30 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
भारोत्तोलक खिलाड़ी सीमा पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है
4 साल का
क्योंकि वह डोप टेस्ट में फेल हो गई है और उन्होंने उनदवाओं का प्रयोग किया जो कि वर्जित था
भारत की दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन किन-किन स्टेशनों के बीच चलेगी?
अहमदाबाद और मुंबई
भारत की दूसरी प्रीमियम तेजस ट्रेन अहमदाबाद व मुंबई रेलवे स्टेशनों के बीच 17 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी। पहली तेजस ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के बीच चल रही है।
1 जनवरी 2020 से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा पर लगने वाला MPR डिस्काउंट चार्ज रूपए कार्ड और UPI पर नहीं लगेगा।
एमडीआर किसी व्यापारी द्वारा ग्राहकों से डिस्टल माध्यम से भुगतान स्वीकार करने पर बैंक को दिया जाने वाला शुल्क है जो कि अब नहीं देना होगा।
दा क्रिकेटर पत्रिका ने भारत के किस खिलाड़ी को पिछले एक दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में घोषित किया है?
विराट कोहली
किस पेमेंट बैंक में के सुविधा शुरू की है
Airtel payment Bank
यह भारत का प्रथम पेमेंट बैंक भी है जो कि 2017 में शुरू हुआ था.
यूूूूूूूूूूूूूूूूपी मैं हाल ही में कौन सा विश्वविद्यालय खोला जाएगा?
ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय
झारखंड के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं
हेमंत सोरेन
हिम दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कहां पर हुई है
हिमाचल प्रदेश में
जो कि कालका से शिमला तक चलेगी
किस टेनिस खिलाड़ी ने 2020 में सन्यास लेने की घोषणा की है
लियंडर पेस
किसे नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
क्लाइव लायड
हाल ही में किस देश ने अपना खुद का इंटरनेट से सिस्टम बनाया है
रूस ने