Daily current affair history facts
हाल ही में विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह कब मनाया जा रहा है?
हाल ही में ऑपरेशन नाइट राइडर्स भारत के किन किन राज्यों में शुरू हुआ है
तमिलनाडु कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
ऑपरेशन नाइट राइडर्स रात में जाने वाले टूरिस्टों की बसों और गाड़ियों की चेकिंग करेगा
हाल में रविंद्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया गया है
हाल ही में आयोजित 23वीं दोहा एशियन athletics चैंपियनशिप में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है
बहरीन
इस ने कुल 22 पदक जीते हैं जिनमें से 11 स्वर्ण पदक 7 रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल है। दूसरे नंबर पर चीन तथा तीसरे नंबर पर जापान रहा। भारत इस में चौथे स्थान पर रहा जिस ने कुल 17 पदक जीते हैं 3 स्वर्ण 7 रजत और 7 कांस्य पदक हैं।
26 April 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
हाल ही में विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह कब मनाया जा रहा है?
24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2019
विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है
विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह को मनाने की शुरुआत 2012 से हुई थी
विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है
25 अप्रैल को
इसे मनाने की शुरुआत 2007 में की गई थी। मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है।
तमिलनाडु कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
ऑपरेशन नाइट राइडर्स रात में जाने वाले टूरिस्टों की बसों और गाड़ियों की चेकिंग करेगा
हाल ही में विश्व के सबसे पहले प्रभावशाली मलेरिया के टीके को कहां पर लांच किया गया है
अफ्रीका में
क्योंकि अफ्रीका और एशिया महाद्वीप में मलेरिया के कारण 5 वर्ष आयु वर्ग के सबसे अधिक बच्चे मारे जाते हैं।
इस टीके का नाम मोस्कीरिस्क रखा गया हैै।
हाल ही में स्टार्टअप ब्लिंक रैंकिंग के जारी की गई इस रिपोर्ट में भारत को इस सूची में कौन-सा स्थान मिला है
17वां स्थान
इस सूची में शीर्ष पर पांच देश अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, इजराइल और ऑस्ट्रेलिया हैं ।
हाल में रविंद्र नाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया गया है
राणा दासगुप्ता को
यह पुरस्कार इन को 2010 के उपन्यास "सोलो" के लिए प्रदान किया गया है यह रविंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार का दूसरा संस्करण है जिसमें पुरस्कार स्वरूप 10,000 डॉलर, टैगोर की मूर्ति और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है
बहरीन
इस ने कुल 22 पदक जीते हैं जिनमें से 11 स्वर्ण पदक 7 रजत पदक और 4 कांस्य पदक शामिल है। दूसरे नंबर पर चीन तथा तीसरे नंबर पर जापान रहा। भारत इस में चौथे स्थान पर रहा जिस ने कुल 17 पदक जीते हैं 3 स्वर्ण 7 रजत और 7 कांस्य पदक हैं।
हाल ही में भारत ने किस देश से कच्चे तेल के आयात को रोकने का निर्णय लिया है
ईरान से
भारत विश्व में तीसरे नंबर पर तेल उपभोक्ता देश है। भारत अपने जरूरत का 80% तेल आयात करता है। इराक और सऊदी अरब के बाद ईरान तीसरे नंबर पर तेल भारत को निर्यात करता है।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in