Thursday 16 May 2019

16 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts हाल ही

16 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया गया
15 मई को
 इसे मनाने की शुरुआत 1993 में हुई थी


हाल ही में पेटीएम ने अपना कौन सा पहला क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है 
पेटीएम फर्स्ट Paytm FiRST
पेटीएम ने City बैंक के साथ मिलकर अपना पहला क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है
 सायरी चहल को
 Paytm payment Bank की स्थापना कब हुई थी 
2017 में
 पेटीएम कंपनी की स्थापना कब हुई थी 
2010 में इसका मुख्यालय ग्रेटर नोएडा में है पेटीएम की स्थापना पर विजय शेखर शर्मा ने की थी
वर्तमान में पेटीएम के सीईओ सतीश कुमार गुप्ता हैं क्योंकि रेनू शक्ति ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था।
Paytm parent company - One 97 communication


हाल ही में भारत पे यूपीआई के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं 
सलमान खान
 एमएस धोनी  रेडबस के ब्रांड अंबेस्डर बने हैं 
आमिर खान फोन पे के ब्रांड एंबेस्डर बने हैं 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मिंत्रा के ब्रांड एंबेसडर बने हैं


 हाल ही में एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाइफ इंश्योरेंस सेवा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है 
एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस HDFC Life Insurance
BSE / बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में स्टार्टअप प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है 
एचडीएफसी बैंक HDFC Bank
Bombay Stock Exchange ने December 2018  मैं स्टार्टअप प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जिसमें हाल ही मेंं उद्यमियों को बैंकिंग और ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं
MoU full form Memorandum of understanding

MoA full form memorandum of association


एशियाई सभ्यता संवाद सम्मेलन कहां पर आयोजित किया जा रहा है 
चीन के बीजिंग में
 यह 15 मई से 22 मई 2019 तक आयोजित किया जाएगा।



 हाल ही में किसने  चंद्रमा पर प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री को भेजने की घोषणा की है
 नासा ने 
साल 2024 में नासा पहली बार मानव युक्त विमान से चंद्रमा पर पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को भेजेगा


Wednesday 15 May 2019

15 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

15 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

हाल ही में ICC में प्रथम भारतीय महिला रेफरी कौन बनी हैं 
जीएस लक्ष्मी
भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
50 वर्षीय लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी के रूप में पदार्पण किया. लक्ष्मी तीन महिला वनडे मैच और तीन महिला टी 20 आई मैचों में रेफरी रही.
अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में पहली महिला कैथी क्रॉस थीं, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
ICC क्रिकेट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा 
भारत
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी

ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है


 हाल ही में ISRO ने युविका 2019 कार्यक्रम का उद्घाटन कहां पर किया गया बेंगलुरु में 
युविका फुल फॉर्म युवा विज्ञान कार्यक्रम
भारत में किस शहर में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया
 बेंगलुरु में 
इसरो के मुख्यालय में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया ISRO मिशन गगनयान के तहत दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा और ऐसा करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बनेगा
हाल ही में इसरो द्वारा नौवीं क्लास के स्कूली बच्चों को ज्ञान के प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए किस कार्यक्रम को लॉन्च किया है 
युवा विज्ञान कार्यक्रम 
इसमें प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश से नौवीं क्लास में पढ़ने वाले तीन तीन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा और फिर उनको छुट्टियों में ट्रेनिंग दी जाएगी
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष से के. सिवान. ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

 हाल ही में आरबीआई ने नैनीताल बैंक पर कितने रुपए का जुर्माना लगाया है
1 करोड़
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India
 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25वें नंबर के गवर्नर है।

हाल ही में एशिया पेसिफिक डायमंड कप 2019 का विजेता किसे घोषित किया गया है
योशुक आशाजी
यह जापान के और एशिया पेसिफिक डायमंड कब का आयोजन भी जापान में किया गया था।


हाल ही में डीआरडीओ DRDO ने हाई स्पीड टारगेटेबल लड़ाकु ड्रोन की कहां पर परीक्षण किया है 
चांदीपुर उड़ीसा में
हाल ही में DRDO द्वारा MPATGM का सफर का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां पर किया गया है 
पोखरण राजस्थान में
MPATGM मानव पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
 DRDO full form defence research and development organisation
इसकी स्थापना 1958 में की गई थी और डीआरडीओ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।  DRDO का Moto "बलस्य मूलम विज्ञानम्" जोकि संस्कृत में।DRDO Motto in English "Strength origin in science"
DRDO के चेयरमैन है G. सतीश रेड्डी


 हाल ही में CCR ने किसे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है 
विराट कोहली को
CCR full form CEAT cricket ranking dwara Virat Kohli ko international cricketer of the year award दिया गया ।
 batsman of the Year Virat Kohli
Women cricketer of the year Smriti mandhana
One day cricketer of the year Rohit Sharma
Test cricketer of the year Cheteshwar Pujara
Bowler of the Year jasprit bumrah outstanding performance of the Year Kuldeep Yadav
International T20 player of the year Aron Fintch
International T20 bowler of the Year Rashid Khan

हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल कहां पर शुरू हुआ है 
फ्रांस में


भारत में पहली बार किस संस्था ने कृषि ग्रामीण स्टार्टअप के लिए 700 करोड रुपए के वेंचर कैपिटल फंड की घोषणा की है 
नाबार्ड ने
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने कृषि और ग्रामीण केंद्रित स्टार्टअप्स में इक्विटी निवेश के लिए 700 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की घोषणा की है. यह कृषि, भोजन और ग्रामीण आजीविका के सुधार के मुख्य क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देगा.
नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई ।
वर्तमान अध्यक्ष- हर्ष कुमार भनवाला,
 मुख्यालय- मुंबई, 
नाबार्ड अब सरकार के 100% स्वामित्व में है।

Tuesday 14 May 2019

14 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

14 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है
12 मई को
Nightingale Training School की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगिल के जन्मदिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है और उसको मनाने की शुरुआत 1972 में की गई थी
Theme of International Day nurse a voice to lead - health for all

हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है
 केरल

 हाल ही में आयोजित आईपीएल 2019 में कौन सी टीम प्रथम स्थान पर रही
मुंबई इंडियंस
उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

हाल ही में किस कुख्यात आतंकवादी संगठन ने भारत में पहली बार अपना प्रांत होने का दावा किया है
इस्लामिक स्टेट
वर्ष 2017 से इस्लामिक स्टेट ने भारत में आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेनी शुरू की थी और अब उसमें कश्मीर में अपना प्रांत "विलायाह ऑफ हिंद" होने का दावा किया है।

हाल ही में किस भारतीय आईपीएस अधिकारी को मैकन इंस्टिट्यूट अवार्ड प्रदान किया गया
छाया शर्मा को
यह निर्भया कांड की जांच करने वाली समिति की अध्यक्ष थी। मलाला यूसुफजई को भी मैकेन इंस्टिट्यूट अवार्ड मिल चुका है

हाल ही में जारी संडे टाइम रिच लिस्ट 2019 सूची में कौन टॉप पर रहा
हिंदूजा बंधु
 मुंबई में जन्मे हिंदुजा बंधु श्री और गोपी हिंदुजा बंधुओं को तीसरी बार संडे टाइम्स द्वारा रिच लिस्ट 2019 में पहले स्थान पर रखा गया है
दूसरे स्थान पर भारत के मूल के ही डेविड तथा साइमन रयूबेन रहे
हिंदुजा समूह की स्थापना 1914 में मुंबई में की गई थी। वर्ष 2014 और 2017 में भी हिंदुजा बंधु इल रिच लिस्ट में पहले स्थान पर रहे थे। संडे टाइम्स रिच लिस्ट हर वर्ष लंदन के 1000 अमीरों की सूची जारी करता है और यह अखबार संडे टाइम्स में छपती है।

हाल ही में डब्ल्यूटीओ WTO के विकासशील देशों के मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है
भारत में
इस बैठक का आयोजन नई दिल्ली में 13 व 14 मई 2019 को किया जा रहा है जिसमें डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक और रॉबर्टो अजेवेदो भी हिस्सा ले रहे हैं
WTO full form World Trade Organisation
 इसकी स्थापना 1 January 1995 को की गई थी।


हाल ही में one day cricket हिंदी में में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी कौन बनी है
सना मीर
यह पाकिस्तान की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

Monday 13 May 2019

13 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

13 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

 हाल ही में जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
कर्नाटक उच्च न्यायालय

हाल ही में विश्व की सबसे पहली महिला क्रिकेट पत्रिका कहां पर लांच की गई है
जयपुर राजस्थान में
और इसका नाम है CRICKZONE. रन मशीन के नाम से जानी जाने वाली स्मृति मंथाना का फोटो इसके मुख्य कवर पृष्ठ पर छपा है। स्मृति मंधाना को एकदिवसीय क्रिकेट में बैटिंग रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी घोषित किया गया है और इनको leading cricketer of the year award भी प्रदान किया गया है। महाराष्ट्र के शिव छत्रपति पुरस्कार से भी इनको सम्मानित किया जा चुका है।


हाल ही में आई WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक असमय मृत्यु का कारण क्या बताया गया है?
सड़क दुर्घटना
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है
 7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी और उसके 2 साल बाद यानी 7 अप्रैल 1952 को प्रथम विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया और तभी से इसकी शुरुआत हुई
WHO का मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है

 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है 
तिजनानी मोहम्मद बंदे को यह नाइजीरिया के हैं
UNO full form United Nations Organisation संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनाया जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।
United Nations day 24 October

हाल ही में UNDP ने किस देश को रेत खनन के लिए सर्वाधिक खनन करने वाला हॉटस्पॉट देश घोषित किया है
 भारत को  
वर्ष 2017 में चीन में सर्वाधिक रेत खनन हुआ था
UNDP full form United Nation development programme

हाल ही में 20वीं सदी में किस देश में पहली बार भूरा भालू पाया गया है
पुर्तगाल में

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2020 कहां पर आयोजित किया जाएगा
लिस्बन में


हाल ही में सुरक्षित मतदान के लिए किस कंपनी ने इलेक्शन कार्ड नाम का एक फ्री ओपन सोर्स प्रोग्राम लॉन्च किया है
माइक्रोसॉफ्ट ने

हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 11 मई को मनाया गया है यह प्रत्येक वर्ष दो बार मनाया जाता है मई के दूसरे शनिवार को अक्टूबर के दूसरे शनिवार को
 सिंगापुर देश भारत में तीसरा सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेशक बना है
 हाल ही में जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला दूसरा देश आयरलैंड बना है और पहला देश इंग्लैंड था
https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/05/13-2019-daily-current-affair-history.html

Sunday 12 May 2019

12 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

12 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है 
11 मई को 
National Technology day प्रत्येक वर्ष भारत में 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है क्योंकि 11 से 13 मई 1998 तक राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण किए गए थे यह परमाणु परीक्षण उस समय के डीआरडीओ के निदेशक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम  के देखरेख में हुए। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भारत को परमाणु राज्य घोषित किया था तथा परमाणु देशों के क्लब में जुड़ने वाला भारत संसार का 6वां देश है। भारत विश्व का ऐसा पहला देश बना जो कि परमाणु अप्रसार संधि NPT से नहीं जुड़ा

हाल ही में 2019 का विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया है
11 मई को
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस साल में दो बार मनाया जाता है मई और अक्टूबर में जोगी मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है


हाल ही में किस कंपनी ने भारत के व्यापारियों के लिए पहला यूपीआई बहीखाता लॉन्च किया है 
भारत पे
 व्यापारियों के उधार जमा और हिसाब किताब के लिए पहला यूपीआई बहीखाता लॉन्च किया है और यह व्यापारियों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफार्म भी है जिसमें यह एक दूसरे से कम्युनिकेशन कर सकते हैं
UPI full form unified payment interface इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी और यह एनईएफटी आरटीजीएस और आइएमपीएस की तरह एक बहुत ही तेज और सुरक्षित भुगतान माध्यम है

 हाल ही में किस कंपनी ने भारत को अपाचे हेलीकॉप्टर Supply करने की शुरुआत की है
 बोइंग 
जोकि अमेरिका की एक एयरोस्पेस कंपनी है



भारत के किस अंतरिक्ष मिशन के कारण अंतरिक्ष में कचरा फैल गया था जिस पर नासा ने चिंता जाहिर की थी और अब वह कचरा खत्म हो चुका है
 मिशन शक्ति 
भारत के डीआरडीओ ने अपने जगह पर परिक्रमा कर रहे सैटेलाइट को ध्वस्त करके विश्व का चौथा ऐसे देश का दर्जा हासिल किया जोकि सेटेलाइट को नष्ट कर सकते हैं और इस वजह से अंतरिक्ष में काफी कचरा फैल गया था जो कि अब खत्म हो गया है


 हाल ही में भारत के किस रेलवे कॉरपोरेशन ने नेपाल के साथ समझौता किया है 
कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन
 इसका मुख्यालय नवी मुंबई में है


हाल ही में किस देश ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की है 
आयरलैंड ने
 इंग्लैंड विश्व का ऐसा पहला देश है जिसकी विधान पालिका ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की थी और आयरलैंड दूसरा ऐसा देश बना है जिसने अपने देश में जलवायु आपातकाल की घोषणा की है आयरलैंड यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है उसकी राजधानी डबलिन है

हाल ही में किस देश ने JCPOA परमाणु डील के नियमों का पालन न करने की घोषणा की है
 ईरान ने 
2015 में JCPOA डील पर ईरान अमेरिका इंग्लैंड फ्रांस जर्मनी  चीन और रूस ने हस्ताक्षर किए थे परंतु अब ईरान ने इस के नियमों का पालन न करने की घोषणा की है
JCPOA full form Joint comprehensive plan of action


 हाल ही में थोपिल मीरन का निधन हो गया है वह कौन थे
 वह एक तमिल उपन्यासकार थे
जिन्हें 1997 में उनके प्रसिद्ध उपन्यास साइवु नारक्काली के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी प्रदान किया गया था 


हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वैश्विक सतत विकास के लक्ष्यों के लिए किसे एडवोकेट नियुक्त किया है 
भारत की दिया मिर्जा तथा अलिबाबा के संस्थापक जैक मां को
 sustainable development goal
UNO full form United Nations Organisation संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनायााा जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।

United Nations day 24 October

हाल ही में अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने किस बीमारी के लिए पहले वैक्सीन इंजेक्शन को मंजूरी प्रदान की है
 डेंगू बुखार
डेंगवॉक्सिया नाम है वैक्सीन का जो कि सिर्फ अमेरिका में 9 से 16 साल के बच्चों पर प्रयोग किया जाएगा

Saturday 11 May 2019

11 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

11 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

हाल ही में किस आईआईटी IIT ने अजीत AJIT नाम का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर बनाया है 
आईआईटी बॉम्बे ने

भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी बन गई है
 टीसीएस 
TCS ने RIL रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पीछे छोड़ दिया है  और तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक

Indian Cricket World Cup 2019 में अफगानिस्तान की टीम के मुख्य प्रायोजक कौन होंगे 
अमूल

हाल ही में विश्व सीमा शुल्क संगठन के  प्रमुखों की बैठक /सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया।
कोच्चि में 
यह बैठक 8 मई से 10 मई तक चली व इस बैठक में एशिया प्रशांत के क्षेत्रीय प्रमुखों ने हिस्सा लिया भारत 1 जुलाई 2018 से 2 वर्षों के लिए विश्व सीमा शुल्क संगठन का वाइस चेयर नियुक्त किया गया है
 विश्व सीमा शुल्क संगठन यह अंतर्सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना 1952 में custom cooperation Council के रूप में की गई थी और इसका मुख्यालय बेल्जियम के ब्रुसेल्स में है

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के अगले कोच कौन होंगे
इगोर स्तिमेक 
यह क्रोएशिया के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में क्रोएशिया की टीम टॉप / शीर्ष 4 में पहुंच गई थी

हाल ही में किस कंपनी ने विश्व का सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाला इमेज सेंसर प्रस्तुत किया है 
सैमसंग ने
 दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने विश्व का सबसे अधिक रेजोल्यूशन 64 मेगापिक्सल वाला इमेज सेंसर प्रस्तुत किया है
 2018 में विश्व बाजार में सैमसंग इमेज सेंसर की भागीदारी 23.2% और जापान की कंपनी सोनी की भागीदारी 26.1% थी

हाल ही में अब तक की सबसे तेज बुलेट ट्रेन का परीक्षण किस देश में किया गया 
जापान में

इस विश्व की सबसे तेज bullet train की speed 400 kilometre  per hour पर इसे 360 KMPH की गति से ही चलाया जाएगा और इसका नाम है सिकान सेन अल्फा

Friday 10 May 2019

10 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

10 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

 किस भारतीय राज्य में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिला कमांडो तैनात किए जाएंगे 

छत्तीसगढ़

पोचिशी बैशाइख को किसकी जयंती के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है 
रवींद्रनाथ टैगोर 
रविंद्र नाथ टैगोर का जन्म 7 मई सन 1861 यानि वैशाख मास की 25वीं तारीख को हुआ था 1861 में हुआ था इसीलिए वैशाख मास की 25 तारीख उनके/ रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती के रूप में मनाया जाता है इस बार वैशाख की 25 तारीख 9 मई को इसीलिए 9 मई को पोचीसी वेसाइख के रूप में उनकी 158वीं जयंती पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में मनाई गई
 Ravindra Nath Tagore ने लगभग 2230 गीतों की रचना की तथा भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान लिखा। गीतांजलि के लिए उन्हें 1913 में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया साहित्य का। 

हाल ही में भारत के पहले प्राकृतिक आइस कैफे का निर्माण कहां पर किया गया है 
लद्दाख के लेह में 
लगभग 14000 फीट की ऊंचाई पर BRO सीमा सड़क संगठन द्वारा प्राकृतिक रूप से का इस कैसे का निर्माण किया गया है ताकि सर्दियों में जल का संरक्षण कर के ग्रीष्म ऋतु में आ सकता रूप से प्रयोग में लाया जा सके।
BRO full form of border Road organisation

हाल ही में भारत ने किस वस्तु के निर्यात के लिए चीन के साथ समझौता किया है 
भारतीय मिर्च

हाल ही में विश्व प्रसिद्ध तथा बहुप्रतिष्ठित चार धाम यात्रा भारत के किस राज्य से शुरू हुई है
 उत्तराखंड 
गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ तथा बद्रीनाथ 4 शीतल धाम है जोकि हिमालय में स्थित है

भारत में आधुनिक कानूनी शिक्षा के जनक माने जाने वाले किस शिक्षाविद एवं कानूनविद का हाल ही में निधन हुआ है
N.R. माधव मेनन

हाल ही में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रवासी भारतीयों के लिए छूट देकर किस नियम को समाप्त करने की घोषणा की है 
ब्लैक लिस्ट

5वां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा सप्ताह कब से कब तक मनाया जा रहा है 
6 मई से 12 मई 2019
Save life speak up अभियान शुरू किया गया इस दौरान
UNO full form United Nations Organisation संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनायााा जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।

United Nations day 24 October

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर किसके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है 
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के
दूसरे स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और तीसरे स्थान पर वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप है
Social Media जिसमें फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम शामिल है

किस कंपनी ने हाल ही में हर महीने की 6 तारीख को संरक्षण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है
Max Life Insurance

WhatsApp ने भुगतान केंद्र के रूप में किस शहर को चुना है 
लंदन को
 क्योंकि फोन पे गूगल पे और पेटीएम की तरह व्हाट्सएप भी व्हाट्सएप पे ऐप लॉन्च करने वाला है

हाल ही में किस देश ने फेक न्यूज़ कानून पारित किया है 
सिंगापुर

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019 में ईरान देश शीर्ष पर रहा
हाल ही में भारत बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से फिल्म निर्माण करेगा 
वहां के प्रथम राष्ट्रपति और बांग्लादेश के संस्थापक अबुर रहमान के जीवन पर फिल्म बनाई जाएगी
हाल ही में जस्टिस पी आर रामचंद्रन ने छत्तीसगढ़ राज्य के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है

https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/05/10-2019-daily-current-affair-history.html

Thursday 9 May 2019

09 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

09 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

 विश्व थैलीमियां कब मनाया जाता है 
8 मई को

World Red Cross day कब मनाया जाता है 
8 मई को
8 मई 1863 को Switzerland में जन्मे हेनरी डूनेट के जन्म दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है जिन्होंने वर्ल्ड रेड क्रॉस सोसायटी की स्थापना की थी
 हेनरी डोनेट को विश्व शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है

हाल ही में भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 15वें वित्त आयोग की बैठक कहां पर आयोजित की गई 
मुंबई में 
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं एनके सिंह
 हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India
 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25वें नंबर के गवर्नर है।

हाल ही में किस देश को आर्कटिक परिषद का पुनः पर्यवेक्षक चुना गया है
 भारत को
आर्कटिक परिषद की स्थापना 1996 में की गई थी इसका मुख्यालय नार्वे में है और उसके कुल 8 सदस्य देश हैं कनाडा Denmark Finland Iceland Russiya Swiden USA 
भारत इसका सदस्य देश नहीं है परंतु एक बार 2013 में और अब 2019 में भारत को पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है

हाल ही में किस भारतीय महिला को INCB के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है 
जगजीत पवड़िया को
INCB full form International narcotics control board
वह 2015 से अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड के सदस्या हैं इनका जन्म 1954 में हुआ था 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की 2006 से 2012 के दौरान भारत में नारकोटिक्स कमिश्नर तथा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में कार्य किया 
अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स नियंत्रण बोर्ड एक अर्ध न्यायिक बोर्ड है ।  इसके 13 सदस्य हैं इसकी शुरुआत शंघाई में अंतर्राष्ट्रीय अफीम आयोग के साथ हुई थी यह प्रथम अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवा नियंत्रण सम्मेलन था और इसका मौजूदा स्वरूप 1968 में अस्तित्व में आया।

हाल ही में किस देश ने भारत के दो पत्रकारों को मुक्त किया है
म्यंमार ने

Failing stam International boxing competition में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं
 6
भारत के Gaurav Solanki  and Manish Kaushik ने कुल 2 स्वर्ण पदक जीते
इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने एक रजत और 3 कांस्य पदक जीते
इस फेलिंम स्टॉम अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता
 का यह 36वां संस्करण था जो पोलैंड की राजधानी वारसा में आयोजित किया गया 



जापान का पहला निजी रूप से विकसित रॉकेट मोमो 3 है जिसे सफलतापूर्वक अंतरिक्ष पर पहुंचाया गया है
पोलैंड के वारसा में आयोजित 36 वें फेलिक्स स्टेम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में भारत ने कुल 6 पदक जीते जिनमें 2 स्वर्ण पदक एक रजत पदक और 3 कांस्य पदक
 1780 ईस्वी में द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध के समय भारत का गवर्नर जनरल लार्ड कार्नवालिस था
 हाल ही में विश्व अस्थमा दिवस 7 मई को मनाया गया है 
 हाल ही में वंदना ने सबसे लंबे समय तक डांस करें मेरा दिन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है 
जय नेपाल की है और उन्होंने 23 नवंबर से 26 नवंबर 2018 तक लगातार 126 घंटे डांस करके भारत की हेमलता का 123 घंटे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/05/09-2019-daily-current-affair-history.html

Wednesday 8 May 2019

08 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

08 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

World Red Cross day कब मनाया जाता है 
8 मई को
8 मई 1863 को Switzerland में जन्मे हेनरी डूनेट के जन्म दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है जिन्होंने वर्ल्ड रेड क्रॉस सोसायटी की स्थापना की थी
 हेनरी डोनेट को विश्व शांति के लिए नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है

हाल ही में भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 15वें वित्त आयोग की बैठक कहां पर आयोजित की गई 
मुंबई में 
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं एनके सिंह
 हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India
 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25 में नंबर के गवर्नर है।

हाल ही में किस देश को आर्कटिक परिषद का पुनः पर्यवेक्षक चुना गया है
 भारत को
आर्कटिक परिषद की स्थापना 1996 में की गई थी इसका मुख्यालय नार्वे में है और उसके कुल 8 सदस्य देश हैं कनाडा Denmark Finland Iceland Russiya Swiden USA 
भारत इसका सदस्य देश नहीं है परंतु एक बार 2013 में और अब 2019 में भारत को पर्यवेक्षक ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है

Tuesday 7 May 2019

07 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

07 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


विश्व अस्थमा दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
मई महीने के पहले मंगलवार को


हाल ही में नासा के अनुसार कौन सा शुद्र ग्रह पृथ्वी के 31000 किलोमीटर ऊपर से गुजरेगा जिसे नंगी आंखों से भी देखा जा सकेगा
99942 अपोफिक्श


हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने जीरो पेंडेंसी कोर्ट प्रोजेक्ट्स शुरू किया है ताकि न्याय संबंधी मामलों का जल्दी से जल्दी 1 वर्ष के अंदर निपटान किया जा सके
 दिल्ली उच्च न्यायालय

हाल ही में किस राज्य ने अपने स्थापना दिवस पर यह अधिनियम पारित किया है शॉप्स एक्ट रेगुलेशन जिसमें दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान 24 घंटे और सातों दिन खुले रह सकते हैं 
गुजरात में

Monday 6 May 2019

06 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

06 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

World laughter day यानि विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है
 5 मई को
 बदन कटारिया नाम के आदमी ने लाफ्टर योगा मूवमैंट और विश्व हास्य दिवस की शुरुआत की थी। पहली बार विश्व हास्य दिवस 1998 में मनाया गया था

अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस और कोयला खदान दिवस कब मनाया जाता है 
4 मई को

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कब मनाया जाता है
 प्रत्येक वर्ष मई के पहले शुक्रवार को 
और अब की बार यह 3 मई 2019 को मनाया गया है।

भारतीय नौसेना किस जहाज को 6 मई 2019 को सेवा मुक्त करने की है?
INS Ranjit


हाल ही में इसरो द्वारा सूर्य के अध्ययन के लिए किस मिशन की घोषणा की गई है 
आदित्य L1 
जोकि 2020 में शुरू किया जाएगा
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 15 August 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष के. सिवान हैं जिनको  रॉकेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
ISRO motto is space technology in service of humankind


हाल ही में मयंत्रा Myntra के पहले ब्रांड एंबेस्डर कौन बने हैं 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

हाल ही में महात्मा बुद्ध की मूर्तियों की खोज भारत के किस राज्य में हुई है
 तेलंगाना में

हाल ही में भारत सरकार ने किस आईआईटी के साथ वेस्ट टू वेल्थ नामक प्रौद्योगिकी विकसित करने की घोषणा की है आईआईटी दिल्ली

हाल ही में थाईलैंड के नए राजा कौन बने हैं
वाजिरालॉंगकोर्न
इसे चकरी राजवंश के दसवें सम्राट है जिन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड से शादी कर ली है और सिक्योरिटी गार्ड अब थाईलैंड की रानी बन गई है
 vajiralongkorn 2 साल पहले ही सम्राट बन गए थे परंतु अपने पिता की मृत्यु के कारण उन्होंने ताज नहीं पहना था जो कि अब मई में उनकी ताजपोशी हुई है

 दक्षिण अफ्रीका की कास्टर सेमेन्या ने दोहा डायमंड एथलेटिक्स में 800 मीटर दौड़ में कौन सा स्थान प्राप्त किया है
 प्रथम स्थान


Bill and Melinda Gates Foundation ने भारत में इसके परिचालन के लिए संजय उबाले को नीति निदेशक नियुक्त किया है

भारत की सबसे लंबी सहायक नदी यमुना है

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी ब्याज दरों को रेपो और रेट के साथ Link कर दिया है

 हाल ही में किन दो देशों के बीच अलनगाह नामक युद्धाभ्यास किया गया था 
भारत और ओमान


हाल ही में नाटो सैन्य गठबंधन के प्रमुख सैन्य अधिकारी के रूप में टॉड वोलेटर्स ने शपथ ली है

पुस्तक 'स्ट्रेट फ्राॅम दि हार्ट' का लेखक?
A-कपिलदेव
B-नेल्सन मण्डेला
C-बेनजीर भूट्टो

D-तस्लीमा नसरीन

हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'शेम' का लेखक निम्नलिखित में से कौन है ?
A-सलमान रश्दी
B-नमिता गोखले
C-जसविंदर संथरा

D-अनिता देसाई

Sunday 5 May 2019

05 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

05 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


हाल ही में किसने भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है जो कि दिसंबर 2019 में अध्यक्ष नियुक्त हुए थे
बीवीपी राव

हाल ही में किस बैंक ने अपनी ब्याज दर को रेपो रेट के साथ लिंक कर दिया है।
 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने
SBI full form State Bank of India
इसकी स्थापना 1 जुलाई 1955 को की गई थी मुख्यालय मुंबई में है और इसके चेयरमैन हैं रजनीश कुमार
आरंभ में इसकी स्थापना 1806 में बैंक ऑफ कोलकाता के नाम से की गई थी 1921 में इसका नाम बदलकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया रखा गया और 1955 में इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कर दिया गया।

हाल ही में महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से किस ने सन्यास लेने की घोषणा की है?
चावी हर्नांदेज
यह स्पेन में जन्मे एक खिलाड़ी है जोकि अब कतर के अलशाद फुटबाल कल्ब के लिए खेलते हैं और इस वर्ष के अंत तक सन्यास लेने की घोषणा की है ।


हाल ही में ISRO ने राडार इमेजिंग सैटेलाइट RISAT 2BR1 कब तक लांच करने की घोषणा की है ।
मई 2019 तक
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 15 August 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष से के. सिवान. ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

हाल ही में एप्पल को पछाड़कर सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हुआवेई बन गई है
हाल ही में रूस में दुनिया के पहले फ्लोटिंग न्यूक्लियर पावर प्लांट का सफल परीक्षण किया गया
हाल ही में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 3 मई को मनाया गया है
हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविंद्र भट्ट बने हैं
https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/05/05-2019-daily-current-affair-history.html

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...