जिस भी किसान भाई को खेत में सौलर का कनेक्शन लेना है वो अपना फार्म अवश्य भरवाये। फार्म भरने का समय आ गया है। फार्म जमा होने के कुछ दिनों के बाद ही पैसे भरे जायगे।
खेत मे सोलर सिस्टम के फार्म भरने शुरू हो गए है 3 HP से लेकर 10 HP घर बैठे अपना फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करें धन्यवाद
फॉर्म शुरू - 20/02/2024
अन्तिम तिथि - 01/03/2024
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें WhatsApp Channel CSC Online work
https://whatsapp.com/channel/0029VaArfehIt5rqP6l2Gt3c
23.10.2023 से खेतो के लिऐ सोलर पैनल लगवाने के लिए साईट खुल रही है। जिस भी किसान भाई ने सोलर पंप खेतो के लिए लेना है । नए सिरे से भरे जायेंगे सरकार ने 50000 कैंक्शन देने के लिए साईट 23/07/2023 से खोलनी है और 07/11/2023 तक फॉर्म भरे जायेंगे।
हमारा WhatsApp helpline number
सभी किसान भाईयो के लिए सोलेर पंप के आवेदन 23 /10/2023 शुरू हो रहे है ये सिर्फ आवेदन के लिए है इसमें कंपनी सेलेक्ट नही होगी ना ही पैमेंट अभी जमा होगी
दिनांक 28 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 तक सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे जिस भी किसान को 1 हॉर्स पावर से 10 हॉर्स पावर तक कृषि ट्यूबवेल सौर ऊर्जा पंप लेना है वह आवेदन कर पाएंगे प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के तहत वर्ष 2023 के लिए सौर आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदक हैं उनको 75% अनुदान पर दिया जाएगा।
आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट और दिए गए पोर्टल www.pmkusum.hareda.gov.in पर होंगे।
अधिक जानकारी के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा अक्षय ऊर्जा भवन सेक्टर 17 पंचकूला दूरभाष नंबर 01723504085 पर संपर्क कर सकते हैं।
दिनांक 28 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे जिस भी किसान के पास 1 हॉर्स पावर से 10 हॉर्स पावर तक बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल हैं तो वहीं किसान सौर ऊर्जा पंप के लिए आवेदन कर पाएंगे प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के तहत वर्ष 2021 से अब तक के जितने भी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदक हैं उनको 75% अनुदान पर ₹100 दिया जाएगा।
आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट और दिए गए पोर्टल www.pmkusum.hareda.gov.in पर होंगे।
अधिक जानकारी के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा अक्षय ऊर्जा भवन सेक्टर 17 पंचकूला दूरभाष नंबर 01723504085 पर संपर्क कर सकते हैं।
Estimated Rate list price for solar pannel sor urjaसोलर पंप खेतों में सौर ऊर्जा टुबेल के लिए 20 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे Solar pump solar panel saur urja tubewell
Sor urja |
काफ़ी भाइयों के फ़ोन आ रहे हैं कि सोलर ट्यूबवेल के लिए आवेदन कब सुरु हो रहे है। आप सभी को सूचित किया जाता है कि 20 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे से से पोर्टल होने की संभावना है। आप अपने नज़दीक CSC सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही सरकार द्वारा 75% सब्सिडी पर सोलर पैनल सोलर सिस्टम टयूबैल के लिए प्रदान किए जाएंगे।
Solar pump saur urja tubewell |
जरूरी दस्तावेज
फैमिली आईडी
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट
जमीन की फर्द
ऑनलाइन फीस पेमेंट के लिए एटीएम
सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ते कदम-
किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान
सरल हरियाणा पर 20 दिसम्बर से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इस बार किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल ऑनलाइन ही जमा करवाना है
पलवल । नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा। इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जाएंगे। जो किसान सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 20 दिसम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश कुमार ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 5614 सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हो और अपने खेत मेंं जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हो। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी संबंधित कंपनियों की सूची ऑनलाइन आवेदन मेंं दर्शाई जाएगी, जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।
उन्होंने बताया कि किसान को केवल 25 प्रतिशत हिस्सा जैसे 3 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 45075 रूपए, 7.5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 91894 रूपए, 10 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 115507 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 46658 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 92007 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 92462 रूपए जमा करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर ही किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास अवश्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा न0 -106,104 प्रथम तल पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान सोलर पंप लगाएं तथा डीजल व बिजली की बचत बढ़ाएं 3HP लेकर 10HP तक के सोलर पंप पर 75% सब्सिडी
saral Haryana site per solar system solar pump soler system application
सरकार द्वारा फसल की पंजीकरण के लिए Portal को 3 दिन के लिए खोल दिया गया है 3 अक्टूबर 2021 तक किसान अपनी अपनी फसल का पंजीकरण पोर्टल पर करवा सकते हैं
मेरी फसल मेरा ब्योरा मैं पंजीकरण के लिए आवश्यक कागजात
फैमिली आईडी मोबाइल नंबर बैंक खाता जमीन की फर्द या माल की पर्ची
मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना में पंजीकरण कैसे करें नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर
https://fasal.haryana.gov.in/
Solar Water Pumping Scheme 2021 online form satrt on dated 20 October 2021
किसानों के लिए सौलर पंप लगाने पर 50% से 90% सब्सिड़ी फार्म 20 दिसंबर 2022 से शुरू farmer agriculture scheme
किसानों के लिए, भारत सरकार द्वारा कृषि उद्योग के लिए सौलर पंप लगाने पर 50% से 90% सब्सिड़ी देगी, आवेदन 20 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे, आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज जरुरी है,
Pump 3HP, 5HP, 7.5HP, 10HP का होना चाहिेए
farmer agriculture scheme
Subsidy on spray pump
For online apply click on the below link