग किम ने अपने पद पर 6 वर्ष तक कार्य किया और उनके कार्यकाल में अभी 3 वर्ष और बाकी थे
World Bank विश्व बैंक की स्थापना 1944-1945 में की गई थी और इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है इसके कुल 189 देश सदस्य हैं और इस का आदर्श वाक्य है
"निर्धनता मुक्त विश्व के लिए कार्य करना"
यह मुख्यतः विकासशील व गरीब देशों को ऋण देकर उनके जीवन स्तर को उठाकर निर्धनता दूर करने में मदद करता है

किस कंपनी ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में विश्व का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है
 सैमसंग ने
 Samsung Electronics ने Galaxy S10 5G smartphone launch किया है जिसकी कीमत $12000 यानी ₹83000 है
5 G wireless communication technology 3rd Generation partnership project (3GPP) पर आधारित है यह 4G LTE टेक्नोलॉजी के बाद मोबाइल नेटवर्क का अगला चरण है
5G की स्पीड 4G से 20 गुना अधिक होगी और इसकी डाउनलोड और अपलोडिंग की स्पीड मौजूदा नेटवर्क से 100 गुना अधिक होगी 5G स्पीड से न केवल smart phone की Internet speed मैं वृद्धि होगी बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; रोबोटिक्स और ऑटोमेटिक व्हीकल्स के कार्यों में भी तेजी आएगी.

आईपीएल 2019 में IPL की कौन सी टीम सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टीम बनी है 
मुंबई इंडियंस


Saturday, 6 April 2019

Daily current affair history facts 06 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
06 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है 
5 अप्रैल
सबसे पहले 5 अप्रैल 1919 को ही भारत की Sindhiya steam navigation company ki तरफ से एक समुद्री जहाज SS Loyalty इंग्लैंड भेजा गया था इसी के उपलक्ष में National Maritime day मनाया जाता है
राष्ट्रीय समुद्री दिवस वर्ष 1964 से लगातार प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है
 भारत में कुल 43 शिपिंग कंपनियां और उनके पास 1401 समुद्री जहाज है

NuGen Mobility Summit 2019 का आयोजन कहां पर किया जाएगा 
मानेसर में 
ICAT International Centre for Automotive Technology द्वारा एनसीआर में पड़ने वाले गुड़गांव के मानेसर में 27 नवंबर से 29 नवंबर तक NuGen मोबिलिटी सम्मिट 2019 का आयोजन किया जाएगा

UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित किया गया है इसमें कौन टॉपर रहा 
कनिष्क कटारिया जो कि राजस्थान से हैं
अक्षत जैन 
जुनैद अहमद
 सूर्यांश कुमार 
सृष्टि जयंत देशमुख पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली महिला टॉपर है 
टॉप 25 में से 15 पुरुष और 10 महिलाएं हैं

हाल ही में बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए जम्मू कश्मीर में किस एप को लॉन्च किया है 
शहुलत

June 2018 में FIFA World Cup रूस में आयोजित किया गया था जिसमें फ्रांस प्रथम स्थान पर रहा और क्रोएशिया की टीम दूसरे स्थान पर
 महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका प्रथम स्थान पर है 
फ्रांस दूसरे स्थान पर और जर्मनी तीसरे स्थान पर
हाल ही में जारी की गई फीफा रैंकिंग में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है
 101
हाल ही में जारी FIFA World Cup Ranking में बेल्जियम शीर्ष पर रहा और 
दूसरे स्थान पर रहा फ्रांस तीसरे स्थान पर ब्राज़ील 
FIFA full form Federation the International Football Association
फीफा विश्व की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है इसकी स्थापना 1904 में की गई थी इसका मुख्यालय ज्यूरिख स्विट्जरलैंड में है
 फुटबॉल के नियम फीफा नहीं बनाता बल्कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ बोर्ड द्वारा बनाए जाते हैं

हाल ही में अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने किस देश के गृह युद्ध से खुद को अलग करने की घोषणा की है 
यमन 
यमन एक अरब देश है जिसमें 2011 से ग्रह युद्ध चल रहा है अब अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने इस युद्ध से खुद को अलग करने की घोषणा की है और 30 दिन के अंदर अमेरिका में सशस्त्र बलों को वापस बुला लेगा
वर्ष 2011 में  लंबे समय से यमन के राष्ट्रपति रहे  अब्दुल्लाह सालेह ने  यमन की सत्ता  मंसूर हादी को सौंप दी थी  परंतु सऊदी अरब तथा आठ अन्य सुन्नी देशों को यमन की सेना को शिया देश ईरान का समर्थन प्राप्त होने का संदेह था इसलिए उन्होंने विद्रोहियों का साथ दिया और हादी को पुनः सत्ता स्थापित करने में युद्ध में मदद की  परंतुुु हादी को मार्च 2015 में देश छोड़कर भागना पड़ा था






Friday, 5 April 2019

Daily current affair history facts 05 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
05 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है 
संयुक्त अरब अमीरात
जायद मेडल संयुक्त अरब अमीरात के राजाओं द्वारा अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है हैं यह मेडल अब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रदान किया जा चुका है

Reserve Bank of India ने repo rate कम करके कितना कर दिया है 
6%  
हाल ही में आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास की अध्यक्षता में हुई 6 सदस्य मौद्रिक नीति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेपो रेट को 6% किया जाए रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों को ऋण देता है इससे सभी बैंक आम जनता को सस्ती दरों पर ऋण दे सकेंगे
यह इस वर्ष की पहली द वि मासिक मौद्रिक नीति समिति बैठक थी जिसका आयोजन 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2019 को किया गया

 हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25 में नंबर के गवर्नर है।


हाल ही में भारत और किस देश के बीच कृषि एवं विकास संस्थान स्थापित करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं 
मलावी
NABCONS full form  National Bank for  agriculture and rural development Consultancy Services
IAIARD  Institute of Africa and Indian agriculture rural development


NABCONS NABARD के अंतर्गत काम करने वाली एक कंसलटेंसी संस्था है जिसने अफ्रीकी देश मलावी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं वहां पर विभिन्न अफ्रीकी देशों के प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले सकेंगे यह अफ्रीकी संस्थान होगा जिसमें भारतीय फैकल्टी का खर्च 2 साल तक भारत सरकार वहन करेगी

हाल ही में एनसीआर के 12 जिले और आगरा में किस ईंधन की सप्लाई शुरू हो गई है 
BS-VI
भारत सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए Bharat stage emission standard स्थापित किया है जिसमें भारतीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यह निर्धारित करता है कि किसी भी वाहन में किस प्रकार के मानक प्रयोग किया जाएगा यह यूरोपीय रेगुलेशन पर आधारित है 
भारत में वर्ष 2000 में सबसे पहले यह मानक लागू किए गए थे और वर्ष 2010 अक्टूबर में बीएस 3 मानक पूरे देश में लागू किया गया था  अप्रैल 2017 में बीएस-4 मानक लागू किया गया था और 2018 में यह घोषणा की गई थी की BS-V मानक का प्रयोग नहीं किया जाएगा सीधा bs6 का प्रयोग किया जाएगा और यह अप्रैल 2020 से लागू हो जाएगा 
इसीलिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने हाल ही में बीएस 6 इंधन की सप्लाई एनसीआर क्षेत्र और आगरा में शुरू कर दी है ताकि प्रदूषण को रोका जा सके 
बीएस-4 BS-IV और बीएस 6 BS-VI में क्या अंतर है
 इनमें मुख्य अंतर सल्फर उत्सर्जन का है bs4 में सल्फर 50 पार्ट्स पर मिलीयन होता है जब की bs6 में यह 10 पार्ट्स पर मिलीयन होता है इससे डीजल के वाहनों में लगभग 70% और से 25% nitrogen oxide प्रदूषण में कमी आती है


Thursday, 4 April 2019

Daily current affair history facts 04 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
04 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है

हाल ही में भारतीय सेना ने किस नदी पर सबसे लंबा सस्पेंशन पुल तैयार किया है
 सिंधु नदी पर लेह में
भारतीय सेना ने सिंधु नदी पर ले में मात्र 40 दिनों में सबसे लंबा सस्पेंशन पुल तैयार किया है जिसका नाम मैत्री ब्रिज रखा गया है इसकी लंबाई 260 फिट है

हाल ही में भारत के प्रथम स्क्वैश खिलाड़ी कौन बने हैं जो विश्व के टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं 
सौरभ घोषाल

हाल ही में किस देश ने भारत को 24MH 60 हेलीकॉप्टर बेचे जाने के लिए मंजूरी प्रदान की है 
अमेरिका 
अमेरिका ने भारत को 24MH 60 हेलीकॉप्टर बेचे जाने की मंजूरी दे दी है और 24MH 60 रोमियो सीहॉक विश्व का सबसे आधुनिकतम समुद्री हेलीकॉप्टर है जिसका उपयोग बहुत तथा उन रोगियों पर हमले के लिए किया जाता है तथा इनका प्रयोग राहत और बचाव कार्यों में भी किया जाता है और भारत को इनकी बड़े लंबे समय से आवश्यकता थी
इनका निर्माण रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा किया जाता है

हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला राष्ट्रीय 5G नेटवर्क  लॉन्च किया है

 दक्षिण कोरिया
5G की स्पीड 4G से 20 गुना अधिक होगी और इसकी डाउनलोड और अपलोडिंग की स्पीड मौजूदा नेटवर्क से 100 गुना अधिक होगी 5G स्पीड से न केवल smart phone की Internet speed मैं वृद्धि होगी बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; रोबोटिक्स और ऑटोमेटिक व्हीकल्स के कार्यों में भी तेजी आएगी

हाल ही में FAO द्वारा जारी खाद्य संकट पर वैश्विक रिपोर्ट 2019  के अनुसार कौन सा देश सबसे अधिक भुखमरी से पीड़ित रहा
 दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के बाद यमन कांगो अफगानिस्तान और सीरिया भी भुखमरी से पीड़ित देश रहे इन भुखमरी से पीड़ित लगभग 53% देशों की 80% से भी अधिक जनसंख्या कृषि पर निर्भर है
FAO फुल फॉर्म Food and Agriculture Organisation विश्व खाद्य एवं  कृषि संगठन
FAO यह संयुक्त राष्ट्र संघ का एक वैश्विक संगठन है जो संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के अंतर्गत काम करता है इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसका मुख्यालय इटली के रोम में है तथा वर्तमान में इसके 194 सदस्य देश हैं


 एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कब से कब तक होगा
30 मई 2019 से 14 जुलाई 2019 
यह एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण है जिसका आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी और 48 मैच खेले जाएंगे
 one day cricket world cup

हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है 
अल्जीरिया
अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुल अजीज बउतेफ्लिका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जबकि उनका कार्यकाल 20 अप्रैल को खत्म हो रहा था अल्जीरिया के सेना प्रमुख ने राष्ट्रपति को उनके पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी और लोग भी उनको अपने पद से त्यागपत्र देने के लिए विरोध परदर्शन कर रहे थे वे 1999 से 2019 तक लगभग 20 वर्ष तक इस देश के राष्ट्रपति रहे और 1963 से 1979 तक विदेश मंत्री के पद पर रहे

हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक ने किस के उपयोग पर चार्ज लगाने की घोषणा की है 
यूपीआई 
UPI  full form unified payment interface
अभी तक हम गूगल पे, फोन पे या पेटीएम के माध्यम से जो पैसा ट्रांसफर करते थे उस पर कोई चार्ज नहीं लगता था परंतु सबसे पहले अभी कोटक महिंद्रा बैंक ने इस पर चार्ज लगाने की घोषणा की है और इसके बाद सभी बैंक ऐसे ही charge लगाना शुरू कर देंगे तो यह भी बैंकों ने लोगों को लूटने का और कमाई का एक अच्छा जरिया बना लिया है क्योंकि यदि हम अधिक लेनदेन करते हैं पैसा जमा करवाते हैं निकल आते हैं तब भी ट्रांजैक्शन पर एटीएम से charge लगता है 
ऐसे ही UPI पर सिर्फ 30  ट्रांजेक्शन /ट्रांसफर free होंगे बाकी बाद में चार्ज लगेगा

Wednesday, 3 April 2019

Daily current affair history facts 03 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
03 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

हाल ही में BSE के सेंसेक्स ने किस नई ऊंचाई / अंक को छुआ है
 39000
BSE full form बांबे स्टॉक एक्सचेंज
Bambe Stock Exchange के Sensex की शुरुआत 1 जनवरी 1986 को हुई थी 
BSE सेंसेक्स एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है और इसमें 30 कंपनियां शामिल है

BSE की स्थापना 09 जुलाई 1875 ईस्वी में की गई थी सन 1927 में ब्रिटिश सरकार ने बीएसपी को अस्थाई मान्यता प्रदान की थी 1957 में बीएसई को भारत सरकार द्वारा स्थाई मान्यता प्रदान कर दी गई  
वर्तमान में मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से बोंबे स्टॉक एक्सचेंज विश्व का दसवां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है जिसमें लगभग 5000 कंपनियां लिस्टेड है
BSE ka Mukhyalay Dalal Street Mumbai mein hai इसका मुख्यालय दलाल स्ट्रीट मुंबई में है

हाल ही में किस कंपनी ने वॉइस बेस्ट ट्रांजेक्शन or आवाज के आधार पर ट्रांजैक्शन करने वाली म्युचुअल फंड की पहली कंपनी बन गई है 
रिलायंस म्युचुअल फंड

हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ISRO ने किस सेटेलाइट को लांच किया है
EMISAT 
EMISAT full form electronic magnetic intelligence satellite
इसरो ने इस सेटेलाइट को डीआरडीओ DRDO की सहायता से विकसित किया है डीआरडीओ को इसकी मंजूरी 2013 14 में प्रोजेक्ट कौटिल्य के तहत मिल गई थी परंतु डीआरडीओ ने इस मिशन को गुप्त रखा था इस सेटेलाइट की सहायता से बाहर कब दुश्मन देश के राडार और ड्रोन आदि को दूर से ही ट्रैक कर सकता है तथा दुश्मन के राडार ड्रोन और भारत के दूरी को भी माप सकता है
हाल ही में DRDO द्वारा MPATGM का सफर का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां पर किया गया है 
पोखरण राजस्थान में
MPATGM मानव पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
 DRDO full form defence research and development organisation
इसकी स्थापना 1958 में की गई थी और डीआरडीओ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।  DRDO का Moto "बलस्य मूलम विज्ञानम्" जोकि संस्कृत में।DRDO Motto in English "Strength origin in science"
DRDO के चेयरमैन है G. सतीश रेड्डी





भारत में किस शहर में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया
 बेंगलुरु में 
इसरो के मुख्यालय में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया ISRO मिशन गगनयान के तहत दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा और ऐसा करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बनेगा
हाल ही में इसरो द्वारा नौवीं क्लास के स्कूली बच्चों को ज्ञान के प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए किस कार्यक्रम को लॉन्च किया है 
युवा विज्ञान कार्यक्रम 
इसमें प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश से नौवीं क्लास में पढ़ने वाले तीन तीन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा और फिर उनको छुट्टियों में ट्रेनिंग दी जाएगी
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष से के. सिवान. ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

हाल ही में किस राज्य के 3 जिलों में AFSPA लगाया गया है अरुणाचल प्रदेश
AFSPA full form Armed Forces Special power act

हाल ही में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग ने किस की सहायता देने की घोषणा की है सामुदायिक रेडियो स्टेशन 
मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निर्वाचन आयोग ने लगभग 150 सामुदायिक रेडियो स्टेशन के साथ मिलकर जागरूकता फैलाने के घोषणा की है 
निर्वाचन आयोग स्वायत्त एवं संवैधानिक संस्था है  जिस की स्थापना 25 जनवरी 1950 को संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत की गई
Nirvachan Ayog ka Mukhyalay / headquarter Nayi Delhi mein hai 
निर्वाचन आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे वर्तमान में निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा


हाल ही में उड़ीसा के किस उत्पाद को भौगोलिक पहचान या जी आई टैग GI Tag प्रदान किया गया है 
कंधामल हल्दी
GI  full form Geographical Indication


हाल ही में कौन सा देश ISA का नया सदस्य देश बना है बोलिविया
Bharat ke Rashtrapati Ramnath kovind भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोलीविया की यात्रा पर हैं तो वहां पर आई एस ए फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं
ISA full form International solar Alliance
अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन की स्थापना 11 मार्च 2018 को हुई थी, ऑफिस का मुख्यालय गुड़गांव के एनआईओएस में स्थित है, यह ऐसा पहला अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका मुख्यालय भारत में है। इसकी शुरुआत फ्रांस और भारत ने मिलकर वर्ष 2015 में 21वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान की थी और वर्ष 2017 दिसंबर में ISA  फ्रेमवर्क समझौते को अंतिम रूप दिया गया था

Daily current affair history facts 02 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
02 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


उत्कल दिवस या उड़ीसा दिवस कब मनाया जाता है 
उत्कल दिवस या उड़ीसा दिवस 1 अप्रैल को मनाया जाता है 
क्योंकि उड़ीसा की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी
 उड़ीसा के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं नवीन पटनायक 
राज्यपाल गणेशी लाल 
राजधानी भुवनेश्वर 
उड़ीसा में ही व्हीलर द्वीप है जहां पर अग्नि 5 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप कर दिया गया है

Monday, 1 April 2019

Daily current affair history facts 01 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
01 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

 हाल ही में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने किस भारतीय को बोडले

Sunday, 31 March 2019

important historical day of the month of March 2019

मार्च माह के महत्वपूर्ण दिवस

Daily current affair history facts 31 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
31 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

 हाल ही में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने किस भारतीय को बोडले मैडल 2019 से सम्मानित किया है
 अमर्त्य सेन को
अमर्त्य सेन एक भारतीय अर्थशास्त्री हैं जिन्हें अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 1998 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है और वर्ष 1999 में भारत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत रत्न से भी उनको सम्मानित किया जा चुका है इनका जन्म वर्ष 1933 में बंगाल में हुआ था

 अमर्त्य सेन के साथ साथ जापान में जन्मे और इंग्लैंड में रह रहे प्रमुख उपन्यासकार कहानीकार नोबेल पुरस्कार विजेता काजुओ इशिगुरो को भी बोडले मेडल 2019 पुरस्कार प्रदान किया गया है

हाल ही में खेल उत्सव "Play Right 2019" कहां पर शुरू हुआ है 
चंडीगढ़ में


हाल ही में किसे सर्वश्रेष्ठ खेल महासंघ का पुरस्कार मिला है
NRAI 
NRAI full form National Rifle Association of India
यह निशानेबाजी से संबंधित एक महासंघ है जिसकी स्थापना वर्ष 1951 में की गई थी


हाल ही में एनटीपीसी ने भारत में कहां पर फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है 
विशाखापट्टनम में 
यह सौर ऊर्जा संयंत्र पानी के जलाशयों या झीलों के ऊपर बनाए जाते हैं और इसे कई तरह के फायदे होते हैं जैसे कि पानी घर में सूर्य की गर्म गर्मी से उड़कर भाप बनकर ऊपर भी नहीं जाता और जगह भी ज्यादा नहीं घेरी जाती
NTPC फुल फॉर्म नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन
National Thermal Power Corporation इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसकी स्थापना वर्ष 1975 में की गई थी Gurdeep Singh vartman mein NTPC ke chairman hai


Earth Hour 2019 कब मनाया गया 30 March ko प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम महीने महीने में अर्थ आवर मनाया जाता है और वर्ष 2019 में 30 मार्च को पूरे विश्व में रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक अर्थ आवर मनाया गया इस अवसर पर 1 घंटे के लिए सभी अनावश्यक बिजली उपकरणों को बंद कर दिया जाता है ताकि जलवायु एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके और 
इसको मनाने की शुरुआत वर्ष 2007 world wide fund for nature द्वारा की गई थी 

राजस्थान राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है
 30 मार्च को 
प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है क्योंकि 30 मार्च 1949 को राजस्थान राज्य की स्थापना की गई थी
क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है 
राजस्थान 
जिसका क्षेत्रफल  342239 वर्ग किलोमीटर है
राजस्थान का एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र कौन सा है माउंट आबू यह समुद्र तल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर है

भारत का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है 
थार मरुस्थल
 यह भी राजस्थान में है जिसका 60% हिस्सा राजस्थान में है 

भारत की एकमात्र लवण से युक्त नदी कौन सी है
 लूनी नदी जो कि राजस्थान में है

राजस्थान में कौन-कौन सी यूनेस्को विश्व धरोहर हैं
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान एक पक्षी अभयारण्य है जिसे भरतपुर पक्षी विहार के नाम से भी जाना जाता है यहां पर दुर्लभ और कई प्रकार के विलुप्त प्राय पक्षी जैसे साइबेरियन सारस सर्दियों में आते हैं
 जंतर मंतर जयपुर
 इसका निर्माण सवाई जयसिंह ने वर्ष 1720 से 1738 के बीच करवाया यह एक खगोल विज्ञान शाला है जिसमें कुल 19 यंत्र लगे हैं और सभी आज भी काम कर रहे हैं यानी चालू हालात में है
राजस्थान के पहाड़ी किले चितौड़गढ़ कुंभलगढ़ जैसलमेर रणथंबोर अंबर 
कुंभलगढ़ दुर्ग को वर्ष 2013 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था जिसकी दीवार 38 किलोमीटर लंबी है और चीन की दीवार के बाद इस दीवार को विश्व की दूसरी सबसे बड़ी दीवार माना जाता है

Saturday, 30 March 2019

Daily current affair history facts 30 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
30 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

हाल ही में किसे मारथा फैरल पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है
मनु गुलाटी को 
 वह दिल्ली में एक राजकीय विद्यालय में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं 

यह पुरस्कार महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक असमानता दूर करने हेतु इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है

Friday, 29 March 2019

Daily current affair history facts 29 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
29 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन कौन सा है 
ताशीगंग गांव
यह पोलिंग स्टेशन समुंदर तल से 15256 किलोमीटर की ऊंचाई पर है और इस पोलिंग स्टेशन में ताशीगंग और गेट नामक 2 गांव के मतदाता आते हैं और इस पोलिंग स्टेशन में कुल 48 मतदाता हैं जिनमें से 30 पुरुष और 18 महिलाएं
यह हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के अंतर्गत आता है और मंडी लोकसभा क्षेत्र में आता है मंडी लोकसभा क्षेत्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है जिसमें 17  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं
पहले हिमाचल प्रदेश का हिक्किम नामक का क्षेत्र सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन में गिना जाता था उसकी ऊंचाई समुद्र तल से 14000 किलोमीटर है

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित किए जाने वाले संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का नाम क्या है 
AUSINDEX
यह 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विशाखापट्टनम में आयोजित किया जाएगा

मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने निशानेबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए एशियन चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता स्वर्ण पदक

नेपाल में निवेश को बढ़ावा देने के लिए नेपाल निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां पर किया जाएगा 
काठमांडू

हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने पुलिस द्वारा दर्ज की जाने वाली f.i.r. में जाति का उल्लेख न किए जाने के आदेश जारी किए हैं 
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट 
अब किसी भी आरोपी अभियुक्त या पीड़ित या गवाह या मुव्किल की जाति का उल्लेख करना जरूरी नहीं होगा 
यह खुशी की बात है और बहुत ही सराहनीय कदम है

हाल ही में स्काई वर्ल्ड एयरपोर्ट Award द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कौन सा है 
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट 
लगातार साथ में बाहर सिंगापुर का एयरपोर्ट विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया है
और भारत का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा कौन सा है 
IGIA
Indira Gandhi International Airport
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली




Daily current affair history facts 28 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
28 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

चिपको

Wednesday, 27 March 2019

सरसो‌ की सरकारी खरीद आन लाईन

सरसो‌ की सरकारी खरीद। आन लाईन 

यू होगी उचाना में नरवाना, उचाना में सरसो‌ की सरकारी खरीद। आन लाईन दर्ज करवाने वालो की होगी सरसो की खरीद।                                                                       28 मार्च को नचारखेड़ा, डोहाना खेड़ा, बडनपुर,दरौली खेड़ा,डूमरखां कलां,बरटा,ढाकल,फुलियां खुर्द, 29 मार्च को घसो कलां,घसो खुर्द,सुदकैन खुर्द,लोधर,मांडी कलां,धमतान,लोन,पिपलथा के किसान अपनी सरसों की फसल बेच सकते है। 1 अप्रैल को भगवानपुरा, तारखां, सफा खेडी, अलीपुरा, कालता, दबलैन, दनौदा कलां, बिधराना, 2 अप्रैल को धनोरी ,धरोदी,गढी,बेलरखां,उचाना कलां,सुरबरा, 3 अप्रैल को कालवन, फुलिया कलां,नरवाना,काकड़ौद,सेढा माजरा,सुदकैण  कलां, 4 अप्रैल को हरनाम पुरा,गुरूसर,जुलेहडा,उदयपुर, 5 अप्रैल को खरडवाल, नेहरा,रसींदा,गेंडाखेड़ा,घोघडिय़ां,खटकड़, 8 अप्रैल को भाणा ब्राहम्ण, कलौदा कलां, सींसर, दुर्जनपुर, झील, खरकबुरा, इसी प्रकार 9 अप्रैल को दनौदा खुर्द,उझाना,अम्बरसर,काबरछा,सुन्दरपुरा, छात्तर, 1० अप्रैल को कलोदा खुर्द,अमरगढ,खरल,मंगलपुर,डूमरखां खुर्द,पालवां, 11 अप्रैल को हमीरगढ,इस्माईलपुर,लोहचब,भौंगरा,करसिंधु,कहसुन, 12 अप्रैल को बदौवाला,दातासिंहवाला,ढाबी टेक सिंह,मखंड,बडौदा,मोहनगढ, 15 अप्रैल को हंसडेहर,फरैण कलां,सूरजाखेड़ा,रोजखेड़ा,भोंसला,खापड़ के किसान अपनी सरसों बेच सकते है।  इसी प्रकार  16 अप्रैल को हथो,कर्मगढ,खानपुर,जाजनवाला,बुडायन,धनखड़ी,इसी प्रकार से 18 अप्रैल को कान्हा खेड़ा,कोयल,मोहल खेड़ा,नेपेवाला,पदार्थ खेड़ा व रेवर, 19 अप्रैल को सच्चा खेड़ा,डिंडोली,नारायण गढ,राजगढ डाबी,सैंथली,फरैण खुर्द  तथा 22 अप्रैल को भिखेवाला,गुरथली,सुलेहड़ा व सिंगवाल गांव के किसान अपनी सरसों की फसल को बेच सकते है। 

Tuesday, 26 March 2019

Daily current affair history facts 26 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
26 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

चिपको आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी 
26 मार्च 1974

 प्रथम अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन की शुरुआत कब हुई
26 मार्च 1972 को


Daily current affair history facts 25 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
25 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


वर्ष 2019 में आयोजित SAFF महिला चैंपियनशिप 

Sunday, 24 March 2019

Daily current affair history facts 24 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts
24 मार्च 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी


वर्ष 2019 में आयोजित SAFF महिला चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कौन विजेता बना 
भारत
नेपाल के बिराटनगर में आयोजित दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ की महिला प्रतियोगिता में भारत ने मेजबान नेपाल को हराकर यह चैंपियनशिप जीत ली है और इस प्रकार भारत ने यह चैंपियनशिप लगातार पांचवीं बार अपने नाम की है
SAFF full form South Asian Football Federation

 2019 जलवायु परिवर्तन नीति में 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीय शामिल हैं 
जिनमें दो राजनेता केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन का नाम प्रमुख है

 हाल ही में पृथ्वी के अवलोकन के लिए किस उपग्रह को यूरोपीय वेगा रॉकेट ने उसकी इटली की अंतरिक्ष कक्षा में स्थापित किया है
PRISM


Saturday, 23 March 2019

Daily current affair history facts 23 मार्च डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

Daily current affair history facts 23 March
23 मार्च 2023 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी

कितने लोगों को वर्ष 2023 में राष्ट्रपति द्वारा पदम पुरस्कार प्रदान किए गए?
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 2023 वर्ष मे 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार दिया है
पदमा विभूषण - 6
पदमा भूषण - 9
 पदमा श्री - 91

वर्ष 2023 में हरियाणा के कुल कितने लोगों को पदम पुरस्कार प्रदान किए गए और कृषि क्षेत्र में?
हरियाणा के 2 व्यक्ति को पदमा श्री अवार्ड मिला है
1. Dr. Sukama Acharya - आध्यात्मिक क्षेत्र
2. Sh. Bakshi Ram - साइंस & इंजीनियर क्षेत्र


विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है 
22 मार्च को
विश्व जल को मनाने की शुरुआत वर्ष 1993 से की गई थी और इसका उद्देश्य पूरे विश्व में लोगों को साफ एवं स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए प्रेरित करना है 
पूरे विश्व के जमीनी पानी का लगभग 24% प्रयोग अकेले भारत के लोग करते हैं और भारत में 1170 मिलीमीटर वर्षा होती है जिसका हम सिर्फ 6 फ़ीसदी पानी सुरक्षित रख पाते हैं

विश्व क्षय रोग दिवस विश्व टीवी दिवस कब मनाया जाता है 24 मार्च को

LIMA 2019 का आयोजन कहां पर किया जा रहा है 
लांग कोवा मलेशिया में 
इसका आयोजन 26 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक किया जाएगा और भारतीय वायुसेना सीमेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं
LIMA Langkawi International Merytime Aero Expo


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस क्षेत्र को इजराइली क्षेत्र के रूप में मान्यता प्रदान की है
 गोलन पहाड़ियों को

हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के किस संगठन पर प्रतिबंध लगाया है
 जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट 
 यह संगठन जम्मू कश्मीर के अलगाववादी गतिविधियों में शामिल आ रहा है और घाटी में पंडितों की हत्याओं में भी इसका हाथ रहा है इसलिए सरकार ने अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया




रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...