हरियाणा से संबंधित संपूर्ण जानकारी CET 2025 हरियाणा जीके के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://ramukavikisan.blogspot.com/2025/08/sara-haryana-yahan-samana-by-ramu-kavi.html
CET HARYANA GROUP D SYLLABUS सेट हरियाणा ग्रुप डी सिलेबस
https://ramukavikisan.blogspot.com/2025/06/cet-group-d-exam-haryana-2025.html
🌟 हरियाणा सरकारी नौकरियों की बड़ी अपडेट! 🌟
(अनुमानित पद संख्या पिछले रिक्रूटमेंट ट्रेंड पर आधारित
8901621732 व्हाट्सएप एसएमएस करें
📢 Female Supervisor: 200+ पद आने की संभावना
📢 नहरी पटवारी: 1000 तक पद संभावित
📢 Revenue पटवारी: 300–500 पद अनुमानित
👮♂️ हरियाणा पुलिस Sub Inspector: लगभग 400 मेल व 65 फीमेल पद
🚌 Conductor: 2000+ पद संभावित
🚓 हरियाणा पुलिस ड्राइवर भर्ती भी इस बार होगी
🔧 ITI सेक्टर: ALM, SA, JE आदि की सबसे अधिक पोस्ट
🏥 स्वास्थ्य विभाग: MPHW (मेल व फीमेल), Staff Nurse, Pharmacist, OTA जैसी कई भर्तियाँ
JE Civil , JE Electrical के लगभग 150,150 पद आने की संभावना है
इस बार Yoga Teacher, Laboratory Assistant की स्कूल में ज्यादा संख्या में vacancy देखने को मिल सकती हैं `अनुमति`
📌 हरियाणा की BJP सरकार का वायदा:
🗳️ चुनाव पूर्व घोषणा – एक वर्ष में Group C व D की 50,000 भर्तियाँ।
⚠️ ध्यान दें:
यह आंकड़े पिछली भर्तियों के आधार पर अनुमान हैं।
✅ अधिकृत व सटीक जानकारी के लिए समय-समय पर HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करें:
🌐 www.hssc.gov.in
🔄 सभी दोस्तों को शेयर करें
👥 अपने ग्रुप्स में फैलाएं
📲 अपडेट्स के लिए फॉलो ज़रूर करें
📚 तैयारी अभी से शुरू करें – सुनहरा मौका है! 🏆
🗣 `आपके काम की हर अपडेट अब सीधे आपके फोन पर` – चैनल से अभी जुड़ें। 👇
8901621732
💱 Vacancies : DSSSB ने 2,119 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी; 8 जुलाई से शुरू आवेदन, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा*
💱 *दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेल वार्डर सहित 2,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।*
💱 `कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :`
अनारक्षित : 892 पद
ओबीसी : 558 पद
एससी : 312 पद
एसटी : 148 पद
ईडब्ल्यूएस : 209 पद
💱 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :`
10वीं, 12वीं, संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री,
💱 `एज लिमिट :`
जेल वार्डर, लैब टेक्नीशियन, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट : 18-27 वर्ष
पीजीटी/शिक्षक : 30 वर्ष
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट : 18-32 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।
💱 `फीस :`
सामान्य/ओबीसी : 100 रुपए
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक : नि:शुल्क
💱 `सैलरी :`
मलेरिया इंस्पेक्टर : 35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट : 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह
पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स : 47,600- 1,51,100 रुपए प्रतिमाह
पीजीटी संस्कृत : 47,600- 1,51,100 रुपए प्रतिमाह
पीजीटी इंग्लिश : 47,600- 1,51,100 रुपए प्रतिमाह
पीजीटी हॉर्टिकल्चर (पुरुष) : 47,600- 1,51,100 रुपए प्रतिमाह
पीजीटी एग्रीकल्चर (पुरुष) : 47,600- 1,51,100 रुपए प्रतिमाह
डोमेस्टिक सााइंस टीचर : 44,900- 1,42,400 रुपए प्रतिमाह
ऑपरेशन थियेटर : 19,900 – 63,200 रुपए प्रतिमाह
टेक्नीशियन : 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) : 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह
वार्डर (पुरुष) : 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह
लैबोरेटरी टेक्नीशियन : 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमेस्ट्री) : 35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (माइक्रोबायोलॉजी) : 35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
`सिलेक्शन प्रोसेस :`
रिटन एग्जाम के बेसिस पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी।
`ऐसे करें आवेदन :`
DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
DSSSB Recruitment Advt 6/2024 पर क्लिक करें।
अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें।
जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें।
⚜️ *Hartron Data Entry Operator (DEO) Recruitment Notice Out*
हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (Hartron) ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए शोर्ट नोटिस जारी...
✅ *Starting Date* :- 05/08/2025
✅ *Last Date* :- 19/08/2025
✅ *Admit Card* :- 26/08/2025
✅ *Age Limit* :- 18-42 Years
✅ *Total Post* :- 130 Post
✅ *Post Name* :- Date Entry Operator (DEO)
✅ *Pay Scale* :- Rs. 25000/-
*💠Vacancies : IBPS ने 10,277 पदों पर निकाली भर्ती; आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई*
*इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS ने क्लर्क कैडर में कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।*
`एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :`
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री।
कम्प्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री।
`एज लिमिट :`
न्यूनतम : 20 साल
अधिकतम : 28 साल
एससी, एसटी : 5 साल की छूट
ओबीसी : 3 साल की छूट
दिव्यांग : 10 साल की छूट
`सैलरी :`
24050 - -64480 रुपए प्रतिमाह
`फीस :`
जनरल/OBC/EWS के लिए - 850 रुपए
SC/ST/PH के लिए - 175 रुपए
`सिलेक्शन प्रोसेस :`
प्रीलिम्स एग्जाम
मेन्स एग्जाम
एग्जाम पैटर्न :
`प्रीलिम्स एग्जाम :`
विषय : सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
टोटल मार्क्स : 200
प्रश्नों की संख्या : 150
प्रीलिम्स में सफल हुए उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
`मेन्स एग्जाम :`
विषय : रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल, फायनेंशियल अवेयरनेस
टोटल मार्क्स : 200
प्रश्नों की संख्या : 190
`आवेदन करने का तरीका :`
ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर IBPS Clerk 15th भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अपनी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable feedback. u may visit our YouTube channel ramukavikisan